New Delhi: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित गलत सूचना फैलाने के लिए 22 YouTube चैनलों को ब्लॉक किया है.

आईटी नियम, 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय YouTube समाचार चैनल ब्लॉक किए गए. जिनमे

पाकिस्तान स्थित 4 YouTube समाचार चैनल ब्लॉक किए गए हैं. वहीँ

3 ट्विटर अकाउंट, 1 ​​फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट भी ब्लॉक की गई है.

0Shares

नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष 2023 में राजनीतिक हिस्‍सेदारी को लेकर राम‍लीला मैदान में सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रसाद ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार में आयोजित जीकेसी राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस को संबांधित करते हुए रविवार को यह बात कही।

जीकेसी अध्‍यक्ष ने कहा कि शैक्षणिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक और तकनीकी रूप से मजबूत होने के बावजूद कायस्थ जाति के हितों और सत्‍ता में उसकी अहम भागीदारी को देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने लगातार नजरअंदाज किया है। उन्‍होंने कहा कि कायस्‍त समाज के प्रति सत्‍ता के शीर्ष पर बैठे राजनीतिक दलों में उदासीनता का भाव है। इसके मद्देनजर जीकेसी की कार्यसमिति में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिसकी चरणबद्ध तरीके से घोषणा की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि कायस्‍थों का समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की अपनी एक परंपरा रही है। लेकिन, लंबे वक्‍त से सत्‍ता में बैठे लोग कायस्‍थ समाज को सत्‍ता में भागीदार बनाने से कतराते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इसी के मद्देनजर अगले वर्ष राजधानी दिल्‍ली के रामलीला मैदान में राजनीतिक भागीदारी को लेकर कायस्‍थों का महाकुंभ का आयोजन जीकेसी करेगी। इस महाकुंभ में देश के विभिन्‍न प्रांतों से एक लाख से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, जिसकी तैयारी जल्‍द ही शुरू की जाएगी।


इससे पहले ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस के कार्यसमिति के सदस्‍यों ने ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद को कायस्‍थ समाज के लिए उनके पिछले 30 वर्षों से जारी कार्य के लिए अति विशिष्‍ठ सममान से सम्‍मानित किया। इस मौके पर जीकेसी प्रबंध न्‍यासी रागिणी रंजन ने राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश के विभिन्‍न प्रांतों और विदेशों से ऑनलाइन जुड़ें सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्‍थ समाज के उत्‍थान और विकास के लिए जीकेसी एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म की तरह लगातार कायर्रत है। उन्‍होंने कहा कि इस संस्‍था का उद्देश्‍य समाज को हर संभव सहायता देने के साथ-साथ उनके प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाना भी है।
वहीं, दिल्‍ली के प्रदेश अक्ष्‍यक्ष ई. सुनिल श्रीवास्‍तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी दिल्‍ली में आयोजित सभी कार्यक्रम खासतौर पर रामलीला में आयोजित होने वाले राजनीतिक महाकुंभ की तैयारी में प्रदेश के सभी सदस्‍य अभी से जुट जाएंगे। इसके अलावा राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बैठक में प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, पूर्वी दिल्‍ली अध्‍यक्ष राजकुमार श्रीवास्‍त्‍व, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष शुभ्रांशु शेखर, राट्रीय सचिव राजीव कांत और महासचिव अनुराग सक्सेना समेत अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में जीकेसी महासचिव ने संगठन से जुड़े कई कार्यक्रमों और प्रस्‍तावों की जानकारी दी। इस अवसर पर दिल्‍ली प्रदेश मीडिया अध्‍यक्ष प्रजेश शंकर ने बताया कि जीकेसी समाज के उत्‍तथान और उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है।

0Shares

New Delhi: उत्तर प्रदेश में नवगठित मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री बनाये गए हैं.

मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ

डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री-सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री-मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव एस ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, एम एल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश अंसारी, वि लक्ष्मी गौतम

0Shares

New Delhi : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय नौसेना पिछले कुछ वर्षों में युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और सशक्त बल के रूप में उभरी है और हिंद महासागर क्षेत्र में ‘मुख्य सुरक्षा भागीदार’ है। गुजरात के जामनगर में आईएनएस वलसुरा प्रेसिडेंट्स कलर भेंट करने के अवर पर उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना समुद्री क्षेत्र में हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रही है। यह बड़े गर्व की बात है कि यह लगातार संकल्प और दृढ़ता के साथ हमारे व्यापक समुद्री हितों की रक्षा कर रही है।

स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष बने प्रो राम नाथ प्रसाद

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय नौसेना दीर्घकालिक संभावित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए और मिशनों के सीमा विस्तार को पूरा करने की दिशा में लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। नौसेना के जहाज और पनडुब्बियां अत्याधुनिक और परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक्स, हथियारों और सेंसर से लैस हैं, जो युद्ध-कौशल और अन्य कार्यों को करने में निपुण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आईएनएस वलसुरा जहाजों और पनडुब्बियों पर लगे जटिल हथियारों, इलेक्ट्रॉनिक्स और युद्ध उपकरणों उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और जहाज के नाविकों को आवश्यक कौशल से लैस करना जारी रखेगा।

इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए कि आईएनएस वलसुरा को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल इंडियन नेवी की क्षमता बढ़ाने के लिए टॉरपीडो ट्रेनिंग स्कूल के रूप में कमीशन किया गया था, राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 79 वर्षों में, यह एक प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में बदल गया है। उन्होंने कहा कि इसे जहाजों और पनडुब्बियों पर जटिल हथियारों और बिजली के उपकरणों को बनाए रखने के लिए समुद्री योद्धाओं के कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि आईएनएस वलसुरा को शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की असाधारण सेवा के रूप में मान्यता देने के लिए प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान करना बहुत गर्व की बात है। आईएनएस वलसुरा प्रतिष्ठान को दिया गया यह सम्मान आज उसे अतिरिक्त जिम्मेदारियां देता है और इसने इस इकाई के सभी अधिकारियों, पुरुषों और महिलाओं से अपेक्षाओं को बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे और व्यावसायिकता और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने समाज और अपने राष्ट्र के कर्जदार हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम किसी भी तरह से समाज की हर संभव मदद करके इस कर्ज को चुकाएं। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आईएनएस वलुसरा ने सौराष्ट्र क्षेत्र में कई सामाजिक पहुंच कार्यक्रम और कल्याणकारी उपाय शुरू किए हैं।

0Shares

New Delhi: ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने 26 मार्च, 2022 को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2022 समारोह का आयोजन किया है। इस सम्‍मान समारोह का आयोजन प्रख्‍यात लेखिका एवं उपन्‍यासकार स्व. महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्‍ली परिसर में अपराह्न 1 बजे से आयो‍जित किया गया है।

जीकेसी के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जीकेसी के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष के समान ही महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह-2022 में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से साख खड़ी करने वाले कायस्थ समाज के गुणीजनों और जानेमाने विभूतियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरुस्कृत किया जाएगा।

प्रसाद ने बताया कि यह सम्‍मान फिल्‍म जगत, पत्रकारिता, आर्ट एंड कल्‍चर और एके‍डमिक क्षेत्र के लिए दिया जाएगा। इसके लिए जीकेसी ने इस क्षेत्र के दिग्‍गजों का नामांकन आमंत्रित किया था, जिसमें से जाने-माने विभूतियों के नाम को जूरी ने अपनी मंजूरी दी है।

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस देश एवं विदेश में रहने वाले कायस्‍थ समाज का एक संगठन है, जो समाज के हित में पिछले एक साल से ज्‍यादा समय से कार्यरत है।

उन्‍होंने कहा कि जीकेसी कायस्‍थ समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्‍कृतिक विकास के साथ-साथ उनके उत्‍थान के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत जीकेसी 26 मार्च, 2022 को प्रख्यात लेखिका एवं उपन्यासकार स्व. महादेवी वर्मा की जयन्ती के अवसर पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2022 समाज के लिए अपने अमूल्‍य योगदान देने वालों को इस साल भी दे रहा है।

0Shares

New Delhi: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सुबह से आने शुरू हो चुके हैं.

रुझानों के अनुसार पंजाब में कांग्रेस की चन्नी सरकार को हार का सामना करना पड़ा है. यहां आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ अपनी जीत की ओर अग्रसर है.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. जबकि मणिपुर गोवा और उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी रुझानों में आगे दिख रही है.

0Shares

New Delhi: भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से लगभग 200 छात्रों और भारतीय नागरिकों को निकालकर भारत वापस लाया गया है।

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने स्‍वदेश लौटने वाले इन छात्रों और नागरिकों का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया। स्‍वदेश लौटने वाले इन लोगों में अधिकांश छात्र थे। इंडिगो की यह विशेष उड़ान आज सुबह दिल्ली पहुंची थी।

सभी स्‍वदेश लौटने वालों का स्वागत करते हुए, केन्‍द्रीय मंत्री खुबा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केन्‍द्र सरकार यूक्रेन से सभी भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि उनके मित्रों एवं सहयोगियों को भी जल्द ही यूक्रेन से निकाल लिया जाएगा।

भारत वापस लौटने पर अपने परिवारों के साथ मुलाकात करते हुए छात्रों ने केन्‍द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। विमान में सवार एक युवा छात्र ने खुशी से आंसू बहाते हुए कहा कि युद्ध से संकटग्रस्‍त देश से सुरक्षित निकासी किसी चमत्कार से कम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसे संभव बनाया है।

इंडिगो की इस फ्लाइट ने इस्तांबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 10.35 बजे उड़ान भरी थी और यह आज सुबह 8.31 बजे नई दिल्ली पहुंची थी। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट यूक्रेन के पड़ोसी देशों से दिल्ली और मुंबई के लिए कई उड़ानें संचालित करने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन में शामिल हो गए हैं।

