नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है. नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी.

इससे पहले आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली ‘छपरा’ से लेकर महात्मा गाँधी की कर्मस्थली ‘पूर्वी चम्पारण’ को सीधे रेल लाइन से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को लोक सभा उठाया.

सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार राज्य के सारण और चम्पारण जिलों का भारत के स्वतत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है. यहाँ के कई व्यक्तियों, मनीषियों एवं नेताओं ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है.
जिनका नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है.

इन्ही में से एक महापुरुष लोकनायक जय प्रकाश की जन्मस्थली जिला सारण में मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज का दो तिहाई क्षेत्र पड़ता है. इस क्षेत्र का विस्तार उत्तर प्रदेश की सीमा से गोपालगंज एवं चम्पारण जिला की सीमा तक है. चंपारण जिला तो महात्मा गाँधी जी का कर्मस्थल भी रहा है.

उन्होंने ने दोनों स्थानों एवं दोनों महापुरुषों की ऐतिहासिक योगदान के मद्देनजर यहाँ की जनता के लिए सरकार से लोकनायक जयप्रकाश की जन्म स्थली जिला सारण के छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, बसंतपुर, मलमलिया, मोहम्मद, डुमरियाघाट, खजुरिया चौक होते हुए महात्मा गाँधी की कर्मस्थली चम्पारण के चकिया तक एक नई रेलवे लाइन बनाने हेतु आवश्यकता पहल किये जाने की मांग की है.

सांसद ने कहा कि नई रेल लाइन के बनने से न केवल बिहार के जिलों की जनता को रेल यातायात की सुविधा प्रदान की जा सकती है, बल्कि इससे नेपाल जैसे पड़ोसी देश की जनता को भी सुविधा प्रदान की जा सकती है. इस नई रेल लाइन के बनने से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बलिया, छपरा होते हुए मोतिहारी, रक्सौल तक की रेल यात्रा की दूरी काफी घट जाएगी. इस दूरी के घटने से सम्बंधित क्षेत्र के यात्रियों को समय की बचत और आर्थिक बचत भी होगी. वाणिज्य दृष्टि से भी रेलवे को लाभ मिलेगा. क्योंकि इस नये रेल मार्ग से नेपाल से साथ व्यापारिक संबधों से तहत माल की ढुलाई भी अधिक हो सकेगी.

0Shares

मुंबई: नागपुर से मुंबई आ रही एयर इंडिया के प्लेन में मंगलवार रात लैंडिंग के वक्त आग लग गयी. हालाकि समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

बताया जाता है कि इस प्लेन में 150 यात्री सवार थे. हादसा तब हुआ जब यह प्लेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इसी दौरान प्लेन के आगे के टायर में आग लग गयी. आनन फानन में सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाला गया.

0Shares

बालेश्वर(ओडिशा): भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भारत ने सोमवार को सफल परीक्षण किया. स्वदेश निर्मित, मध्यम दूरी की यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया.

इस मिसाइल की खासियत है कि यह 700 किमी दूर दुश्मन के बेड़े को सिर्फ 9.36 मिनट में तबाह कर सकता है.

0Shares

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने गणवेश (ड्रेस) में बदलाव किया है. आरएसएस ने यह बदलाव अपनी स्थापना के 90 वर्षों के बाद किया है. स्वयंसेवक अब खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट में दिखेंगे.

 RSS के महासचिव भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई. भैयाजी जोशी ने कहा कि रंग को चुनने के पीछे कोई कारण नहीं है. 

0Shares

नई दिल्ली: श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर से आए लोगों, नेताओं और कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इतनी विविधताओं से भरा है, विश्व को देने के लिए भारत के पास क्या कुछ नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वो लोग हैं जिन्होंने उपनिषद से लेकर उपग्रह तक की यात्राएं की हैं और यही जीवन जीने की कला हमारे ऋषियों ने, मुनियों ने, ज्ञानियों ने हमें विरासत में दी है. भारत के पास वह सांस्‍कृतिक विरासत है जिसकी तलाश दुनिया को है.

मोदी ने कहा कि हम दुनिया की उन आवश्‍यकताओं को किसी न किसी रूप में पूरा करते रहेंगे. हमें अपनी संस्‍कृति पर अभिमान होना चाहिए लेकिन अगर हम अपनी ही परंपरा और संस्‍कृति की बुराई करते रहेंगे तो बाकी क्‍या करेंगे. खुद को कोसते रहने का मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कला का महाकुंभ है. जब इरादों को लेकर चलते हैं तब आर्ट ऑफ लिविंग चाहिए. मैं से टूटकर हम की ओर जाना आर्ट ऑफ लिविंग है.

इससे पहले वेद मंत्रोच्चार के साथ रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. 1000 एकड़ जमीन पर आयोजित यह कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 एकड़ जमीन में सिर्फ स्टेज का निर्माण किया गया है.

0Shares

नयी दिल्ली: ‘क्लीन माई कोच’ ऑनलाइन सेवा के तहत अब आप ट्रेन में सफर के दौरान अपने डिब्बे की सफाई करा सकेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत की.

इस सेवा के तहत यात्री एसएमएस भेज कर या ऐप के प्रयोग द्वारा या वेबसाइट के माध्यम से अपने डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे. डिब्बे में किसी भी किस्म की सफाई करवाने के लिए यात्री को 58888 पर एसएमएस संदेश भेजने होंगे. 

इसके साथ ही यात्री एंड्रॉयड ऐप या http://cleanmycoach.com/ पर लॉग इन कर के सफाई के लिए अनुरोध कर सकेंगे.

0Shares

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने पीएसएलवी सी32 के द्वारा छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ का सफल प्रक्षेपण गुरुवार को किया. प्रक्षेपण में एक मिनट की देरी अंतरिक्षीय कचरे की वजह से हुई. इस नेविगेशन उपग्रह का उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है.

इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली आईआरएनएसएस के तहत पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ISRO को इस सफलता के लिए दी शुभकामनायें.

 

 

0Shares

नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट-list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_1_09.03.2016

list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_2_09.03.2016 2 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_3_09.03.2016 3 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_4_09.03.2016 4 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_5_09.03.2016 5

 

0Shares

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका ऐलान किया. स्मृति ने कहा कि इस चुनाव में चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से 2011 में विधानसभा चुनाव जीत ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी थी.

0Shares

नयी दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी. हालाकि ट्रिब्यूनल ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र में होने वाले पारिस्थितकि नुकसान के लिए फाउंडेशन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ट्रिब्यूनल ने पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय के साथ ही डीडीए को ड्यूटी में चूक के लिए फटकार लगाई. इसके लिए डीडीए पर पांच लाख और डीपीसीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के 35 साल हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 11 मार्च को होगी और यह 13 मार्च तक चलेगा. इसमें समारोह में दुनिया भर से करीब 3.5 लाख लोगों के आने की संभावना है. समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद वृंदावन से वापस दिल्ली लौट रही थीं तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात उनकी कार को उनके काफिले के ही दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई हैं. हालांकि, कई वाहनों के सिलसिलेवार रूप से आपस में टकरा जाने से इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान आगरा के डॉक्टर रमेश के रूप में हुई है.

हादसे के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्होंने इस काम में मदद करने वाले दूसरों लोगों को धन्यवाद भी दिया.

Photo: File

0Shares