पानापुर: धनौती में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में पांच मजदूर आ गए. जिसमे 3 मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, धनौती निवासी सियाराम साह का 26 वर्षीय पित्त रिंकू साह और रसौली तख्त निवासी अमित राय शामिल है.

इस घटना में चपेट में आये दो अन्य मज़दूर का इलाज जारी है.

https://youtu.be/CQbQvD20Jm4/

0Shares

पानापुर: गंडक नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. लेकिन जलस्तर घटने के बावजूद प्रखण्ड के बसहिया एवं सोनवर्षा गांव के सामने कटाव जारी है . कटाव से गंडक नदी के निचले इलाकों में कई एकड़ खेतो में लगी धान, मक्के एवं सब्जिया नदी में समा गयी है. वही दर्जनों पेड़ नदी में विलीन हो गये हैं .

बसहिया एवं सोनवर्षा के ग्रामीण बताते है कि सारण तटबन्ध के सरौजा भगवानपुर गांव स्थित सारण तटबन्ध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच गत वर्ष कराये गये कटावरोधी कार्य एवं नदी की चिराई के बाद नदी की धारा मुड़ गयी है. नदी के धारा की दिशा बदल जाने से फिलहाल सोनवर्षा एवं बसहिया गांव में कटाव शुरू हो गया है. अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो सारण तटबन्ध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा.

कटाव से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के सतजोड़ा आगमन के समय कटावरोधी कार्य कराये जाने की मांग की थी.

यहां तक कि स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय एवं स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगायी थी. लेकिन विभागीय स्तर पर कटावरोधी कार्य नही कराया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल सारण तटबन्ध को कोई खतरा नही है.

0Shares

Chhapra: पानापुर अस्पताल जाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फुड प्वाइजनिंग से पीड़ित बच्चो से मुलाकात की. सांसद ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा. उन्होंने सभी की जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बातचीत कर बच्चों के तबियत में हुए सुधार की जानकारी ली. सांसद इसके बाद बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने बागडिहा नट टोला पहुंचे जहाँ उन्होंने परिजनो से उनका हाल जाना.

बता दें कि विगत दिनों 21 बच्चे फुड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

0Shares

Chhapra: पानापुर अस्पताल जाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फुड प्वाइजनिंग से पीड़ित बच्चो से मुलाकात की. सांसद ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा. उन्होंने सभी की जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बातचीत कर बच्चों के तबियत में हुए सुधार की जानकारी ली. सांसद इसके बाद बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने बागडिहा नट टोला पहुंचे जहाँ उन्होंने परिजनो से उनका हाल जाना.

बता दें कि विगत दिनों 21 बच्चे फुड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

0Shares

Panapur: सोमवार को सतजोड़ा के बगडीहा नट टोली में 22 बच्चे डायरिया से पीड़ित हो गए.आनन फानन में तुरंत पीड़ित बच्चो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है.

घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलु सिंह तथा सरपंच सुदामा शार्मा ने पीएचसी पानापुर के चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया.

सूचना मिलते हीं चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. सभी डायरिया से ग्रसित बच्चों को आवश्यक दवाईयां दी गई तथा सबको स्लाईंग किया जा रहा है. पीएचसी की टीम सुबह 9 बजे से हीं पहुंचकर सभी का देखभाल कर रही है.

चिकित्सा पदाधिकारी  जे ए गोस्वामी ने बताया कि बच्चों को फ़ूड पॉइज़निंग हो गया है.
इसी के कारण उनकी तबियत खराब हो गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे रविवार को ठेले पर बेंचने आए चाउमीन एवं छोला को खायें है. फूड प्वायजनिंग से जो बच्चे प्रभावित हुए हैं. उनमें अंजली कुमारी 4 वर्ष, देवराज कुमार 6 वर्ष पिता-तेरह नट, संध्या कुमारी पिता-सुरेश नट, मौसमी कुमारी पिता-मुरारी नट, दुर्गावती कुमारी पिता पिंकू नट, गुंजा कुमारी पिता-सुरेश नट, दीवान कुमार 3 वर्ष पिता-तेरह नट, रंजन कुमार 5 वर्ष पिता-विनोद नट सहित 22 बच्चे शामिल है.

जिसमें अंजलि कुमारी, गूंजा कुमारी तथा देवराज कुमार की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई थी.

ग्रामीण रवि रंजन कुमार नट, संतोष नट, गुलज़ार नट के सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना कि सूचना पाकर स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय तथा बीडीओ मो सज्जाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना.

0Shares

Chhapra: उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार 30 अगस्त को सारण आयेंगे. उप मुख्यमंत्री जिला में कार्यान्वित नीर निर्मल परियोजना के तहत निर्मित चार एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
इस आशय की जानकारी सारण से लोकसभा के सदस्य राजीव प्रताप रुडी ने दी.

श्री रुडी ने बताया कि विश्व बैंक, भारत सरकार एवं राज्य सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना के लिए राज्य में दस जिलों का चयन हुआ था, जिसमें सारण का भी स्थान था.

उप मुख्यमंत्री इसी योजना के तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में तरैयां के सतजोड़ा और पचरौर तथा सारण लोकसभा क्षेत्र में परसा के फिरोजपुर और शीतलपुर के बस्तीजलाल में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

विदित हो कि सन 2014 में ग्राम पंचायत के चयनित गांव में पाईप जलापूर्ति द्वारा गृह संयोजन के माध्यम से प्रत्येक घर-परिवार को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए नीर निर्मल योजना की शुरूआत की गई थी.

गुरुवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के बस्तीजलाज मे 255.09 लाख और फिरोजपुर में 114.57 लाख तथा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सतजोड़ा में 258.21 लाख और पचरौर में 143.01 लाख की लागत वाली योजना का लोकार्पण होना है.

लोकार्पण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा, सांसद राजीव प्रताप रुडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद समेत सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

0Shares

Panapur: प्रखंड के चकिया पंचायत में बीती रात एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद लोगों में सनसनी फैल गई. मामला पानापुर थाना क्षेत्र के वृत्त भगवानपुर गांव का है. जहां देर रात एक व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मृतक उसी गांव का निवासी 45 वर्षीय ललन रावत बताया जा रहा है. मृतक के गले पर घाव के निशान पाय गये हैं.

इस घटना के बाद परिजनों ने ललन के साथियों पर उसका गला घोंट का हत्या करने का आरोप लगाया है.

परिजनों के अनुसार सोमवार को ललन को उसके कुछ साथी घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद रात 8:30 बजे साथियों ने सूचना दी कि ललन शराब पी के गिरा हुआ है. इसके बाद परिजन जब पहुंचे तो ललन को मृत अवस्था मे पाया. गले पर घाव के निशान दिखने पर परिजनों ने उनके ही साथियों पर हत्या का आरोप लगाया यही.

घटना की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: जिले को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का अवसर मिला है. जिले के पानापुर प्रखण्ड के कोंध भगवानपुर ग्राम निवासी सुरेंद्र पांडेय के पुत्र सुनील कुमार पांडेय ने बीपीएससी की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में डीएसपी में 20वां स्थान पाया है.

सुनील पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल कोंध भगवानपुर से की. वही इंटरमीडिएट राजेन्द्र कॉलेज से और स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है. स्नातकोत्तर करने के बाद उन्होंने इतिहास विषय से पीएचडी और नेट भी क्वालीफाई किया है.

जिले के सुदूर क्षेत्र पानापुर से आने वाले सुनील ने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है.

उनकी इस सफलता पर उनके बचपन के साथी व पत्रकार डॉ सुनील प्रसाद ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि डॉ सुनील बचपन से ही लगनशील और दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति है. उन्होंने अपनी पारिवारिक स्थिति और परिवेश को झेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि डॉ सुनील ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है. जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है. उन्होंने अपने मित्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: एक तरफा प्यार में एक आशिक इतना पागल हो गया कि उसने प्रमिका के दूल्हा को चाकू से नाक काटकर जख्मी कर दिया. इलाज के बाद मामला थाने में पहुंचा. पंचायती के बाद थाने में शादी समपन्न कराई गई.

