रिविलगंज प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

रिविलगंज:  प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए. बैठक में कई विकास योजनाओं की समीक्षा हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने की।

इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक के प्रारम्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने 20 सुत्री अध्यक्ष सहित सभी लोगो का स्वागत किया एवं 20 के एजेंडा को बैठक में रखा।

बैठक की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह 20 सुत्री के एजेंडा सात निश्चय, बिजली, स्वास्थ्य कि रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से लिया एवं उनके बिभाग द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रम को जनता के बीच रखा। मनरेगा से चलाए जा रहे पौधा रोपण, जमीन घेराबन्दी जो पिछले वर्ष हुआ है उसकी हर पंचायत में पांच -पांच स्थल की जांच का आदेश दिया गया।

20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पी एच ई डी, पोषाहार, राजस्व पर विस्तार से चर्चा किया । राजस्व विभाग के पर्ची वितरण ढंग से नही होने पर 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने आपत्ति जताया। बैठक में निर्णय हुआ कि पर्ची विरतण सही से कराया जाय।

साथ ही प्रखंड स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारी में थाना, कृषि, बीइओ, पशुपालन , आंगनवाड़ी पर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं सुगम क्रियान्वयन के लिए कई अहम सुझाव सामने आए, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किए गए।

20 सुत्री समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने सभी सांसद प्रतिनिधि स सतेंद्र सिंह, जिला परिषद गुड्डू साह, पत्रकार बन्धु को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि समिति भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्य गामा सिंह, मनुलाल बैठा, संजय वारसी, राज कुमारी देवी, अंजली सिंह, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, संजू देवी, अनिता सेवी सहित सभी सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्निवास में VIP कोल्डस्टोरेज रोड के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए यात्री शेड और टेक्निवास मुख्य बाजार में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता के बीच किए गए विकास के संकल्पों को दोहराया गया है। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सामूहिक बैठने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत टेक्निवास बाजार से की गई है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने आस-पास सफाई बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से बचे रहें। उनका मानना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक-एक ग्रामीण तक पहुंचना चाहिए। यह शेड ग्रामीणों और राहगीरों के लिए आवागमन में सहायक बनेगा।

शेड के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। महिलाओं ने भी इसे बहुत उपयोगी बताया। इस मौके पर बीडीसी शिव जी मांझी समेत कई अन्य सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे।

0Shares

Saran: जिले के रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सोमवार को परिवार नियोजन भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस पखवाड़े में लोगों को स्थाई एवं अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई। जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त अवसर पर प्रखंड ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्टॉल के माध्यम से आमजनो को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी जा रही है। प्रखंड प्रमुख ने यह भी बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा।

प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक परिवार योजना बनाकर अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता ला सके। इसके साथ ही लड़कियों में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव व वैक्सीनेशन की उचित एवं महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि जो वैक्सीन बाजार में अत्यधिक मूल्य पर बिकने के कारण लोग लेने में असमर्थ रह जाते है उन सभी वैक्सीनों को इस पखवाड़ा के माध्यम से उचित परामर्श व जानकारी के साथ निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

वही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनसंख्या संसाधनों पर बढ़ती बोझ को ध्यान में रखते हुए परिवार नियोजन के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि अधिक जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर ही बोझ नहीं बनता, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी कारण बनता है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, ताकि वे अपने परिवार के भविष्य की बेहतर योजना बना सकें इसलिए मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत इस तरह के मेले और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बीएमएनई प्रियंका कुमारी, पीएसआई के प्रतिनिधि मुलीधर, राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, कृष्णा सिंह, अजीत साह मुखिया, विष्णु साह मुखिया, शिवजी मांझी बी डी सी, महेश गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक और कर्मीगण मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से उठी चिंगारी के वाहनों पर गिरने से लगी।

आग लगने के बाद थाने के पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बाद में मौके पर पहुंची अग्निशमन की दल ने आज को बुझाया।

इस दौरान आग की चपेट में आकर थाने में जब्त कर रखे दो दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए।

