• नियमित रूप से होगी जिला स्तरीय टास्क फोर्स
• जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
• अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण की तमाम चुनौतियों के बीच नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर प्रयास जारी है। नियमित टीकाकरण व सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तर पर सभी जिलों के नियमित टीकाकरण के आच्छादन एवं खसरा-वीपीडी के सर्विलेंस के डाटा की समीक्षा की गई, जिसमें जिलों एवं प्रखंडों में नियमित टीकाकरण एवं सर्विलेन्स के कार्य में सुदृढीकरण की आवश्यकता है। नियमित समीक्षात्मक बैठक, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाय। मासिक आधार पर हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट की नियमित समीक्षा की जाय एवं इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय। माइक्रोप्लान डिजिटल, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की नियमित समीक्षा हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट के आधार पर की जाय तथा नियमित रूप से इसे अद्यतन किया जाय।

अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस:

जारी पत्र में कहा गया है कि अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों यथा घुमन्तु ईंट भट्ठा, दुर्गम एवं दूरस्थ स्थल, शहर के पास वाले इलाके एवं बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर सदर अस्पताल, आईएमए के सदस्यों के लिए सर्विलेन्स संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाए । जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार चिकित्सा पदाधिकारी एवं ए०एन०एम० का प्रशिक्षण कराया जाय।

मोबिलाइजर के रूप में कोचिड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग:

शून्य खुराक, ऐसे बच्चे जिनको पेंटा-1 की खुराक एक वर्ष तक नहीं दी गई है। . ऐसे अप्रतिरक्षित बच्चों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिरक्षित कराया जाय। इस हेतु पूर्व में चिह्नित कोविड टीकाकरण स्थल का
उपयोग नियमित टीकाकरण सत्र स्थल के रूप में अप्रतिरक्षित बच्चों के प्रतिरक्षण हेतु किया जा सकता है । नियमित टीकाकरण के लिए मोबिलाइजर के रूप में कोविड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग किया जा सकता है ।

जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग:

कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग जैसे आईसीडीएस, जीविका, पीआरआई, शिक्षा विभाग तथा महिला आरोग्य समिति का शहरी क्षेत्रों में सहयोग लिया जायेगा। प्रखंड स्तर पर सर्विलेन्स कार्यशाला, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए की जायेगी ।

0Shares

देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के साथ जिले में भी कम चल रहा है। टीबी उन्मूलन अभियान को आगे आकर सफल बनाने की जरूरत है। इसमें सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद ने कहा कि टीबी लाइलाज नहीं है। मरीज खुद सामने आएं। अपने रोग को छुपाए नहीं, अन्यथा संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं होगा। अभी भी महिलाएं टीबी रोग को छुपा रही हैं, जिससे रोगियों को खोजने और उपचार करने में परेशानी हो रही है। इस रोग को छुपाएं नहीं है। इसका उपचार आसानी से हो रहा है। लोगों को जागरूक करने और जागरूक होने की जरूरत है।

किसी को भी हो सकता टीबी-

सीडीओ ने बताया कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि टीबी हमें नहीं हो सकता। अमीर हो या गरीब, टीबी किसी को भी हो सकता है। टीबी जात-पात, ऊंच-नीच नहीं देखता। इसलिए लोगों को यह भ्रम निकाल देना चाहिए। मरीजों में हर वर्ग और समुदाय के लोग हैं। इसलिए इस बीमारी को भेदभाव से नहीं देखना चाहिए। खासकर गांव में यह भ्रांति है कि यह बीमारी गरीबों को ज्यादा होती है। 

टीबी उन्मूलन के लिए हो रहे प्रयास-

टीबी मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य के साथ यक्ष्मा केंद्र के कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। टीबी उन्मूलन के लक्ष्य के साथ कर्मी दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक  गांवों का दौरा कर रहे हैं। टीबी मरीजों से मिल रहे हैं। उन्हें समझा रहे हैं, ताकि उनका हौसला बढ़ा रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यवेक्षकों द्वारा मरीजों का समुचित ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण कर वे टीबी मरीजों के दवा सेवन, उनके खानपान, रहने व सोने के तरीकों, मास्क के उपयोग समेत अन्य दिनचर्या की जानकारी दे रहे हैं। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है। इसे जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 

