अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा मोबाइल और बाइक बरामद

Chhapra: जिले के पानापुर थानान्तर्गत आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 03 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पानापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पानापुर थाना के गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्ती की जा रही थी.

इसी क्रम में पानापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पानापुर थानान्तर्गत नहर के आस-पास कुछ लोगो द्वारा कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही पानापुर पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर 03 व्यक्तियों द्वारा बाईक पर सावार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिन्हे गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछ-ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. सैफ अली, पिता- फैजुल रहमान, 2. सज्जार आलम, पिता- सहाबुद्दीन, 3. अफरोज आलम, पिता-मो० गफूर तीनो सा० रसौली, थाना पानापुर, जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया.

0Shares

एसपी ने किया मढौरा, तरैया, मशरख, पानापुर थाना का औचक निरीक्षण, तत्परता से अरी करने वाले कर्मी हुये पुरष्कृत

छपरा: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा विगत रात्रि जिले के विभिन्न थानो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सन्तरी ड्यूटी पर चौकस सिपाहियों व CCTNS कार्य तत्परतापूर्वक कर रहे कर्मियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.

औचक निरीक्षण के क्रम में मढ़ौरा थाना में दिवा गश्ती पदाधिकारी के कर्तव्य से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने की स्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस हेतु संबंधित पदाधिकारी पुलिस सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार मंडल के संबंध में जाँच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना को निर्देशित किया गया है.

अग्रतर निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना के द्वितीय OD पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह थाना पर उपस्थित नहीं पाए गए, पर कुछ समय बाद हीं उपस्थित होकर जरुरी कार्य हेतु निकलने की बात बताई गई. इस हेतु ऑडी पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष,  तरैया थाना से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पानापुर थाना एवं मसरख थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

संतरी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात तरैया थाना एवं पानापुर के सिपाहियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. वहीं तरैया थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही एवं कार्यपालक सहायक तथा पानापुर थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही को तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते पाए जाने पर कैश रिवॉर्ड से पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/चौकीदारों तथा थानाध्यक्ष को अनुसंधान, अपराध नियंत्रण,  प्रभावी गश्ती-चेकिंग, आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने,  आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, आगंतुकों के आवेदन की रिसिविंग देने व आगंतुक पंजी में संधारण सहित मामलों के त्वरित, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निष्पादन हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

साथ हीं इस दौरान विभिन्न थानों में CCTNS के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. तत्पश्चात जिला मुख्यालय वापस लौटने के क्रम में विभिन्न थाना अंतर्गत थाना गश्ती को चेक किया गया एवं स्वयं भी गश्ती किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares

पानापुर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर एक जलाशय में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारो बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारो बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे.

बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े. हालांकि ग्रामीणों के पहुँचने के पहले ही वीरा राम का आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम, जयकिशुन राम की 15 वर्षीया पुत्री ईशा कुमारी एवं बलि महतो की 13 वर्षीया पुत्री गूंजी कुमारी की डूबकर मौत हो गयी थी.

वही अपने ननिहाल में आयी बैकुंठपुर थानांतर्गत काशी टेंगराही गांव निवासी शिवनाथ राम की 13 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक साथ तीन बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे एवं शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.एक साथ तीन बच्चे की ह्रदयविदारक मौत से माहौल गमगीन हो गया.

0Shares

Chhapra: यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने की नही है सारण के सम्मान की लड़ाई है. सारण के जनप्रतिनिधियों की पहचान उनके प्रतिनिधि से होगी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग मिल रहा है, आपार सहयोग से इसबार 4 हजार का आंकड़ा भी पर होगा. उक्त बातें विधान परिषद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे ई सच्चिदानंद राय ने कही.

पानापुर और मसरक प्रखण्ड में जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी से बेटिकट होने के बाद 5 प्रतिशत वोटो में कमी आयी तो निर्दलीय उम्मीदवारी से 15 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मुझे प्राप्त हुआ है.

जनप्रतिनिधि समझते है कि उनके प्रत्याशी इंजीनियर है और इंजीनियर हर कार्य को बहुत ही बेहतर तरीके से करते है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो उनकी दलील रखने वाला शिक्षित हो, मैं इंजीनियर हूँ और हर काम को करने के लिए योजना तैयार करता हूँ. मेरी योजना में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिये सभी योजनाएं तैयार है. जिससे पंचायत एव जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान में चार चांद लगेंगे.

उन्हें पंचायत में अधिकार सम्पन्न बनाने के साथ गाव की पंचायत सरकार को जमीन पर उतारने का सपना पूरा करना ही एक संकल्प है , जब जनप्रतिनिधि मजबूत होंगे तब ही पंचायत मजबूत होगा, वार्ड सदस्य ही ऐसे प्रतीनिधि है जो पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुचा सकते है और इनके सम्मान के लिए मैं सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज बुलंद करने का संकल्प ले चुका हूं.

0Shares

Panapur: बीडीसी की बैठक में छाया शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा

Panapur: प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बुधवार को बीडीसी की पहली बैठक आयोजित की गई. प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी एवं प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा.

बैठक की शुरुआत में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का एकदूसरे से परिचय कराया. बाद में उन्होंने सात स्थायी समितियों के गठन पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक स्थायी समिति में कम से कम तीन सदस्य होंगे.

उन्होंने बताया कि यह समिति भी अलग से अपनी बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं को बीडीसी की बैठक में पटल पर रख सकेंगे. धेनुकी पंचायत के बीडीसी सदस्य श्रीभगवान प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक जनवितरण दुकानदार द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की.

उन्होंने कहा कि वह जनवितरण दुकानदार 5 किलो के बदले 4 किलो अनाज देता है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान मध्य विद्यालय धेनुकी में एमडीएम योजना के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की भी शिकायत की.

वही रसौली पंचायत के बीडीसी बिंदेश्वरी सिंह ने बीईओ से विद्यालयो के खुलने एवं बंद होने की जानकारी एवं शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की.

भोरहा पंचायत की बीडीसी सदस्या वीणा देवी ने भोरहा पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह बहाली नियमो को ताक पर रखकर की गयी है.

उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की. इसके अलावे सदस्यों ने आंगनबाड़ी, रसौली स्थित जमींदारी बांध का भी मुद्दा उठाया.

बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद, बीईओ अशोक कुमार, उपप्रमुख कुसुम देवी, एमओ अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, पूनम देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares

पानापुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम राम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार की शाम कोंध पंचायत के युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पहले पशुपतिनाथ ओझा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवाओ ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल युवक ब्राह्मण समाज के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये अनर्गल बयान के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

युवाओ का कहना था कि मुख्यमंत्री जैसे पद को संभालने वाले जीतनराम मांझी द्वारा एक जाति विशेष के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. इसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा .बाद में युवाओं ने कोंध बाबा चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में मोनू तिवारी, राजा बाबू, नागमणि ओझा, सुड्डू तिवारी, कुंदन ओझा, आदित्य ओझा, सुटकुन बाबा सहित ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवा शामिल थे.

0Shares

Panapur : गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह के घर की खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी को इस चोरी का पता शुक्रवार की सुबह तब लगी जब पड़ोस के लोगो ने घर के पीछे बिखरे सामान देख उन्हें सूचित किया. घर के पीछे बिखरे सामान एवं टूटी खिड़की देख उनके होश उड़ गए.

बताया जाता है कि चोर घर के पीछे स्थित कमरे की खिड़की तोड़ कमरे में प्रवेश कर गये एवं उसमे रखे बक्से को तोड़ पचास हजार रुपये नकद के अलावे गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गये. चोरो ने इतने शातिराना अंदाज में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था कि अन्य कमरे में सोये परिजनों को इसकी भनक तक नही लग सकी. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि गाय की बिक्री कर रखे गए पचास हजार नकदी के अलावे चोरो ने लगभग डेढ़ लाख के सामान की चोरी की है.

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की. बताया जाता है वर्ष 1998 में भी मुन्ना कुमार सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल लाखो रुपये मूल्य के सामान लूट लिए थे. ठंढ़ बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगो मे भय देखा जा रहा हैं. गत 24 नवंबर की रात चोरों ने बिजौली गांव निवासी हरिकिशोर राय के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी चुरा ली थी. वही गत रविवार को सलेमपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगो मे जहां भय देखा जा रहा है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी है.

0Shares

पानापुर : पानापुर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने बिजौली गांव में छापेमारी कर 75 लीटर स्पिरिट के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा. पकड़े गये कारोबारी बिजौली गांव के ही रवींद्र कुमार और उमेश साह बताये जाते हैं .बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिजौली गांव में शराब कारोबारी छोटे धंधेबाजों को शराब आपूर्ति करनेवाले हैं.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने दबिश दी एवं 75 लीटर स्पिरिट के साथ मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. वही धेनुकी गांव में छापेमारी कर शराब मामले के नामजद अभियुक्त अवध नट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि गिरफ्तार तीनो धंधेबाजों को जेल भेजा जा रहा है.

0Shares

मशरक : मशरक सीएचसी में गुरूवार को पानापुर थाना क्षेत्र के बैतौरा गांव से जमीनी विवाद में चाकूबाजी की घटना में दो शख्स को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने दोनो के शरीर पर अनगिनत चाकू के वार को देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घायल पानापुर थाना क्षेत्र के बैतौरा गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के दो पुत्र 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और 30 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई. घायलों ने बताया कि उनका जमीनी विवाद चल रहा है. उसी को लेकर उसी जमीन पर नीव निकाला जा रहा था कि रोकने पर विकास कुमार पिता लखन महंतों समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया.

वही मारपीट के दौरान दर्जनों जगहों पर चाकू मार बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायलों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को देने की बात बताई गई.

0Shares

Panapur:  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला,  कोंध मथुराधाम, रामपुररुद्र आदि घाटो पर शुक्रवार को हजारो श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य किया. सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीदारी की. गंडक नदी में स्नान करने के लिए शुक्रवार की अहले सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था जो दोपहर तक जारी रहा.

मेले मे मूल रूप से श्रृंगार के दुकान तथा झुले के पास ज्यादातर भीड़ देखा गया. फर्नीचर का भी लोगो ने जमकर खरीदारी किया. इस दौरान लोगो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सजग था.

एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा एवं सीओ रणधीर प्रसाद रात्रि दो बजे से ही कैंप किये हुए थे. वही एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से विभिन्न घाटो की सतत निगरानी में जुटी थी. एसआई महेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस, भाकपा माले और भगत सिंह युवा मंडल भोरहा के दर्जनों कार्यकर्ता मेले में विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.

0Shares

Panapur: थाना क्षेत्र के धोबवल गांव स्थित सरकारी तालाब में शौच को गयी एक किशोरी की डूब जाने से मौत हो गयी. मृत किशोरी उसी गांव की मुन्ना श्रीवास्तव की 17 वर्षीया पुत्री मनी कुमारी बतायी जाती है.

बताया जाता है कि मनी कुमारी मंगलवार की शाम शौच के लिए गयी थी.इसी दौरान वह तालाब में डूब गयी. परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नही चला. इस बीच बुधवार की सुबह तालाब किनारे उसका शव तैरता देख गांव में हड़कंप मच गया एवं वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सूचना पाकर स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं महेश सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन की. पुलिस मृतका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी.

0Shares

Panapur:  गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस से कोंध गांव स्थित सारण तटबंध के किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे गये 72 पीस केन बीयर जब्त किया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सारण तटबंध के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाले मेले को देखते हुए शराब कारोबारियों द्वारा शराब इकट्ठा किया जा रहा है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने कोंध गांव में तलाशी ली जहां झाड़ी में छुपाकर 500 एमएल का 72 पीस केन बीयर बरामद किया.

0Shares