Chhapra: परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने एक बार फिर राजद के दामन थाम लिया है. सोमवार को पटना में छोटेलाल राय ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उपस्थित थे. इसके पूर्व पूर्व विधायक छोटेलाल राय राबड़ी देवी से भी मिले. छोटेलाल राय एक बार फिर परसा विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवारी ठोक रहे है. फिलहाल परसा विधानसभा सीट से चंद्रिका राय विधायक है. लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण इस बार वह राजद से किनारा लेने वाले है. जानकारों के मुताबिक़ तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे न्यायिक मुकदमे के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तल्ख़ी है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चंद्रिका राय इस बार जदयू के दामन थामने वाले है. लेकिन इन चर्चाओं की अभी तक कही से पुष्टि नही हो पाई है. आने वाले परेशानियों को देखते हुए छोटेलाल राय ने लोजपा को छोड़ राजद के दामन थामते हुए इस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला के विभाग कार्यवाहक रजनीश शुक्ला का कोरोना से देहांत होना बहुत ही दुखद और हृदय विदारक घटना है. रजनीश शुक्ला अब हम लोगों के बीच नहीं रहे यह सुनकर मन विचलित है.

श्री शर्मा ने बताया कि दिवंगत रजनीश शुक्ला को छपरा में संघ से जोड़ने का काम मैंने स्वयं किया था. आज वह पौधा पल्लवित पुष्पित होने के कगार पर ही था कि काल कलवित हो गया. इसे मै शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. यह परिवार पार्टी एवं समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

वही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि रजनीश शुक्ला बहुत ही सामाजिक और मिलनसार व्यक्तित्व थे. असमय मृत्यु उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है.

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक रजनीश शुक्ला के देहांत शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि परिवार, पार्टी और समाज के लिए हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति थे. समाज में दिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा आकस्मिक निधन दुखद एवं हृदय विदारक है. दुख और संवेदना प्रकट करने वालों में सोनपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, कुमार भार्गव, भाजपा परिवार एवं संघ परिवार ने अपनी संवेदना प्रकट की.

0Shares

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा के रिविलगंज नगर के रविदास बस्ती में रविदास समाज के लोगों के साथ समाज संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने संवाद किया. इस दौरान श्री सेंगर ने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के लक्ष्य के साथ गरीबों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है और आज इन्हीं योजनाओं के बदौलत गरीब अपने आप को सशक्त महसूस कर रहा है.

उन्होंने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. सरकार इससे निपटने का भरपूर प्रयास कर रही है और मोदी सरकार ने इस आफत के समय पर भी गरीबों के प्रति उदारता से उनकी हरसंभव सहायता कर रही है. लोगों ने इस दौरान स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए बताया कि नल-जल के टावर बन जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. बस्ती में सड़क की हालत दयनीय है, स्कूल की व्यवस्था नहीं है तथा प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बस्ती में कोई मकान नहीं बन पाया है. इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए श्री सेंगर ने इसे उचित फोरम पर उठाने का विश्वास दिलाया.

इस संवाद कार्यक्रम में भरत दास, सुभाष दास, शंकर दास, कपिल दास, जगरुप दास, अनिल दास, रामेश्वर दास, वकील दास, चन्दन दास, सुशील दास, विनोद दास, अशोक दास, भिखारी दास, मनु दास, राजेन्द्र दास, मुन्नी लाल दास, परमात्मा दास, प्रभु दास, सरोज दास, मुकेश दास, ममता देवी, अनिता देवी, मनोरमा देवी, मीरा देवी, कमलेश दास, अखिलेश दास, पंकज दास, राजेश दास, विदेश दास, श्रवण दास, अनिल दास, नरेश दास, पारस दास, धन्नी दास, बीगनी देवी, राधा कुंअर, मीरा कुंअर, गमती कुंअर, शैल कुंअर, फुलझड़ी कुंअर, सौरभ दास, तारकेश्वर दास, विक्रम दास, मालती देवी, राजाराम राम, विक्की दास आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर एक प्रेस वार्ता जिला भाजपा के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट में लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बना रहे हैं. एक ओर आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एम एस एम ई में कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई है वहीं दूसरी ओर गरीब दलित व श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है.

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह आह्वान किया गया है कि वह वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. यह स्थानीय उद्योगों और व्यवसायिक को सशक्त बनाएगा. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ये सौभाग्य है कि आज भारत एक कुशल नेतृत्व के हाथों में है. जो कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ते हुए देश के दुश्मनों को भी छक्के छुड़ाने का कार्य कर रहा है. आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है आज देश के कुल जीडीपी का 10% रुपया देश के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए जा रहा है.

जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गरीबों किसानों श्रमिकों छात्रों के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रहे हैं और सारे लोगों को कल्याण की चिंता है. वह गरीबों के लिए प्रवासी श्रमिकों को 200 से ज्यादा दिनों तक कार्य मिले, रोजगार मिले, इसकी भी चिंता देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, किसान मोर्चा के मंत्री बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में हुई.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहाँ कौन सा कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र के बल पर कब विधायक या सांसद बन जाएगा यह कोई नहीं जानता. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ करें.

प्रदेश महामंत्री जनक चमार को सारण के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. बैठक को सारण जिला के प्रभारी अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ने की. बैठक संचालन जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने किया.

बैठक में मुख्य रूप से तरैया पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, तारा देवी, जयशंकर बैठा, लालबाबू कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, जिला मंत्री मोहन शंकर, सुपन राय, गायत्री देवी, सत्यानंद सिंह, अशोक महतो, विजय कुमार पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल’ कोषाध्यक्ष सुदिष्ठ सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश राजा, भाजपा नेता राहुल राज आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Patna: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने आज गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से महिला जदयू से संवाद किया. महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि अरोड़ा, पटना महानगर अध्यक्ष पूनम झा समेत प्रियाका कुमार, आशा कुमारी, ममता शर्मा मौजूद रहीं.

महिला जदयू ने आज से ‘तीर शक्ति संवाद’ प्रारंभ किया जिसका उद्घाटन आरसीपी सिंह ने किया।. इस मौके पर अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि 9 जुलाई के ही दिन 2015 में जीविका समूह की बैठक में महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी की मांग की थी. इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर हमें बिहार में फिर से सेवा करने का अवसर मिला तो पूरे बिहार में शराबबंदी लागू करेंगे और फिर से सरकार बनते ही उन्होंने अपना वादा पूरा किया. आधी आबादी की मांग पर इसी दिन उन्होंने बिहार को शराबरूपी कोढ़ से मुक्त कराने का संकल्प लिया इसलिए इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता.

आरसीपी सिंह ने महिला जदयू से अपील की कि इस ऐतिहासिक दिन को महिला जदयू की सभी नेत्रियां हर वर्ष ‘तीर शक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का संकल्प लें. श्री सिंह ने सभी नेत्रियों से कहा कि वे शराबबंदी से हुए फायदों को नीचे तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक जहां प्रति एक लाख व्यक्ति पर संज्ञेय अपराध की घटनाएं 383.5 है, वहीं बिहार में यह 222.1 है. इसी तरह प्रति एक लाख महिलाओं पर अपराध की घटना का राष्ट्रीय औसत 58.8 है, जबकि बिहार में यह 29.8 है. महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न से जुड़े अपराध के आंकड़ों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका राष्ट्रीय औसत जहां 7.4 है, वहीं बिहार में यह मात्र 0.2 है. इसी तरह पति द्वारा सताई गई महिलाओं का राष्ट्रीय औसत 16 है, जबकि बिहार में यह मात्र 4.5 है. इन आंकड़ों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.

श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में पूरी ईमानदारी से कानून का राज स्थापित किया है. आज किसी की औकात नहीं कि यहां कानून का उल्लंघन करे और बच जाय. आज बेटियां भयमुक्त होकर साइकिल से बिहार निकलती हैं. नीतीश कुमार ने दो पहियों वाली साइकिल से बिहार की बेटियों के अरमान को जैसे पंख दे दिए. लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे उसे नीतीश कुमार ने अमलीजामा पहनाया. आज हर घर में नल का जल है, शौचालय है, हर दरवाजे तक पक्की गली और नालियां हैं और हर घर बिजली से रोशन है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक का सारा खर्च सरकार उठाती है. बेटियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मात्र एक प्रतिशत पर चार लाख तक का ऋण उपलब्ध है. उनके लिए ‘हुनर’ जैसे कार्यक्रम हैं. ‘उद्मी योजना’ के तहत ब्याजमुक्त 10 लाख रुपए तक देने की व्यवस्था है. नीतीश कुमार ने बिहार में जीविका की शुरुआत की तो उसे पूरे देश ने अपनाया. आज एक करोड़ से अधिक परिवार इससे जुड़े हैं. महिलाएं आज कोई भी काम कर सकती हैं और अपनी मेहनत और मेधा की बदौलत कोई भी पद प्राप्त कर सकती है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार पहला प्रदेश है जिसने स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. इससे बिहार की राजनीति समावेशी हुई, आधी आबादी का इसमें प्रवेश हुआ और लोकतंत्र को मजबूती मिली. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके. सभी तरह की सेवाओं में उन्होंने महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया. पुलिस बल में जिस तरह से महिलाएं दिखती हैं, उससे उनके मनोबल में बहुत इजाफा हुआ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देने के पक्ष में हैं.

सभी नेत्रियों का आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 9 अगस्त 2020 को 2.51 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प को सफल बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नेत्रियां एक-एक बूथ पर जाकर संवाद स्थापित करें. विपक्षी दल बिहार में फिर से शराब लागू करने की बात कह रहे हैं – आप घर-घर जाकर महिलाओं से पूछें कि वे शराबमुक्त खुशहाल बिहार चाहती हैं या फिर उत्पीड़न का पुराना दौर. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार ही बिहार की भावी दिशा तय कर देगी.

महिला जदयू की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को जो अधिकार दिया है, वो जगजाहिर है. उनके राज में महिलाओं के नेतृत्व का विकास हुआ है. ‘तीर शक्ति’ के रूप में न केवल जदयू की नेत्रियां बल्कि वे तमाम महिलाएं काम करेंगी जिनका जीवन नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और समाज सुधार के अभियानों से बदला है. महिला जदयू की प्रदेश, जिला एवं प्रखंड स्तर की पदाधिकारियों के साथ ही सभी पंचायत और बूथ सखियां न केवल उनके कार्यों को नीचे तक पहुंचाएंगी बल्कि हर बूथ की रक्षा भी करेंगी.

0Shares

Chhapra: बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह ने आज बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों का दौरा कर युवाओ से सम्पर्क स्थापित कर युवाओ में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना भरने का कार्य किया. इसी दौरान उन्होंने मनावपली गांव में युवाओ का एक चौपाल लगाया तथा युवाओ को समाज एवं क्षेत्र के बहुमुखी विकाश हेतु समाज के मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही.

ऋतुराज ने युवाओ को सम्बोधित करते हुये बताया कि राज्य एवं देश के विकाश में युवाओ का अहम भूमिका है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी युवाओ का मत काफी निर्णायक है. उन्होंने अपने पिता क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ सिंहद्वारा किया गए विकास कार्यो के बारे में भी युवाओ को बताया तथा सभी जाति धर्म, हर वर्ग के युवाओ को एक साथ एकजुट होने की अपील किया.

श्री सिंह ने क्षेत्र के युवाओ को हर सम्भव मदद करने का अस्वासन भी दिया. मौके पर गोल्टू सिंह, राकेश सिंह, अनुपम यादव, कालू सिंह, मनमन बाबा, विकाश मांझी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने आज जनसम्पर्क के तहत रिविलगंज में गोदना मोड़ पर तेली समाज के लोगों से संवाद किया और इस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मोदी जी की नीति सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर चलती है और बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलना चाहती है.

उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा को अपना समर्थन जारी रखें क्यों कि आज के परिवेश में सिर्फ भाजपा ही है जो लोगों के विकास के बारे में सोचती है. इस दौरान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना रोष भी जताया और गोदना मोड़ पर की समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षित किया. श्री सेंगर ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उसे उपयुक्त मंच पर उठाने का भरोसा जताया.

इस संवाद बैठक में रंजीत साह, सनू साह, साहेब साह, शंभू साह, रवि साह, अनिल साह, शंकर साह, मोहन मुरारी साह, रमेश साह, कैप्टन सामदेव साह, भोला साह, किशन साह, पिंटू साह, भिखारी साह, महेश साह, बदरी साह, मंजित साह, सुनिल साह, रविशंकर साह, अभिषेक साह, विक्की साह, मुन्ना साह, लखन साह, जाटूल साह, सुग्रीव साह, महावीर साह, बहारन साह, संतोष साह, दीपक साह, नकुल साह, ललन साह, बिजेन्द्र साह, काशी साह, कमलेश साह, हरिहर साह, असरफी साह, झरना देवी, सविता देवी, गिरजा देवी, माला देवी, उषा देवी, साधना देवी, पुनम देवी, अनिता देवी, मालती देवी, शकुन्तला देवी, फुलमति देवी और सुनिता देवी आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Rivilganj: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. राहुल राज ने कहा कि वह एक ऐसे नेता थे जो शिक्षाविद चिंतक और भारतीय संघ के संस्थापक थे. वे कोलकाता के एक संभ्रांत परिवार से आते थे.

प्रमुख ने कहा अगर उनकी देखरेख में देश की आजादी का कारवां बढ़ता तो आज भारत कुछ और ही होता. वह भारतीय जनसंघ के कर्तव्यनिष्ठ, जुझार और प्रगतिशील राजनेता और राष्ट्रभक्त थे. राजनेता के पूर्व वो कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे. प्रमुख ने कहा कि आज के युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कदमों पर चलना चाहिए.

0Shares

छपरा: भाजपा के नैनी शक्ति केन्द्र स्थित वरीय भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह के मकान पर भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।

श्री सिंह द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र के सिताब दियारा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्रक वितरित किया गया जहां उनको और सभी भाजपा नेताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्द्धेन्दु शेखर(जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सारण), अखिलेश्वर कुमार सिंह(सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा), राजेंद्र सिंह(पंचायत अध्यक्ष), गरीबनाथ सिंह,मन्टु सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह(पुर्व मंडल उपाध्यक्ष सदर), प्रफुल्ल कुमार एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि भारतवर्ष को अखंड भारत के रूप में देखें. उन्होंने एक देश, एक विधान, एक निशान के सूत्र पर अपने आंदोलन की शुरुआत की. उनका कहना था कि भारत एवं भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक भारत का है और भारत का विधान सबके लिए एक है.
उन्होंने कहा कि वे देश के लिए और देश के युवाओं के लिए, भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा ही प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

वही महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को यह देश कभी भूल नहीं सकता. जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उनके सपने को देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री पूरा कर रहे.

जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका सपना था की कश्मीर हमारा है, पूरा का पूरा है. अब जाकर देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने पूरा कर दिया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, आई टी सेल जिला संयोजक निशांत राज, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा आदि उपस्थित थे.

0Shares