रिविलगंज प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय को स्थानांतरित करने की माँग

रिविलगंज प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय को स्थानांतरित करने की माँग

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज एवं मुखिया संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के स्थानांतरण की माँग जिलाधिकारी से की है. 

इस सम्बन्ध में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि विगत पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में उपप्रमुख और मुखिया के बीच हो रहे विवादों एवं असामाजिक तत्वो द्वारा निरंतर कार्यालय में उदंडता को अंजाम दिया जा रहा था. साथ ही कुछ प्रखंड एवं अंचल कार्यालयी सदस्यो के साथ भी आये दिनों दुर्व्यवहार होता आ रहा था. यहाँ तक कि उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी दी जा रही थी. प्रशासन के समक्ष भी वे अपने कार्यो को अंजाम दे रहे थे, जिससे प्रखंड कार्यालयी सदस्य स्वयं को असुरक्षित महसुस करते हुए डरे और सहमे हुए थे.

डॉ० राहुल राज ने बताया कि सभी मुखिया की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक कर यह निंदनीय प्रस्ताव रखते हुए यह निर्णय लिया कि अब जब तक प्रखंड एवं अंचल कार्यालय रिविलगंज थाना के सामने नगर पंचायत भवन के प्रथम तल पर नही बनेगा तब तक वे कार्यालय सम्बन्धी किसी तरह की बैठक में सम्मिलित नही होंगे.

सभी उपस्थित मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख की सर्वसहमति से इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सारण जिलाधिकारी से माँग अपील की तथा अपराधियो द्वारा दिये गए अंजाम का सी० सी० टी० वी० फुटेज भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि सभी कार्यालयी सदस्यो, मुखिया सदस्यो एवं प्रमुख की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा मूल कर्तव्य है। उन्होंने आश्वसित करते हुए कहा कि सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यगणों की प्रत्येक ढंग से देखभाल करना तथा हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखना मेरे लिए बड़ा मुद्दा है, जल्द ही इस पर विचार कर निर्देश दिया जाएगा.

आश्वासन मिलते ही सभी मुखिया एवं उपमुखिया सदस्य ने राहत की सांस ली तथा जिलाधिकारी का धन्यवाद किया.

जिलाधिकारी के समक्ष बैठक के दौरान रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, उपप्रमुख रामबिहारी सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अनिता देवी, खैरवार मुखिया मिक्की सिंह, इनई मुखिया रीना देवी, मोहब्बत परसा मुखिया रेखा मिश्रा, सिताब दियारा मुखिया अनिता देवी, कचनार मुखिया नागेंद्र कुमार राम, खैरवार पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, मोहबत परसा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, कचनार पंचायत समिति सदस्य लालझरी देवी, टेक्निवास पंचायत समिति सदस्य कंचन सिंह, दिलियारहीमपुर पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, इनई पंचायत समिति सदस्य अश्विनी कुमार यादव, सिताब दियारा पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश देवी समेत सभी मुखिया सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें