पटना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बिहार में शासन-प्रशासन को हलकान कर दिया है, वहीं सत्तारुढ़ सरकार में शामिल भाजपा के सुर भी अलग-अलग राग अलाप रहे हैं।

राज्यपाल की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बात नहीं मानने से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल नाराज हो गए हैं। सरकार के नाइट कर्फ्यू के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री को अपने निशाने पर ले लिया है। जबकि, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद भाजपा के नेता हैं। संजय जायसवाल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू बिहार के लिए काफी नहीं और अगर शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक के कर्फ्यू को बिहार में लागू नहीं किया गया तो बिहार का हाल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसा हो सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के फेसबुक पर लिखकर दिखायी। उन्होंने कहा कि ‘बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं, जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से कोरोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी। वैसे करोना प्रसार रोकने की महाराष्ट्र में सर्वोत्तम स्थिति यही रहती कि चार दिन रोजगार और तीन दिन की बंदी। बिहार में अभी इसकी जरूरत नहीं है ,पर अगर हम हफ्ते में दो दिन कड़ाई से कर्फ्यू नहीं लगा पाए तो हमारी स्थिति भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसी हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्यपाल भागू चौहान की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी पार्टियों के प्रदेश प्रमुख ने ऑनलाइन बैठक में शामिल होकर अपने-अपने सुझाव सरकार के सामने कोरोना की रोकथाम के लिए रखे थे। भाजपा की तरफ से बैठक में शामिल हुए संजय जायसवाल ने शु्क्रवार शाम से सोमवार सुबह तक साप्ताहिक लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार ने बिहार में केवल नाइट कर्फ्यू को लागू किया है। ऐसे में सरकार का निर्णय सामने आने के करीब चार घंटे बाद सोशल मीडिया पर सरकार के फैसले पर अपनी नाराजगी जता दी।

A valid URL was not provided.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाइकोर्ट ने शनिवार दुमका कोषागार मामले में जमानत दे दी है। जमनात मिलने के बाद राजधानी पटना में राजद के खेमे में ख़ुशी की लहर है।

Read Also: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत 

लालू को जमानत मिलने के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि “देखो-देखो शेर आया- शेर आया” ज़हरीली परवरिश वालों का मुंह काला हुआ।”  रोहिणी ने आगे लिखा है कि “अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखों कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया!!” रोहिणी आचार्य ने “मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गई। जदयू के भोपू मेरे पिता जी को स्वतन्त्रता सेनानी नही थे बोल रहे है। मैं उनको बताना चाहती हूं की भले ही वो स्वंतन्त्रता सेनानी ना हो, लेकिन सामाजिक न्याय के लड़ाई में सेनापति जरूर थे। अब जदयू वाले मंदिर जाए और और चाचाजी अर्चना उपासना करें। लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यदाव ने ट्वीट कर लिखा है कि “गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है। बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है।

लालू प्रसाद की जमानत मिलने के बाद राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए गाईडलाइन जारी किया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है। सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया जाता है कि कोरोना प्रोटकॉल का पालन करते हुए सभी अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाएं। आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना के चलते विगत कई दिनों से मुलाक़ातियों से नहीं मिल रहे है।

 

0Shares

Chhapra: संविधान-निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रधान कार्यालय छपरा में किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि डॉ0 बाबा साहेब अंबेडकर भारतीय राजनीति, न्यायविद और अर्थशास्त्री थे. बाबा साहेब ने हिन्दू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया.


भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया.

उन्होंने सविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डाली. कहते हैं उनके विचारों में वो खिंचाव था.

बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड की फेलोशिप पाकर भीमराव ने 1912 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की. संस्कृत पढ़ने पर मनाही होने से वह फ़ारसी लेकर उतरीन हुये.
उन्होंने मानवधिकार जैसे दलितों एव आदिवासियों के मंदिर प्रदेश, पानी पीने, छुआछूत, जातिपाति, उच्च नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए मनुस्मृति दहन, महाड सत्याग्रह, नासिक सत्याग्रह, येवला की गर्जना जैसी आंदोलन चलाए.
बेजुबान, शोषित और अशिक्षित लोगों को जगाने के लिए वर्ष 1927 से 1956 के दौरान मूक नायक, बहिष्कृत भारत, समता, जनता और प्रबुद्ध भारत नामक पाँच साप्ताहिक एवं पाक्षिक पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया. कमजोर वर्गों के छात्रों को छात्रावासों, रात्रि स्कूलों, ग्रंथालयों तथा शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने दलित वर्ग शिक्षा समाज के जरिए अध्ययन करने और साथ ही आय अर्जित करने के लिए उनको सक्षम बनाया. सन 1945 में उन्होंने अपनी पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी के मुंबई में सिद्धार्थ महाविद्यालय तथा औरंगाबाद में मिलिन्द महाविद्यालय की स्थापना की. बौद्धिक ,वैज्ञानिक, प्रतिष्ठा, भारतीय संस्कृतिक वाले बौद्ध धर्म की 14 अक्टूबर 1956 को 5 लाख लोगों के साथ नागपुर में दीक्षा ली तथा भारत में बौद्ध धर्म को पुनस्थापित कर अपने अंतिम ग्रंथ ” द बुध्दा एन्ड हिज धम्मा ” के द्वारा निरंतर वृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया.

