Panapur : पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में गुरुवार की रात आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि छठव्रत के समापन की रात छठ घाट पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अपना अपना फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए.

इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट की इस घटना में सुरेंद्र राय, अनिल कुमार, शिवपूजन राय एवं संतोष कुमार यादव घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजन पीएचसी पानापुर लाये जहां गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र राय को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया.

0Shares

पानापुर : पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया एवं थाना क्षेत्र के महम्मदपुर, बसहिया, चकिया, चिंतामणपुर सहित कई गांव में सघन छापेमारी करते हुए महुआ की देसी शराब बनाने वाले कई अड्डों को ध्वस्त किया. वही देसी शराब स्प्रिट बेचने वाले कारोबारियों के यहां भी छापेमारी की गई. पुलिस ने महुआ की देसी शराब बनाने वाले कारोबारियों के यहां छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल एवं शराब चुलाई के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को मौके पर ही तहस-नहस कर दिया. वही मौके से बरामद तैयार शराब को जप्त कर के थाने ले आई.

ज्ञातव्य हो बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें होने के बाद शराब की अवैध कारोबार के प्रति प्रशासन बिल्कुल शख्त है. राज्य के सभी जिलों में इसे नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत पानापुर थाने की पुलिस भी क्षेत्र में हो रहे शराब की अवैध कारोबार को लेकर विशेष शक्ति दिखा रही है एवं लगातार हो रही छापेमारी की वजह से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी बैंक के संचालक से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम चार लाख पन्द्रह हजार रुपये लूट लिए.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह तरैया स्टेट बैंक से गुरुवार की शाम रुपये लेकर घर लौट रहे थे कि इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तरैया पानापुर सड़क पर फकुली पोखरा के पास सुनसान जगह देख उन्हें रोक लिया. हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद सीएसपी बैंक संचालक ने पानापुर थाने पहुँच कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

0Shares

Panapur:  चुनावी ड्यूटी कर मांझी प्रखंड से घर लौट रहे स्थानीय थाने में पदस्थापित एक चौकीदार की बुधवार की रात अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत चौकीदार पृथ्वीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय ललन सिंह बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी प्रखंड से चुनावी ड्यूटी निभाकर वह अपने घर लौट रहा था. अपने घर से करीब तीन किलोमीटर पहले स्थित सतजोड़ा बाजार से उन्होंने अपने परिजनों से मोबाइल से संपर्क कर शीघ्र घर पहुँचने की बात कही थी. इस बीच काफी समय बीत जाने पर भी जब वह घर नही पहुँचा तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई क्योंकि उसका मोबाइल भी बंद था. बाद में परिजन उसकी खोजबीन शुरू किए तो सतजोड़ा पृथ्वीपुर मार्ग कर पुलिया के समीप सड़क पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी एवं सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में उसका शव पड़ा था. ऐसी आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी होगी जिससे वह घायल हो गया होगा एवं गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गयी होगी. चौकीदार ललन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की तीन पुत्रियां एवं एकमात्र पुत्र है.

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर थाने लायी. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह सभी चौकीदार थाने पहुँचे एवं वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. चौकीदारों का कहना था कि ललन की मौत चुनावी ड्यूटी के दौरान हुई है इसलिए उसके परिजन को चुनाव के लिए निर्धारित मुआवजा मिलना चाहिए. थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने चौकीदारों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजन को हरसंभव मुआवजा मुहैया करायी जाएगी. बाद में उन्होंने मृत चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Mashrakh/ panapur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया. पानापुर के 343 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन ही सैकड़ो उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें मुखिया के लिए 13, सरपंच के लिए 8, बीडीसी के लिए 20 के अलावे वार्ड सदस्य एवं पंच के सैकड़ो उम्मीदवार शामिल है. नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद पंच एवं वार्ड सदस्य के नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थी जमे थे.

उधर मशरक में पंचायत के 484 पद के लिए अलग अलग 10 काउंटर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन 150 प्रत्याशी ने पर्चा भरा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आसिफ, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नामांकन के दौरान मुआयना करते रहे. विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत आवश्यक दिशा निर्देश का पालन किया गया. नामांकन के दौरान प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सिर्फ उम्मीदवार एवं प्रस्तावक ही प्रवेश कर रहे थे. विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, कार्यपालक सहायक, कृषि समन्वयक सहित सभी को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. बगैर पहचान पत्र के किसी को प्रवेश निषेध था. पुलिस प्रशासन इस पर गेट पर ही मुस्तैद रही.

