Chhapra: निर्माणाधीन रिवीलगंज – विशुनपुरा बाईपास का रिवीलगंज से लेकर सदर तक जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, अंचलाधिकारी रिविलगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिवीलगंज तथा अंचलाधिकारी सदर के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सेमरिया मौजा में एलाइनमेंट में आ रहे प्राचीन मंदिर, कब्रगाह, थाना भवन संबंधी संरचना तथा धार्मिक आस्था के परिप्रेक्ष्य में नदी घाट को भविष्य में विकसित किए जाने के कारण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर एलिवेटेड पथ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
दोनों अंचलाधिकारियों को उक्त पथ निर्माण के एलाइनमेंट के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ सरकारी भूमि की एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर उसे पथ प्रमंडल की सहायता से पिलर आदि से घेरकर सीमांकन कराने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में किसी के द्वारा उसपर अतिक्रमण नहीं किया जा सके तथा उक्त स्थलों को विकसित करने हेतु विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को धरातल पर लाया जा सके।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त निर्माण कार्य तथा सीमांकन कार्य का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में उक्त स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होने पाए।