Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की हैं. इसकी शुरुआत सदर अस्पताल छपरा के मरीजों में फल बिस्किट ब्रेड एवं मिठाई वितरण कर इसकी शुरुआत कर दी गई हैं. अध्यक्ष ने कहा कि सेवा सप्ताह में गरीब गुरबा मजदूर का खास ख्याल रखा जाएगा. इस सप्ताह में कोई भी गरीब मजदूर भूखा ना सोए इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा एवं सेवा सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी लिया गया हैं. प्रत्येक बुथ पर सात पौधे लगाएँ जाएँगे. गरीब मजदूरों में एवं बीमार व्यक्तियों में भोजन एवं दवा का वितरण इत्यादि सामाजिक कार्यों को विशेष रूप से इस सेवा सप्ताह में किया जाएगा.
उन्होने कहा कि इसके लिए सारे मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया जा चुका है और इसकी शुरुआत छपरा से कर दी गई है. जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ईश्वर और दीर्घायु बनाएँ देश को इनकी बहुत ही जरूरत हैं. प्रधानमंत्री स्वस्थ एवं दीर्घायु बने माँ भारती की सेवा निरंतर वह कर पाए वह स्वयं एवं पूरा भाजपा परिवार उनके दीर्घायु होने की कामना करता हैं. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.