Chhapra: छपरा नगर निगम के अंतर्गत बड़ा तेलपा वार्ड 41 व 42 में “प्रीतम आपके द्वार” जनसंवाद सह युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया. इस दौरान आगामी नगर निगम चुनाव पर चर्चा की गई.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं कि अब आम जनता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव खुद करेगी. वही भावी मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने आगामी नगर निगम चुनाव में विजयी बनाने को लेकर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप लोगों की बहु हूँ. बहु का फर्ज हमेशा निभाऊंगी.

इस अवसर पर सोनू यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा रक्षा सेवाओं के लिए अग्निपथ योजना पर हुए हंगामें और देश में जारी चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि सरकार की योजना के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस योजना में ऐसा कुछ भी नही है जिससे युवा आक्रोशित हो जाये. कुछ लोगों ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर तोड़फोड़ करने जैसे माहौल को बना दिया.

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे स्किल जवानों को अलग अलग विभागों में लगाया जाए. ताकि प्रशिक्षित युवाओं का लाभ लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी परीक्षा में जिनका शारीरिक जांच हो गया है उनका मेरिट बना के बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाने से जारी आक्रोश को कम किया जा सकता है.

0Shares

अग्निपथ योजना का विरोध सही, विरोध का तरीका गलत, युवाओं को रोजगार देने की जगह भ्रमित कर रही है सरकार: रणधीर सिंह

Chhapra: अग्निपथ योजना को लेकर उपजे गतिरोध के बीच राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों का विरोध सही है पर उनका तरीका गलत था.

उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए प्रयास करते है. सेना में नौकरी पाना सभी का सपना होता है. ऐसे में अग्निपथ योजना के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया सही नही है. जिसका वे विरोध कर रहें हैं.

उन्होंने मांग किया कि सरकार इस योजना को लागू ना करे और पुरानी व्यवस्था पर ही बहाली करे.

उन्होंने प्रशासन से इस हंगामें के दौरान हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. साथ ही कहा कि युवाओं के नाम पर सत्ता में आई सरकार आज युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. बहाली की आस में छात्र तैयारी में जुटे हैं पर बहाली ही नही निकलती है. ऐसे में युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के साथ है और हर समय उनके हित में खड़े रहेंगे.

0Shares

इसुआपुर के भगवानपुर में मारपीट, महिला समेत तीन घायल

Chhapra/Isuapur: इसुआपुर के भगवानपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमे महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में पुलिस आई. दोपहर बाद आए इस वीडियो में एक खेत में महिला को गंभीर रूप से लाठी डंडे से पिटाई की जा रही है, वही बीच बचाव करने गए लोगों को भी लाठी से पिटाई की गई है.

घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर की है. गुरुवार की दोपहर इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में हुई इस आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत 3 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. विवाद का मूल कारण जमीन पर दावेदारी बताई जा रही है. एक जमीन पर दो लोग दावा कर रहे है.

गुरुवार को जमीन की जुताई को लेकर दोनों पक्ष आपस मे उलझ गए और जमकर मारपीट हो गई. घायलों में भगवानपुर गांव निवासी रविंद्र गिरी, विजयंती देवी, विजय गिरी को गंभीर चोट लगी है, जिसे डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, दूसरे पक्ष से बृजभूषण गिरी, सतेंद्र गिरी ,उपेंद्र गिरी पिंटू गिरी पर मारपीट करने का आरोप है. मारपीट के संबंध में इसुआपुर थाना प्रभारी संजय कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर दो पक्षों से आवेदन आया है. इसको लेकर जांच किया जा रहा है.

0Shares

उचक्के ने उड़ाए महिला से 15 हजार रूपये

Manjhi: बुधवार को माँझी स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई एक महिला को झांसा देकर एक उचक्का 15 हजार 500 सौ लेकर फरार हो गया. उचक्के बैंक के अंदर ही बड़ी ही साफगोई से इस घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित माँझी के हरनारायण छपरा निवासी कुंती देवी बताई जाती है. उसने रोते हुए बताया कि वह 27 हजार रुपया जमा करने के लिए बैंक मैं आई थी. काउंटर पर जाने के बाद उसे फॉर्म पर नोट का सीरियल लिखने को कहा गया. दुबारा जब वह नोट की नंबरिंग कराने के लिए मुड़ी तो पहले से खड़े एक युवक ने उससे फॉर्म और पैसा ले लिया और नंबरिंग की सूची बनाकर उसे दे दिया. जब वह काउंटर पर जमा करने गई तो बैंककर्मी द्वारा उसमें से 15,500 रुपया कम होने की बात कही गई. इतना सुनते ही उसने पीछे पलट कर देखा तो वह लड़का भी गायब था. वह रोने चिल्लाने लगी. सारे लोग देखते रह गए और सबके सामने उचक्का आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया. हालांकि दूसरी महिला ने बताया कि वह पहले से ही खड़ा था और महिलाओं से फॉर्म भरने के नाम पर पैसे की डिमांड रहा था. लेकिन और किसी ने उसे पैसा नहीं दिया लेकिन यह महिला उसके झांसे में फंस गई. महिला ने रोते हुए बताया कि वह अपने बेटियों के शादी के लिए एक-एक पैसा बटोर कर बैंक में जमा करने आई थी ताकि शादी के समय उस पैसे का उपयोग कर सके. उक्त घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई मिथुन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला ताकि अपराधी की पहचान की जा सके.

0Shares

रंगे हाथ पकड़ा गया बाइक चोर लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

मांझी : दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप जंगल मे बुधवार को लोगो ने एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलोखडा गांव निवासी अनिल राय की मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी थी. जिसे मंगलवार के देर रात्रि चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. जिसकी जानकारी घर वालो को सुबह हुई जब दरवाजे पर से बाइक अपने स्थान से गायब मिली. घर वाले अपने स्तर से बाइक की खोजबीन शुरू किया. काफी घण्टो इधर-उधर ढूढने के बाद भी बाइक का कोई आता पता नही चला तभी कुछ देर बाद बुधवार को इनायतपुर शिवमंदिर के पीछे झाड़ी में एक बाइक खड़ी दिखाई दिया. जहा जाकर देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठ कर उसका नम्बर प्लेट खोल रहा है.

लोगो ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. जहा मौके पर पहुची पुलिस को लोगो ने बाइक चोर को सुपुर्द कर दिया.

इस संबंध पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बाइक चोर इनायतपुर गांव निवासी स्व.रामलाल साह का पुत्र अजय साह बताया जाता है. जिससे पुलिस अन्य बाइक चोरी के मामले में आवश्यक पूछताछ कर कर रही है.

0Shares

Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में रोहतास में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 19 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की सान्या वर्मा 5 चक्रों की प्रतियोगिता में 4 अंक बनाकर उपविजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि सान्या प्रभुनाथनागर निवासी सत्यदेव प्रसाद वर्मा एवं कांति देवी की सुपौत्री एवं पंकज कुमार वर्मा और दीपमाला वर्मा की सुपुत्री हैं। सान्या की इस उपलब्धि से छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है । इसी प्रतियोगिता में सान्या की बड़ी बहन तान्या वर्मा 5 चक्रों में 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। ज्ञातव्य हो कि सान्या ब्रजकिशोर किंडरगार्टन एवं तान्या छपरा सेंट्रल स्कूल की विद्यार्थी हैं।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर, रणधीर कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम तीर्थ चिरांद में ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाले गंगा महाआरती की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र के तत्वावधान में गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में इस वर्ष केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि होंगे.

गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उपाख्या लल्लू बाबू की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के विशिष्ट अतिथि सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम लाल शर्मा, राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह होंगे.

चिरांद विकास परिषद के सचिव व गंगासमग्र उत्तर बिहार के सह संयोजक श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा 14 जून 2022 मंगलवार को है. संध्या 5 बजे से यह समारोह शुरू हो जाएगा. सम्पूर्ण भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. समारोह में सारण गाथा की प्रस्तुति होगी. जिसमे सारण के गौरवशाली अतीत की जीवंत प्रस्तुति होगी. प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में सारण के योगदान की प्रस्तुति भी होगी.

ज्ञात हो कि विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक चिराद में यह भव्य समारोह विगत पंद्रह वर्षो से अनवरत हो रहा है. इसमें सारण व बिहार के अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होते हैं. गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है.

0Shares

मशरक : मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के दुरगौली नहर के पास रविवार को खाना बनाने के दौरान निकली चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूसनुमा करकटनुमा मकान और किराने की दुकान में आग लग गई. आग ने किराने दुकान का सामान समेत सभी गृहपयोगी सामान, गहना, टीवी, सिलाई मशीन, आलमीरा, कपड़ा, पलंग बिछावन, नगदी, अनाज सभी सामान जल कर राख हो गया.

