Chhapra: 70 सालों के जतन का मोदी सरकार के 7 सालों में ही पतन हो गया. उक्त बातें सारण जिला कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया व आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने मोदी सरकार के 7 सालों के कार्यकाल पूरा होने पर कही.

इसे भी पढ़ें :बिहार: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 1500 रुपये प्रति माह देगी राज्य सरकार

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल को भारतीय इतिहास के काले शब्दों लिखा जाएगा. मोदी सबसे अक्षम व अयोग्य प्रधानमंत्री के तौर पर याद किए जाएंगे. नोट बंदी जीएसटी, किसान विरोधी कानून व सरकारी उपकरणों को निजीकरण से जनता त्रस्त है. ये सरकार जनता के हितों के लिये काम करने के बजाए केवल हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है.

 

उन्होंने कहा कि आज देश जहाँ कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है. वहीं केंद्र सरकार पहले बंगाल चुनाव में और अब सेंट्रल विस्टा बनाने में व्यस्त है.  देश के आम लोगों को अस्पताल आक्सीजन व दवाइयों की कमी से रोज हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. आज महंगाई भारत के इतिहास के चरम पर है रसोई गैस डिजिटल पेट्रोल सरसों तेल सहित सभी आवश्यक चीजों के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है. वहीं बेरोजगारी भी इतिहास बना रही है. जीडीपी पाताल में है.

0Shares

Chhapra; आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सारण जिला कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर मनाई गई.

इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को विश्व के मानस पटल पर लाने के लिए भिलाई, दुर्गापुर, हटीया, बोकारो जैसे बड़े उद्योगों एवं आईआईटी,आईआईएम तथा एम्स जैसे संस्थानों की नीव रखी. उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदन के बाहर और भीतर अपार बहुमत रह्ते हुए विपक्ष के नेता डा राम मनोहर लोहिया को अहमियत और सम्मान दिया. आज विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र खतरे में है.

इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ शंकर चौधरी, राम स्वरुप राय, सुरेश कुमार यादव, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष फिरोज इक़बाल, सदर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जगदीश्वर प्रसाद सिंह ,संजय कुमार सिंह आदि प्रमुख थे.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को जलालपुर हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का औचक निरीक्षण. किचेन मे बन रहे भोजन चावल, दाल सब्जी की गुणवता को देखा. भंडार पंजी तथा खाने वालों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया.

उन्होंने उपस्थित लाभुकों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. साथ ही संचालकों को निर्देश दिया कि भोजन कराने के पूर्व सभी को साबुन से हाथ जरुर धुलवाएं तथा खाना खा लेने के बाद उन्हें मास्क दें. उन्हे सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएं. उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.

बताते चलें कि 11 मई से संचालित सामुदायिक किचेन मे 23 मई तक लगभग 1220 लोगों ने भोजन किया. मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, अंचल नाजिर गजेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, हरिओम जी, शैलेंद्र सिंह नीलेश सिंह, प्रशांत दूबे सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Isuapur: इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिले और जनता को इस महामारी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए राजद के महासचिव ने आवाज उठाई है.रविवार को प्रखण्ड स्थित स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव अजय राय ने निरीक्षण किया.

श्री राय ने इसुआपुर के स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी उपेक्षा का शिकार बताया. श्री राय ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद इस प्रखंड में स्वास्थ्य भवन का निर्माण किया गया है. लगभग चार करोड़ की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कोविड काल मे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में असमर्थ है.

राजद नेता ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बोर्ड तो लगा दिया गया है लेकिन अब तक सरकार ने इस स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में मान्यता नही दी लिहाजा यह स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के श्रेणी में है.इतने बड़े भवन में मात्र 6 बेड और तीन डॉक्टर जबकि प्रतिमाह इस स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 150 से 200 प्रसव होता है.

इसुआपुर में कुल 13 पंचयात है यह प्रखण्ड घनी आबादी वाला प्रखण्ड जो एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहारे है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 32 बेड 12 चिकित्सक और लगभग सभी प्रकार के जाँच की सुविधा उपलब्ध होती है.

दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इस महामारी में प्रखंड में कही कोविड केअर सेंटर नही है जबकि इसुआपुर रेड जॉन में घोषित है. श्री राय ने सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द इसी अस्पताल के प्रथम तल पर कोविड केअर सेन्टर बनाया जाए एवम प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मान्यता दी जाय. ताकि प्रखण्ड के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए छपरा और पटना नही जाना पड़े.

0Shares

भाजपा ने बिहार में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए खर्च का ब्यौरा निर्वाचन आयोग को सौंपा है. चुनाव आयोग को दिए गए अपने खर्च के ब्यौरे में भाजपा ने बताया कि बिहार चुनाव 2020 में पार्टी ने करीब करीब 71.73 करोड़ रुपये खर्च किए. भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय ने इस चुनाव की तैयारी में करीब 26.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिसमें स्टार प्रचारकों के चार्टर्ड विमानों के किराए के रुप में खर्च किए गए 24.07 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

बिहार चुनाव में खर्च किए गए पैसों का ब्यौरा भाजपा ने चुनाव आयोग को दे दिया है. कोरोनाकाल में हुए बिहार चुनाव में लोगों ने बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को अपने क्षेत्रों में देखा. रोजाना आसमान में हेलीकॉप्टर के गड़गड़ाने की आवाज सुनाई देती रही.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार चुनाव 2020 में भाजपा ने अपने केंद्रीय मुख्यालय के खातों से लगभग 26.7 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं पार्टी की बिहार इकाई ने चुनाव के दौरान कुल 28 करोड़ रुपये खर्च. चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता के रूप में 16.5 करोड़ रुपये दिए.पार्टी की ओर से सभी उम्मीदवारों को 15-15 लाख रुपये दिए गए.

बिहार चुनाव की घोषणा होने के बाद से चुनाव परिणाम निकलने के बीच भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय और राज्य इकाई द्वारा करीब 71.73 करोड़ रुपया खर्च किया गया. वहीं इस अवधि में चंदा के रुप में करीब 35.83 करोड़ रुपया भाजपा को मिला.

मीडिया रिपोर्ट में किए गए जिक्र के अनुसार, भाजपा ने चुनाव के दौरान कॉल सेंटर पर 2.14 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से विज्ञापनों के लिए भी करोड़ों खर्च किए गए. इस दौरान भाजपा ने विज्ञापन पर 16 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, जिसमें गूगल इंडिया को दिए गए 1.59 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सीवान जिला के प्रभारी रणजीत कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेदप्रकाश उपाध्याय, अशोक सिंह एवं वंशीधर तिवारी ने प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. बहुगुणा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 

आखिर गाजा पट्टी में थमा संघर्ष, युद्ध विराम लागू, दोनों ने कहा- वे हमसे डर गए

उन्होंने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा विश्व प्रसिद्ध प्रख्यात् पर्यावरणविद् थे. पिछले कई सालों से वे हिमालय में वनों के संरक्षण के लिए सक्रिय रहे. वे चिपको आंदोलन के प्रमुख सदस्य में से एक थे. उन्होंने एंटी टिहरी डैम आंदोलन की अगुवाई भी की थी तथा कई पुस्तकों की रचना की. उनके निधन से पर्यावरण, शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत में गहरा आघात पहुंचा है.

भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर सारण जिला कॉंग्रेस कमेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

सारण जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में कोरोना महामारी से मजदूरों, दलितों, कमजोर वर्ग के लोगों को निजात दिलाने के लिए उनके बीच मास्क, साबुन, बिस्कुट, दवा इत्यादि वितरण किया गया. इसके बाद उपस्थित कॉंग्रेस नेताओ ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे. उन्होंने पंचायती राज को लागू करने के पहल किया जिससे आज गाँव स्तर लोगों को अधिकार मिला. इन्होनें महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया. भारत को विकासशील देश से विकसित देश के रूप लाने का काम किया. देश राजीव गांधी के शहादत को कभी भुला नहीं सकता.

इस अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ शंकर चौधरी, सुरेश कुमार यादव, फिरोज इकबाल, अरुण कुमार सिंह, जगदीश्वर प्रसाद सिंह अधिवक्ता, विमल कुमार राव, राजू प्रसाद सिंह, फैसल अनवर आदि थे.

0Shares

Chhapra: केन्द्र सरकार द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय किसान हितैषी और ऐतिहासिक है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं. 

इसे भी पढ़ें : DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई, किसानों को एक बैग 2400 के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा

उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई. किसानों को DAP पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी।. DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा.

सरकार इस सब्सिडी हेतु 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी. DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. वही अक्षय तृतीया के दिन PM-KISAN के तहत किसानों के खाते में 20,667 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर करने के बाद, किसानों के हित में यह दूसरा बड़ा फैसला है.

0Shares

पटना:  बिहार में कोरोना के नाम पर चल रही योजनाओं को लेकर कांग्रेस ने बिहार सरकार पर विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपदा के इस घड़ी में बिहार में सरकारी भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. उन्होंने कहा कि चाहे अस्पताल में फैली कुव्यवस्था का मामला हो या फिर बाज़ारो में दवाई  की कालाबाज़ारी का मामला या अस्पतालों में ऑक्सिजन के कालाबाज़ारी का मसला हो, हर जगह भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. कांग्रेस प्रवक्ता ने नीतीश सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के शह पर भ्रष्टाचारियों का नया अड्डा कोरोना काल मे चल रहे सामुदायिक भोजनालय का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भोजनालय में सरकारी भ्रष्टाचार अपने अंतिम छोड़ पर दिख रहा है.

कुंतल कृष्ण ने कहा कि पूरे राज्य से आ रही खबरों के अनुसार सामुदायिक किचन चलाने के नाम पर चहु ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसका ताजा  उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा  सामुदायिक किचन के वर्चुअल समीक्षा से पहले जिलों में सरकारी अफसर लाभुकों को नाटक व फ़िल्म की तरह डायलॉग सिखाते नज़र आ रहे है. सीएम की बैठक के लिए कई जिलों में रेस्तरां को सामुदायिक किचन में बदल दिया गया है. उन्होंने सामुदायिक किचन योजना में फैले व्यापक  भ्रष्टाचार के उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
कॉन्ग्रेस सरकार से सवाल पूछती है कि इस तरह के कार्यक्रम को एक रंगारंग आयोजन में बदलने वाले व्यक्तियों को कब चिन्हित किया जाएगा अब उनपर कब कारवाई होगी.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इस बात की जांच कराए कि आपदा की ये घड़ी भ्रष्टाचारियों के लिए बड़ा अवसर कैसे बन गयी है. श्री कुंतल ने कहा कि सीएम नीतीश अपने किलानुमा सीएम आवास से कब बाहर निकलेंगे और भ्रष्टाचार से कराह रही बिहार की जनता की कब सुध लेंगे इसका जवाब दें.

0Shares

Chhapra: एम्बुलेंस प्रकरण पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वर्चुअल माध्यम से पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब दिया. सांसद ने पप्पू यादव के संदर्भ में कहा कि मंदिर में बैठने से अपराधी संत नहीं हो जाता.

उन्होंने कहा कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का राजनीति में पदार्पण अपराध जगत से हुआ जबकि मैं पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के पश्चात देश सेवा के लिए राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हुआ.

उन्होंने इंश्योरेंस समाप्त होने, चालक के बिमार होने या छोड़कर चले जाने के कारण सामुदायिक केंद्र पर खड़े एम्बुलेंसों का विवरण दिया और यह बताया कि यह किस कारण से खड़े थे. सांसद रुडी ने संचालित सभी एम्बुलेंसो की संचालन व्यवस्था का लाइव विडियो भी दिखाया.

सांसद कंट्रोल रूम से जीपीएस से ट्रैकिंग करते हुए सभी एम्बुलेंसों को दिखाया. साथ ही वर्ष 2019 में खरीदे गये सभी एम्बुलेंस आज तक कितने किलोमीटर चले है उसका डाटा भी दिखाया और कहा कि हमारे मित्र ने ये सवाल उठाया था कि इतने सारे एम्बुलेंस कैसे और क्यों चलाये जा रहे है, कहाँ रखे गये हैं.

सांसद रुडी ने पप्पू यादव द्वारा वर्ष 2014 में चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र को भी दिखाया जिसमें 32 आपराधिक मामलों का उल्लेख था. उन्होंने कहा कि कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं और कितने आपराधिक मामले ट्रायल में है इसका उल्लेख पप्पू यादव ने स्वयं अपने शपथ पत्रों में किया है. यह मैं नहीं कह रहा, उन्होंने स्वयं इस बात को अपने शपथ पत्र में कबूल किया है. इसके साथ ही सांसद ने इसके अतिरिक्त भी कुल 17 अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी दी. जिसे इन्होंने चुनाव आयोग को दिये अपने शपथ पत्र में छिपाया है.

0Shares

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों संख्या और कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में  बिहार सरकार द्वारा बड़ी गड़बड़ी की जा रही है.  यह  आरोप कांग्रेस ने राज्य सरकार और उनके स्वास्थ्य विभाग पर लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग  की नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड के आंकड़ों में बड़ी जालसाजी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, साथ ही इस कोरोना महामारी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है.

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बिहार सरकार कोविड पीड़ितों और कोविड-19 से होने वाली मौतों के आंकड़ो को छुपा रही है. कांग्रेस यह आरोप बार-बार सरकार पर लगा रही है. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार के दो आला अधिकारियों ने कोविड से हुई मौतों को लेकर अलग-अलग आंकड़े प्रस्तुत किये हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा पटना हाइ कोर्ट को कोविड से जो मौतों की संख्या बताई गई उसमें जमीन आसमान का फर्क है. जिससे साफ पता चलता है कि किस तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से होने वाली मौत की आकड़ो में बड़ी हेरा फेरी की जा रही है.

कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इस तरह के आंकड़ों में हेरा फेरी की जांच हाईकोर्ट के किसी सेवानिवृत्त जज से करानी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल ने कहा कि क्या माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंकड़ो की इस हेरा फेरी के लिए जिम्मेदार उनके कैबिनेट के सहयोगी स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों पे जिम्मेदारी तय करेंगे, कांग्रेस प्रवक्ता ने सलाह देते हुए कहा कि बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग अभी से भी अपनी काबलियत को आकड़ो में हेरफेर के प्रबन्धन में लगाने की बजाय स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में लगाए.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के पूर्व मुखिया व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार अब नहीं रहे. पटना के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को उनका निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन की खबर सुनकर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई.

उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भटकेशरी पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रीराम राय ने कहा कि उनके जाने से हमने एक कर्मठ जुझारू व ईमानदार व्यक्ति को खो दिया है. वे सिर्फ एक नेता ही नहीं थे. एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे हमेशा बड़े भाई की तरह पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग देते रहे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

वहीं अन्य संवेदना व्यक्त करने वालों में मनिंद्र पांडेय, मनोज तिवारी ,दिलीप कुमार सिंह ,जितेंद्र पासवान ,प्रशांत दूबे, मुखिया दिनेश पंडित, सुनिल तिवारी, हरिनारायण सिंह, नवेन्दू गिरि, संतोष यादव, संजीव चौधरी अमित गिरि, कमलेन्द्र पांडेय, रवि पांडेय, बसन्त प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, निशांत पांडेय, प्रशांत तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर धनंजय पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

सोसल मीडिया व आईटी सेल सारण के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि जिले के जलालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष काली कुमार जी का निधन जिला कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. उन के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सोसल मीडिया व आईटी सेल सारण के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी, एजाज खान, शम्भु नाथ द्विवेदी, प्रमोद सिंह, रविशंकर मुन्ना, मिनटु कुमार, मुरारी राय प्रमुख हैं.

0Shares