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,सारण जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ0 विशाल सिंह राठौड़, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ0 सी पी सिंह, मंतोष सिंह, ओमकारनाथ भारती, दिलीप ठाकुर, डॉ0 दिलीप कुमार चौधरी,शम्भू सिंह, उमेश सिंह, पवन कुमार शर्मा, प्रभात शंकर शर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, गंगा महतो, रंगलाल महतो, बिन्दा महतो आदि नेतागण उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता  कुंतल कृष्ण ने छपरा प्रेस वार्ता करके, स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दों पर बिहार सरकार पर कई सवाल उठाये. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही आईसीयू में थी, लेकिन कोविड महामारी में स्वास्थ्य व्यवस्था अब वेंटिलेटर पर चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को 1 साल हो गए हैं जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है तब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

कोविड महामारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, यहां के अस्पतालों में कुव्यवस्था के कारण पूरे देश में बिहार की किरकिरी हो रही है. आज सरकार के हेल्थ सिस्टम फेलियर के कारण आम लोग अपनी जानें गंवा रहे हैं.  उन्होंने कहा कि कोविड के आंकड़ों को कम दर्शाने के लिए सरकार ने टेस्टिंग घटा दी है, जिला अस्पतालों में आसीयू बंद पड़े हैं. श्री कुंतल ने कहा कि बिहार में हालात बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में प्रति 5 लाख व्यक्ति पर एक भी आईसीयू बेड चालू व्यवस्था में नहीं है, भारत सरकार के नीति आयोग ने भी बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को अब भगवान भरोसे पर छोड़ दिया गया है. जब बिहार के मंत्री को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना और जापानी बुखार से निबटने के लिए हर रोज समीक्षा बैठक करनी चाहिए, इस समय वो बंगाल चुनाव में बड़ी बड़ी रैलियों में शामिल होंने में व्यस्त हैं. बिहार की जनता इससे त्रस्त है, स्वास्थ्य विभाग बस इवेंट और घोषणाओं पर चल रहा है.

0Shares

Chhapra: सलेमपुर में पूर्व नगर पार्षद अध्यक्षा के आवास पर महात्मा ज्योतिबा फूले का जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू नेता अशोक कुशवाहा ने किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि महात्मा फूले के जन्म एक वर्ष के उपरांत ही उनके माता का देहांत हो गया. जिनका लालन पालन घर की दाई शगुनाबाई ने किया. शगुनाबाई ने माँ कि ममता का दुलार दिया. सात वर्ष के उम्र में महात्मा फूले को विद्यालय जाने का मौका मिला. जातिगत भेदभाव के कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा फिर भी पढ़ाई कि ललक बनी रही. शगुनाबाई ने ज्योतिबा फूले को घर में ही पढ़ाई करने में मदद की.

उन्होंने कहा कि उस समय जात-पात की दीवार बहुत ऊँची थी. महात्मा फूले ने अपने जीवन में सत्य शोधक समाज नामक संगठन की स्थापना की अपने जीवनकाल में उन्होंने कई पुस्तकें लिखी. जिसमे तृतीय रत्न एवम छत्रपति शिवाजी एवम किसान के कोरा आदि पुस्तकें लिखी उनके संगठन संघर्ष के कारण सरकार ने एग्रीकल्चर एक्ट पास किया. वह हमेशा धर्म, समाज और परंपराओं के सत्य के सामने लाने का प्रयास किया. सभा को संबोधित करने वालो में जदयू नेता ईश्वर राम, जदयू नेता छठिलाल प्रसाद, शशिभूषण गुप्ता, संजय कुशवाहा, सदाम हुसैन, गंगा महतो, बिन्दा महतो, रंगलाल महतो सहित कई नेता मौजूद रहे.

