Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला बैठक का आयोजन आयुर्वेदिक महाविद्यालय में हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की.

बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से कार्य समिति की सूची ली गई एवं पूर्व और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्ष से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को 31 जनवरी तक मंडल के बूथ स्तर पर जागरूकता साक्षरता कॉल कराने की अपील की.

उन्होंने निर्देश दिया कि मंडलों की कार्यसमिति में कम से कम 20 महिलाओं को शामिल किया जाय. ताकि महिलाओं की भी सहभागिता हो. इससे पार्टी और मजबूत होगी.

पूर्व विधायक ज्ञान चंद मांझी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, सारण जिले के सह प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी, कामेश्वर सिंह मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, शांतनु सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह समेत भाजपा के नेता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्रदेश लोहार विकास मंच के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रकांत को युवा जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा.

इसके पूर्व डॉ शर्मा प्रदेश युवा तथा जिला युवा जदयू टीम में कई पदों पर रहते हुए कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व वे प्रदेश युवा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट में प्रदेश सचिव, जिला युवा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सहित तरैया विधानसभा के जदयू प्रभारी आदि पदों पर रह चुके हैं.

छपरा शहर के रतनपुरा ओझा टोली निवासी डॉ इन्द्रकांत वर्तमान में नंदलाल सिंह कॉलेज में इतिहास विषय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

प्रदेश के सत्तारूढ़ पार्टी में नई जिम्मवारी मिलने पर उन्होंने पार्टी के नेता आरसीपी सिंह, अभय कुशवाहा, प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, गुड्डू सिंह पटेल, अल्ताफ आलम राजू आदि का आभार व्यक्त किया है.

युवा जदयू के महासचिव मनोनीत होने पर डॉ इन्द्रकात उर्फ बब्लू शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे बखूबी निभाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के उपलब्धियों व युवा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य करेंगे. वर्तमान सरकार में प्रदेश में वंचितों, अतिपिछड़ों व अनुसूचित जाति -जनजाति के लोगों को तरक्की का नया मार्ग प्रसस्त हुआ है.

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने जगत प्रकाश नड्डा को निर्विरोध अपना अध्यक्ष चुन लिया है. वे पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उनके निर्वाचन की घोषणा चुनाव प्रभारी राधामोहन सिंह ने की.

जेपी नड्डा का जन्‍म बिहार के पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ. उनका परिवार हिमाचल प्रदेश से आता है. पिता शिक्षाशास्‍त्री थे. पटनायूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे. पटना में ही पढ़ाई हुई.

1975 में संपूर्ण क्रांति आंदोलन के समय, नड्डा ने राजनीति में कदम रखे. इसके बाद वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल होगए.

पटना यूनिवर्सिटी में 1977 के चुनाव में नड्डा सेक्रेट्री चुने गए. ABVP के काम को करीब को देखा. हिमाचल यूनिवर्सिटी से LLB कीडिग्री ली.

अपने घरेलू राज्‍य हिमाचल प्रदेश से नड्डा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और तीन बार जीते. 1993-98, 1998-2003 और 2007 से 2012 तक राज्‍य में कैबिनेट मंत्री रहे.

2014 में कैबिनेट विस्‍तार के समय, नड्डा को केंद्र में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री बनाया गया.

लोकसभा चुनाव में नड्डा को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सपाबसपा गठबंधन के सामने उन्‍होंने बीजेपी को उतना नुकसाननहीं होने दिया. 2014 की 73 सीटों के मुकाबले BJP गठबंधन को 2019 में 64 सीटें मिलीं.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के एक विशेष बैठक परिसदन जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में हुई. जिसमे विशेष रूप से आगामी 16 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह के होने वाली वैशाली रैली की तैयारी का समीक्षा किया गया.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जिले के सभी 10 विधान सभा के प्रतेक गांव से हजारों कि संख्या में रैली में जाएंगे. जिला के सह प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि सारण जिला का रैली की तैयारी जोरों पर है कि जिले के सभी अस्तर के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे हुए है. हम लगभग जिले के सभी प्रखंड में जाकर स्वयं रैली का तैयारी बैठक में गए हुए है गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यकर्म में जाने के जनता जागरूक है.

गांव गांव में वैशाली में अमित शाह जी के रैली में जाने के लिए लोगो में उत्साह की लहर है. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि जिस तरह से जिले में नागरिकता संशोधन कानून पर जितना कार्यकर्म हुआ है. लोगो का को उत्साह मिला है उस तरह लग रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के रैली में जाने के लिए जनता उत्सुक है.

बैठक में अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, रामाकांत सोलंकी, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, विवेक सिंह, मनोज कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, सत्यानंद सिंह, कुमार भार्गव, रिविलांज मंडल अध्यक्ष राबिभूषण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विश्वाश गौतम, रिंकू सिंह,चरण दास, मीडिया प्रभारी मदन सिंह सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए.

0Shares

  • मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए इसुआपुर प्रखंड के बेला गॉँव, सामपुर गॉव में अत्ति पिछड़ा समाज के लोगों जदयू के अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष ने आमंत्रित किया.साथ ही साथ उन्होंने मशरख प्रखंड के पच्खंडा गॉँव में लोगों से जयंती में भाग लेने की अपील की.


अध्यक्ष अत्ति पिछड़ा जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम का उद्गघाटन पार्टी के रास्ट्रीय अद्यक्ष और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी करेगे. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह होँगे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह दादा के साथ साथ बिहार सरकार के लगभग सभी मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर प्रदेश नेता रत्नेश भास्कर, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, दुखित महतो, दिनेश महतो पंकज महतो, बबन बिन्द, कुंदन सर, प्रमोद महतो आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नैनी गांव के अल्पसंख्यक बस्ती में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया. छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : सारण्य महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून नागरिकता देने का काम करता है, लेने का नहीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा इंटरनेट और समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की पढ़ाई करें और विस्तृत जानकारी लेकर अपने बुजुर्गों, महिलाओं एवं समुदाय के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : छपरा में आपसी रंजिस में चली गोली, युवक को लगी, रेफर

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी बल्कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा कि देश में षड्यंत्रकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा. जिसमे किसी को फंसने की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री रंजीत कुमार, विजेंद्र सिंह उर्फ व्यास, सिराजुद्दीन अहमद, मोहम्मद कयामुद्दीन, महफूज आलम, शमशाद आलम, मंजूर मियां, समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन हाजी साहब के द्वारा किया गया.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर NRC, CAA तथा NPR के विरोध में राजद द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन को लेकर राजद ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिसमे लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. प्रदेश राजद के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को इसुआपुर बाजार स्थित गोला अंसारी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू हसन ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश मे 70 वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की लिखी हुई संविधान के तहत देश चल रहा है. इस संविधान को ही सर्वोत्तम संविधान मन जाता है.

लेकिन भाजपा सरकार इस देश मे आरएसएस का संविधान लाना चाहती है. जो हमलोगों को कतई मंजूर नहीं है. जब तक केंद्र की सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरणा प्रदर्शन चलता रहेगा.

बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू हसन, विश्वनाथ कुमार, जय कुमार यादव, टुनटुन हाशमी, पप्पू हाशमी, पारस राय, कामेश्वर राय, प्रभावती देवी, शलीमुद्दीन अंसारी रामबाबू राय, रामबिस्वास राय आदि ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला बैठक का एसडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की.

बैठक में राम दयाल शर्मा ने प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार से रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यक्रमों को जिले के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल करेंगे. पार्टी ने जो भी कार्यक्रम दिए हैं सभी कार्यकर्ता मनोभावों से उसे सफल बना रहे हैं. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जिला संगठन प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने नागरिकता संशोधन कानून पर जिले में चलाए जा रहे जनसंपर्क हस्ताक्षर अभियान एवं विधानसभा में सीएए पर जनता के बीच परिचय का समीक्षा लिया.

इस मौके पर बताया गया कि आगामी 16 जनवरी को वैशाली में लोकतंत्र के जननी स्थान पर एक विशाल रैली आयोजित किया गया है. जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह सीएए को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से 16 जनवरी को रैली की तैयारी के बारे में विमर्श किया गया. जिसमें सारण के सभी बूथों से कार्यकर्ता एवं आम जनता को रैली में जाने का आह्वान किया गया. 9 जनवरी को सभी विधानसभा के प्रभारी विधानसभा में जाकर बैठक लेंगे. जिसमें बूथ स्तर से लेकर विधानसभा के सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता तय करेंगे कि किस बूथ से कितना लोग जाएंगे.

बैठक के दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि वैशाली के पावन धरती पर गृह मंत्री के आगमन के दौरान रैली में सारण जिला की भागीदारी अभूतपूर्व रहेगी.

बैठक में पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद माझी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, वंशीधर तिवारी, कामेश्वर मुन्ना, प्राचार्य अरुण कुमार समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने तरैया के नन्दपुर गांव में सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में चलने हेतू अति पिछड़ा समाज को निमंत्रण दिया.

इस दौरान संतोष कुमार महतो ने कहा कि समाज को पूरा गोलबंद होकर अपने अपने तरीके से काम करने की जरूरत है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्ति पिछड़ा और दलितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़े और समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी जीवन गुजार दी. ठीक उसी तरह से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रिय महासचिव रामचन्द्र बाबू एक-एक अत्ति पिछड़ा दलित समाज को समाज मे उचित भागीदारी सुनिश्चित कर समाजिक न्याय का परिचय दिया है. जो बधाई के पात्र है.

बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री महतो ने कहा की इतना विकास किसी और नेता के बस की बात नही. सभा को संबोधित करने वाले में ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, गंगा महतो, दुधनाथ सह पंचायत समिति देवेन्द्र साह संतोष कुमार, दीपेन्द्र साह, विशाल कुमार सिंह, दुखित महतो, यसवंत कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव का चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का ऐलान किया. वही चुनाव नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस चुनाव में फिर से उसका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है.

चुनाव का शेड्यूल

नोटिफिकेशन – 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
स्क्रूटनी – 23 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख – 24 जनवरी
वोटिंग – 8 फरवरी
मतगणना – 11 फरवरी

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित एक विवाह भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई. इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी.

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून के समर्थन में BJP ने जिले में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को एसपी ने किया निलम्बित

सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है. अब इस समाज के लोग राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है.

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, जयचंद प्रसाद, राजेश नाथ प्रसाद आदि सम्मिलित थे. संचालन डॉ हरिओम प्रसाद, धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के हाथो शुभारम्भ किया गया.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद
इसे भी पढ़ें: Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है. जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है. नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष द्वारा जनता के बीच नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है. विश्व में भारत का मान बढ़ा है.

हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रमुख राहुल राज, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, प्राचार्य अरुण सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव, सुशिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया.

0Shares