Chhapra: तरैया के पचरौर के नजदीक माझोपुर नहर पर पुल निर्माण की स्वीकृति अब मिल गई है. दो करोड़ बावन लाख छियालीस हजार की लागत से होने वाले इस कार्य की निविदा अगले हफ्ते तक जारी हो जायेगी. करीब तीन वर्ष पूर्व से सांसद रुडी द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा था. सांसद ने इस कार्य के लिए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को पत्र लिखने के बाद मुलाकात कर बात भी की थी.

इसे भी पढ़ें: Quarantine सेंटर पर खाना बनाने वाले रसोइया को मिलेगा तीन हजार रुपया

विदित हो कि तरैयां विधानसभा क्षेत्र सांसद का पुराना क्षेत्र है इसलिए यहां के नागरिकों से उनका विशेष और भावनात्मक लगाव है. इसी कारण तरैया के पचरौर के पास मझोपुर नहर पर उच्च स्तरीय RCC पुल के निर्माण की पहल करते हुए इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली.

तरैयां के पचरौर के इस स्थान को दुर्घटना स्थल के ब्लैक स्पॉट के रूप में स्थानीय स्तर पर गिनती की जाती है जहां आये दिन भीषण दुर्घटनाएं होती रहती है. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस मार्ग से चलने वाले यात्रियों के दर्द को समझते हुए सांसद रुडी ने इसके स्थायी निदान के लिए ही पुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त की. नहर पर पुल बनाने की मांग लगभग दो दशक पुरानी है.

सांसद रुडी ने जनता की इस चिर परिचित मांग को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के समक्ष उठाया और इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है और कार्य निविदा की प्रक्रिया में है. सांसद रुडी के प्रयास से यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा और जनता को उपहार स्वरूप प्राप्त होगा.

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से रूपगंज निवासी राम प्रवेश पांडेय को कैंसर रोग के इलाज के लिए 60000 रुपया की सहायता राशि स्वीकृति हुई.

स्वीकृति पत्र भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उनके परिजन को सौपा गया. इस दौरान कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह भी उपस्थित थे.

इस भी पढ़ें: देश में 15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए केस, एक लाख रिकवर और एक लाख एक्टिव

पीड़ित राम प्रवेश पांडेय के परिवार में पत्नी के अलावा 3 छोटी बच्ची एवं एक छोटा बेटा है. पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है. पीड़ित की पत्नी ने कहा कि सांसद से हम इसके पहले भी मदद मिला है. सांसद कंट्रोल रूम से भी मदद मिलता रहता है. पीड़ित के पत्नी को जैसे ही स्वीकृति पत्र दिया गया वह रोने लगी. पीड़ित का इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Saran: जदयू सारण महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को मांझी विधानसभा के तमाम गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका द्वारा किये गए सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उनके गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से किया गया है व कई लोगों का नाम पहला लिस्ट में भी आ गया है. इस दौरान उन्होंने कुमना, भटकेशरी, रूसी, गुमहारिया चार-पांच गांवों में जाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मिलने वाले अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

हरेक परिवार का बनेगा राशन कार्ड: माधवी सिंह

माधवी सिंह ने बताया कि गांव में लोगों का सर्वेक्षण जीविका द्वारा किया गया है. एक भी जरूरतमंद व्यक्ति का कार्ड नहीं छूटेगा. सब का राशन कार्ड बनेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोग जरूर उनसे शिकायत करें, जिसपर वो लोगों की हर सम्भव मदद करेंगी. निरीक्षण के बाद जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिनका भी अभी राशन कार्ड स्वीकृति नही हुआ है विभाग द्वारा अभी और भी लिस्ट जारी किया जाएगा उनमें उनका कार्ड जरूर स्वीकृति हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरेन्द्र सिंह, अनुपम राज, शशि सिंह, दीपक कुमार रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

कोविड-19 से बचने के लिए अब लोगों को सचेत रहने की बारी

इस मौके पर माधवी सिंह ने लोगों से अपील किया कोरोना वायरस काल में लोग सचेत रहें. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-1 लागू करके बहुत सारी ढील दे दी है. लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,। और इस प्रयास में सरकार काफी हद तक कामयाब रही है. प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में वायरस बढ़ गया है. लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है. अब जनता की बारी है कि वो कितनी सचेत है.

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

0Shares

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में रैली करेंगे. यह रैली वर्चुअल होगी. इसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस रैली के बारे में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल में एक साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा.

रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. तो दूसरी रैली को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी इन रैलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी. कोरोना संकट की वजह से अभी फिजिकल रैली कराना संभव नहीं है, इसलिए बीजेपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है. लेते हुए इन रैलियों को वर्चुअल कराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाया सवाल
बीजेपी की रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के चलते गरीब और मजदूर भूख-प्यास से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 9 जून को बीजेपी वर्चुअल रैली करेगी और उसी दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीबों को डाटा नहीं आटा चाहिए.

File Photo

0Shares

Chhapra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने से रोकना लोकतंत्र पर कुठाराघात है. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो लालबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रतिपक्ष में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए गोपालगंज के हथुआ थाना अंतर्गत रूपन चक गांव में तिहरी हत्याकांड के प्रभावित परिवार के परिजनों से सहानुभूति मुलाकात के लिए जाना चाहते थे. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को यह कहा था कि अगर शुक्रवार के सुबह तक हत्याकांड के नामजद अभियुक्त और कटेया के जदयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने विधायकों के साथ गोपालगंज मार्च करेंगे. इसके लिए उन्होंने विधिवत रूप से सरकार को परमिशन हेतु पत्र भी लिखा था परंतु आज उनके पटना स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर तथा आवास को बैरिकेडिंग कर सरकार ने उन्हें बलपूर्वक गोपालगंज जाने से रोक दिया.

Sha

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है सरकार को चाहिए था कि इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष से सौहार्दपूर्ण ढंग से बाते करती और उन्हें सरकारी नियंत्रण में प्रभावित परिवारों से मिलने की इजाजत देती, लेकिन उन्हें पटना में ही लगभग हाउस अरेस्ट की तरह रखकर, जाने से मना करके राज्य सरकार ने संवैधानिक मर्यादाओं का हनन किया है. हम इसकी घोर निंदा एवं भर्तसना करते हैं प्रतिपक्ष के नेता ने राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं, लूट, हत्या, नरसंहार, बलात्कार सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. जिसका भी हम जोरदार समर्थन करते हैं क्योंकि शिक्षकों की हड़ताल एवं उस पर की गई दमनात्मक करवाई, प्रवासी मजदूरों की समस्याओं क्वारंटाइन सेंटर में रहे मजदूरों की दयनीय स्थिति पर विधानसभा में बहस होनी चाहिए ताकि राज्य की जनता वास्तविकता से रूबरू हो सकें.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तेजस्वी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जिले एवं राजभर में सरकार के विरुद्ध नियमानुसार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार की होगी.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया व आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय मिटिंग ZOOM App के माध्यम से हुई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने #JoinSpeakUpIndia कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से चर्चा की.

बैठक में सारण जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व अपने नेता राहुल गांधी के मार्गों को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाएंगे और इस कोरोना महामारी में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जारहे कामों व मांगों को बताएंगे.

बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व उनकी कमिटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

 

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है. इसी बीच छपरा विधानसभा क्षेत्र के गरीब, लाचार, असहाय लोगों में प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज सूखा राशन वितरण करवा रहे. उन्होंने बताया कि हर संभव प्रयास है कि कोई भी भूखा ना सोये. लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में सबसे दयनीय स्थिति उन गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की है जिन्हें सुबह शाम पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है.

ऐसे में तो वे लोग कहीं मजदूरी भी नहीं कर सकते और ना ही कोई काम जिसके कारण लोगों किसी तरह अपना जीवन बिता रहे हैं. कुछ लोग तो भोजन न मिलने के कारण भूखे ही सोना पड़ रहा है. वही कोरोना के कारण लॉक डाउन से प्रभावित गरीब मजदूर परिवारों को मदद की जा रही है.

राहुल राज ने बताया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे हैं. इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला के महामंत्री शांतनु, भाजपा जिला प्रवक्ता विवेक सिंह एवं उपमुखिया अमित सिंह, रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पप्पू सिंह, वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह, अनिल प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना मियां अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई.

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों, मंच मोर्चा के अध्यक्ष को 31 मई को प्रधानमंत्री की मन की बात जिले के हर बूथ पर संपन्न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. वही सभी बूथों पर शक्ति केंद्र प्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी, मंडलों में सप्त ऋषि का गठन होना है.

बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, लक्ष्मी ठाकुर, जिला महामंत्री अनिल सिंह, शांतनु सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लालबाबू कुशवाहा, सीमा सिंह, जिला के प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनू सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज एवं नितिन राज वर्मा और जिले के सभी मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

0Shares

Jalalpur: जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा ईद से पूर्व माझी विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांवों में लोगों को ईदी के रूप में राशन बांटा गया. इस मौके मुस्लिम बंधुओं के बीच माधवी सिंह ने रूदलपुर गांव में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया. आपको बता दें कि ईद के मौके ईदी दी जाती है.

माधवी सिंह ने ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के समान वितरण करके एक अच्छी पहल की है. इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि ईद के मौके पर सभी मुसलमान बंधु घर पर ही रहे, और घर पर ही ईदगाह ना जाकर नमाज पढ़ें.

इस मौके पर माधवी सिंह ने रोजेदारों को घरों में रहने का ट्रक चला दी. वही ईदी रूप में राशन मिलने पर सभी लोग खुश हुए और माधवी सिंह को धन्यवाद दिया. आपको पता दें कि माधवी सिंह कोरोना वायरस संक्रमण काल में सारण की एकमात्र ऐसी महिला नेता हैं जो हर रोज जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं और तमाम प्रखंडों क्वारन टाइन सेंटरों में जाकर लोगों का हालचाल ले रहीं, इसके अलावें वह क्वारन टाइन सेंटरों पर राशन वितरण के साथ पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए भी मांझी विधानसभा क्षेत्र के बसडीला गांव में फ़ूड स्टाल लगाया है.

0Shares

New Delhi: देशभर में प्रवासी मजदूर अपने घर से दूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गाँधी ने शनिवार को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से मुलाकात की है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहाँ फुटपाथ पर बैठकर मजदूरों से उनकी समस्याएं को जाना. इसके साथ ही राहुल गाँधी ने दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने के लिए युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कहा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को देखते हुए मांझी से बस सेवा शुरू करने की मांग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल से की थी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने मांझी से प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा छपरा लाकर उनके जिलों में भेजने का काम प्रारंभ कर दिया हैं.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूपी बॉर्डर पार कर के हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रवासी मजदूर छपरा और अन्यान्य जगहों के लिए पैदल निकलते थे. इस बात को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में रखा था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि मैं इस पर बात करता हूँ और आज से बस सेवा मांझी से शुरू हो गई.

उन्होंने इसके लिए उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं उस बैठक में उपस्थिति जिले के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता की सराहना की हैं.

0Shares

New Delhi: विभिन्न क्षेत्र में लघु और कुटिर उद्योग अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे है जिसकी बारीकी को माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजग की भारत सरकार ने जांचा-परखा और उसे प्रायोगिक तौर पर लागू करने के लिए 2020-21 के स्वीकृत बजट से करीब 10 लाख करोड़ कम यानी 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कहते हुए आगे बताया कि पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही यह भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नई अर्थनीति के पहले चरण को आज प्रायोगिक तौर पर लागू करने और कल के प्रधानमंत्री की उद्घोषणा को विस्तार रूप देते हुए आज वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्वारा घोषित स्पेशल पैकेज में एमएसएमई, एनअीएफसी, एमएफआई, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स से संबंधित और कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है.

सांसद रुडी ने बताया कि इतिहास साक्षी है कि जब प्राचीन भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, उस समय न केवल स्वर्ण मुद्रायें चलती थी बल्कि उसी आधार पर विश्व व्यापार भी भारत के माध्यम से होता था यह समृद्धि सूचक है. उसी समृद्धि को पुनः अंगीकार करने के लिए लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की बिलकुल नई अर्थनीति लागू हुई है लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बगैर गारंटी 3 लाख करोड़ रुपये का लोन जो पहले वर्ष मूलधन चुकाने की बाध्यता से मुक्त होगा के साथ ही कर्मचारियों के वेतन का 24 प्रतिशत हिस्सा इपीएफ में सरकार द्वारा देने की घोषणा से 24 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को 90 हजार करोड़ की सहायता, NBFC के लिए 30 हजार करोड, ठेकेदारों को काम पूरा करने लिए 6़ माह की मोहलत, इपीएफ में कंपनियों का हिस्सा 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत ये सब ऐसे निर्णय है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ पुनः सोने की चिड़िया के रूप में स्थापित करेंगे.

0Shares