Chhapra: छपरा शहर से सटे दियारा इलाके में डोरीगंज से रिविलगंज के बीच प्रस्तावित बाईपास के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है।
रिविलगंज के दिलीया रहिमपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बिना गजट के प्रकाशन और जानकारी दिए ही निर्माण शुरू करा दिया गया है। खेतों में लगी फसल और जमीन का उन्हें मुआवजा तो दूर किसकी कितनी जमीन बाइपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा ली गई है इसकी भी जानकारी अबतक नहीं दी गई है और मिट्टी भराई कार्य को शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कार्य को रुकवा कर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। मिट्टी भराई कार्य में जूते श्रीराम इन्टरप्राइजेज के ट्रैक्टर ठेकेदार राजू झा ने बताया कि यह बाईपास लगभग 27 किलोमीटर लंबा है। मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया था। जिसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया है।
विरोध करने वाले ग्रामीणों में पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, कृपानाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, शिवनाथ राय, विकास कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थें।