नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने गणवेश (ड्रेस) में बदलाव किया है. आरएसएस ने यह बदलाव अपनी स्थापना के 90 वर्षों के बाद किया है. स्वयंसेवक अब खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट में दिखेंगे.

 RSS के महासचिव भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई. भैयाजी जोशी ने कहा कि रंग को चुनने के पीछे कोई कारण नहीं है. 

0Shares

नई दिल्ली: श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर से आए लोगों, नेताओं और कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इतनी विविधताओं से भरा है, विश्व को देने के लिए भारत के पास क्या कुछ नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वो लोग हैं जिन्होंने उपनिषद से लेकर उपग्रह तक की यात्राएं की हैं और यही जीवन जीने की कला हमारे ऋषियों ने, मुनियों ने, ज्ञानियों ने हमें विरासत में दी है. भारत के पास वह सांस्‍कृतिक विरासत है जिसकी तलाश दुनिया को है.

मोदी ने कहा कि हम दुनिया की उन आवश्‍यकताओं को किसी न किसी रूप में पूरा करते रहेंगे. हमें अपनी संस्‍कृति पर अभिमान होना चाहिए लेकिन अगर हम अपनी ही परंपरा और संस्‍कृति की बुराई करते रहेंगे तो बाकी क्‍या करेंगे. खुद को कोसते रहने का मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कला का महाकुंभ है. जब इरादों को लेकर चलते हैं तब आर्ट ऑफ लिविंग चाहिए. मैं से टूटकर हम की ओर जाना आर्ट ऑफ लिविंग है.

इससे पहले वेद मंत्रोच्चार के साथ रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. 1000 एकड़ जमीन पर आयोजित यह कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 एकड़ जमीन में सिर्फ स्टेज का निर्माण किया गया है.

0Shares

नयी दिल्ली: ‘क्लीन माई कोच’ ऑनलाइन सेवा के तहत अब आप ट्रेन में सफर के दौरान अपने डिब्बे की सफाई करा सकेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत की.

इस सेवा के तहत यात्री एसएमएस भेज कर या ऐप के प्रयोग द्वारा या वेबसाइट के माध्यम से अपने डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे. डिब्बे में किसी भी किस्म की सफाई करवाने के लिए यात्री को 58888 पर एसएमएस संदेश भेजने होंगे. 

इसके साथ ही यात्री एंड्रॉयड ऐप या http://cleanmycoach.com/ पर लॉग इन कर के सफाई के लिए अनुरोध कर सकेंगे.

0Shares

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने पीएसएलवी सी32 के द्वारा छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ का सफल प्रक्षेपण गुरुवार को किया. प्रक्षेपण में एक मिनट की देरी अंतरिक्षीय कचरे की वजह से हुई. इस नेविगेशन उपग्रह का उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है.

इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली आईआरएनएसएस के तहत पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ISRO को इस सफलता के लिए दी शुभकामनायें.

 

 

0Shares

नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट-list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_1_09.03.2016

list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_2_09.03.2016 2 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_3_09.03.2016 3 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_4_09.03.2016 4 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_5_09.03.2016 5

 

0Shares

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका ऐलान किया. स्मृति ने कहा कि इस चुनाव में चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से 2011 में विधानसभा चुनाव जीत ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी थी.

0Shares

नयी दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी. हालाकि ट्रिब्यूनल ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र में होने वाले पारिस्थितकि नुकसान के लिए फाउंडेशन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ट्रिब्यूनल ने पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय के साथ ही डीडीए को ड्यूटी में चूक के लिए फटकार लगाई. इसके लिए डीडीए पर पांच लाख और डीपीसीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के 35 साल हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 11 मार्च को होगी और यह 13 मार्च तक चलेगा. इसमें समारोह में दुनिया भर से करीब 3.5 लाख लोगों के आने की संभावना है. समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद वृंदावन से वापस दिल्ली लौट रही थीं तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात उनकी कार को उनके काफिले के ही दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई हैं. हालांकि, कई वाहनों के सिलसिलेवार रूप से आपस में टकरा जाने से इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान आगरा के डॉक्टर रमेश के रूप में हुई है.

हादसे के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्होंने इस काम में मदद करने वाले दूसरों लोगों को धन्यवाद भी दिया.

Photo: File

0Shares

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने किया ऐलान. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

उन्होंने बताया कि 5 राज्यों में कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. असम में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 4 और दूसरे का 11 अप्रैल को होगा. पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 4 और 11 अप्रैल को होगा. 17 को दूसरे चरण, 21 को तीसरे चरण और चौथे चरण का मतदान 25 अप्रैल, पांचवें चरण का 30 अप्रैल और छठे और अंतिम चरण का मतदान 5 मई को होगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 16 मई को पहले फेज में ही चुनाव संपन्न होंगे. 19 मई को सभी राज्यों में मतगणना होगी.

0Shares

नयी दिल्ली: पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. संगमा आठ बार लोकसभा के सदस्य रहे. वर्ष 1996 से 1998 तक लोकसभा के स्पीकर रहे. वे 1988 से 1990 तक मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे. वर्ष 1977 के लोकसभा चुनावों में पी.ए. संगमा तुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार सांसद बने. मौजूदा समय में वह मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले की तुरा सीट से सांसद थे.

वर्ष 1999 में कांग्रेस छोड़ने के बाद शरद पवार और तारिक अनवर के साथ मिलकर पी.ए. संगमा ने नेशनल कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी.

उनके निधन पर लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गयी. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गहरा शोक जताया और कहा, संगमा जी के निधन से हम गहरे शोक में है, मैंने सदन को चलाना उनसे ही सिखा था.

पूर्व स्पीकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू समेत तमाम नेताओं ने दुःख जताया है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद में बोलते हुए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने देश में बढ़ी गरीबी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी को इसका जिम्मेवार ठहराया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन काल में देश में गरीबी की जड़े जमा दी हैं, जिसे उखाड़ने में हमारी सरकार को काफी मेहनत करनी पड़ रही है.

उन्होंने संसद की करवाई को सही तरीके से चलने देने की अपील करते हुए कहा कि संसद के नहीं चलने से सबका नुकसान है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में कई नए होनहार और तेजस्वी सांसद हैं उन सांसदों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर संसद में सिर्फ महिला सांसदों को बोलने की अपील की.

नरेंद्र मोदी ने कहा की देश में बोलने का अधिकार है और अब लोग खुलकर अपने सवाल को सामने लाते है. बिना नाम लिए राहुल ग़ांधी की ओर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की कुछ लोग बड़ों का सम्मान नहीं करते.

प्रधानमंत्री ने अफसरशाही की जवाबदेही को प्रमाणिक करने के लिए सांसदों को एकजुट होने की बात कही.उन्होंने कहा कि अफसर हमारे आपसी प्रतिद्वंदिता का फायदा उठा रहे है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं नया हूं, आप सब अनुभवी है. आइये हम सब एक साथ मिलकर देश को तरक्की के राह पर ले जाएं. सरकारें आती-जाती रहेंगी पर देश अजर अमर रहेगा. मुझे विपक्ष का साथ चाहिए.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार को छह महीने की अंतरिम जमानत मिली है. कन्हैया कुमार को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई है. हाईकोर्ट ने कहा कि कन्हैया कुमार को जांच में सहयोग करना होगा और जरूरत होने पर जांचकर्ताओं के सामने खुद पेश होना पड़ेगा.

मालूम हो कि 9 फरवरी को जेएनयू में अफजल गुरु को लेकर हुए एक विवादास्पद कार्यक्रम में कथित देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से स्पष्ट किया कि कन्हैया के लिए जेएनयू के एक संकाय सदस्य को जमानतदार बनना होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को एक हलफनामा देना होगा कि वह जमानत आदेश की शर्तों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं करेगा. कथित देशद्रोही नारे लगाने के आरोप में कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

0Shares