0Shares

PATNA: मधुबनी हत्याकांड में घायल मनोज सिंह से पटना के एक निजी अस्पताल में पहुँच महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुलाकात कर हालचाल जाना.

सांसद ने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया तथा डाक्टरो से स्वास्थ्य संबंधित स्थिति के बारे में जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन से बेहतर से बेहतर इलाज के विषय में बात किया.

सांसद ने अस्पताल में परिजनों से मिलकर हर संभव मदद व न्याय दिलाने की बात कही. मुख्यमंत्री से आग्रह कर आपराधियो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार का मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत 5 गिरफ्तार

 

मधुबनी के मोहम्मदपुर हत्याकाण्ड में घायल श्री मनोज सिंह जी का डाक्टरो से स्वास्थ्य संबंधित स्थिति के बारे में जानकारी …

Posted by Janardan Singh Sigriwal on Wednesday, 7 April 2021

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के जय प्रकाश नारायण के जन्मस्थली सिताब दियारा के रावल टोला के इन्द्रासन सिंह के घर से छोटका सुफल टोला स्वर्गीय गोपालजी साह के घर तक 600 सौ फीट PCC एवं नाला का उदघाटन विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया.

विधायक ने बताया कि यह सड़क 2 गांव को जोड़ते हुए,आलेख टोला बाजार एवं इलाहाबाद बैंक को जोड़ता है. लोगो को इस सड़क बन जाने से काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

0Shares

बेगूसराय: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को बिहार में मंगलवार को जबरदस्त झटका लगा है। बिहार में लोजपा के एकलौते विधायक बेगूसराय जिला के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सिंह ने मंगलवार को लोजपा छोड़कर जदयू ज्वाइन कर लिया। राजकुमार सिंह ने ना केवल पार्टी से इस्तीफा दिया है, बल्कि लोजपा विधायक दल का ही जदयू विधायक दल में विलय कर दिया।

उन्होंने मंगलवार को पटना में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं अशोक चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजकुमार सिंह ने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर लोक जनशक्ति पार्टी विधायक दल का जनता दल यूनाइटेड के रूप विधायक दल में विलय होने की सूचना देते हुए जदयू विधायक दल के सदस्य के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया।
इसके बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार की स्वीकृति बाद उन्हें जदयू विधायक दल सदस्य के रूप में मान्यता दे दी गई है। लोजपा को बिहार में यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। वहीं, राजकुमार सिंह के जदयू ज्वाइन कर लेने से जिले की राजनीतिक सरगर्मी अचानक उफान पर आ गई। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें किसी ना किसी विभाग का मंत्री पद दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव में काफी भीषण मुकाबले में उन्होंने जदयू के बोगो सिंह सिंह को हराकर मटिहानी का चर्चित चुनाव जीता था। इसके बाद से वह अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलते रहे तथा उनका रुझान जदयू की ओर हो गया। बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में लोजपा ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया था। जिसके कारण राजकुमार सिंह ने जदयू के एनडीए के उम्मीदवार महेश्वर हजारी को वोट किया था। उनके इस वोटिंग पर लोजपा ने स्पष्टीकरण मांगा था और इससे दुखी होकर राजकुमार सिंह लोजपा को अलविदा कह दिया।
 हि.स.
0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जिले के सभी मंडलों, शक्ति केंद्र एवं बूथों पर झंडोत्तोलन कर मनाया गया. जिसकी शुरुआत पार्टी के जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने पार्टी का झंडा फहरा कर किया.

इसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्थापना दिवस के अवसर पर भाषण को शंकर दयाल सिंह स्कूल में भाजपा के वरीय नेता एवं पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सुना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यक्ति से बड़ा संगठन और संगठन से बड़ा देश होता है. जो भी कार्य करें देश हित में करें. सबका साथ सबका विकास एवं सब का विश्वास के साथ जनता के सुख दुख में सहभागी बने.

स्थापना दिवस पर नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के द्वारा छपरा नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. इसमें पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में हुए नए  खुलासे को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कर्म किए कराए का बही खाता है, इससे कोई नहीं बच सकता.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले से ही राफेल सौदे में कमीशनखोरी को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. ऐसे में जब बीते दिन फ्रांस की एक जांच एजेंसी ने बिचौलिए को पैसे दिए जाने की बात का खुलासा किया तो राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकता. अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘कर्म किए कराए का बहिखाता है, इससे कोई नहीं बच सकता.’

