सोनपुर में तेंदुआ का तांडव, 3 लोगों को किया घायल

सोनपुर में तेंदुआ का तांडव, 3 लोगों को किया घायल

Sonpur: गंडक नदी के रास्ते सोनपुर में आज एक तेंदुआ पहुंचा। बाल्मिकिनगर से भटक कर पहुंचे तेंदुए ने वनरक्षी सहित 3 लोगों पर हमला बोल दिया जिससे सभी घायल हो गये हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पटना से आई वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ा। बता दें कि बाल्मिकि नगर से गंडक नदी के रास्ते सोनपुर के तटवर्ती गांवों तक अक्सर बाघ,चीता,तेंदुआ समेत अन्य जानवरों का आगमन होता है।

शुक्रवार की देर रात भी एक तेंदुआ सोनपुर के बैजलपुर पहुंच गया इस दौरान तेंदुए ने वनरक्षी समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। जिससे सभी घायल हो गये। बैजलपुर केशो के रहने वाले अभिषेक और नया टोला निवासी विद्या दास घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पटना से पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आज तेंदुआ को पकड़ लिया। इससे पहले भी कई बार सोनपुर में तेंदुआ आतंक मचा चुका है। 2009 में पहली बार तेंदुआ आनंदपुर गांव में पहुंचा था। इस दौरान तेंदुआ ने 4 लोगों को घायल कर दिया था। जिसके बाद उग्र भीड़ ने तेंदुआ को लाठी-डंडे से हमला कर उसे मार डाला था।

जिसके बाद 2015 में एक बार फिर बैजलपुर में तेंदुआ देखा गया था। जहां तेंदुए ने कई बकरियों को अपना शिकार बनाया था। उस वक्त वन विभाग ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली थी। जिसके कुछ दिन बाद तेंदुए ने फिर बैजलपुर में आतंक मचाया था। इसके बाद 2016 में सोनपुर के खुशहालपुर में फिर तेंदुए ने एक महिला को घायल कर दिया था। सारण के तत्कालीन डीएफओ ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गये थे। शुक्रवार की देर रात भी तेंदुआ पहुंच गया और वनरक्षी सहित तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।फिलहाल काफी मशक्कत के बाद पटना से आई वन विभाग की टीम ने तेदुए को पकड़ने में सफलता पाई। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें