Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी.
रघुवंश बाबू के निधन पर राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. ट्वीटर पर अपनी संवेदना में लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि
“प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।”
बात दें कि 2 दिन पूर्व ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के दिग्गज नेता रहे डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दिया था. जिस पत्र के जबाब में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने उन्हें पत्र लिख कर कहा था कि आप कही नही जा रहे है.
File photo