Chhapra: 70 सालों के जतन का मोदी सरकार के 7 सालों में ही पतन हो गया. उक्त बातें सारण जिला कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया व आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने मोदी सरकार के 7 सालों के कार्यकाल पूरा होने पर कही.
इसे भी पढ़ें :बिहार: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 1500 रुपये प्रति माह देगी राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल को भारतीय इतिहास के काले शब्दों लिखा जाएगा. मोदी सबसे अक्षम व अयोग्य प्रधानमंत्री के तौर पर याद किए जाएंगे. नोट बंदी जीएसटी, किसान विरोधी कानून व सरकारी उपकरणों को निजीकरण से जनता त्रस्त है. ये सरकार जनता के हितों के लिये काम करने के बजाए केवल हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज देश जहाँ कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है. वहीं केंद्र सरकार पहले बंगाल चुनाव में और अब सेंट्रल विस्टा बनाने में व्यस्त है. देश के आम लोगों को अस्पताल आक्सीजन व दवाइयों की कमी से रोज हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. आज महंगाई भारत के इतिहास के चरम पर है रसोई गैस डिजिटल पेट्रोल सरसों तेल सहित सभी आवश्यक चीजों के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है. वहीं बेरोजगारी भी इतिहास बना रही है. जीडीपी पाताल में है.