श्रीनगर: पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ में रविवार को पैरा ट्रूपर्स के एक कैप्टन जवान शहीद हो गए. शनिवार को पंपोर इलाके में ईडीआई इमारत में शुरू हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान पहले ही शहीद और 10 अन्य घायल हो चुके हैं. गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई.

10वीं पैराट्रूपर्स टीम के 22 वर्षीय कैप्टन पवन कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए थे. श्रीनगर के बादामीबाग में सेना के बेस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उधर मुठभेड़ अब भी जारी है. पुलिस और सेना ने मिलकर आंतकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे काफिले पर हमला किया गया. रात होने के कारण सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन रोक दिया था. सुबह होते ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बीती रात से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. दो से तीन आतंकी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टी‍ट्यूट (ईडीआई) की इमारत में छिप गए हैं. पुलिस के मुताबिक इमारत में करीब 100-120 लोग फंसे हुए थे. उन सबको सुरक्ष‍ित निकाल लिया गया है.

 

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

0Shares

नयी दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की छह दिवसीय यात्रा पर है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के. पी. शर्मा ओली ने मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व किया. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. इस मुलाकात में भारत और नेपाल के बीच 9 महत्वपूर्ण समझौते हुए.

समझौते के तहत अगले 2 साल में भारत नेपाल को 80 मेगावाट बिजली देगा. प्रधानमंत्री मोदी और ओली ने मुज्जफरपुर-ढालकेबार पावर ट्रांसमिशन लाइन की भी बटन दबाकर शुरुआत की. दोनों देशों के बीच के ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कई हाईवे बनाए जाएंगे. नेपाल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देगा. आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में भी करार हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं नेपाल के लोगों की आशाओं का, जागरुकता का और उनके विवेक का सम्मान करता हूं. एक धनी संस्कृति और परंपरा के हम साझे उत्तराधिकारी हैं’.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

0Shares

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में कलिखो पुल ने शुक्रवार को शपथ लिया. अरुणाचल प्रदेश में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंजूरी के बाद कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे कलिखो पुल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कलिखो पुल को राज्यपाल जेपी राजखोवा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. बीते करीब एक महीने से राज्य में थी सियासी अस्थिरता
बीते करीब एक महीने से राज्य में सियासी अस्थिरता का माहौल था. शपथ ग्रहण के बाद कलिखो पुल ने कहा कि सहयोगियों से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला किया जाएगा.
बताते चले कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति का फैसला वापिस ले लिया. जबकि इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की थी. सोमवार को कांग्रेस के असंतुष्ट कलिखो पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके साथ कांग्रेस के 19 बागी विधायक और बीजेपी के 11 विधायक और दो निर्दलीय सदस्य शामिल थे.

0Shares

चंडीगढ़: हरियाणा में आरक्षण के मुद्दे पर जाटों का आंदोलन शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. हालात के बिगड़ने के मद्देनजर रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और साथ ही हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित रोहतक और भिवानी के शहरी इलाकों में हिंसा में लिप्त लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं. हालात को काबू में करने के लिए सेना को भी रवाना कर दिया गया. प्रदर्शनकारी भीड़ के तोड़फोड़ पर उतर आने और हिंसा में शामिल होने के चलते तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है. करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समीपवर्ती हिसार छावनी से सेना की इकाइयों को रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया.

0Shares

नई दिल्ली: सूरजकुंड में कुलपतियों के साथ स्मृति ईरानी की ने एक बैठक की. बैठक में 12 अहम प्रस्ताव पास किए गए. देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कैंपस में प्रमुख स्थान पर 207 फुट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. हाल ही में भारत विरोधी नारों के चलते विवादों में आए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी ये तिरंगा फहराया जाएगा, क्योंकि वो भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इस आशय का प्रस्ताव आज मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में पास किया गया. आधिकारियों ने बताया कि ये फैसला मीटिंग में सर्वसहमति से लिया गया.  ये कदम छात्रों के बीच एकता और अखंडता का भाव सर्वोपरि रखने के लिए उठाया गया है.

इस नियम के तहत अब जामिया मिलिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,  हैदराबाद विश्वविद्यालय आदि में तिरंगा झंडा फहराना अनिवार्य हो गया है. छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए रोज तिरंगा फहराया जाएगा. इसके अलावा उच्च शिक्षा, साइंस टेक्नोलॉजी आदि अहम विषयों पर भी चर्चा हुई.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उच्च शिक्षा को और कॉस्ट इफेक्टिव बनाने की कोशिश होगी. इस दिशा में जो भी जरूरी कदम होंगे उन्हें उठाया जाएगा. साथ ही साइंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ध्यान देने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि विश्व विद्यालयों को अब ये इंश्योर करना होगा कि भाषा की बाधा के कारण किसी को शिक्षा पाने में दिक्कत न हो.

Photo: Google

0Shares

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार को पेट्रोल के मूल्य कल घटाया जबकि डीजल के मूल्य कल बढ़ा दिया. कंपनी ने पत्रों का मूल्य प्रति लीटर 32 पैसे घटा दिया, जबकि डीजल का मूल्य प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ा दिया. नई दरें बुधवार मध्य रात से लागू हो जाएँगी. तेल कंपनियों द्वारा प्रत्‍येक 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.

0Shares

नई दिल्ली: सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले 9 सैनिकों के शव काफी खोजबीन के उपरांत बरामद करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया है. इनमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं. बताते चलें कि जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 20,500 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिणी हिस्से में 3 फरवरी को हुए हिमस्खलन में 10 सैन्यकर्मी बर्फ में फंस गए थे. सेना के उत्तरी कमांड, जिसका मुख्यालय ऊधमपुर है, के प्रवक्ता ने तब बताया था, ‘सियाचिन में लापता जवानों की तलाश पूरी हो गई है. इसका श्रेय बचाव दल के दृढ़ संकल्प को जाता है. सेना ने 5 फरवरी को उन 10 सैनिकों के नामों की सूची जारी की जो बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में आए हिमस्खलन की वजह से मारे गए थे.

जिन सैनिकों की मौत हुई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं :
सूबेदार नागेश टीटी (तेजूर, जिला हासन, कर्नाटक),
हवलदार इलम अलाई एम. (दुक्कम पाराई, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु),
लांस हवलदार एस. कुमार (कुमानन थोजू, जिला तेनी, तमिलनाडु),
लांस नायक सुधीश बी(मोनोरोएथुरुत जिला कोल्लम, केरल),
सिपाही महेश पीएन (एचडी कोटे, जिला मैसूर, कर्नाटक),
सिपाही गणेशन जी (चोक्काथेवन पट्टी, जिला मदुरै, तमिलनाडु),
सिपाही राम मूर्ति एन (गुडिसा टाना पल्ली, जिला कृष्णागिरी, तमिलनाडु),
सिपाही मुश्ताक अहमद एस (पारनापल्लै, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश)
सिपाही नर्सिग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी (मस्कारवाडी, जिला सतारा, महाराष्ट्र)
वहीं, लांस नायक हनुमानथप्पा कोप्पड़, (बेटाडुर, जिला धारवाड़, कर्नाटक) का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

0Shares

मुंबई:  शहर के गिरगांव-चौपाटी पर चल रहे ‘मेक इन इंडिया वीक’ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान के सेट पर भीषण आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गंभीर बात यह है कि जिस वक्‍त यह हादसा हआ, उस दौरान वहां राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान के अलावा देश-विदेश के कई लोग भी मौजूद थे. आग लगने के बाद इन सभी को वहां से सुरक्षित हटा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग स्‍टेज के नीचे से लगनी शुरू हुई. स्‍टेज पर लगी आग इतनी भयंकर थी. उसमें पूरा स्‍टेज जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप लिया. मौके पर 16 दमकल गाड़ियां और पानी के छह टैंकरों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

0Shares

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारों को लेकर छात्रों की गिरफ्तारी के बाद उपजे राजनीतिक विवाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद गए हैं. कल जहां उन्होंने ट्वीट कर छात्रों पर मोदी सरकार द्वारा धौंस जमाने का आरोप लगाया था तो आज राहुल गांधी खुद छात्रों से मिलने जेएनयू के कैंपस पहुंच गए. हालांकि राहुल के वहां पहुंचने पर छात्रों के एक धड़े ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा जेएनयू पहुंचे. उसके कुछ देर बाद राहुल गांधी भी वहां पहुंच गए लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी कैंपस में पहुंची छात्रों का एक धड़ा उन्हें काले झंडे दिखाने लगा और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगने लगे. ये छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के थे.
राहुल गांधी इन छात्रों को अनदेखा कर आगे बढ़ गए जहां लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं के साथ उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की. फिलहाल राहुल छात्रों के बीच ही हैं। लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी,  डी राजा भी मौके पर मौजूद हैं.

0Shares

नई दिल्ली: ‘मेक इन इंडिया वीक’ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर मोदी के साथ स्वीडन के प्रधानमंत्री जेल स्टीफन लॉफेन और फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा पेट्री सिपिला भी मौजूद थे. सितंबर 2014 में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की वैश्विक शुरुआत के बाद नवाचार, रचना और स्थिरता के विषय पर आधारित मेक इन इंडिया केंद्र देश के सबसे नवीन और उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और निर्माण करेगा. ‘मेक इन इंडिया’ पहल की वैश्विक शुरुआत सितम्बर 2014 में हुई थी.

उद्घाटन के तुरंत बाद मोदी ने अलग-अलग पवेलियनों में जाकर लॉफेन और सिपिला के साथ मिलकर भारत के कौशल और विभिन्न क्षेत्रों ऑटोमोबाइल, रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विशिष्ट नवाचार, रचनाओं के उत्कृष्ट नमूने देखे. ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र के उद्घाटन के बाद मोदी एनएससीआई मैदान में मेक इन इंडिया वीक की औपचारिक शुरुआत करेंगे. मेक इन इंडिया’ के माध्यम से भारत को ‘प्रिफर्ड मैन्यूफैक्चिरिंग डेस्टिेनेशन’ के रूप में पेश किया जाएगा. इस मेक इन इंडिया वीक में विभिन्न संघ और राज्य के मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, भारत और विदेशों के शीर्ष उद्योगपति और कई सरकारी तथा व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग हिस्सा लेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन स्थित विश्व प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज  खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज वाषिर्क ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन किया जिसके बाद हरेक साल मुगल गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 फरवरी से 19 मार्च के बीच सुबह के साढ़े नौ बजे से शाम के चार बजे तक मुगल गार्डन आम जनता के लिए खुला रहेगा. लेकिन सोमवार को रखरखाव के लिहाज से इसे बंद रखा जाएगा. आम जनता आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी घूम सकते हैं.

0Shares

नयी दिल्ली: सियाचिन में बर्फीले तूफ़ान के चपेट में आकर 35 फुट बर्फ के नीचे फंसे रहने का बाद बचाव दल द्वारा जिन्दा निकाले गए लांसनायक हनुमनथप्पा नहीं रहे. गुरुवार सुबह 11:45 बजे उन्होंने दिल्ली के सेना के आरआर अस्पताल में आखिरी सांस ली. 

लांस नायक #Hanamanthappa नहीं रहे….सेना के अस्पताल में भर्ती थे. सियाचिन हादसे में 6 दिनों तक दबे रहने के बाद उन्हें जिन्दा बाहर निकाला गया था. भारत माँ के इस वीर सपूत को हमारी श्रद्धांजलि….

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

इससे पहले खबर मिली थी कि उनकी हालत और बिगड़ गई है और वह गहरे कोमा में चले गए हैं. हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे, तथा उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा थी. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई थी.

हनुमंतथप्पा का सफ़र
33 साल के हनुमंतप्पा अक्टूबर 2002 में सेना से जुड़े. वे मद्रास रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में रहे. अब तक की 13 साल की नौकरी में उन्होंने 10 साल बेहद चुनौती भरे इलाक़ों में गुजारी. 2003 से 2006 तक जम्मू-कश्मीर के माहोर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे. 2008 से 2010 के बीच फिर जम्मू-कश्मीर में 54, राष्ट्रीय राइफ़ल्स, मद्रास के साथ 2010 से 2012 के बीच पूर्वोत्तर में एनडीएफ़बी और उल्फ़ा से लड़े. अगस्त 2015 से सियाचिन में दिसंबर 2015 में 19,600 फुट ऊंची चौकी पर तैनाती हुई थी.

0Shares