नई दिल्ली: भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस के कहर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लाइव हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने देश में कोरोना को लेकर बढ़ रहे मामलों के बारे में संवेदना जताई. उन्होंने कहा, ”मेरी बातों को आलोचना न समझें, इसे एक सुझाव के तौर पर लें. मैं कुछ रचनात्मक सुझाव देना चाहता हूं. मैं पिछले कुछ महीने से विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं. उस आधार पर कह रहा हूं कि लॉकडाउन रेड बटन है. ये कोरोना का पूरा इलाज नहीं है. लॉकडाउन ख़त्म होते ही वायरस अपना काम करने लगेगा. इस समय का उपयोग बड़े पैमाने पर टेस्टिंग के लिए करना चाहिए.”

राहुल गांधी ने कहा, ”टेस्टिंग जिस पैमाने पर होना चाहिये नहीं हो रहा है. कोविड-19 के ख़िलाफ लड़ाई टॉप डाउन न हो. पीएम मुख्यमंत्रियों को इम्पावर करें. जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर लड़ाई ज़्यादा कारगर है. मेरे क्षेत्र केरल के वायनाड में भी यही कारगर हुआ. टेस्टिंग पर जो हो गया हो गया. मैं उस पर कुछ नहीं कह रहा. आगे देखना चाहिए.”

उन्होंने कहा, ”कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल और इकोनॉमी दोनों मोर्चे पर लड़ना होगा. खाद्य क्षेत्र को मजबूत कीजिए. ज़रूरतमंदों को राशन कार्ड दीजिए. बेरोजगारी आने वाली है. उससे लड़ने की तैयारी कीजिए. सिर्फ लॉकडाउन के जरिए वायरस खत्म करते-करते कहीं इकॉनॉमी न पूरी तरह चौपट कर लें. कोविड महामारी मैनेज हो सकता है खत्म नहीं हो सकता. इसे बेहतर तरीके से मैनेज करना है.”

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा लॉक डाउन के नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के द्वारा एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने घरों में मनाई गई. इस अवसर पर बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ दलित बस्तियों में मेरी बस्ती ‘कोरोना मुक्त बस्ती’ के तर्ज पर कोरोना महामारी से बचने के उपाय स्वच्छता को भी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया.

जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की जीवन उनके आदर्श, देश में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता. सभी कार्यकर्ता उनके पथचिन्हों पर चलकर एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकते है.

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा एवं तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का स्वागत किया. जान है तो जहान है प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान एवं 7 आग्रह जीवन मंत्र जो कोरोना से लड़ने में सहायक होगें. उसको अपनाने पर जोड़ दिया तथा लॉकडाउन का और सख्ती से पालन हो इसके लिए समाज के हर लोगों को जागरूक और सतर्क रहने का आह्वान किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव तथा बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो रणजीत कुमार ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को एक खुला पत्र भेजकर 25 फरवरी से अपनी न्यायोचित माँगो की पूर्ति हेतु शिक्षकों द्वारा जारी आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने नियोजित शिक्षकों की मूल मांगों जैसे वेतनमान, पेंशन, सेवांत लाभ, अंतरजिला स्थानांतरण, राज्यकर्मी का दर्जा, भविष्य निधि कटौती, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मान सम्मान तथा समय से वेतन भुगतान के मुद्दे पर बेबाकी से समय समय पर सरकार को दर्जनों पत्र लिखकर समस्याओं एवम मांगों से अवगत कराया है. लेकिन एक सोची समझी राजनीति के तहत धरने को सम्बोधित करने से मुझे मना कर दिया गया. इस निर्देश को केवल सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दायरे में आने वाले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी एवम पश्चिमी चंपारण में सख्ती से लागू किया गया जबकि उसी दिन आपने हड़ताल का समर्थन करने के लिए बिहार की जनता के नाम से एक अपील पत्र भी जारी किया.

सरकार से लोकतांत्रिक मूल्यों एवम परम्पराओं के निर्वहन की अपेक्षा करने वाले अपने संकीर्ण सियासी लाभ के लिए इन शाश्वत मूल्यों को दफन करने में जरा भी संकोच नहीं करते. ऐसा प्रतीत होता है कि संघ और सियासत के शतरंजी बिसात पर आपको मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

इन सवालों का जवाब दे माननीय

प्रो कुमार ने आम शिक्षकों की तरह संघ नेतृत्व की नीति एवम नीयत को लेकर सवाल खड़ा किया है जिसमे नियोजन वाद का संघ का समर्थन, शिक्षकों के वोट की बदौलत 18 वर्ष से विधान पार्षद के पद पर रहने के बावजूद शिक्षक शोषित हो रहे है. इनकी आवाज नही उठायी गयी. वस्तुतः शिक्षकों की रहनुमाई के नाम पर लगातार शिक्षक हितों की सौदेबाज़ी होती रही है. सत्ता के साए में सुविधा की सियासत करने वाले शिक्षकों के दुःख दर्द को क्या समझेगें? अभी हाल में ही विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण पर शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवाल का जबाब देने के क्रम में जब मुख्यमंत्री शिक्षकों को जलील करने वाली भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो आपके विधान पार्षद महोदय प्रतिकार करने के बदले सदन से ही अनुपस्थित हो गए.

मुख्यमंत्री का यह कहना कि ज्यादा बोलिएगा तो सारा पोल पट्टी खोलकर रख देंगे. क्या राज है जिसके खुलने से माननीय भयभीत हैं? बिहार सरकार वर्ष 2006 से ही नियोजित शिक्षकों के नाम पर कुल 37500/-(60%केंद्र तथा 40%राज्य) उठाती रही है और शिक्षकों को वेतन मद में 6000 रु से प्रारंभ कर आजकल अधिकतम 30000 रु दे रही है. सब कुछ जानते हुए भी क्या विधान पार्षद ने कभी शोषण एवम अन्याय के खिलाफ सदन में अपनी आवाज़ बुलंद किया ?शिक्षकों के इस अनवरत शोषण में क्यों नहीं माननीय की भी संलिप्तता मानी जाय?

वामपंथी नेताओं के बारे में आम धारणा है कि उनमें पदलोलुपता एवम कुर्सी प्रेम अन्य दलों की तुलना में कम होता है लेकिन यहाँ तो उल्टा दिखाई पर रहा है. संघ के दोनों महत्वपूर्ण पदों पर ताउम्र काबिज़ रहने के लिए संघ के संविधान में संशोधन कर पदों की अदला बदली कर ली गई. क्या संघ में कोई दूसरा काबिल व्यक्ति नहीं है जो इन पदों को सँभाल सके?नियोजित शिक्षकों को अपने हाल पर रोना आ रहा है और नेता शिक्षकों से प्राप्त चंदे की राशि से 27 लाख की गाड़ी खरीदकर सवारी कर रहे हैं.

बी एस टी ए राजनीतिक संगठन है और अध्यक्ष क्या विधानपार्षद पद हेतु संघ के घोषित उम्मीदवार हैं? यदि नहीं तो संघ का व्यक्तिगत सियासी महत्वाकांक्षा के लिए दुरुपयोग क्यों ? अप्रैल में विधानपार्षद का चुनाव होना था इसे ध्यान में रखते हुए 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई. इससे इनका छिपा हुआ सियासी एजेंडा सामने आ गया. सरकार की हठधर्मिता की वजह से शिक्षक निलंबित हुए हैं.उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कार्यरत अवधि का भी वेतन रोक दिया गया है. अप्रत्याशित कोरोना महामारी एवम लॉक डाउन की वजह से आंदोलन की धार भी कुंद पर गई है.

कुल मिलाकर शिक्षकों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. सवाल है कि जब सब कुछ शिक्षकों को ही करना और भोगना है तो फिर नेता क्या करेंगे ? विधान मंडल सत्र के दौरान सरकार की हठधर्मिता के विरुद्ध अपने सहयोगियों के साथ अध्यक्ष जी विधानमंडल के समक्ष भूख हड़ताल पर क्यों नहीं बैठे ?सरकार के साथ वफादारी भी निभाएंगे और चुनाव नजदीक आने पर शिक्षकों को सब्जबाग भी दिखाएगें. शिक्षक समाज इस सियासी खेल पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

पत्र में उठाये गए मसलों पर आपका तथ्यात्मक जवाब शिक्षकों को मिलेगा, मुझे ऐसी आशा है. पुनश्च मैं चार लाख नियोजित शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का समर्थन करता हूँ तथा उनके संघर्ष में शामिल हूँ.

0Shares

Chhapra: बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती सभी शक्ति केंद्रों पर मनाई जाएगी. संगठन के कार्यकर्ता घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाएंगे.

इस आशाय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सभी मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. सभी कार्यकर्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्रों पर जिले के सभी पदाधिकारी, वरीय कार्यकर्तागण एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाया जाना है.

इस अवसर पर शक्ति केंद्रों द्वारा अपने आसपास के दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. वही जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर भर्त्सना करते हुए छपरा जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि जो लोग आवश्यक सामग्री के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाहर जा रहे हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन अभद्र रूप से व्यवहार ना करें साथ ही जनता से भी लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया.

0Shares

Chhapra: दिल्ली में फंसे सारण के लोगों को जदयू नेता सन्तोष महतो के पहल पर सहायता व खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. जानकारी देते हुए जदयू नेता सह अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष महतो ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों श्यामपुर, छपिया, इसुआपर के मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं उनके द्वारा लगातार फोन करके सहायता मांगी जा रही थी जिसके बाद पहल करते हुए उन्हें खाद्य समाग्री व अन्य सहायता पहुंचाई गयी. इस दौरान मदन महतो , श्री सुरेन्द्र कुमार, भीम प्रसाद ,बलिराम कुमार , चन्द्रशेखर जी, मेकुलाल जी, महेन्द्र महतो सहित अन्य लोगों को खाद्य सामग्री मिला. इसे भी पढ़ें: तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

बिहारी मज़दूरों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही
इस सहायता के बाद संतोष महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मजदूरों बंधुओं को हर संभव मदद कर रहें है साथ ही साथ बिहार के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें 1000 हजार रूपये की भी राशि उनके खातें में भेजी जा रही है.

लॉक डाउन में घरों में रहने की अपील
संतोष महतो ने कहा कि आगें भी तरैया विधानसभा क्षेत्र के मजदूर भाईयों की मदद होगी तथा इस संकट की क्षण में सामाजिक लोगों को आगे हाथ बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन का लिया गया निर्णय से लोगों के बचाव होगा. कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरा विश्व संकट में आ गया. हमलोग घर में ही सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक होना होगा. बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन के नियम का पालन करें. लोग इसे गम्भीरतापूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

0Shares

New Delhi: Corona वायरस से Lockdown के बीच अलग अलग ख़बरें भी लोगों के सामने आ रहा ही. ऐसी ही एक खबर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से अपील की है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: जिलाधिकारी के आदेश पर कुष्ठ आश्रमों को उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि “मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस तवीत के माध्यम से लोगों से ऐसा ना करने का आग्रह करते हुए लिखा है कि मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता. इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

0Shares

Patna: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताव यादव ने अपनी कई फोटो भी ट्वीट की.

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से… हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए आपदा राहत केंद्र का विधायक और विधान पार्षद ने निरीक्षण किया. विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आपदा राहत केन्द्र का निरीक्षण किया गया. विधायक और विधान पार्षद ने छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर वहां पर रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्सक, कर्मियों और बीडीओ से उन्होंने आवश्यक पूछताछ की.

इसके बाद कैंप में रह रहे लोगों से बारी-बारी सुविधा और किसी प्रकार की कमी को लेकर सवाल किया. जिसपर सभी ने व्यवस्था से संतुष्टि जतायी. इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने आपदा राहत केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे खाना के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यहाँ के केन्द्र की व्यवस्था काफी संतोषजनक है. उन्होंने चिकित्सक और अधिकारियो और कर्मियों से कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी की स्थिति से लड़ सकते है. उन्होंने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया. विधायक ने कहा की सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से निजात पा सकते है, इसलिए हर कोई अपना सहयोग दे.

0Shares

Rivilganj: लॉक डाउन के दौरान रिविलगंज प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण का भाजपा कार्यकर्त्ता नजर बनाये हुए है और हरसंभव मदद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: शुक्रवार को सुबह 9 बजे PM मोदी जारी करेंगे वीडियो सन्देश, Tweet कर दी जानकारी

भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी लॉक डाउन के दौरान बराबर संपर्क बनाए हुए है ताकि जनता को कोई कठिनाई ना हो. उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिदिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत के प्रयासों की जानकारी ले रहें है.

इसे भी पढ़ें: देश में Coronavirus से संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंची, अब तक 42 की हो चुकी है मौत, 24 घंटे में 437 मामले.

रिविलगंज के कई लोग बाहर फंसे है उनसे संपर्क बनाए हुए है एवं उस राज्य के सरकार से उनको कोई दिक्कत न हो पूरा पूरा ख्याल
रखा जा रहा है. सांसद कंट्रोल रूम एवं कार्यकर्ताओं इस विकट परिस्थिति में जनता की मदद कर रहा है.

0Shares

Chhapra: Lockdown में मंगलवार को शहर में अजीबोगरीब नजारा दिखा. छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. महिला और पुरुष सभी कतारबद्ध होकर खड़े थे. Lockdown में Social Distancing मेंटेनेंस तो दूर की बात थी लोग अपनी सुरक्षा को दरकिनार करते हुए बिना मास्क और गमछा मुँह पर लगाये लाइन में खड़े थे. Lockdown में इतने लोगों के एक साथ पुलिस विधायक आवास पर खड़े देख भी भौचक थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए विधायक आवास पर लगी भीड़ को हटाया. इसके लिए उसे बल का प्रयोग करना पड़ा. कुछ देर बाद आवास पर स्थिति सामान्य हुई.

दरअसल लोगों को यह मालूम चला था कि विधायक आवास पर डॉ सी एन गुप्ता द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है. लोग इसकी पड़ताल करते विधायक आवास पहुंच गए. लोगों की भीड़ देख और लोग भी कतारबद्ध हो गए. इसबीच Lockdown और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी. करीब 500 से अधिक लोग बिना Social Distancing मेंटेनेंस के खड़े थे.

वही इस घटनाक्रम पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी ने ऐसा अफवाह उड़ा दिया था कि मेरे आवास पर राशन बांटा जा रहा है. जिसके बाद अचानक महिला-पुरुषों की भीड़ मेरे घर के बाहर एकत्र हो गयी. कुछ लोग मेरे आवास पर ऐसी शिकायत लेकर आए थे कि डीलर राशन नहीं दे रहा है या फिर मेरा कार्ड नहीं है. जिन्हे समझाया गया कि अधिकारियों से बात करके समस्या दूर की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आमजन मानस भ्रम में नहीं पड़े. किसी को भी राशन वितरण सम्बंधित शिकायत या भोजन की कमी हो तो वो सीधे मेरे नंबर पर बात करें. परेशानी को प्रशासन की मदद से दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण जनता दल यूनाइटेड की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की.

उन्होंने जरूरतमंद लोगों में 10 किलो चावल, 5 किलो आँटा, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू और 1 लीटर सरसों तेल का वितरण किया गया. ताकि लॉक डाउन के समय उन्हें भोजन मिल सके.

आपको बता दें कि इससे पहले भी जदयू जिलाध्यक्ष लोगों की सहायता के लिए सामान का वितरण किया गया था. वही उनके द्वारा हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गयी है ताकि लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. 

इसे भी पढ़ें: सारण में जदयू नेत्री ने की पहल, मदद के लिए बढाया हाथ

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात में लॉक डाउन का पालन करने की सभी लोगों से अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सूर्य मंदिर में नही होगी चैत्र छठ में सूर्य आराधना, घरों से होगी सूर्य उपासना

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से इससे लड़ने की अपील की है. हमें अपने देश को इस महामारी से बाहर निकालना है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकल्प के साथ इस करोना से लड़ रहे है निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.

उन्होंने स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में जुटे लोगों की सेवा भावना की सराहना की.

0Shares