सारण पुलिस ने बताया कि करीब 14:10 बजे रिविलगंज थाना परिसर के पीछे थाना बाउण्ड्री के उपर 11000 वोल्टेज के तार से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की घटना घटित हुई है, जिसमें थाना परिसर, मालखाना में जब्त कर रखे हुए लगभग 50 मोटरसाईकिल एवं 02 चारपहिया वाहन जल गये। लगी आग को बुझाने हेतु निकटवर्ती थाना के फायरब्रिगेड वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के कम में उपरोक्त घटना के संबध में संबधित पुलिस पदाधिकारी को नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

0Shares

Chhapra: संपूर्ण क्रांति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राज्यव्यापी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत की।

120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा
प्रशांत किशोर इस यात्रा के तहत अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के प्रति जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के रूप में जनता के सामने एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करना है। बिहार को बदहाली से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने का सपना लेकर प्रशांत किशोर एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि
बिहार बदलाव यात्रा शुरू करने से पहले प्रशांत किशोर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सारण जिले के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे सिताब दियारा के लिए रवाना हो गए। सिताब दियारा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का दौरा किया। जेपी के घर की जर्जर हालत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर उनके अनुयायी अपने घरों में एसी (A.C) चला रहे हैं और यहां सिताब दियारा में उनके घर में अंधेरा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमसे चंदा लेकर जेपी जी के घर में बिजली बहाल करें। मैं यहां जेपी के जर्जर घर को देखने नहीं आया हूं, मैं लोकनायक की जन्मस्थली से प्रेरणा लेने आया हूं। लेकिन यहां की हालत देखकर बिहार में बदलाव की मेरी बात और मजबूत हो जाती है।

0Shares

Chhapra/Rivelganj: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजित किया जा रहा है। 17 मार्च से शुरू हुआ पखवाड़ा 29 मार्च तक संचालित होगा।

पखवाड़ा की सफलता को लेकर मंगलवार को सीएचसी परिसर में परिवार विकास मेला का आयोजन किया गया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, बीडीओ नितेष कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, अकाउंटेंट श्वेता कुमारी, बीएमएनइ प्रियंका कुमारी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन का आधार होता है। जानकारी व जागरुकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए मैं और रिविलगंज के जनप्रतिनिधि हमेशा तैयार है।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है.वही बीडीओ नितेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक माध्यम है. प्रत्येक आशा एवं अन्य कर्मियों द्वारा लाइन लिस्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इच्छुक लाभार्थी सहित 17 से 29 मार्च तक सभी लाभार्थी को सेवा प्रदान किया जायेगा.

परिवार नियोजन-छोटा परिवार खुशहाल परिवार, परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज का निर्माण का एक आधार है. जिसमें लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ शैक्षिक विकास, सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है। उन्होंने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।।

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 11/03/2025 मगंलवार
फाल्गुन शुक्लपक्ष द्वादशी
सुबह 08:13 उपरांत त्रयोदशी
नक्षत्र अश्लेशा
रात्रि 02:15 उपरांत मघा (12 मार्च 2025 )
चन्द्र राशि कर्क
रात्रि 02:15 उपरांत सिह (12 मार्च 2025 )
विक्रम सम्वत :2081
सूर्योदय 06:03 सुबह
सूर्यास्त :05:56 संध्या
चंद्रोदय :03:24 सुबह
चंद्रास्त: 04:56 सुबह (12 मार्च 2025)


ऋतू : बसंत
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
रोग 06:03 सुबह 07:32 सुबह,
उद्देग 07:32 सुबह 09:01 सुबह
चर 09:01 सुबह 10:30 सुबह
लाभ 10:30 सुबह 12:00 सुबह
अमृत 12:00 सुबह 01:29 दोपहर
काल 01:29 दोपहर 02:58 दोपहर
शुभ 02:58 दोपहर 04:27 संध्या
रोग 04:27 संध्या 05:56 संध्या
लगन :कुम्भ
सुबह 06:16 उपरांत मीन लगन
राहुकाल
दोपहर 02:58 से 04:27 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:36 से 12:24 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे लाभ होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर केसरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर पिला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra:  छपरा शहर से सटे दियारा इलाके में डोरीगंज से रिविलगंज के बीच प्रस्तावित बाईपास के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

रिविलगंज के दिलीया रहिमपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बिना गजट के प्रकाशन और जानकारी दिए ही निर्माण शुरू करा दिया गया है। खेतों में लगी फसल और जमीन का उन्हें मुआवजा तो दूर किसकी कितनी जमीन बाइपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा ली गई है इसकी भी जानकारी अबतक नहीं दी गई है और मिट्टी भराई कार्य को शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कार्य को रुकवा कर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। मिट्टी भराई कार्य में जूते श्रीराम इन्टरप्राइजेज के ट्रैक्टर ठेकेदार राजू झा ने बताया कि यह बाईपास लगभग 27 किलोमीटर लंबा है। मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया था। जिसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया है।   

विरोध करने वाले ग्रामीणों में पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, कृपानाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, शिवनाथ राय, विकास कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थें। 

 

0Shares

Chhapra: निर्माणाधीन रिवीलगंज – विशुनपुरा बाईपास का रिवीलगंज से लेकर सदर तक जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, अंचलाधिकारी रिविलगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिवीलगंज तथा अंचलाधिकारी सदर के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सेमरिया मौजा में एलाइनमेंट में आ रहे प्राचीन मंदिर, कब्रगाह, थाना भवन संबंधी संरचना तथा धार्मिक आस्था के परिप्रेक्ष्य में नदी घाट को भविष्य में विकसित किए जाने के कारण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर एलिवेटेड पथ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

दोनों अंचलाधिकारियों को उक्त पथ निर्माण के एलाइनमेंट के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ सरकारी भूमि की एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर उसे पथ प्रमंडल की सहायता से पिलर आदि से घेरकर सीमांकन कराने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में किसी के द्वारा उसपर अतिक्रमण नहीं किया जा सके तथा उक्त स्थलों को विकसित करने हेतु विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को धरातल पर लाया जा सके।

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त निर्माण कार्य तथा सीमांकन कार्य का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में उक्त स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होने पाए।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज बाईपास परियोजना के तहत हितबद्ध रैयतों के द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु जिंगना, शेखपुरा, देवरिया, भादपा एवं कयनार मौजा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 
इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न हितबद्ध रैयतों संबंधित विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन किया गया।
जिलाधिकारी अमन समीर के निदेशानुसार सभी परियोजनाओं में भूअर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु विशेष कैम्प लगाकर मामलों का निष्पादन किया जा रहा है।
0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 24 /01/2025 शुक्रवार ,
माघ कृष्णपक्ष दशमी
संध्या 07:25 उपरांत एकादशी
नक्षत्र अनुराधा
पूर्ण रात्रि तक
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि वृच्चिक
सूर्योदय 06:36 सुबह
सूर्यास्त :05:27 संध्या
चंद्रोदय :02:51 रात्रि (25 जनवरी 25 )
चंद्रास्त: 12:36 सुबह
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 06:36 सुबह 07:57सुबह,
लाभ 07:57 सुबह 09:19 सुबह
अमृत 09:19 सुबह 10:40 सुबह
काल 10:40 सुबह 12:02 सुबह
शुभ 12:01 सुबह 01:23 दोपहर
रोग 01:23 दोपहर 02:45 दोपहर
उद्देग 02:45 दोपहर 04:05 संध्या
चर 04:05 संध्या 05:27 संध्या
लगन : मकर
सुबह 07:46 उपरांत कुम्भ लगन
राहुकाल
सुबह 10: से 01:22 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:40 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। समय पर निर्णय लेने से काम बनेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी भी अपरिचित पर अंधविश्वास न करें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। दूसरे आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे। काम में विलंब होगा। आय बनी रहेगी। बाहरी सहयोग मिलेगा। कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। लेन-देन में जल्दबाजी से हानि संभव है। कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। विवाद न करें। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। उत्तेजना से समस्या बढ़ सकती है। राजकीय कोप का भाजन बन सकते हैं। जल्दबाजी न करें। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। सामाजिक प्रति‍ष्ठा में वृद्धि होगी। समाज के वरिष्ठजनों से मेलजोल बढ़ेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि के काम सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा। शत्रु शांत रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होगी। व्ययवृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैं। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। तीर्थयात्रा का आनंद मिलेगा। दुष्टजनों से दूर रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। मेहनत का फल मिलेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। स्वयं की देनदारी समय पर चुका पाएंगे। भाइयों से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता तथा संतुष्टि होगी। शत्रु शांत रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। बाहरी व्यक्ति की बातों में न आएं। बड़ा काम करने का मन बनेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जीवन सुखमय गुजरेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि, भवन, दुकान, फैक्टरी व शोरूम आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मान-सम्मान मिलेगा। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। नए काम मिल सकते हैं। अवसर का लाभ लें। पार्टनरों से मतभेद दूर होकर सहयोग मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवेक से कार्य करें। लाभ में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जरा सी लापरवाही हानि दे सकती है, विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें। किसी के उकसावे को नजरअंदाज करें। बात बढ़ सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। नौकरी में मातहतों से कहासुनी हो सकती है। आय बनी रहेगी। जोखिम उठाने व जल्दबाजी करने से बचें।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मेथवलिया, सलेमपुर, औली एवं औली गाछी आदि तमाम गांवों का दौरा कर आमजन के साथ जनसंवाद करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें आश्वस्त किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसके तहत गरीब एवं असहाय लोग उससे लाभान्वित होकर अपने जीवन-यापन को सुदृढ़ बना सके। इन सभी योजनाओं की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में डी० बी० टी० अर्थात (डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जा रही है ताकि जालसाज इसमें बाधा न बन सके। इन सभी योजनाओं में विशेष रूप से उनका ध्यान प्रधानमंत्री आवास योजना था, जिससे कि हर अत्यंत गरीब, असहाय लोगों को आवास मिल सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोग जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं सर्वेक्षण कर वैसे सभी लोगों का नाम इस आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। विगत दिनों में आमजनता से बराबर मिल रही शिकायत पर ध्यानाकर्षण करते हुए प्रखंड प्रमुख ने जनसंवाद कर लोगो को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से यह मुहिम प्रारंभ किया।

आमजन के शिकायत में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि कुछ बीचवलिये आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर ऐच्छिक राशि की मांग कर गरीबों के साथ ठगी कर रहे हैं। गरीबों के साथ हो रहे ऐसे दुराचार को रोकने तथा उन्हें उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से डॉ० राहुल राज ने जनसंवाद करने का फैसला लिया। उन्होंने लोगो को पूर्णतः जागरूक किया कि वे इन दलालों, ठगेरों के प्रति सतर्कता बरतते हुए सीधे प्रखंड कार्यालय या जनप्रतिनिधि से ही संपर्क बनाकर रखें। यदि इसके बावजूद कोई दलाल या अन्य व्यक्ति आवास या अन्य योजना में नाम जोड़ने हेतु दबाव बनाते हैं, तो सीधे प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन दे कर शीघ्र कार्यवाही की मांग करें न कि उनके झांसे में आएं। साथ ही उन्होंने आवास सुपरवाइजर को भी सख्त निर्देशित किया कि सभी लाभ पाने वाले सभी लाभुकों का नाम विवरण के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में शिलापट्ट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं ताकि दलाल आम ग्रामीणों के साथ ठगी न कर सकें।

भ्रमण के दौरान प्रखंड प्रमुख इस तथ्य से भी अवगत हुए कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा शौचालय बनाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने आदि की मांग की गई। इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख ने सभी आवेदनों को स्वीकार कर स्वयं अपने संदर्भ में अग्रसारित कर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग हेतु निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिंह, शिव जी मांझी, गुड्डू जी, भीम राय, प्रमोद सिंह, अजय राम, मोहर महतो, शिव भगवान राय, संतोष राय समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

0Shares