Indore: महज डेढ़ किलोमीटर के फेरे से बचने के लिए शॉर्ट कट अपनाकर इंटरव्यू देने जाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान ही चली गई. युवक ने क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक को साइकिल से पार करने की कोशिश की और इसी दौरान ट्रेन का हॉर्न भी बजा लेकिन युवक के कान में ईयरफोन लगा हुआ था.

घटना थाना लसूड़िया के फिनिक्स सिटी टाउनशिप के रेलवे ट्रैक की है जहां ईयर फोन लगाकर साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की ट्रेन की टक्कर लगने के बाद मौत हो गई. कान में ईयरफोन लगाकर वह म्यूज़िक सुन रहा था. लिहाजा, उसे हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी जिसके बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

युवक एमबीए पासआउट था और डेढ़ किमी का चक्कर बचाकर एसडीए कंपाउंड स्थित किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहा था. दोनों कानों में ईयरफोन लगे होने से ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं देने से हादसे का शिकार हो गया.

0Shares

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.50 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

0Shares

New Delhi: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष डाक टिकट का विमोचन किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है. उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहाँ जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है.

अभी कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है. हजारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.

आज देश जो योजनाएँ बना रहा है वो बिना किसी मत मजहब के भेद के हर वर्ग तक पहुँच रही हैं. बिना किसी भेदभाव, 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले. बिना किसी भेदभाव, 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए. बिना किसी भेदभाव 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस मिला है.

बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ. जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है.

0Shares

New Delhi: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने “2018 में तेंदुए की स्थिति” रिपोर्ट का विमोचन किया.
उन्होंने बताया कि भारत में अब 12,852 तेंदुए हैं. इनकी जनसंख्या में 60% से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है.

जो पिछले अनुमान से अधिक दर्ज की गई है, जो 2014 में आयोजित की गई थी.

0Shares

NewDelhi:  ब्रिटेन में Corona Virus का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से पूरी दुनिया Covid19 को लेकर अलर्ट हो गयी है. इसके मद्देनजर सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है.

मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर रात 12:00 बजे तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, भारत से ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी 31 दिसंबर तक के लिए रद्द हैं. यह फैसला 22 दिसंबर की रात से लागू होगा.

सिविल एविएशन मंत्रालय के ट्वीट में बताया गया है कि 22 दिसंबर की रात 23.59 से पहले यूके से भारत आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट्स पर RT-PCR टेस्ट कराना चाहिए.

0Shares

Lucknow: 56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री AMU के समारोह में शामिल होगा. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर हो रहे समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑनलाइन संबोधित करेंगे. इसके पूर्व सन 1964 में लाल बहादुर शास्त्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

विश्वविद्यालय के 100 साल पुरे होने के जश्न के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. सौ साल पहले 1920 में इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है. इस बात के संकेत खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिए हैं. जल्द ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने वाला है, और उसके बाद सबसे बड़ी चुनौती है वैक्सीन को करोड़ों लोगों तक पहुंचाना. इसीलिए केंद्र सरकार ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 30 करोड़ लोगों को पहला डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की तैयारियां के बारे में विस्तार से बताया है.

इन लोगों को सबसे पहले मिलेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “भारत सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है. जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 साल से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 साल से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई ​बीमारी है.”


फोन पर मिल जाएगी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किस व्यक्ति को कहां, कब, कैसे वैक्सीन मिलेगी. इसकी जानकारी फोन पर ही उस व्यक्ति को मिल जाएगी. उसके बाद हम उसे मॉनीटर करेंगे साथ ही दूसरे डोज के बारे में भी जानकारी फोन पर ही भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई वैक्सीन लेने से इनकार करता है, तो हमारी तरफ से उसपर दबाव नहीं बनाया जाएगा.

अगले साल जनवरी में आ सकती है वैक्सीन
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है. वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं.

 

0Shares

New Delhi: दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज में रविवार सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. प्रधानमंत्री ने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. मत्था टेका.

प्रधानमंत्री मोदी जब यहां पहुंचे उस समय कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी. प्रधानमंत्री सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे थे.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का शनिवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया. वहकाफी समय से बीमार चल रहे थे और नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनका अंतिम संस्कार रविवार को नागपुर के अंबाझरी घाट पर किया जाएगा. उनके निधन पर आरएसएस के स्वयंसेवकों में शोक की लहर दौर गयी है.

0Shares

New Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल बुधवार रात करीब 11:45 पर झटके महसूस किए गए.

भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी है. इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था.

भूकंप के झटके से डर कर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नही है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर आज ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ प्रज्ज्वलित किया. यह मशाल 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों के घरों को होते हुए पुनः दिल्ली पहुंचेगी.

0Shares

New Delhi: रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आरक्षित टिकट जारी करने के बारे में मीडिया के कुछ हिस्सों में कुछ खबरें प्रकाशित की गई हैं.

सभी लोगों के मार्गदर्शन के लिए यह सूचित किया जाता है कि त्यौहार स्पेशल और क्लोन स्पेशल सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को केवल पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाने की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

तदनुसार अगली सूचना आने तक, मौजूदा मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, जिनमें त्यौहार/हॉलिडे स्पेशल, क्लोन स्पेशल शामिल हैं, जो (आज की तारीख में) पूरी तरह से आरक्षित आधार पर चल रही हैं, द्वितीय श्रेणी के कोच और एसएलआर के यात्री हिस्से के लिए आरक्षित टिकट जारी करके केवल पूरी तरह से आरक्षित रूप में जारी रखी जायेंगी.”

अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए ज़ोनल रेलवे को दी गई अनुमति केवल उपनगरीय और कुछ ज़ोन में चलने वाली लोकल सवारी गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए है.

ट्रेनों के परिचालन, यात्रा और आरक्षण के मानदंड कोविड के समय में नियमित रूप से तय किये जा रहे हैं. आगे जैसे और जब भी परिवर्तन होंगे, सभी संबद्ध पक्षों को सूचित किया जाएगा.

0Shares