लक्षण दिखे तो जांच केंद्र में टीबी की जांच कराएं- 

दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, रात के समय बुखार आना, बलगम में खून आना, वजन का कम होना व रात को सोते समय पसीना आना आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी जांच केंद्र में टीबी की जांच करवानी चाहिए। अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि इनमें से कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें। अधिसूचित रोगी का जब तक उपचार चलता है, तब तक प्रतिमाह 500 रुपये वित्तीय सहायता प्रोत्साहन राशि निक्षय पोषण योजना के तहत सीधे मरीज के खाते में भेजी जाती है।

0Shares

नगरा में झंडा मेला 9 और 10 सितंबर को, प्रशासन चौकस, डीजे बजाने पर प्रतिबंध

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि 09 एवं 10 सितम्बर 2022 को नगरा थानान्तर्गत विभिन्न स्थानों एवं ग्रामों से महावीरी झण्डा का जुलूस निकाला जाना है. जो पूर्व की तरह नगरा में एकत्रित होकर भिन्न भिन्न गांवों का भ्रमण करते हैं. इन जुलूसों में अखाड़ा का प्रदर्शन होता है और स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है जो देर रात्रि तक चलता है.

अखाड़ा के कारण जनसमुदाय के एकत्रित होने से विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमण्डल स्तर से निर्गत संयुक्त आदेश के अतिरिक्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दी गयी है.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दिनांक 09.09.2022 और 10.09.2022 को प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी, छपरा को आदेश दिया गया है कि महावीरी झण्डा निकाले जाने के मार्गों का निरीक्षण का जर्जर और लटके हुए तारों को अविलंब ठीक करवाते हुए विद्युत खम्भों की भी जांच कर उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे.

उन्हें यह भी निदेश दिया जाता है कि जुलूस के समय की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार उक्त मार्गों पर विद्युत आपूर्ति नियंत्रित कर आपूर्ति करने की भी कार्रवाई करेंगे ताकि किसी असंभावित दुर्घटना से बचा जा सके. जिला अग्निशाम पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया गया है कि दिनांक 09.09.2022 से आयोजन की समाप्ति तक इन क्षेत्रों में अपने टीम की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया गया है कि आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों और चिकित्सकों से युक्त एक एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्त्ति खैरा थाना में करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरा और सामुदायिक चिकित्सालय, जलालपुर और छपरा सदर अस्पताल को एलर्ट की स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस आयोजन के दौरान सड़क यातायात बाधित नहीं होने पाए. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक और तनाव उत्पन्न करने वाले नारे नहीं लगाए जाय.

इस अवसर पर डी जे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा को आदेश दिया गया है कि वे प्रत्येक जुलूस को विधिवत् अनुज्ञप्ति प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. अनुज्ञप्ति पत्र पर जुलूस के मार्ग, उसके प्रारंभ होने और उसके समाप्त होने का समय अवश्य अंकित रहना चाहिए. प्रत्येक जुलूस की वीडियोग्राफी निश्चित रूप से कराने कि निर्देश दिया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर अपने क्षेत्र के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर लेंगे तथा संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर इन जुलूसों के मार्ग को चिन्हित कर सभी पूजा समितियों को अवगत करा कर उनकी सहमति प्राप्त कर लेंगे ताकि बाद में विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु व्यापक रूप से आसूचनाओं का संग्रह करेंगे. पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा समय पूर्व अग्रिम आसूचना संग्रह कर प्रतिवेदित करेंगे तथा असामाजिक तत्वों गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे.

अरुण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर- 9473191269 और एम० पी० सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर 9431800075 इस सम्पूर्ण आयोजन की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में तथा डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता सारण 9474191268 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण 8544428112 विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और आयोजन को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही यदि कोई दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी किसी कारणवश अनुपस्थित रहता है तो वे उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला डुमरसन में प्रारंभ

Mashrakh: हाथी, घोड़ा और डीजे के साथ निकले भव्य जुलूस के साथ मशरक के डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला प्रारंभ हो गया. इस वर्ष 50वाँ वर्षगाठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. महावीरी झंडा मेला 4 एवं 5 सितम्बर को आयोजित हो रहा है. दो दिवसीय महाबीरी पूजन सह अखाड़ा मेला में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी है.

रविवार को महावीर स्थान से गाजे बाजे ढोल के साथ जुलूस में हाथी घोड़े भी शामिल हुए. विभिन्न आखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया गया वही सभी जुलूस में तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा था. रविवार को पहले दिन चार सितंबर को पारम्परिक हथियारों के साथ जुलूस व रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

वही पांच सितंबर को जुलूस, दंगल प्रतियोगिता व मेला तथा रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.दो वर्षों के बाद मेला के आयोजन को लेकर अखाड़ा समितियों में काफी उत्साह देखने को मिला वही पूरे बाजार में मेले के दौरान दुकानों पर रौनक देखी गई.

0Shares

मसरख में सुरक्षित शनिवार के अन्तर्गत डायरिया बीमारी पर हुई चर्चा

Mashrakh: नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “सुरक्षित शनिवार” के अन्तर्गत डायरिया बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार आदि पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय में इस कार्यक्रम के नोडल/फोकल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने डायरिया के लक्षणों, बचाव एवं उपचार आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डायरिया बीमारी में मरीज को उल्टी एवं पतले दस्त की शिकायत होती है।

इसमें प्राथमिक उपचार में मरीज को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर देना चाहिए और उसका प्राथमिक उपचार करना चाहिए।इसके साथ ही मरीज को प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर इलाज कराना चाहिए। इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक ने बच्चों को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर भी दिखाया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस का पाउडर नि: शुल्क मिलता है।आप उसको भी पिला सकते हैं।

उक्त अवसर पर शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार एवं राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra/Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली के परिसर में स्थित पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर किसी ने शव को लटका दिया है इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

मृत युवक राजापट्टी के डूमरसन का बताया जाता है. जो अपने ससुराल इसुआपुर आया था. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

छपरा- मशरक मुख्य मार्ग पर सड़क से सटे प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली में पेड़ से लटके शव की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह उजाला होने के बाद आसपास बने लाइन होटल पर गाड़ियां लगाकर लोग शौचालय जा रहे थे. सुबह सुबह पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर लोग घबरा गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्कूल में पेड़ से शव लटकने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे लोगों की भीड़ जुट गई.

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव के अवलोकन के पश्चात उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमे आत्महत्या की बाते सामने आई है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया, डुमरसन का रामबाबू राम बताया जाता है. जो इसुआपुर में ससुराल आया था.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल में बीती रात पत्नी और उसके घर वालो से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मृतक ने ऐसा कदम उठाने की बातें कही जा रही है. हालाकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच के लिए पुलिस मृतक के ससुराल दरवां गांव में पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

0Shares

Chhapra: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे रंगकर्मी पद्मश्री रामचद्र मांझी की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें  गैंग्रीन संक्रमण के साथ-साथ उन्हे ह्रदय की समस्या भी हो गयी है. जिसके बाद छपरा में इलाज के बाद अब पटना के IGIMS  में इलाजरत हैं.

कला संस्कृति मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने उनके परिवार से बात कर हर संभव सहायता की बातें कहीं हैं. उनकी पोती पिंकी, पोता विपिन, बेटी और उन्हें सहयोगी जैनेन्द्र दोस्त उनका पटना में इलाज करवा रहे हैं. जैनेन्द्र दोस्त ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है.  

0Shares

पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व मंत्री रामदास राय, पूर्व मंत्री की स्थापित होगी प्रतिमा

इसुआपुर: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन पर पूर्व मंत्री रामदास राय के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर मुखिया सह राजद जिला महासचिव अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मंत्री रामदास राय तरैया के गांधी थे. उनके संघर्ष की गाथाएं आज की पीढ़ी को सीख देने का काम करती है. ऐसे में पूरे तरैया विधानसभा में उस महान व्यक्तित्व की एक भी प्रतिमा की स्थापना नही हो सकी है. विधानसभा क्षेत्र वासियो की मांग को ध्यान में रखते हुए तरैया के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री स्व रामदास राय के प्रतिमा की स्थापना डटरा पुरसौली पंचायत भवन के प्रांगण में किया जाएगा.

पूर्व मंत्री स्व.रामदास राय के निजी सहायक रह चुके राजद नेता रामयोध्या राय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में विधानसभा में मेरे पंचायत में पूर्व मंत्री की प्रतिमा की स्थापना का निर्णय सराहनीय है.

भूमि दाता शंकर राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि मेरे भूमि में ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा स्थापित होगी. इस निर्णय से क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है.

0Shares

सारण एकेडमी स्कूल में स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

छपरा: जिला मुख्य आयुक्त सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन सारण एकेडमी में किया गया है। यह शिविर छह दिनों तक चलेगा। जिला मुख्य आयुक्त सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज एवम गाइड में शिविर प्रधान के रूप में एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवम विद्यालय के प्राचार्य नागेन्द्र राय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। उद्घाटन समारोह में भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष विजय सिंह, जिला आयुक्त(स्काउट)डा० दीनानाथ मिश्रा, जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने प्रतिभागी स्काउट गाइड को संबोधित किया।

उद्घाटन समारोह मे जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है। वही प्राचार्य नागेन्द्र राय ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है।

शिविर में सारण एकेडमी स्कूल के लगभग 40 स्काउट और 55 गाइड भाग ले रहे है।

शिविर में सहायता के लिए विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा, अमन सिंह, सुमित सिंह, चंदन पंडित, स्काउट सोनु कुमार और बिपुल कुमार को लगाया गया है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 में छोटा तेलपा में शमीम मियां के घर से मल्लू मियां के घर होते हुए शम्भू प्रसाद के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. जो बहुत हद तक पूरी भी हुई है. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. इस सड़क निर्माण से काफी समस्या आमजन की दूर हुई है.

विकास को वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूं. इस सड़क के खराब होने से जलजमाव होता था. आसपास के लोगों को काफी कठिनाई होती थी. लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

0Shares

मकेर एवं अमनौर प्रखंड के लिए दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु शिविर के तिथि में हुआ बदलाव

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपेन्द्र ठाकुर के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर के कर्मियों के द्वारा अपेक्षित सहयोग भी किया जा रहा है. सर्वेक्षण का कार्य एलीमको कानपुर के देख-रेख में हो रहा है.

सर्वेक्षण का कार्य तिथिवार एवं प्रखंडवार शिविर के माध्यम से किया जा रहा है. इसी क्रम में मकेर और अमनौर में शिविर हेतु निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब मकेर प्रखंड में दिनांक 03.09.2022 को एवं अमनौर प्रखंड में दिनांक 04.09.2022 को शिविर का आयोजन किया जाएगा.

सर्वेक्षण शिविर का आयोजन मकेर प्रखंड हेतु मकेर कायालय परिसर में होगाा जबकि अमनौर प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन हाई स्कूल अमनौर में संशोधित तिथि को होना निश्चित हुआ है.

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्धारित तिथि को शिविर में चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे. शिविर में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरशः अनुपालन हेतु एलीमको कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे.

0Shares

मशरक में बंद पड़े दो मकान में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मशरक : थाना क्षेत्र के जजौली गांव में बंद पड़े दो मकान में चोरी की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार की सुबह दो बंद मकानों में भीषण चोरी करने का मामला सामने आया. जजौली गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है.

मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंच मामले में छान बीन कर रहे हैं. बंद मकान में चोरी में कितना का सामान गया है वह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

वैसे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घरों में चोरी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति और कीमति सामान चोरी गयी हैं.

ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि बंद मकान मालिक की पहचान पवन सिंह पिता स्व बृजकिशोर सिंह और दूसरे मकान मालिक की पहचान भीम सिंह पिता स्व राधामोहन सिंह के रूप में हुई. मकान मालिक को सुचना दे दी गई है.

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले दो माह में सिर्फ जजौली गांव में बंद मकानों में चोरी की छठी वारदात हैं. वही गांव में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

0Shares