*

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि भारत में बिटकॉइन वैध है या नहीं। 2018 में सामने आए बिटकॉइन फ्रॉड के एक मामले के आरोपितों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने यह सवाल पूछा है। चार हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वकील ऐश्वर्या भाटी ने गेन बिटकॉइन घोटाले के आरोपित अजय भारद्वाज पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सदस्य जस्टिस सूर्यकांत ने केंद्र से पूछा कि आप ये बताएं कि बिटकॉइन वैध है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने अजय भारद्वाज को अगस्त 2019 में एक करोड़ रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। अजय भारद्वाज पर आरोप है कि उसने बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी की थी। अजय भारद्वाज को मार्च 2018 में गिरफ्तार किया गया था। अब ईडी का आरोप है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

0Shares

ऋषिकेश:  पत्नी से क्लेश के चलते एक दुकानदार ने (चूहे मारने की दवा ) जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार गंगानगर निवासी 35 वर्षीय राम अवतार पुत्र शंकर सिंह शादीशुदा है जिसके 3 बच्चे भी हैं । उसका अपनी पत्नी से बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था ,जिसके बाद उसने चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसका जीजा मित्र पाल गंभीर हालत में लेकर उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया उसकी हालत गंभीर बनी है। राम अवतार फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता है। वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है।

0Shares

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विदेश स्थित “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्सको बंद (ब्लॉक) करने का आदेश दिया है, जिसका सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे), एक संगठन जिसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है, के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। खुफिया सूचनाओं पर भरोसा करते हुए कि चैनल, अभी चल रहे राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था को खराब करने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था, मंत्रालय ने “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के डिजिटल मीडिया स्रोतों को बंद (ब्लॉक) करने के लिए 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग किया है।

बंद (ब्लॉक) किये गए ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स की सामग्री में सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की क्षमता थी और सामग्री को भारत की संप्रभुता व अखंडता, राज्य की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया। यह भी पाया गया कि अभी चल रहे चुनावों के दौरान महत्त्व पाने के लिए नए ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को लॉन्च किया गया है।

भारत सरकार देश में समग्र सूचना व्यवस्था को सुरक्षित रखने और भारत की संप्रभुता व अखंडता को कमजोर करने की ताकत रखने वाले किसी भी कार्य को विफल करने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00138KK.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002X9MS.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003O2AF.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004BSET.jpg

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने में केंद्रीय बजट 2022-23 की भूमिका को अहम बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी ही है, जिसने वैश्विक महामारी के दौर में भी हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रीय बजट 2022-23 के सकारात्मक प्रभाव पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना भारत के भविष्य को सशक्त बनाना है। हमारी सरकार ने बजट से पहले और बाद में हितधारकों के साथ बातचीत करने की एक नई परंपरा विकसित की है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय देश की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है। डिजिटल विश्वविद्यालय में वह क्षमता है, जो देश में सीटों की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर सकता है। मैं सभी हितधारकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि डिजिटल विश्वविद्यालय जल्द से जल्द शुरू हो और यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे।

वेबिनार में प्रधानमंत्री ने शिक्षा पर बजट के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि 2022 के बजट में पांच बातों पर विशेष जोर दिया गया है। पहला गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सार्वभौमिकरण है। दूसरा- कौशल विकास, तीसरा- शहरी नियोजन और डिजाइन, चौथा है अंतरराष्ट्रीयकरण यानी भारत में विश्व स्तरीय विदेशी विश्वविद्यालय और पांचवां महत्वपूर्ण पक्ष है एवीजीसी- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स। इन सभी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। बहुत बड़ा ग्लोबल मार्केट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी ने हमारी शिक्षा प्रणाली को महामारी के इस समय में चालू रखा है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे भारत में तेजी से डिजिटल डिवाइड कम हो रहे हैं। नवाचार हमारे यहां समावेश सुनिश्चित कर रहा है। ई-विद्या, वन क्लास वन चैनल, डिजिटल लैब्स, डिजिटल यूनिवर्सिटी से हम अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा को गांवों तक ले जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने विश्व मातृभाषा दिवस का उल्लेख करते हुये कहा कि मातृभाषा में दी जाने वाली शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है। अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बहुत आवश्यक है।

बजट का सदुपयोग करने के बाबत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है। बजट को यदि हम सही ढंग से, सही समय पर और सही तरीके से उपयोग करें तो सीमित संसाधनों से भी हम बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

0Shares

नई दिल्ली: पंजाबी अभिनेता और किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला हिंसा मामले के आरोपित दीप सिद्धू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सिंघु बॉर्डर के पास उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई। हाइसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई। इस हादसे में दीप के दोस्त के भी घायल होने की खबर है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

उल्लेखनीय कि किसान आंदोलन के दौरान लालकिला में घुसने और हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू आरोपित थे।

0Shares