मोबाइल क्रॉस कनेक्शन से हुआ प्यार 3 बच्चों की मां फरार प्रेमी से रचा ली शादी, मान मनौव्वल के बाद मशरख से गई घर

Chhapra: जिले के जिले के मसरख थाना क्षेत्र के के पश्चिम टोला गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मोबाइल के क्रॉस कनेक्शन में हुए प्यार के बाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाली एक महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ मसरख आकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाते हुए रहने लगी. महिला द्वारा महिला द्वारा लोगों को यह बताया गया था कि उसकी पति की मृत्यु हो गई है जिसके बाद लड़के के घरवाले ने उसकी शादी करा दी दोनों घर में रहने लगे. लेकिन इस प्रेम प्रसंग में उस समय नया मोड़ आया जब उत्तर प्रदेश की पुलिस कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के आधार पर मसरख के पश्चिम टोला स्थित लड़के के घर पहुंची जहां. उक्त महिला ने अपने तीनों बच्चों और अपने पति को पहचानने तक से इनकार कर दिया. घटना में गांव वालों और मसरख पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार प्रेमी के समझाने बुझाने पर महिला अपने पति और बच्चों के साथ वापस चली गई.

इस संबंध में बताया जाता है कि यूपी के संत कबीरनगर जिले की तीन बच्चों की मां को मोबाइल के क्रास कनेक्शन से सारण जिले के मशरक के पश्चिम टोला गांव निवासी से प्यार हो गया. महिला पहले वह पति को छोड़ तीन बच्चों को घर पर छोड़ प्रेमी के गांव चली आई और शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगी.

वही महिला के गायब होने पर पति समेत परिवार में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस को सूचना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस बीच यूपी पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो महिला से पांच नम्बरो पर ज्यादा बात करने का मामला निकला पर कहीं पर भी महिला का पता नहीं चल पाया.

परिजनों ने उन्हीं नम्बरो में से बिहार के मशरक के नम्बर के आधार पर जब बच्चों संग गांव पहुंचे तो महिला के होने की पुष्टि हुई पर महिला जाने को छोड़िए, परिजनों और बच्चों को पहचानने को तैयार नहीं थी.

मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस में महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी को परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल की मौजूदगी में महिला और प्रेमी को हिरासत में ले लिया. थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि तुम चली जाओगी तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा. छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां को लिपट कर रो रहे थे. लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था. उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा. जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोग कहने लगे कि प्यार अंधा होता है, यह धर्म जाति और उम्र नहीं देखता.

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे. लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों की तरफ पलट कर देखा भी नहीं. प्रेमी ने बताया कि महिला उसके साथ रहने को तैयार है तो वह तैयार है और यदि वह अपने पति के साथ रहने को भी तैयार है तो उसे कोई एतराज़ नहीं हैं.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला फोन से बात कर अपनी सहमति से प्रेमी के यहां आई थी. पति के मौत हो जाने और उसे कोई बच्चा नहीं हैं कह शादीशुदा जिंदगी जी रही थी परिजनों और प्रेमी के समझाने बुझाने के बाद महिला पति और बच्चों के संग घर जाने को तैयार हुई. जिसे कागजी कार्यवाही करते हैं पति को सौंप दिया गया. वहीं प्रेमिका और पति के तरफ से प्रेमी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने के अनुरोध पर बांड भरकर छोड़ दिया गया.

0Shares

छपरा में रेडीमेड कपड़े की दुकान में बिक रही थी शराब, दुकान हुआ सील कारोबारी फरार

Chhapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बिक्री का अलग अलग कारनामा दिख रहा है. जिले के मसरख प्रखंड में कपड़े की दुकान में कपड़ा भले ना बिकता हो लेकिन शराब को बिक्री धरल्ले से हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कारोबारी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने दुकान को सील कर दुकानदार के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मशरक स्टेशन रोड में अवस्थित यादव ड्रेसेज में चोरी छिपे कपड़ा की दुकान की आर में अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना के एएसआई राजेश कुमार और थानापुलिस के साथ अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह के साथ मशरक स्टेशन रोड स्थित यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) की घेराबंदी कर छापामारी की गई.

जिसमे कपड़ा में छिपाकर रखा गया 42 पीस 8 पीएम फ्रुटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब तस्कर दुकानदार फरार हो गया. पुलिस के मौजूदगी में अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह ने यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) को सील कर दिया तथा बरामद अंग्रेजी शराब थाना लाकर यादव ड्रेसेज के प्रोपराइटर राहुल कुमार यादव पिता धुपेन्द्र राय ग्राम सियरभुक्का मशरक निवासी पर कानूनी कार्रवाई की गई.

0Shares

कार की डिक्की में मिली भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया बरामद, शराब धंधेबाज पुलिस को देख मौके से हुआ फरार

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही चेक पोस्ट पर सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 18 कार्टून को जब्त किया. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है. हालांकि चालक फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार सवार पुलिस बल को देख कार छोर फरार हो गया. कार की डिक्की में रखे अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जो 18 कार्टून है. बरामद शराब 155 लीटर के करीब है.

मौके पर कार को जप्त कर ली गई है वही कार की मालिक और फरार की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

मशरक में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 6 घायल, दुबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे पटना

Mashrakh: मशरख में शनिवार की अहले सुबह स्कोर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. मशरक महमदपुर एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर शनिवार की सुबह गोपालगंज से पटना एयरपोर्ट जा रहे स्कोर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कोर्पियो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो को स्थानीय लोगो के मदद से पुलिस गश्ती दल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद (34वर्ष) पिता वाल्मीकी प्रसाद प्रसाद, बेबनवा गांव निवासी सफीक अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अरसत अंसारी, कुचायकोट गांव निवासी श्री राम साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक साह, कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी माधो बैठा का 24 वर्षीय पुत्र लगन बैठा, गोपालगंज थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव निवासी शिवचरण साह का 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे गोपालगंज अपने गांव से दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट जा रहें थें कि लखनपुर गोलम्बर के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए.

वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस लखनपुर गोलम्बर पर ही छापेमारी के लिए खड़ी थी कि दुर्घटना हो गई जिसमें घायलों को इलाज के लिए गश्ती दल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. वही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटा आवागमन चालू कराया गया. टक्कर इतना जोरदार था कि स्कार्पियो और ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए.

0Shares

Chhapra में अग्निपथ पर उपद्रव: ट्रेन में लगाई आग, विधायक के घर के साथ मॉल दुकानों के शीशे तोड़े जमकर आगजनी

Chhapra: केंद्र सरकार द्वारा रक्षा सेवा में लागू की जाने वाली नई योजना अग्निपथ के बाद युवाओं में आक्रोश है. गुरुवार को सुबह से ही छपरा शहर से लेकर गांव तक आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के आक्रोश से जलने लगा. शहर से लेकर गांव तक लाखों रूपये की संपत्ति आग के हवाले कर दी गई वही प्रशासन और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया.

मशरक में भी युवाओं का उपद्रव

गुरुवार को अभी दिन की शुरुआत भी नही हुई थी कि युवाओं के आंदोलन की जानकारी आने लगी. छपरा शहर के पश्चिमी छोर की ओर से शुरू यह आक्रोश देखते ही देखते ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच गई. जिले के मशरक में भी युवाओं का आंदोलन दिखा. जहां रेलवे ढाला पर प्रदर्शन के साथ मशरक से निकलने वाले सभी मुख्य पथों को जमकर कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी आंदोलनकारी युवाओं ने आगजनी, तोड़फोड़ और सड़क जाम की घटना को अंजाम दिया.

अग्निपथ योजना का विरोध शहर में ज्यादा दिखा. युवाओं के आक्रोश के आगे शहर के लगभग सभी पथों की दुकानें बंद दिखी. आक्रोशित युवाओं ने दरोगा राय चौक, थाना चौक, नगरपालिका चौक सहित अन्य कई मार्गो पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.

विधायक के घर के अलावे कई दूकान मॉल के शीशे तोड़े

इस दौरान अक्रोशित ने छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के आवास पर तोड़फोड़ की. जिलाधिकारी आवास की सड़क पर लगे कई सरकारी साइन बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया. उपद्रवियों ने V2, साई मेगा मार्ट, ऑरेंज फ्लेम, एटीएम कैश वैन को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़े साथ ही साथ ईट पत्थरों से भी नुकसान पहुंचाया. हद तो तब हो गई जब जगदम कॉलेज ढाला के बाद उपद्रवियों ने प्रदर्शन कर ट्रेन को रोका और पुलिसिया करवाई के बाद आक्रोशित ने ट्रेन में आग लगा दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आरपीएफ पुलिस द्वारा अन्य सहयोगियों की मदद से ट्रेन में लगी आग को बुझाया जा रहा था.

दुकानदारों ने भय से बंद रखे अपने दुकान

गुरुवार की सुबह से ही शहर के हालात बिगड़े हुए नजर आए. शहर के दुकानदार भय के मारे अपनी दुकानों को नहीं खोल पाए, उपद्रवियों के आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सड़क से गुजरने वाले बस, जेसीबी को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त की गई और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश भी की जा रही थी. शहर की सड़कों पर सरकारी संसाधनों की तोड़फोड़, कचड़ा फैलाना और आगजनी से डरकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखना मुनासिब समझा.

अक्रोशित युवाओं की मांग

आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार अग्निपथ को वापस ले, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें, लंबित परीक्षाओं को पूर्ण करे, निर्धारित फी देकर फॉर्म भरने के बाद परीक्षा के इंतजार में उम्र समाप्त हो जा रही है, वही किसी भी समय नियम में बदलाव कर या तो बहाली रद्द कर दी जाती है या फिर नियमावली ही बदल दी जा रही है. सरकार पुरानी व्यवस्था लागू करे, आर्मी, वायु सेना नेवी की तैयारी में जुटे युवाओं के हित में अग्निपथ को वापस लें.

0Shares

मशरक : मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के दुरगौली नहर के पास रविवार को खाना बनाने के दौरान निकली चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूसनुमा करकटनुमा मकान और किराने की दुकान में आग लग गई. आग ने किराने दुकान का सामान समेत सभी गृहपयोगी सामान, गहना, टीवी, सिलाई मशीन, आलमीरा, कपड़ा, पलंग बिछावन, नगदी, अनाज सभी सामान जल कर राख हो गया.

अग्निकांड पीड़ित दुरगौली गाँव के 70 वर्षीय पारस पाण्डेय है. मौके पर अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था कि उसी दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने रद्दी कपड़े में पकड़ लिया. जिससे फूस की टाटी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के ग्रामीण पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया.

मौके पर पीड़ित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास में लगे सभी फलदार वृक्ष जल गए वही मकान जलकर राख हो गया है. पीड़ित ने कहा कि आग पर काबू गांव वालों की एकजुटता से पायी गयी.

0Shares

मशरक में पति ने अपनी ही पत्नी को खुरपी से काट काटकर किया घायल, पीएमसीएच रेफर

मशरक: थाना क्षेत्र के बलीबिशनपुरा गांव में ससुराल आय पति द्वारा पत्नी को खुरपी से आधा दर्जन जगहों पर गंभीर रूप से काटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल में घायल महिला की नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां महिला की इलाज चल रही है.

घायल महिला सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र के उजाईना के निवासी दिनेश यादव के 38 वर्षीय पत्नी अनु देवी है. घटना के बारे में मंगलवार को पडोसियों ने बताया कि वह बली बिशुनपुरा गांव में ससुराल पुण्यकाल राय कि यहां आई थी. वही उसका पति दिनेश यादव भी पहुंचा बगल में पड़ोसी के घर तिलक समारोह था उसी में सभी परिजन घर से शामिल होने गए थे. घर पर महिला और उसका पति ही था. जिसमें किसी बात को लेकर महिला को पति द्वारा तेज धार खुरपी से काट काटकर घायल कर अधमरा कर दिया तथा फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गये है. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही दिनेश यादव फरार हो गया था.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी में विगत वर्ष 29 दिसंबर की रात्रि में हुए चोरी कांड सं0-641 / 21 मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है.

इस कांड में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा एक घर का ताला तोड कर 01 लाईसेंसी पिस्टल, मोबाईल एवं कुछ गहने की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में मशरख थाना कांड सं0-641 / 21 , दिनांक 30.12.21 . धारा 457 / 380 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. पुलिस ने बताया कि मानवीय आसूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त अभियुक्त कैश आजम, पिता अब्दुल करीम सा0 भगवतीपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त कैश आजम के निशादेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त बब्लू सिंह, पिता- जीतेन्द्र सिंह , सा0 कल्याणपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज के पास चोरी की गई पिस्टल , लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त प्रिंस कुमार, पिता- टुनटुन सिंह , सा0 गोपालबाडी, थाना- मशरक जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

0Shares

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

0Shares

गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन से रुपयों की चोरी

Mashrakh: मसरख थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार पर स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचे जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रुपए चुराने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए डुमरसन निवासी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में इंडिया वन एटीएम मशीन लगाया गया है. विगत रात्रि करीब 10:00 बजे वह एटीएम मशीन के दुकान का शटर बंद कर सोने चले गए. सुबह करीब 6:30 बजे जब वह पुनः एटीएम का शटर खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया. शटर उठाने के बाद एटीएम मशीन का दरवाजा खुला तो वही उसके अंदर के एटीएम के पार्ट पुर्जा क्षत-विक्षत पड़े थे.

इस बात की जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को देते हुए पुलिस को सूचना दी. श्री गुप्ता ने बताया कि गैस कटर से काटकर एटीएम की राशि की चोरी की गई है.

उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि एटीएम में कितनी राशि थी इसका आकलन नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

0Shares

बारात से वापस आ रहे युवक से मारपीट, थाने में पहुंचा मामला

मशरक : थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बारात से वापस घर आ रहे बाइक सवार को पहले से घात लगाकर मारपीट और रुपयों से भरा पर्स छीनने का मामला सामने आया है.

मामले में शुक्रवार को पीड़ित कवलपुरा गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह पिता राजकिशोर सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर बारात से घर वापस कवलपुरा आ रहा था. इसी बीच बहरौली गांव में घात लगाकर दीपक कुमार, मुकेश ओझा, धनंजय ओझा के साथ तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए गर्दन से सोने का चेन, पर्स जिसमें सैंतीस सौ रुपए और दो पीस एटीएम कार्ड छीन लिए साथ ही विरोध करने पर बाइक तोड़ दिए और मारपीट कर घायल कर दिया गया.

घायलवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. घायल ने थाना पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

एसपी ने किया मढौरा, तरैया, मशरख, पानापुर थाना का औचक निरीक्षण, तत्परता से अरी करने वाले कर्मी हुये पुरष्कृत

छपरा: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा विगत रात्रि जिले के विभिन्न थानो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सन्तरी ड्यूटी पर चौकस सिपाहियों व CCTNS कार्य तत्परतापूर्वक कर रहे कर्मियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.

औचक निरीक्षण के क्रम में मढ़ौरा थाना में दिवा गश्ती पदाधिकारी के कर्तव्य से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने की स्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस हेतु संबंधित पदाधिकारी पुलिस सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार मंडल के संबंध में जाँच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना को निर्देशित किया गया है.

अग्रतर निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना के द्वितीय OD पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह थाना पर उपस्थित नहीं पाए गए, पर कुछ समय बाद हीं उपस्थित होकर जरुरी कार्य हेतु निकलने की बात बताई गई. इस हेतु ऑडी पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष,  तरैया थाना से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पानापुर थाना एवं मसरख थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

संतरी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात तरैया थाना एवं पानापुर के सिपाहियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. वहीं तरैया थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही एवं कार्यपालक सहायक तथा पानापुर थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही को तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते पाए जाने पर कैश रिवॉर्ड से पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/चौकीदारों तथा थानाध्यक्ष को अनुसंधान, अपराध नियंत्रण,  प्रभावी गश्ती-चेकिंग, आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने,  आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, आगंतुकों के आवेदन की रिसिविंग देने व आगंतुक पंजी में संधारण सहित मामलों के त्वरित, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निष्पादन हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

साथ हीं इस दौरान विभिन्न थानों में CCTNS के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. तत्पश्चात जिला मुख्यालय वापस लौटने के क्रम में विभिन्न थाना अंतर्गत थाना गश्ती को चेक किया गया एवं स्वयं भी गश्ती किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares