19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में भूमि दान कर स्कूल निर्माण कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मथुरा प्रसाद की 19वी पुण्यतिथि उनके परिजनों द्वारा मनाई गई.

पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्व मथुरा प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

इस मौके पर परिवार के साथ साथ गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व मथुरा प्रसाद के जीवन चरित्र के साथ साथ उनके द्वारा जनहित एवं सामाजिक चेतना, शिक्षा में किए गए कार्यों को याद करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर मुख्य रूप से पुत्र रामचंद्र प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, पौत्र मनोज कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता शामिल हुए.

0Shares

बनियापुर: पैसों के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, शव को ले जाकर गोपालगंज में फेंका 

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की हत्या कर शव को गोपालगंज में फेंकने का मामला सामने आया है. इस हत्या में शामिल अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में है. हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बंटी सिंह शुक्रवार को इसुआपुर बाजार अपने मित्रों के पास आया था. उसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा.

मृतक के दिवंगत बड़े भाई के साले शामपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय जिला पार्षद के पति शिक्षक बिजेंद सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह ने इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी.

वही बंटी सिंह के तीनों दोस्तों के बारे में भी बताया. जिनके संपर्क में वे हमेशा रहते थे. जिसके शक के आधार पर पुलिस ने तीनों की खोजबीन लेनी शुरू कर दी.

इस दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी अर्जुन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. अर्जुन ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. वहीं दो अन्य साथियों बिशुनपुरा गांव के अर्जुन कुमार कुशवाहा तथा मानपुरसौली गांव के विजय सिंह कुशवाहा के भी हत्या में शामिल होने की बात बताई.

पुलिस ने विजय कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अर्जुन कुमार कुशवाहा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर बंटी की हत्या की गई है.

वही साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने एक मित्र पुरसौली गांव के संजीत कुमार सिंह की ऑल्टो कार से लाश को लेकर ठिकाने लगाने गोपालगंज गए. जहां लछवार में सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया.

पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर गोपालगंज जिले के लछवार गांव के पास एनएच सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ी लाश को बरामद कर लिया.

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया.

0Shares

एसपी के निरीक्षण में कार्य से अनुपस्थित मिले गड़खा के एएसआई एवं भेल्दी एसआई निलंबित

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा रात्रि में कई थानों की गस्ती एवं ऑडी ड्यूटी चेक किया गया. इस क्रम में भेल्दी थाना एवं गरखा थाना के क्रमशः द्वितीय एवं तृतीया ओ डी पदाधिकारी कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए.

एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं आदेशोल्लंघन के लिए भेल्दी थाना के एस आई विजय शंकर उपाध्याय एवं गरखा थाना के ए एस आई प्रमिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक सारण सहित जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकार/पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों के द्वारा अपराध नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहों पर थानों की रात्रि गश्ती चेकिंग की गई एवं इस क्रम में अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध के दृष्टिकोण के सघन वाहन चेकिंग भी की गई.

एसपी श्री कुमार द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी पुलिस निरीक्षकों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों की गस्ती चेकिंग एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि गश्ती दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा सके.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत दिनांक 26.07.22 को 02 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आरोहन मॉक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था.

जिस संबंध में वादि के फर्दब्यान के आधार पर बनियापुर थानान्तर्गत कांड सं0-390 / 22 , दिनांक -26.07.22 . धारा -392 भा0 द0 वि0 02 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर तथा थानाध्यक्ष , बनियापुर थाना , सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में बनियापुर थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर तकनिकी सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों 1. चंदन कुमार , पिता- सुभाष प्रसाद , सा0 बलउ , थाना महाराजगंज , जिला सिवान 2. राजा कुमार यादव , पिता- स्व0 राजमोहन यादव , सा0 फुष्टी खुर्द , थाना एकमा , जिला सारण को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई 01 मोबाईल तथा 01 अन्य मोबाईल को बरामद किया गया। अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।

» गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. चंदन कुमार , पिता- सुभाष प्रसाद सा0 बलउ , थाना – महाराजगंज , जिला सिवान।
2. राजा कुमार यादव , पिता – स्व0 राजमोहन यादव , सा0 फुष्टी खुर्द , थाना- एकमा , जिला सारण।
» गिरफतार अपराधकर्मी चंदन कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. महाराजगंज थाना कांड सं0-63 / 20 , दिनांक 10.03.20 धारा -147 / 148/149/323/324 / 307 / 436 / 379 / 427 / 448 / 504 भा0 द0 वि0
2. महाराजगंज थाना कांड सं0-64 / 20 , दिनांक 11.03.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 323 / 307 / 332 / 353/337 / 338 / 504 / 506 भा0 द0 वि0

0Shares

Chhapra: श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19 अगस्त 2022 को स्थानीय जन्नत विवाह भवन में किया जाएगा।

प्रतियोगिता संस्कार भारती, सारण इकाई और रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक राजेश फैशन और राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। जिसमे शिशु वर्ग – 1 से 5 साल तक और बाल वर्ग – 6 से 10 वर्ष आयु तक। (बालक या बालिका) होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है, जो फॉर्म भरते समय देय होगा।

इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध रखा गया है।

यह कार्यक्रम रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता ( मो० 9431216315), संस्कार भारती सारण के संयोजक राजेश चंद्र मिश्रा (मोo 6204493861), पंकज कुमार (मो ० 9431439334) के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर में निम्न रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।

1. कुमार फर्नीचर, पंकज सिनेमा रोड, छपरा ( राजू जी, 9122223473)
2. होटल अशोका ग्रैंड, नगरपालिका चौक, छपरा (सोनू 9304122091 )
3. जगदंबा एजेंसी, काशी बाजार चौक, छपरा ( सोहन जी 8825365745)

0Shares

Chhapra: 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहाँ सारण की प्रमंडल की  आयुक्त पूनम ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक पी० कन्नन, जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थें. इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियोंको प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस दौरान अपने संबोधन में आयुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.  सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं.          

इसके बाद आयुक्त ने सारण प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में ध्वज फहराया. सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया.स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर मृत एवम् स्वेच्छिक सेवानिवृति के पश्चात चौकीदारों-दफ़ादारों के कुल 12 आश्रितों को समाहरणालय परिसर में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

0Shares

9 बजे सुबह: राजेंद्र स्टेडियम में आयुक्त, सारण प्रमंडल करेंगी ध्वजारोहण

10 बजे: जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति फहराएंगे झंडा

10:30 बजे: राजेंद्र महाविद्यालय में होगा झंडोत्तोलन

10:40 बजे: पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक करेंगे झंडोत्तोलन

0Shares

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया.

साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया.

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है. जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा.

कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जनादेश से विश्वासघात के विरोध में स्थानीय म्युनिसिपल चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी हर घर तिरंगा जश्न मना रहे हैं, इधर नीतीश जी ने लोकतंत्र की ही हत्या कर दी। नीतीश लालू से मिल गए, जनमत का अपमान किए। उन्होंने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि आखिर किन मजबूरियों में नीतीश कुमार ने जन्देश का अपमान किया और गठबंधन को तोड़ कर महागठबंधन में शामिल हो गए।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जब बिहारियों पर अत्याचार होगा, तो उस समय भी भाजपा ही जनता के साथ खड़ी रहेगी। बिहार में नयी सरकार की भयावहता को वही समझ सकता है जो बिहार में सन् 1990-2005 के दौरान रहा हो। अपने दम पर सीएम नहीं बना सकते और पीएम का सपना देख रहे हैं।

तरैया विधायक जनक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के लोग काफी परिपक्व होते हैं। राजनैतिक रूप से वह अपने आपको आज छला हुआ महसूस कर रहे हैं। अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मन्टु सिंह ने कहा कि बिहार की जनता आज सब देख रही है कि कैसे नीतीश कुमार ने जन समर्थन का अपमान किया है।

अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि एक बात तो नीतीश ने साबित किया कि उनका DNA लोकतंत्र के लिए खतरा है। गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो जेपी का नहीं हुआ, जो लोहिया का नहीं हुआ,
जो जार्ज साहब का नहीं हुआ, जो शरद यादव का नहीं हुआ, जो सीएम बनाने वाली भाजपा का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा? बिहार की जनता का कभी नहीं हो सकता।

धरना-प्रदर्शन को छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, ब्रजेश रमण, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, जिप उपाध्यक्ष प्रियन्का सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सम्बोधित किया।

धरना-प्रदर्शन में एनडीए पूर्व प्रत्याशी विरेन्द्र ओझा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तारा देवी, राजेश ओझा, जय शंकर बैठा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिलामंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, विरेन्द्र पाण्डेय, वाणिज्य प्रकोष्ठ संयोजक हेम नारायण सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक उमाकांत पाण्डेय, प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, अविनाश उपाध्याय, ढुनमुन सिंह, जय किशोर सिंह, अरूण सिंह, चरणदास, ललन पासवान के साथ साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

मशरक में विद्युत ट्रांसफार्मर एवं तार चोरी, जेई ने दर्ज कराया प्राथमिकी

मशरक: मशरक विद्युत विभाग के जे्ई विक्रम कुमार ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है कि अज्ञात चोरों द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तार चोरी हो गया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिउरी नहर एवं गंगौली चॅवर पर लगे कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर एवं 11केवी का तार किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।

जांचोपरांत पाया गया कि गंगौली चंवर पर लगे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं लगभग आठ पोलो का कुल 400 मीटर केवल का काट कर चोरी कर लिया गया है एवं सिउरी नहर पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं कुल 20 पोल का 11केवि का तार जिसकी लम्बाई 3 केमी है। उसकी चोरी कर ली गई है जिससे इस ग्राम का विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी है।

25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं 11 केवि का तार चोरी होने से नार्थ बिहार पांवर डिस्टीब्यूटर कंपनी लिमिटेड को कुल 326112 रुपये तीन लाख छब्बीस हजार एक सौ बारह रुपये मात्र की क्षति हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

फाइल फोटो

0Shares

दो वर्ष बाद इसुआपुर में निकला ताजिया जुलूस ब्रह्मोस की दिखी झलक

इसुआपुर: दो वर्षो के बाद उल्लास के साथ इसुआपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर निकाली जाने वाली यह जुलूस मंगलवार को इसुआपुर और विशुनपुरा से निकलकर इसुआपुर बाजार पहुंची. जहां हजारों के तादाद में उपस्थित लोगों ने अखाड़ा दिखाया वही लाठी डंडे तलवार के करतब दिखाए.

दो वर्षो बाद जोश के साथ निकली इस ताजिया जुलूस में इस बार इसुआपुर अखाड़ा द्वारा ब्रह्मोस की झलक दिखाई गई.

सैकड़ों की संख्या में ढोल और उसपर शामिल लोग करतब दिखाते नजर आए. इसुआपुर और विशुनपुरा का ताजिया बाजार होते हुए अपने गंतव्य तक गया.

मुहर्रम के अवसर पर इसुआपुर में बड़े मेले का आयोजन होता है. शाम के समय इसुआपुर के आसपास के दर्जनों ताजिया जुलूस आपने अपने अखाड़े के साथ मुख्य बाजार पहुंचेंगे. जहां अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया जायेगा.

वही इस अवसर पर लगे मेले में बैलून, खिलौने, जलेबी सहित अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है जो देर रात तक चलेगी.

0Shares

तरैया में 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

Chhapra: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तरैया पुलिस ने छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है.

मामले में थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. रामपुर केशवगंज पर 35 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति रामपुर महेश गांव निवासी शंकर मांझी का पुत्र धर्मेंद्र माझी है. वही गवन्द्री गांव में छापेमारी किया गया, जहां करिया नट की पत्नी प्रीति देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को छपरा जेल भेज दिया गया है.

0Shares