0Shares

Panapur:  थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लालबहादुर राय उर्फ पुलिस राय के फुसनुमा घर मे बुधवार की देर रात बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

बताया जाता है कि लालबहादुर राय के परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान बिजली के शार्टसर्किट से घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घर मे सो रहे सदस्यों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी और शोर मचाया आग लगने की खबर मिलते ही आस पास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इससे पहले घर के सभी सामान जलकर राख हो गए.

0Shares

Chhapra:  सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पंचायत के पीपरा गांव में बुधवार की अहले सुबह शौच को गये एक बुजुर्ग की जलाशय में डूबकर मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग पीपरा गांव निवासी 68 वर्षीय रघुवीर दास बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर दास बुधवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे शौच के लिए गए थे. इसी दौरान पीपरा मंदिर के पास छठ घाट पर पानी लेने गए थे. जहां सीढ़ियों पर लगी काई के कारण उनका पैर फिसल गया एवं गहरे पानी मे डूब जाने से उनकी मौत हो गयी.

घटना के कुछ देर बाद गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गयी तो छठ घाट के पास मृतक का टॉर्च एवं गमछा पड़ा था. वही मृतक का शव पानी मे तैरते देख महिलाओं ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं शव को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शव के देख वे दहाड़ मारकर रोने लगे. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली गांव में मंगलवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में एक तीन वर्षीय बच्चा के डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चा फकुली गांव के दीपनारायण सिंह का पुत्र युवराज बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नौ बजे के लगभग युवराज खेलने के लिए घर के बगल में स्थित बगीचे में चला गया था. जहां पानी भरे एक गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी, कुछ लोगों ने धान की रोपनी करने जा रहे थे की पानी मे तैरते शव को देख कर शोर मचाए.

घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया एवं परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मृत युवराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: मछली खाने के बाद बिगड़ी तबियत, पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत

0Shares

Panapur: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान वे पानापुर प्रखंड के चकिया चिंतामनपुर से लेकर कोंध भगवानपुर स्थित मथुरा धाम तक गये एवं पूरे तटबंध का बारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा तटबंध के सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है. जिसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य कराए जा रहे है.

उन्होंने ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सुरत में बख्सा नही जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने सांसद को बताया कि तटबंध जो कटाव वाले स्थल थे. उन्हें चिन्हित कर कार्य कराया जा रहा है. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित कही पर कोई खतरा नही है.

सांसद के निरीक्षण के मौके पर बीडीओ महम्मद सज्जाद, सीओ रंधीर प्रसाद, भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, संतोष सिंह, शम्भूनाथ प्रसाद, कुंदन कुमार,.मोबाइल सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: जिले में अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है. एकमा में व्यवसाई, ऑर्केस्ट्रा संचालक की गोली मार हत्या करने के बाद बीती रात पानापुर थाने में कार्यरत चौकीदार की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.

मृतक चौकीदार का शव मसरख थाना क्षेत्र के डुमरसन बिंद टोली गांव के समीप से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया तेज धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. घटना स्थल के पास से मृतक की बाइक भी मिली है.

घटना के बाद से जहाँ क्षेत्र में खौफ है वही चौकीदारो में रोष है. घटनास्थल पर पहुंचे मसरख पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

मृतक पानापुर निवासी चौकीदार राजकिशोर माझी ब्रास संख्या 613 बताए जाते है. मृतक अपने ससुराल मशरख थाना क्षेत्र के सपही गांव में रहता था. विगत रात्रि वह ड्यूटी के लिए आने घर से बाइक से जा रहा था लेकिन देर रात उसके मृत होने की जानकारी मिली.

0Shares

Chhapra: जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है. पानापुर प्रखंड के ग्राम रसौली में एक व्यक्ति, सदर छपरा प्रखंड के बाजार समिति के पास एक व्यक्ति, सदर छपरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शेरपुर के अंतर्गत ग्राम-माला में दो व्यक्तियों को, छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं0-8 मुहल्ला गुदरी, सदर प्रखंड के ग्राम पंचायतराज तेलपा के अंतर्गत ग्राम दक्षिणी राठौर टोला मे एक व्यक्ति एवं छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं0-35 मौना चैक धानुक टोला में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी डाॅ निलेष रामचन्द्र देवरे के निदेश के आलोक में प्रत्येक सक्रंमित स्थल के आसपास का क्षेत्र माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.


जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा को निदेषित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गांे को संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्णतः लाॅक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा घोषित किये गये माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को सेनेटाइज करने का निदेष डाॅ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बाॅर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares