Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

मांझी थाना में पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी शराब सेवन के आरोप में निलंबित

Chhapra: मांझी थाना मे पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है।

सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 30.07.2024 को डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम चिराँद में स्थानीय लोगों के द्वारा मांझी थाना में पदस्थापित पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को नशे की हालत मे डोरीगंज थाना को सुपुर्द किया गया।

जिसकी पुष्टि डोरीगंज थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर की गयी। उनके इस कृत से बिहार मे लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया।

इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप मे वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 31.07.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मांझी थाना अंतर्गत घोरहट दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व सुनील कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध कर रहे थे। छापेमारी के क्रम में 150.0 लीटर अवैध चुलाई शराब, 2800 किलोग्राम जावा महुआ, 200 लीटर क्षमता वाले 120 ड्रम, 4000 लीटर जावा महुआ गढ्ढे में, 5 भट्ठी को ध्वस्त एवं घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।

छापेमारी दल में बैजू कुमार,सअनिम, पप्पू कुमार सअनिम, सोहराब आलम, सअनिम एवं महिला सिपाही तन्नु कुमारी एवं गृहरक्षक बल शामिल थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मंझनपुर मठिया/रामजानकी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर परिसर में बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच जाँच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया की मंदिर से कृष्ण भगवान की पीतल की मूर्ति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है एवं मंदिर के पुजारी की हत्या पुजारी के गमछे से मुह बांधकर कर दी गयी है।

 

मृतक पुजारी की पहचान शंकर दास, ग्राम-दया छपरा, थाना- बैरिया, जिला-बलिया (U.P.) के रूप में हुई है।

 

इस संबंध में मांझी थाना द्वारा कांड दर्ज करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। जांच के लिए FSL टीम, श्वान दस्ता एवं जिला आसूचना इकाई टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है।

 

इस हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है।

0Shares

पूरे बिहार को मांझी सीएचसी ने दिया संदेश, यक्ष्मा के सभी मरीजों को समाज के सक्षम व्यक्तियों द्वारा लिया गया गोद

Chhapra: सामाजिक स्तर पर समाज द्वारा टीबी मरीजों को तिरस्कार या कलंकित किया जाना यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में सबसे बड़ा बाधक है। लेकिन इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने मांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में निक्षय मित्रों द्वारा 41 रोगियों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 41 मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एमओआईसी डॉ रोहित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस ने यह भी कहा कि टीबी बीमारी की जांच एवं उपचार की सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि विशेष रूप से उनके पोषण का ध्यान रखा जाता है। ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण टीबी के प्रमुख कारण हैं। लेकिन जनजागरूकता से ही लगाम लगायी जा सकती है।

उद्घाटन समारोह को सीएस, सीडीओ, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जबकि इस अवसर पर यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, वर्ल्ड विजन के डीसी रणधीर कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, एसटीएस राजीव कुमार, एलटी मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

नाव दुर्घटना में दो मृतकों के परिजनों को आश्रित अनुदान के तहत मिले चार-चार लाख रुपए के चेक

Manjhi: विगत 1 नवंबर 2023 को 6:00 बजे अपराह्न में सारण के मांझी अंचल अंतर्गत मटियार गांव में सरयू नदी पर नाव दुर्घटना घटित हुई उक्त नाव में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 लोग सवार थे। वे सभी मटियार दियारा खेती के कामकाज से गए हुए थे। वापसी के दौरान बीच नदी में नाव में छेद रहने के कारण पानी नाव में भर गया एवं दुर्घटना घटित हुई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो महिला की मृत्यु डूबने से हो गई। 13 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया एवं चार लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है। लापता लोगों में एक पुरुष एवं तीन महिला है।

जिला प्रशासन ने बताया कि दो मृतकों के शव की पहचान उनके परिजनों के द्वारा कर ली गई है। तत्पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के आदेशानुसार मृतक के परिजनों को आश्रित अनुदान के रूप में चार- चार लाख की राशि उपलब्ध करा दी गई है।

विगत दिन नाव दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण देर रात्रि तक घटनास्थल नदी के किनारे स्वयं मौजूद रहकर बचाव कार्य का अनुश्रवण कर रहे थे। बचाव दल में एस डी आर एफ का दो टीम कमांडर के साथ तथा एसडीआरएफ के दो गोताखोर लगातार लापता लोगों की खोज जारी रखे हुए हैं।

0Shares

मांझी नाव हादसा: मृतकों का नाम आया सामने दो महिला की मौत, बाकी की तलाश जारी

Update मांझी नाव हादसा: एक ही परिवार के दो महिला की मौत हो गई है. जिनका शव बरामद किया गया है. वही 3 महिला और एक नाविक नदी से निकले बाहर निकल चुके है.

बाहर निकले नाविक के अनुसार नाव पर कुल 17 लोग थे सवार अन्य की तलाश जारी है.

मृतकों में इनका नाम है शामिल

1) छठिया देवी पति मुन्ना प्रसाद

2) फूल कुमारी देवी पति बच्चन प्रसाद

वही नदी जान बचाकर बाहर निकलने वालो में 

शत्रुधन बिन की पत्नी तारा देवी,

धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी

और मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी शामिल है.

इनके साथ साथ नाविक भी नदी से बाहर निकल चुका है.

नाव पर सवार अन्य लोगों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी है.

0Shares

मांझी के सरयू नदी में पलटी नाव, शव बरामद, 11 से अधिक लोग लापता

छपरा : मांझी के सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। दो शव के बरामद होने की जिलाधिकारी ने पुष्टि की है।  वही 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।

घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।   

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी।

तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 10 लोग अभी भी लापता है, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। 

0Shares

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बच्चों संग नदी में लगाई छलांग, लोगों के प्रयास से बची जान

Manjhi: माँझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव की एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बुधवार की सुबह माँझी सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परन्तु अच्छी बात यह रही कि मौके पर उपस्थित माँझी के बहोरान सिंह के टोला निवासी कौशल सिंह ने शोर मचाते हुए नदी में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत माँझी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें बच्चा ओम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित बिंदु देवी ने बताया कि उसकी शादी आरियांव निवासी संजीत सिंह से हुई है, जिससे दो मासूम बच्चे बेटा ओम कुमार (5 वर्ष) और बेटी शिवानी (डेढ़ वर्ष) की है। उसने कहा कि सास ससुर ननद द्वारा बराबर मार पीट की जाती है। जब पति घर आते हैं तब मां-बाप के कहने पर वह भी पिटाई कर देते हैं। प्रताड़ना से उब कर घरेलू कलह से तंग होकर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं घर से निकलने के पहले उसने घर को आग के हवाले कर दिया।

पीड़ित बिंदु के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि किसी भी मां को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है, लेकिन उसने खुद को लाचार और बेसहारा समझ कर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेना चाहती थी, क्योंकि उसके मायके में मां-बाप के नहीं होने के कारण उसे मायके से भी कोई सहारा नहीं मिलता। अपने को बेसहारा समझ कर इस गलत फैसले का निर्णय ले लिया।

0Shares

सारण में युवक युवती ने थाने में लिए सात फेरे, 3 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Manjhi: तीन साल से चल रहे प्रेम- प्रसंग जब परवान चढ़ा तो गुरुवार को सामाजिक पहल पर दोनों पक्षो की रजामंदी से दाउदपुर थाना परिसर में स्थित शिव-पार्वती स्थान पर प्रेमी व प्रेमिका की शादी करा दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव निवासी रामनरेश शर्मा के पोता विकाश कुमार शर्मा की जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव निवासी उपेंद्र शर्मा की पुत्री के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर लड़की की माँ ने पुलिस से भी शिकायत की थी।

इस बीच कुछ लोगों की पहल पर प्रेमी युवक व प्रेमिका के साथ दोनों पक्ष के लोग दाउदपुर थाना पहुंचे।

जहां समाजिक प्रयास के बाद दोनों पक्ष के लोग लड़का व लड़की की शादी करा देने को तैयार हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष की आपसी राजी-खुशी से लड़का व लड़की ने एक-दूसरे के गले में माला डाला। उसके बाद शिव व पार्वती को साक्षी मानकर शादी के वचन को निभाने के लिए सात फेरे लिए। लड़का ने लड़की की मांग में सिंदूर डाला और दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। जहां लोगों ने वर व वधु को आशीर्वाद दिए।

मौके पर पुलिसकर्मी समेत नरेश शर्मा, पप्पू शर्मा, बड़े सिंह, असलम अंसारी, दिनेश शर्मा, रेखा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: मांझी थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सा0 ताजपुर स्थित घोरहट मंदिर के पास से चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त  को गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्त सरेंद्र कुमार, पिता स्व0 लक्ष्मण महतो, सा0 महुआरी, थाना मुफ्फसिल, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या – 301/23, दिनांक -25.09.23, धारा -413/414 भा0द 0वि0 दर्ज किया गया है ।

0Shares

ताजपुर के एटम बम मिठाई को जीआई टैग दिलाने हेतु प्रयास प्रारंभ: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ताजपुर के प्रसिद्ध मिठाई एटम बम का स्वाद चखने पहुंचे। यह मिठाई अपने शुद्धता एवं स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसीलिए सारण जिला के इस प्रसिद्ध मिठाई को वैधानिक पहचान एवं मान्यता दिलाने हेतु जी आई टैग दिलाने हेतु पहल की शुरुआत की गई है।

इस संबंध में उपस्थित स्थानीय दुकानदारों से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि यह मिठाई वर्षों से बनता आ रहा है।

दुकानदारों ने अपने कई पीढियों के इस मिठाई के निर्माण कार्य में लगे रहने की बात बताई। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने मिठाई की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करने हेतु पुराने डॉक्यूमेंट्स को जमा करने का निर्देश दिया।

इसमें पुराने समाचार पत्रों में छपे हुए मिठाई के संबंध में आलेख एवं अन्य वस्तुओं को शामिल किया जाएगा। जी आई टैग मिल जाने के बाद ताजपुर के इस मिठाई की वैश्विक पहचान हो जाएगी। इससे स्थानीय दुकानदारों को स्थानीय एवं जिला के बाहर से आर्डर प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। इससे उनका व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

0Shares