दरअसल, फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने राफेल बनाने वाली कंपनी ‘द साल्ट’ के ऑडिट में पाया कि 23 सितम्बर 2016 के चंद दिनों के अंदर राफेल ने 1.1 मिलियन यूरो एक बिचौलिये को दिए थे. इस सारे खर्चे को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी गई, लेकिन इस राशि का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं मिला है. केवल मॉडल बनाने वाली कंपनी का जिक्र किया गया है. द सॉल्ट ने अपनी सफाई में कहा था कि उसने इस रकम का उपयोग मॉडल बनाने में किया है लेकिन मॉडल कहां बनाएं गए इसका जिक्र नहीं किया गया है.

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।


नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी मुख्यालय में हमारे प्रेरणास्रोत श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी की यात्रा की प्रेरक प्रदर्शनी व पीढ़ियों का संघर्ष हमें दिशा देने वाला है।”

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है।”

पूर्व अध्यक्ष व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है।”

वहीं, पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “राष्ट्रसेवा के संकल्प को समर्पित समस्त कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा की स्थापना 06 अप्रैल 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ। वर्ष 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई।

हि.स.

0Shares

Chhapra: देशभर में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाना है. जिसके तहत देशभर में अत्यधिक दुर्घटना वाले स्पॉट की पहचान की जानी है. पर यह विदित है कि देश में सारण जिला ऐसा क्षेत्र है जहां  सांसद रूडी ने सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट की पहचान करते केंद्रीय मंत्री गडकरी के संज्ञान में लाया और उसे संसद में भी उठाया.

परिवहन का विकास और सुगम यातायात के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी की दूरदर्शी सोच अब मूर्त्तरूप लेता दीख रहा है. उनके प्रयास से जिले में लाई गई परियोजनाएं अब धरातल पर तेजी से आकार ले रही हैं. इसी कड़ी में अब सोनहो में राजकीय उच्च पथ संख्या 73 और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 722 के मिलान बिंदु पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए अंडरपास (VUP) के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है.

विदित हो कि इस सोनहों में पथों के इस जंक्शन प्वाइंट पर चारो ओर के वाहनों का जबरदस्त दबाव बना रहता है जिस कारण जाम की विकट समस्या बनी रहती है. आमजन को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पथ निर्माण विशेषज्ञों के अलावा राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण से सांसद ने निवारणार्थ वार्ता की. साथ ही विभागीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी की गई वार्ता का परिणाम यह निकला कि यहां एक अंडरपास निर्माण को मंजूरी दी गई.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि सोनहो में एनएच 722 और एसएच 73 के मिलान बिंदु पर हमेशा वाहनों का दबाव बना रहता है। इस कारण यहां निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है. कोई भी वाहन समय से अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता. स्थानीय दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के अलावा पटना से सारण और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन, राजधानी पटना से सारण, सिवान, गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन, गोरखपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व पटना की तरफ जाने वाले वाहन के अलावा सारण से मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ियों और व्यावसायिक वाहनों का यहां जबरदस्त दबाव बना रहता है. इस कारण सोनहो और परसा प्रखण्ड के दर्जनों गांवों के लोग को यहां लगने वाले जाम से तब सहुलियत मिलेगी जब अंडरपास का निर्माण हो जायेगा.

सांसद रुडी ने आगे बताया कि एनएच पर एसएच के कारण बीच शहर की तरह चौराहे का निर्माण हो गया है जो एनएच या एस एच के लिए वाजिब नहीं है. गंतव्य तक सही समय से पहुँचने के लिए यहां एक अंडरपास की आवश्यकता महसूस की गई जिस संदर्भ में मैने केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को बताया और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का आदेश जारी किया. सांसद ने कहा कि छपरा से मुजफ्फरपुर का मार्ग एनएच 722 देश में उच्च पथों के मामले में एक बेहतरीन सड़क है.

सारणवासियों के लिए यह एक ऐसा तोहफा है जो पथ निर्माण की अति उच्च तकनीक पर निर्मित है. इस तकनीक पर देश में बहुत कम ही सड़क का निर्माण हुआ है. ज्ञात हो कि पहले सारण से मुजफ्फरपुर या उत्तर बिहार जाने के लिए हाजीपुर होते हुए रास्ता तय करना पड़ता था. अब सांसद रुडी के प्रयास से निर्मित एनएच 722 से मुजफ्फरपुर जाने में केवल 50 मिनट का ही समय लगता है.

0Shares