वैशाली: केंद्र और बिहार सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार में वैशाली जिले के लालगंज का है जहां बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार में बार बालाओं के साथ जमकर लोगों ने ठुमके लगाए।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ललगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार का आयोजन शुक्रवार के दिन पैतृक गांव लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में हुआ। इस आयोजन के बाद रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस करते और इसी कार्यक्रम के एक वीडियो में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के मंच के सामने अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार को वायरल हुए वीडियो में लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए।

सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने रविवार को लालगंज पहुंचे और इस मामले पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

Input हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक के समीप रविवार दोपहर एक बाइक सवार बदमाश को एक साइकल सवार व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागने के क्रम में स्थानीय लोगो ने धर दबोचा और फिर पिटाई शुरू कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मिठनपुरा थाना पुलिस ने उक्त बदमाश को भीड़ से छुड़ाया और अपने साथ लेकर थाना चली गई।पूरे मामले पर पूछे जाने पर मिठनपुरा थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोबाइल छिनताई की घटना हुई है और आरोपित पकड़ा गया है।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ ले जा रहे हैं आगे की कार्रवाई चल रही है।
0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र दियारा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान में कामयाबी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से फरार हार्डकोर नक्सली अजय कुमार को एसएसबी की विशेष टीम ने बुधवार अल सुबह धर दबोचा है।नक्सली अजय पर वर्ष 2015 में जिले के मीनापुर थाना इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप था।मीनापुर के दो कांडों में बीते छह वर्षों से वह फरार था।जिसे एसएसबी की विशेष टीम ने साहेबगंज इलाके से धर दबोचा है।

फिलहाल पकड़े गए हार्डकोर नक्सली अजय कुमार से पुलिस की कई टीमें एसएसबी के साथ मिलकर गहन पूछताछ में जुटी है।हार्डकोर नक्सली अजय जिले के बरुराज थाना क्षेत्र इलाके का है रहने वाला है।पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिस पर पुलिस की टीम में काम करना शुरू कर दी है।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी सभा के दौरान भाषण में यूपी और बिहार के लोगों पर विवादित बयान दिया था जिसपर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अब बिहारियों का अपमान का आरोप लगाते हुए मुज़फ़्फ़रपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. गुरुवार को तमन्ना हाशमी ने माननीय न्यायालय में आईपीसी की धारा 147, 148, 295, 295a और 511 के तहत परिवाद दर्ज कराया है. वही कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तिथि 08 अप्रैल को मुकर्रर की है.

तमन्ना हाशमी ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहारियों को गुंडा बताया, क्या बिहार के लोग गुंडे है बिहार के लोगों का अपमान नहीं सहेंगे इससे आहत होकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है.

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

Muzaffarpur: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरिमनी 2019 – 20 के बेस्ट प्रेजिडेंट अवार्ड के लिए चुना गया.  जो सम्पूर्ण बिहार के क्लब में से एक था.

यह अवार्ड उन्हें अपने कार्यकाल मे बेहतरीन कार्यों जैसे संडे साइकिलिंग जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, हंगर प्रोजेक्ट, ब्लड डोनेशन, रंगोली प्रतियोगिता, बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना तथा कपड़ा वितरण हुआ था साथ में सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में गली मोहल्ले में सेनिटाइज़िंग तथा मास्क का वितरण किया गया था .

0Shares

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी प्रणव कुमार जिलाधिकारी होंगे. वे फिलहाल भागलपुर के जिलाधिकारी है.

वही निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को पटना के जिलाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के 2020 के अंतिम दिन इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

प्रणव कुमार मूल रूप से सारण जिला के रहने वाले है.

इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

0Shares

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर सिलौत स्टेशन के पास मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा ड्राइवर की सूझ बूझ से टल गया.

गोरखपुर से हावड़ा जा रही स्पेशल पूर्वांचल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने के बाद सिलौत स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गयी. ट्रेन की एसी कोच और एक रिजर्वेशन S5 बॉगी पटरी से उतर गई.

हालांकि ट्रेन संख्या 05048 के ड्राइवर ने अपने सूझ बूझ से बड़ा हादसे को टाल दिया. कई यात्री मामूली रूप से घायल हुए. जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होते होते बची. इस दुर्घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव के कार्य किये गए.

0Shares

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

Saran/Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा के बसडीला स्थित कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान बैठक में चुनावी तैयारियों और इसमें महिलाओं की भूमिका ऊपर चर्चा की गई. इस पर आरसीपी सिंह ने जदयू महिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जदयू की एक एक महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएं और वहां की जनता और महिलाओं से बात करके सरकार की एक- एक योजना को गिनाएं.

सारण व मांझी विधानसभा में जोड़ी गयी हज़ारों महिला कार्यकर्ता

इस दौरान जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश जाएगा. सारण में जदयू ने अब तक हजारों महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ लिया है और आगे भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. विस चुनावों में अगर महिलाओं को नेतृत्व मौका मिलता है तो बिहार में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान माधवी सिंह के साथ सारण जिला जदयू की तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के महिलाओं को नीतीश कुमार ने जिस तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है. बिहार राज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं का विकास किया है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

जदयू का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेनफ्रेम में लाकर काम करना होगा और इस क्रम में बिहार सरकार सबसे बढ़िया काम कर रही है. इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गए योजनाओं का जिक्र किया गया. माधवी सिंह कहा कि जदयू का फोकस महिला सशक्तिकरण पर है. महिलाओं को उनका हक, उन्हें सम्मान दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. जदयू पार्टी ने यह पिछले 15 सालों में कर दिखाया है. माधवी सिंह न कह कि 100 फीसदी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं इसके लिए उसी सरकार जो भी योजना बनाएगी हम एक एक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.

15 सालों में वापस में महिलाओं का खोया सम्मान

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. 15 साल पहले के बिहार में महिलाओं की क्या स्थिति थी और आज महिलाओं की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं. पहले शिक्षा का तो नामो निशान नहीं था, लालू राज में सड़के नहीं थी. यहां तक कि बेटियों को घर से निकलने के लिए मनाही थी. बेटियों को पढ़ने तक नहीं दिया जाता, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बेटियों के लिए योजनाएं, महिलाओं के लिए योजनाएं बेटियों को पढ़ाया, बेटियों के जन्म से लेकर शादी होने तक और फिर मां बनने तक उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर हर चीज उपलब्ध कराया गया. बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर महिला का नारा दिया है. इस मौके पर बबिता सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, अंजना देवी पम्मी सिंह आदि मौजूद रही.

0Shares

मुजफ्फरपुर: एक तरफ जहां पूरे विश्व के साथ भारत मे कोरोना का कहर जारी है वैसे में गर्मी की धमक के साथ ही AES (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

AES से पीड़ित SKMCH के PICU वार्ड संख्या दो में भर्ती सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार की रविवार की शाम पांच बजे मौत हो गई. स्थिति गंभीर होने पर उसे शुक्रवार की देर रात से वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं भर्ती पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया निवासी रूपन सहनी की पुत्री सपना कुमारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. एईएस बीमारी से इस वर्ष यह पहली मौत है.

शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि दो बच्चों को भर्ती किया गया था. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति में सुधार हो रहा है.अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि एईएस को लेकर सभी को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल में बच्चों की इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है.

मालूम हो कि AES से विगत वर्ष 2019 में 431 बच्चे बीमार होकर भर्ती हुए थे. 111 बच्चे मौत के मुंह में चले गए थे. वहीं, 320 बच्चे ठीक होकर अस्पताल से लौटे थे. AES से पीड़ित आदित्य की मां सोनामती देवी ने बताया कि गुरुवार को बच्चे को सर्दी हुई थी. गांव के ही एक चिकित्सक से दवा लेकर रात में दिया गया. शुक्रवार की सुबह पांच बजे वह अचानक कांपने लगा. फिर उसे चमकी आने लगी. इसके बाद उसे गांव के ही चिकित्सक के पास ले गया, जहां उसे दो इंजेक्शन दिया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.उसे सकरा पीएचसी ले गए.जहां से कुछ दवा देकर SKMCH भेज दिया गया.

0Shares

Bihar: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत एनएच 28 के समरसपुर में शनिवार की अहले सुबह उत्तर प्रदेश से आ रही एक स्कार्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कार्पियो के परखचे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में ट्रैक्टर सवार मीनापुर के पानापुर निवासी एक मजदूर सहित 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में हथौड़ी के डीहजीवर के 10 और मीनापुर के धारपुर चैनपुर व पानापुर के एक-एक लोग शामिल हैं. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

सभी होली में शामिल होने यूपी के फैजाबाद और बस्ती से घर लौट रहे थे. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिससे सड़क जाम हो गया. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

मृतकों में हथौड़ी के डीह जीवर गांव के 10 लोग शामिल है. जिसमें रामवरण सहनी, मनीष साह, विकास कुमार, सिकंदर सहनी, राजू सहनी, ध्रुव सहनी, जयकरण सहनी, रितिक रोशन, रंजन साह व कमलेश सहनी है. जबकि गोकुल मांझी व अरुण सहनी मीनापुर के चैनपुर की भी मौत हो गई.

घटना को लेकर यूपी में हथौड़ी डीहजीवर के बिकाऊ सहनी ने बताया कि उन्हें भी इन्हीं लोगों के साथ स्कार्पियो से घर आना था, लेकिन कल रात कुछ अन्य लोग ट्रेन से आ रहे थे. मैं भी उनके साथ ही आ गया. सुबह ही घटना की जानकारी मिली. सभी वर्षों से यूपी के फैजाबाद व बस्ती इलाके में रहकर मकान बनाने का काम करते हैं.

0Shares

New Delhi: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए एनजीओ संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 19 लोगों को दोषी करार दिया है.

कोर्ट ने यौन शोषण और सामूहिक दुष्कर्म के कई मामलों में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को
दोषी करार दिया है.

28 जनवरी को सजा पर कोर्ट में बहस होगी.

 

0Shares

Chhapra/Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के इंडोर सपोर्ट कॉम्लेक्स सिकंदरपुर में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय 9वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सारण जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्ग भार में कुल 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किये।

खेल का समापन बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वुशू खेल लगातार बिहार को सर्वाधिक पदक दिलाकर बिहार का नाम रौशन कर रही है इसे और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

वहीं सारण टीम के कोच वरुण कुमार और जज विनय पंडित ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हैं. खिलाड़ी अगले प्रतियोगिता में और ज्यादा से ज्यादा पदक लाकर सारण का नाम फिर से रौशन करेंगे. वही सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बढ़ते लोकप्रियता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह भी खेल से जुड़े हैं और खेल के लिए वह हमेशा खड़े हैं. वहीं संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने सारण टीम को बधाई दी है.

सब जूनियर बालिका वर्ग:-
वंदना कुमारी -28 किलो – रजत पदक।
मुस्कान परवीन -40 किलो- कांस्य पदक ।
दीप्ति प्रिया – 44 किलो -कांस्य पदक।

जूनियर बालिका वर्ग :-

सुप्रिया कुमारी -40 किलो- स्वर्ण पदक।
ईशा जयसवाल – 44किलो रजत पदक।
पल्लवी राज – 52 किलो रजत पदक
प्रियंका कुमारी – 65 किलो रजत पदक

सीनियर बालिका वर्ग:-

नूरजहां – 40 किलो रजत पदक
# सब जूनियर बालक वर्ग:-

कुणाल कुमार – 28 किलो रजत पदक
राजा कुमार -40 किलो
स्वर्ण पदक
आयुष राज -40 किलो
रजत पदक
कौसल कुमार -48 किलो
कांस्य पदक
वैभव कुमार – 52 किलो
कांस्य पदक
प्रभात कुमार -60 किलो
कांस्य पदक

जूनियर बालक वर्ग:-

विशाल कुमार -45 किलो
कांस्य पदक
हर्षित कुमार -75 किलो
रजत पदक
मो. शाद – 80 किलो
स्वर्ण पदक
बाबुल कुमार – 85 किलो

सीनियर बालक वर्ग:-

अभिषेक कुमार गुप्ता -70 किलो
रजत पदक
उत्कर्ष भारद्वाज -80 किलो
रजत पदक
सुभम सिंह -85 किलो
स्वर्ण पदक

 

0Shares