नवादा: लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा है कि लोजपा में टूट नहीं जल्द ही गलतफहमियां को दूर कर सारे लोग पूर्व की तरह एक मंच पर काम करने लगेंगे।

सूरजभान सिंह मंगलवार को नवादा के सांसद अपने छोटे भाई चंदन सिंह के साथ नवादा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से कुछ लोग पार्टी टूटने का भ्रम फैला रहे हैं। जो सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि लोजपा कल भी रामविलास पासवान की पार्टी थी। आज भी उनके आदर्शों पर चलकर हम सब जनता की सेवा कर रहे हैं। चिराग पासवान और पशुपतिनाथ पारस के विवादों को चंद गलतफहमी बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गलतफहमियां दूर कर सभी एक मंच पर काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि लोजपा पूर्ण रूप से एनडीए का हिस्सा बनकर काम करेगी। जिसके लिए गलतफहमियां के वजह से विवादों को तूल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य चिराग पासवान का ही है ।सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा का चहुमुखी विकास जीवन का लक्ष्य है ।इसके लिए वे सजगता से काम कर रहे हैं। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में जनता का सहयोग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों को उनकी जरूरतें पूरी की जाएगी । हर कीमत पर नवादा में विकास के साथ अमन कायम होगा । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू सहित दर्जनों लोजपा नेता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में  पूर्व अध्यक्ष एवं राहुल गांधी का जन्मदिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर  नगरपालिका चौक पर गरीब और कमजोर वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण कर मनाया गया. 

जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में इस तरह फैले हुए कोरोना महामारी की वजह से अपना जन्मदिन केक काटकर या समारोह पूर्वक मनाने से मना कर दिया है. एक ऐसे नेता हैं जो कोरोना महामारी के देश की जनता को निजात दिलाने के लिए लगातार सरकार से लेकर कॉंग्रेस पार्टी में लोगों से जरुरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे देश की जनता के एक एक व्यक्ति को वैक्सीन दिलाने के लिए सरकार को कठघरे में खरा कर रहे हैं. वे लगातार देश की जनता को कोरोना महामारी से त्रस्त मुक्त करने के लिए संघर्षरत हैं.

इस अवसर पर डा जयराम सिंह, डा शंकर चौधरी, केदार नाथ सिंह, राम स्वरुप राय आदि उपस्थित थें. 

0Shares

Chhapra: शहर के घेघटा ग्राम के पास एवं साढा ओवरब्रिज के समीप चल रहे नमामि गंगे और सीवरेज के कामों का निरीक्षण छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ किया.

बिहार में आईएएस अधिकारियों के तबादले, तीन जिलों के बदले गये डीएम

इस दौरान विधायक ने बुडको के कर्मियों को काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. विधायक ने बिंदुवार सभी कार्यों कि अधिकारियों से समीक्षा की और चल रहे विकास कार्यों का प्रेजेन्टेशन भी मौजूद अधिकारियों से लिया. वायुसेना प्रमुख बोले- खुद बनाएंगे 5वीं पीढ़ी का एयरक्राफ्ट

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत घेघटा के समीप कार्य चल रहा है जहां सीवरेज के माध्यम से जल एकत्रित होगा और यहाँ से गन्दगी को अलग कर खाद बनाया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार लगातार आमजन के सुविधा हेतु कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. सदर अस्पताल में RTPCR जाँच का इंतजाम होने पर जदयू जिलाध्यक्ष ने सरकार का जताया आभार

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि कार्य में तीव्रता लाये ताकि शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जा सके.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर से प्रदेश अध्यक्ष  उमेश कुशवाहा  ने जिले में कोविड से संबधित जानकारी अस्पतालो, दवा के साथ साथ चल रहे कमुनिटी किचेन की बारे में जानकारी ली. इसके बेहतरी के लिये सुझाव मांग था. जिसमे ज़िलाध्यक्ष ने अपने सुझाव में सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा सदर अस्पताल में RTPCR जाँच की इंतजाम हो जाये तो संक्रमित व्यक्ति की इलाज जल्द हो जायेगा और इस तरह से कोविड के फैलाव में भी कमी आएगी.

जिलाध्यक्ष के सुझाव पर राज्य सरकार ने सदर अस्पताल छपरा में कोरोना जांच के लिए RTPCR टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई अब छपरा सदर अस्पताल में ही RTPCR टेस्ट किया जाएगा. कोरोना जांच में हो रही देरी से बहुत से नागरिकों को समुचित इलाज समय पर नहीं मिल पाया. क्योंकि पहले जांच के लिए सेंपल को पटना भेजा जाता था. वहां से रिपोर्ट आने में समय लगता था. अब आम नागरिकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं जल्द से जल्द उनका जांच कर इलाज शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया है.डोरीगंज में बालू भरा नाव डूबा, लगभग एक दर्जन मजदूरों ने तैरकर बचाई जान 

आभार व्यक्त करने वालों में जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, अरशद परवेज मुन्नी, सुरेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रभास कुमार शर्मा, पवन कुमार वर्मा, दिलीप ठाकुर सहित पार्टी के अन्य थे. 

फाइल फोटो

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में जिलाध्यक्ष ने 21 जून से 06 जुलाई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम का जिला स्तरीय संयोजक बनाया गया. 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए मोहन शंकर प्रसाद तथा विवेक कुमार सिंह तो जिम्मेदारी दी गई है. 22 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर होने वाली गोष्टी की जिम्मेवारी बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा तथा सीमा सिंह को दी गई.

वही 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम की जिम्मेवारी रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, सुपन राय तथा वीरेंद्र पांडे को जिम्मेवारी दी गई. 25 जून को आपातकाल दिवस पर गोष्ठी कराने की जिम्मेदारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा गायत्री देवी को जिम्मेदारी दी गई.

26 जून को पौधारोपण कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी अनिल कुमार सिंह तथा सत्यानंद सिंह को दी गई हैं. 27 जून को मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, जयशंकर बैठा तथा गामा सिंह को दी गई हैं. स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी रणजीत कुमार सिंह तथा डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दी गई हैं. टीका जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी वीरेंद्र पांडे तथा सभापति राय को दी गई हैं.

बैठक में उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रणजीत कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह सभी विधानसभा प्रभारी, सभी मंडल प्रभारी तथा सभी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित हुए.

0Shares

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के दो भागों में बांटने के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। गुरुवार की शाम लोजपा कार्यालय में इसकी औपचारिक घोषणा हुई।
पार्टी की कमान संभालते ही पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भतीजा तानाशाह हो जाएगा तो चाचा क्या करेगा? यह प्रजातंत्र है, कोई आजीवन अध्यक्ष नहीं रह सकता। वहीं, एक साथ चार पद पर खुद काबिज होने के सवाल पर पारस भड़क गए। वे पीसी छोड़कर निकल गए।

दलित सेना के अध्यक्ष पद पर रहने के सवाल पर पारस ने कहा कि दलित सेना अलग संस्था है, जिस दिन मंत्री पद लूंगा, उस दिन संसदीय दल के अध्यक्ष का पद छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का काम सम्पन्न हो गया है। मेरे दल के लोगों ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। बड़े भाई का सपना था कि समाज में गिरे हर वर्ग के लोगों को उत्थन करने करने का प्रयास रहेगा। जो साथी दुखी होकर दूसरी पार्टी में गए हैं, वे वापस आएं। मैं माफी मांगता हूं उनसे। वे वापस आएं और साथ दें।

उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय के तहत पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी के अंदर कोई विरोध नहीं है। अगर ऐसा होता तो निर्विरोध मैं नहीं चुना जाता।

उल्लेखनीय है कि आज दोपहर तीन बजे लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि पशुपति पारस को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। आज सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चली राष्ट्रीय

कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे सभी 71 सदस्यों ने समर्थन दिया। पशुपति पारस पार्टी के पांचों सांसदों के साथ एलजेपी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान और रामचंद्र पासवान की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

0Shares

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि मैं चाहता था कि परिवार की बात बंद कमरे में निपट जाए, लेकिन अब यह लड़ाई लंबी चलेगी और कानूनी तरीके से लड़ी जाएगी। लोजपा में मौजूदा संकट के लिए उन्होंने अपने चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस को जिम्मेदार ठहराया है। 

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं एक शेर का बेटा हूं, उस वक्त जब चुनाव लड़ सकता हूं तो आज की तारीख में भी लड़ाई लड़ सकता हूं। उन्होंने जदयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई लोगों ने दलित व महादलित को बांटकर सिर्फ अपना फायदा देखा। वहीं लोग पार्टी और घर में भी विभाजन करा रहे हैं।   

चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पार्टी के अंदर जो घटनाक्रम हुआ है, उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। आगे उन्होंने कहा कि उनकी खुद की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है, लेकिन इसके बावजूद वे पार्टी में मौजूदा हालात का सामना करने को मजबूर हैं। 

आगे उन्होंने कहा कि जब उनके पिता बीमार थे, उस वक्त भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई थी। अपने चाचा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग आराम तलब राजनीति चाहते थे। लोजपा में मौजूदा संकट के लिए अपने चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस को जिम्मेदार ठहराया है। 

चिराग पासवान ने कहा है वे परिवार के अंदर चल रही चीजों को राजनीतिक तौर पर सामने नहीं लाना चाहते थे। लेकिन अपने पिता की मौत के बाद ऐसे कई मौके आए, जब चाचा पशुपति पारस ने परिवार और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की।       

चिराग ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष होने के नाते मजबूरी में चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों को पार्टी से बाहर करने का फैसला किया। यह फैसला संवैधानिक तरीके से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर लिया गया है। पार्टी को मजबूत बनाने और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

 

0Shares

पटना: राजनीतिक गलियारे में इस तरह की खबर चल रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पांच सांसद पार्टी बदल कर चिराग पासवान को अकेला छोड़ देंगे। ये सांसद चिराग के चाचा पशुपति पारस, चचेरे भाई प्रिंस, वीणा देवी,  महबूब अली कैसर और चंदन सिंह हैं।  ऐसे में चिराग ने  पारस को ही कमान देकर पार्टी को बचाने का फैसला किया है।

पार्टी के शीर्ष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे पार्टी की बैठक होगी। उसमें  चिराग की जगह  उनके चाचा पशुपति पारस को अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो पार्टी में मतभेद का कारण पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा का एनडीए से बाहर रहना ही है। सभी सांसदों ने समर्थन किया था कि वो राजग में ही रहकर चुनाव लडेंगे।

इन सांसदों का आरोप है पार्टी में सब कुछ चिराग के निजी सहायक सौरव पाण्डेय करते हैं। आज पार्टी की जो दुर्दशा है उसमें सौरव पाण्डेय का ही हाथ है। सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन पहले पटना के नामचीन होटल में बैठक कर सभी पांचों सांसदों ने तय किया कि अब फैसला नेतृव बदलाव पर ही होगा।

इसी सिलसिले में पशुपति पारस की मुलाकात भाजपा के कई नेताओं के साथ-साथ बिहार सरकार में जदयू कोटे के एक मंत्री से भी हुई थी। उसके बाद राजनीतिक गलियारे में यह हलचल तेज हो गई थी की यह मुलाकात तो एक बहाना है, लोजपा के पांचो सांसद चिराग के चाचा के नेतृत्व में पार्टी से बागी हो जाएंगे। अब सूत्रों के मुताबिक, पांचों सांसद बागी नहीं होंगे लेकिन लोजपा का नेतृत्व बदल जाएगा। अब देखना होगा कि चिराग के चाचा के नेतृत्व में लोजपा क्या राजग की साथी बनेगी और बिहार में भी साथ चलेगी। लेकिन लोजपा में हलचल तेज जरूर हुई है। लोजपा के एक बड़े नेता की मानें तो सब कुछ पार्टी में ठीक है। सिर्फ सुप्रीमो बदलेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा।

0Shares

पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 40 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई।

इस मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह मांझी अंकल से हमेशा मार्गदर्शन लेते रहते हैं और आज उन्हें मिलने का दिल किया तो चले आए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दलों से युवाओं को आगे लाया जाए।

जीतन राम मांझी से मुलाकात करने से पहले तेज प्रताप ने कहा था कि अगर मांझी महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत होगा लेकिन तेज प्रताप के इस ऑफर को जीतन राम मांझी ने सिरे से खारिज कर दिया। मांझी ने कहा कि राजग छोड़कर कहीं और जाने का सवाल पैदा नहीं होता।

हम पार्टी के अध्यक्ष मांझी ने कहा कि तेज प्रताप यादव लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने आए। उन्हें अच्छा लगा लेकिन उन दोनों के बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है। मांझी ने कहा कि राजनीतिक छोड़कर सामाजिक मुद्दों पर बातचीत तो होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को राजनीतिक प्रशिक्षण देने के लिए कोई संस्था बनती है तो इसमें सभी राजनीतिक दलों को साथ आना चाहिए।

जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए छोड़कर जाने का सवाल पैदा नहीं होता। हालांकि, राजनीति में तो भाई-भाई और मां-बेटे भी अलग हो जाते हैं। साथ ही कहा कि तेजप्रताप के पहले उनके भाई तेजस्वी यादव और पिता लालू यादव भी उनके यहां आते रहे हैं।

0Shares

Chhapra: देश मे बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया. शहर के प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अर्थव्यवस्था को रसातल में ला दिया है. महगाई चरम पर है जिससे हर वर्ग शोषित है. दिनों दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में डीजल और पेट्रोल के दामों में महज तनिक अंतर हो चुका है. जिसका असर सीधे जनता पर पर रहा है. सभी सामानों के दाम आसमान छू रहे है.

अगर यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नही जब देश की अर्थव्यवस्था गर्त में दिखेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री को आरे हाथों लेते हुए कहा कि देश ने ऐसा प्रधानमंत्री पहले बार देखा है जो सिर्फ जुमलेबाजी करते है. अगर 10 सालों तक इनकी सरकार रही तो देश का हर नागरिक गरीब हो जायेगे. प्रदर्शन करने वालो में नदीम अख्तर अंसारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

0Shares

Jalalpur: प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने जलालपुर स्थित आवास पर कही. वे विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे
युवाओ को भेंट दे रहे थे.

मौके पर उन्होंने कहा कि मानव का प्रकृति से अटूट सम्बन्ध है. अत:हमसब का कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें. मोदी सरकार ने इस दिशा में अनेक प्रयासों से समाज में जागृति लाने का अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि आईए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर अपना योगदान दें.

मौके पर प्रमोद सीग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, नीलेश सिंह, पंकज सिंह, विनोद मिश्र, अमृताशु भूषण मिश्र, मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह भी थे.

 

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल (यू०) के वरीय नेताओं ने कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर परिषद छपरा की पूर्व अध्यक्ष शोभा देवी को जिन्हें सारण लोकसभा के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है को बधाई दी गयी.


इस मौके पर सारण जद (यू०) के नेताओं ने जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष श्वेता विश्वास एवं महिला प्रकोष्ठ बिहार के प्रभारी सुहेली मेहता को भी छपरा की पूर्व चेयर मैन तेज तर्रार नेत्री शोभा देवी को लोकसभा सारण के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाये जाने पर धन्यवाद दिया गया.

सम्मान ग्रहण करने के बाद शोभा देवी ने कहा कि जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार की अध्यक्ष एवं प्रभारी महोदय ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौपी है, उसे मैं व्यर्थ नही जाने दूँगी. पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगी.

सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद सारण लोकसभा के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी शोभा देवी द्वारा जद(यू०) नेताओं के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया. शोभा देवी को बधाई देने वाले एवं पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में जद (यू०) के वरीय नेता डा० अशोक कुशवाहा, प्रो० डा० इन्द्रकांत विश्वकर्मा, शिवजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, अधिवक्ता मनोज कुमार, ई० अवधेश कुमार, पंकज तिवारी, जद(यू०) सारण यूवा सेल के अध्यक्ष दिगम्बर तिवारी, शशिभूषण गुप्ता, विकास कुमार, प्रकाश राज, लल्ला हर्षित, पूनम गुप्ता आदि मौजूद थे.

नव-नियुक्त महिला सेल सारण लोकसभा की प्रभारी शोभा देवी को धन्यवाद देने वाले अन्य नेताओं में जद(यू०) सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष जनाब अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, सारण जिला मीडिया सेल के संयोजक मो० फ़िरोज आलम, सद्दाम हुसैन, छठिलाल प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय प्रसाद, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह पटेल आदि प्रमुख थे.
A valid URL was not provided.

0Shares