मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र दियारा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान में कामयाबी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से फरार हार्डकोर नक्सली अजय कुमार को एसएसबी की विशेष टीम ने बुधवार अल सुबह धर दबोचा है।नक्सली अजय पर वर्ष 2015 में जिले के मीनापुर थाना इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप था।मीनापुर के दो कांडों में बीते छह वर्षों से वह फरार था।जिसे एसएसबी की विशेष टीम ने साहेबगंज इलाके से धर दबोचा है।
फिलहाल पकड़े गए हार्डकोर नक्सली अजय कुमार से पुलिस की कई टीमें एसएसबी के साथ मिलकर गहन पूछताछ में जुटी है।हार्डकोर नक्सली अजय जिले के बरुराज थाना क्षेत्र इलाके का है रहने वाला है।पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिस पर पुलिस की टीम में काम करना शुरू कर दी है।