बताया जाता है कि सोमवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने दूल्हा पर चाकू से हमला कर दिया. दूल्हे की किस्मत अच्छी थी की हमला देख अपने आपको बचाने की कोशिश में चाकू गर्दन के बदले मुंह पर लगी और नाक कट गई जिससे उसकी जान बची.

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर बंगरा घाट से सोमवार की शाम कागा बैठा के पुत्र की बारात पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में आयी हुई थी. हिन्दू धर्म रीति रिवाज के अनुसार द्वार पूजा, बरनेत की रस्म अदा हुई. उसके बाद दूल्हे का बुलावा शादी के लिए आया. दूल्हा गाड़ी में बैठकर दुल्हन के घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सनकी आशिक ने बाईक से पीछा किया. जैसे ही वह दूल्हे की गाड़ी के नजदीक पहुँचा उसने अचानक बड़े चाकू से दूल्हा रंजन कुमार के गर्दन पर वार किया.जिससे बचने का प्रयास दूल्हे ने किया. लेकिन चाकू गर्दन के बदले होंठ व नाक पर लग गया.

घटना के बाद दूल्हे की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी को जहां बारात ठहरी थी वहां ले गया. जख्मी हालत में दूल्हे को बाइक से मशरक पीएचसी लाया गया जहां दूल्हे का ईलाज किया गया. मंगलवार की सुबह में लड़के पक्ष वालों ने शादी से इनकार कर बारात वापस जाने की तैयारी में लग गए, लेकिन स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले को हस्तक्षेप करते हुए थाने चले जहां देर शाम को पानापुर थाने में ही शादी की रस्म अदा की गई.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नविवाहिता ने पति पर जानलेवा हमला के मामले में सनकी आशिक सेमरी गांव निवासी सोनू कुमार सिंह व बेलौर गांव निवासी ज्योति कुमार को नामजद आरोपी बनाई हैं.

0Shares

Panapur: देश मे बढ़ते साम्प्रदायिक दंगों, दलित उत्पीड़न एवं आम जनता के अधिकारों पर हो रहे हमलों का आरोप लगाते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जन अधिकार पदयात्रा निकाली. भाकपा माले के प्रभारी जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व में दर्जनों माले कार्यकर्ता प्रखण्ड मुख्यालय पानापुर बाजार से फकुली, पोखरेड़ा, गलिमापुर, चैनपुर होते हुये तरैया मुख्यालय बाजार तक लगभग सात किलोमीटर तक पदयात्रा की.

इस मौके पर माले नेता सभापति राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाये सुरक्षित नही है. रेप की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा सरकार को हटाना होगा.

पदयात्रा में रजनीकांत रमण, नागेंद्र प्रसाद, लगन राम, गौतम प्रसाद, चंदेश्वर सहनी, आइसा नेता अनुज कुमार दास सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुर रूद्र में शुक्रवार को विद्यालय के एक छात्र ने विद्यालय के एचएम को पीट दिया एवं विद्यालय के कागजात एवं उपस्कर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसी विद्यालय के वर्ग छह का एक छात्र एक छात्रा का फोटो खींच रहा था.

छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो मनचले छात्र ने पहले उस छात्रा की पिटाई कर दी एवं बीच बचाव करने पहुँचे प्रधानाध्यापक मुकुर्धुन राम की भी पिटाई कर दी.

घटना के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र बीच बचाव को मौके पर पहुँचे तब तक छात्र फरार हो गया.जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी.

इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के एएसआई धीरेन्द्र विस्वास पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुँचे एवं मनचले छात्र की साईकिल को जब्त कर थाने लाये.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares