रिविलगंज प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
रिविलगंज प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
रिविलगंज: प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए. बैठक में कई विकास योजनाओं की समीक्षा हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने की।
इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक के प्रारम्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने 20 सुत्री अध्यक्ष सहित सभी लोगो का स्वागत किया एवं 20 के एजेंडा को बैठक में रखा।
बैठक की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह 20 सुत्री के एजेंडा सात निश्चय, बिजली, स्वास्थ्य कि रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से लिया एवं उनके बिभाग द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रम को जनता के बीच रखा। मनरेगा से चलाए जा रहे पौधा रोपण, जमीन घेराबन्दी जो पिछले वर्ष हुआ है उसकी हर पंचायत में पांच -पांच स्थल की जांच का आदेश दिया गया।
20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पी एच ई डी, पोषाहार, राजस्व पर विस्तार से चर्चा किया । राजस्व विभाग के पर्ची वितरण ढंग से नही होने पर 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने आपत्ति जताया। बैठक में निर्णय हुआ कि पर्ची विरतण सही से कराया जाय।
साथ ही प्रखंड स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारी में थाना, कृषि, बीइओ, पशुपालन , आंगनवाड़ी पर विशेष चर्चा किया गया।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं सुगम क्रियान्वयन के लिए कई अहम सुझाव सामने आए, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किए गए।
20 सुत्री समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने सभी सांसद प्रतिनिधि स सतेंद्र सिंह, जिला परिषद गुड्डू साह, पत्रकार बन्धु को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि समिति भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्य गामा सिंह, मनुलाल बैठा, संजय वारसी, राज कुमारी देवी, अंजली सिंह, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, संजू देवी, अनिता सेवी सहित सभी सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।