अग्निकांड पीड़ित दुरगौली गाँव के 70 वर्षीय पारस पाण्डेय है. मौके पर अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था कि उसी दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने रद्दी कपड़े में पकड़ लिया. जिससे फूस की टाटी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के ग्रामीण पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया.

मौके पर पीड़ित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास में लगे सभी फलदार वृक्ष जल गए वही मकान जलकर राख हो गया है. पीड़ित ने कहा कि आग पर काबू गांव वालों की एकजुटता से पायी गयी.

0Shares

मशरक: बारात में आई आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को ले बाराती-शराती भीर गये। जमकर जली कुर्सी मची भगदर में दर्जनों लोग घायल हो गये। मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर जमकर हुएं मारपीट में एक दर्जन बराती के घायल होने का मामला सामने आया है वही बारात में आए बोलेरो का शीशा फुटने समेत तीन दर्जन कुर्सी, आधे दर्जन गाड़ियों के क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामले में रविवार को बाराती पक्ष से लड़के के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें उन्होंने एक दर्जन युवकों को चिन्हित कर नामजद किया है.

मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी मनराज राय की बेटी की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश राय पिता स्व रामजन्म राय के बेटे से होनी थी। उसी में बारात चांदकुदरिया गांव में आई और सरकारी विद्यालय मख्तब के परिसर में बारात ठहरी थी। बारात में द्वार पूजा के बाद वापस सरकारी विद्यालय मख्तब आकर आर्केस्ट्रा का प्रोगाम चल रहा था कि फरमाईशी गीत को लेकर गांव के कुछ युवकों से विवाद में गाली ग्लौज हो गई। उसी दौरान लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर बाराती पक्ष पर हमला कर दिया है जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल बाराती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया वही मामूली रूप से घायल सभी गाड़ियों से गाव बखरी चले गये। लड़के के पिता सुरेश राय ने बताया कि सभी लाठी डंडे और हथियार से लैस थें वही वे बरनेत की तैयारी चल रही थी। तभी उनके द्वारा हमला किया गया जिसमें सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

0Shares

मशरक: मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर मदारपुर गांव में सरपंच के घर के सामने हाइबा ने एक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के इरशाद खान के 3वर्षीय पुत्र एहसान बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरूफड पङछर सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार ठोघचकर दिया है। जबकि घटना स्थल रूप से उपस्थित है।

0Shares

वोल्वो बस ने कार को मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे, कार सवार चार घायल

Taraiya: मसरख तरैया मुख्य मार्ग पर रामबाग नहर पुल के समीप वोल्वो बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दो व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया.

घायलों में पटना सिटी के जगदीश बहादुर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, चालक रोहित तिवारी, सवार विक्की कुमार, शुभम कुमार का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे मशरक से रांची टाटा जानेवाली रौशन ट्रेवल्स एसी स्लीपर बस एसएच 73 मसरख-तरैया के रास्ते आ रही थी. तरैया नहर के रास्ते पटना नम्बर टवेरा कार पटना से सिवान जा रही थी. बस व कार के चालक काफी तेजी में थे कि इसी बीच रामबाग नहर पुल के समीप दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टवेरा कार बस के अगले हिस्से में फँस गया जबकि एसएच 73 व नहर के रास्ते में उक्त जगह पर ब्रेकर की अतिआवश्यकता है. कार में सवार छह व्यक्ति थे जिसमें चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

कार के चालक रोहित कुमार व आगे सीट पर बैठे रवि कुमार बस व कार की जोरदार टक्कर में कार में फंस गये. चालक रोहित को किसी तरह कार से बाहर किया गया लेकिन आगे सीट पर बैठे रवि कुमार का पैर बुरी तरह से फंस गया था. कार के मिस्त्री व जेसीबी के प्रयास से लगभग 45 मिनट के मशक्कत के बाद कार को काटकर कर रवि कुमार को सुरक्षित निकाला गया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है. वहीं बस- कार की टक्कर के बाद बस के चालक व अन्य स्टॉप नहर के रास्ते फरार हो गये. इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जेसीबी से क्षतिग्रस्त टवेरा कार को सड़क किनारे कराया तथा बस को जप्त कर थाने ले गई.

0Shares