जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर पोखरा पर अक्षय तृतीया, मंगलवार की सुबह भव्य व ऐतिहासिक परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि व शिला पूजन विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय व अन्य ने किया.

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि मंदिर समाज का होता है. किसी जाति विशेष का नहीं होता है. जलालपुर में बनने वाला मंदिर भव्य व ऐतिहासिक होगा. इसमें सभी व्यक्तियों से उनकी क्षमता के अनुसार चंदा लिया जाएगा. उन्होने बताया कि नक्शा बनाने की जिम्मेवारी मुझे दी गई है जिसे मैं स्वीकार करता हूं.

उन्होंने बताया कि मेरा सहयोग किसी काम में कमजोर नहीं होगा. उन्होंने यह दोहराया कि हम सब मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे. इसमें सभी का सहयोग रहेगा.

मौके पर बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि परशुराम किसी खास जाति के नहीं है. बल्कि कि वे पूरे सनातन संस्कृति के हैं. समाज को एकत्रित करना ही सनातन संस्कृति का मूल भाव है. उन्होने बताया कि जो जोड़ दे वह धर्म है, जो तोड़ दे वह अधर्म. जो अपने भूखे रहकर दूसरों को खिला देता है वह सनातन संस्कृति है. उन्होने कहा कि बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सभी से चंदा लें, किसी जाति विशेष से नहीं.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश तिवारी ने बोलते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को सबसे कमजोर अर्बन नक्सलियों ने किया है. उन्होंने दोहराया कि सभी मिलजुल कर रहे और सभी मिलजुल कर मंदिर का निर्माण करें. जेपी सेनानी ललन देव तिवारी ने विशुनपुरा पंचायत की ओर से एक लाख एक रूपये मंदिर निर्माण मे देने की बात कही. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष पं हरेराम शास्त्री ने 101 बोरे सिमेंट व अन्य निर्माण सामग्री भेंट देने की घोषणा की.

मौके पर सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित नंदकिशोर तिवारी, प्रो राजेश्वर कुंवर, पूर्व मुखिया राजेश मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, गुड्डू चौधरी, आयोजक राजन तिवारी, मिंटू तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, पं उमेश तिवारी, मनिंद्र पांडेय, राजू कुमार तिवारी, प्रिंस कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, संतोष कुमार, दिग्विजय पांडेय,पंडित अनिल मिश्र ने भी अपने विचार रखे. संचालन उमेश तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन ददन तिवारी ने किया.

0Shares

उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत में सांसद ने गैस कनेक्शन का किया वितरण

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित सांसद आवास पर सांसद सिग्रीवाल ने मजदूर दिवस व उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत मे गरीब महिलाओं के बीच एलपीजी कनेक्शन व चुल्हा, गैस सिलेंडर का वितरण किया.

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी एम उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत देश के गरीब महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर दिया जा रहा है. 2016से शुरु हुई इस योजना से अब तक देश मे 9 करोड़ परिवारो के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है.

इससे करोड़ो महिलाओं को भोजन बनाने में धूंए से आजादी मिली है. इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. यह महति कार्यक्रम बिना जाति धर्म के भेदभाव से सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर चलाया जा रहा है. यह सामाजिक समावेश की दिशा मे बड़ा कदम है. उन्होने ललित भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में जुड़न छपरा की शांति कुंवर, विशुनपुरा की शिवकुमारी देवी, मंगोलापुर की राजमति देवी सहित 25 महिलाओ को गैस चुल्हा, कनेक्शन पासबुक, सिलेंडर दिया.

 

उन्होंने गैस एजेन्सी द्वारा अबतक 14250 कनेक्शन दिए जाने की सराहना की. वही उन्होंने बताया कि सारण जिले मे अबतक चार लाख गरीब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि यह योजना बी पी एल परिवारो की बेहतर जीवन शैली बनाने में सफल रही है. कार्यक्रम मे बोलते हुए गैस एजेन्सी के प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने कहा कि गैस एजेन्सी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है. उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कोई गरीब परिवार वंचित नहीं रहे इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. मौके प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, उपप्रमुख संजय यादव, जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह मुखिया अनिल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह अनिल सिंह गुड्डू चौधरी, शैलेन्द्र सिंह पंकज सिंह नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे. वही मिश्रवलिया स्थित गैस एजेन्सी पर प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने 25 उपभोक्ताओं के बीच गैस कनेक्शन चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया.

0Shares

जलालपुर: अंकित तिवारी ने कामन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा में ऑल इंडिया 33वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित

जलालपुर :प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान मनोज तिवारी व पुष्पा देवी के पुत्र अंकित तिवारी ने सीमैट 2022 की परीक्षा में अखिल भारतीय रैंकिंग में 33वां स्थान लाकर जलालपुर व सारण को गौरवान्वित किया है.

अंकित भाजपा के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य उमेश तिवारी का भतीजा है. अंकित की पढ़ाई लिखाई सारण जिले में हुई है. उसने मैट्रिक की परीक्षा 2014 में जलालपुर हाई स्कूल से उत्तीर्ण की है, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में जलालपुर हाई स्कूल से ही उत्तीर्ण किया है तथा 2020 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की.

अंकित के शानदार उपलब्धि पर सांसद सिग्रीवाल ने बधाई दी है. उन्होने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि प्रतिभा के धनी अंकित देश का नाम रौशन करेंगे. बधाई देने वालों में सोनू तिवारी, धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, प्रमोद सिग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, राजेश्वर कुंवर, रविन्द्र कुमार सिंह ,मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया राजेश मिश्र, देवेंद्र मिश्र, पवन तिवारी,अरिसूदन तिवारी, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र साधू, राधेश्याम गुप्ता, सरोज सिंह, मुकंद्र सिंह, नीलेश सिंह, पंकज सिंह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल है.

0Shares

मां की चिता जला कर आए पुत्र को पिकअप भान ने कुचला, हुई मौत

जलालपुर :प्रखंड के विशुनपुरा गांव में एक ह्रदय विदारक घटना घटित होने से सभी की आंखें भर आई. विशनपुरा ग्राम वासी देवनाथ साह की 80 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की मौत मंगलवार की सुबह हो गई. शव का अंतिम संस्कार कर सभी परिजन रिविलगंज स्थित श्मशान घाट से संध्या घर आ गए. संध्या आठ बजे के करीब मृतका का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह किशुनपुर बाजार से सामान खरीद करके घर लौट रहा था. इसी बीच विशुनपुरा ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बनियापुर से तेज गति से आ रहे पिकअप भान ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए.इसी बीच रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में पोस्टमार्टम करने के लिए शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को पूर्वाहन 11बजे शव को विशुनपुरा लाया गया.

शव को देख कर सभी का रो रोकर बुरा हाल था. बाद में लोगों ने परिजनो का ढांढस बंधाया. शव का अंतिम संस्कार के लिए सभी परिजन उसे श्मशान घाट ले गए. इस हृदयविदारक घटना को देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आई.

0Shares

जलालपुर: घर वालों के मर्जी के बगैर शादी और फिर तीन माह बाद अब ससुराल वालों का लड़की को साथ रखने से इनकार करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की ने जलालपुर थाना में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित लड़की ने बताया कि 19 फरवरी को उसने किशुनपुर निवासी लड़के से घर से भाग कर शादी की थी. इसके बाद वे दोनों सुरत चले गए. इधर लड़के के घरवालों ने सुरत से बुलाकर कोर्ट में शादी कराने की बात कही. उसने बताया कि जब वे दोनों वापस पहुंचे तो लड़के वालों ने उसे घर में रखने से ई कर कर दिया.

पीड़ित लड़की ने बताया कि लड़के की मां उसे रखने को तैयार नहीं है. उसने अपने पति को निर्दोष बताया है.उसने बताया कि लड़का किशनपुर का निवासी है. वह सूरत में मजदूरी करता है. विवाह अंतरजातीय है. वह हरिजन जाति की है तथा लड़का कोईरी जाति का है. कल ही दोनो सूरत से आए हैं. लड़के के परिवार वाले लड़के को लेकर चले गए तथा उसे मकनपुरा चौराहे पर छोड़ दिया. उधर लड़की के घर वाले भी उसे रखने को तैयार नहीं हैं. उसने बताया कि लड़के के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन साल पहले जलभरी के दौरान दोनो मिले थे तथा 19 फरवरी को घर से भागकर शादी कर ली थी.

पीड़ित लड़की का कहना है कि शादी किया है तो लड़के के परिवार वालों को रखना ही होगा. इस बाबत उसने जलालपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में लड़के वालों का पक्ष नही मिल सका है.

0Shares

जलालपुर: कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद सिग्रीवाल पहुंचे.

उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे 12-14 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों से बात कर उनसे जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. जिन लोगों ने कोविड का वैक्सीन ले लिया है वे सभी इसके सुरक्षा घेरे मे आ गए हैं. कोरोना वायरस उन पर कुछ प्रभाव नहीं डाल पाएगा. कोराना आएगा जाएगा आता जाता रहेगा लेकिन वैक्सीन लेने वालो पर कुछ असर डाल नहीं पाऐगा.

उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न चरणो मे 175 करोड़ डोज कोविड का दिया जा चुका है. वहीं 100 करोड़ से अधिक लोगों ने इसका दूसरा डोज ले लिए है और बूस्टर डोज ले रहे हैं. इस सफल वैक्सीनेशन के लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, चिकित्सा वैज्ञानिको, अनुसंधानकर्ताओ, चिकित्सकों तथा इस कार्य में लगे कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उनके अथक प्रयास से देश मे वैक्सीनेशन सफलता पूर्वक चल रहा है. आज हम देश में कोरोना पर लगभग विजय प्राप्त कर लिए है. हालांकि यह दुनिया से अभी गया नहीं है. इसके नए नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. इसके प्रति अभी भी सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन में और तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि 12 से 14 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. मौके पर प्रमोद सिग्रीवाल, दिलीप कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा महेन्द्र मोहन, हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय की माता स्व राजपति देवी के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दर्जनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने वाले युवाओं में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया के वार्षिक मूल्यांकन 2022 के सभी वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के विद्यार्थी तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित क्विज कॉन्टेस्ट के तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल हैं.

प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध समाजसेविका के सम्मान में युवा प्रतिभागियों को सम्मानित करना एक प्रेरक कार्यक्रम है. समाज में ऐसे लोगों की याद में युवाओ को प्रोत्साहित करना, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना, उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना.

माता राजपति देवी को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र अखिलेश्वर पांडेय पिछले 22 वर्षों से लगातार निशुल्क क्विज चला रहे हैं. आज इसके बदौलत 200 से अधिक युवा विभिन्न नौकरियों में अपनी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होने कहा कि माता के प्रेरणा से पुत्र आगे बढ़ता है. पुत्र यदि उनके यश को बढ़ाता है तो यह सभी के लिए प्रेरणादाई है.

वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाज में मां का स्थान सर्वोपरि है और एक माता के सम्मान में इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करना नई पीढ़ी को एक संदेश देना है. उन्होंने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता राजपति देवी एक प्रसिद्ध व कुशल समाजसेविका थी. वे सब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करती रही हैं.

कार्यक्रम मे बोलते हुए शिक्षक नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाज में मां हमेशा आदरणीय रही हैं. मां का सम्मान करना हमारी प्राचीन परंपरा रही है और उनके दिवंगत होने पर उनके सम्मान मे युवाओ को सम्मानित करना है यह गौरवशाली है. ऐसे कार्यक्रम से समाज मे सुंदर संदेश जाता है.

कार्यक्रम में शिक्षक नेता मनीष कुमार, शैलेंद्र साधु, राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह मनोज तिवारी, विजय कुमार साह ने भी अपने विचार रखे. संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, ईयर बुक प्रतियोगी पुस्तकें व धार्मिक पुस्तकों से सम्मानित किया गया.

0Shares

मैट्रिक परीक्षा 2022 में 457 अंक लाकर साक्षी कुमारी बनी टॉपर

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा 2022 में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है. किशनपुर पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी अनूप सिंह की पुत्री साक्षी कुमारी, शंकरदयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर से 457 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं मिश्रवलिया के प्रेमप्रकाश मिश्र की पुत्री जिया कुमारी ने 433 अंक लाकर सब को गौरवान्वित किया है.

वहीं रामपुर नूरनगर के जयप्रकाश शाह की पुत्री रोशनी कुमारी ने बाल विकास विद्यालय से 416 अंकों के साथ शानदार उपलब्धि पाई है. अनवल के गाड़ी मैकेनिक विजय कुमार गोंड की पुत्री अनन्या कुमारी ने 406 अंकों के साथ सफलता पाई है. छात्रों में जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आर्यन राज सिंह ने 451 अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वही गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा से कोपा बाजार निवासी मुकेश कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार ने 447 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. सभी छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. सभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है.

0Shares

सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक का सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह का गुरूवार को अवकाश ग्रहण करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को आदर्श बताया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक केदार शर्मा ने कहा कि सत्यनारायण जी 28 वर्षों का सेवाकाल बेदाग रहा है.वे समय निष्ट रहे हैं. उनकी कर्तव्य परायणता नए शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है. कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य विद्यालय कोपा के प्रधानाध्यापक अम्बदत गुंजन ने कहा कि शिक्षक रिटायर जरुर होते हैं. लेकिन जीवन पर्यन्त शिक्षक बने रहते हैं. उनकी भूमिका बदल जाती है वे समाज के लिए जीते है वे दर्पण की तरह होते हैं. समाज निर्माण में उनकी भूमिका बढ़ जाती है. इसके पहले सभी शिक्षको ने उन्हे अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके देकर सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की.

मौके पर उमाशंकर साह, अखिलेश्वर पांडेय,उत्तम साह रामजीनिस पंडित, रामजी तिवारी बसन्त प्रसाद, मुकेश यादव हरिदयाल यादव, प्रशांत दूबे, शिक्षक नेता मनीष कुमार, मणीन्द्र पांडेय शैलेन्द्र सिंह ,मिंटू प्रसाद मंसूर अहमद, शशिकांत सिंह, सुरेश सिंह धनंजय मिश्र, प्रधानाध्यापक शिव कुमार पंडित, तारकेश्वर प्रसाद ,संतोष कुमार यादव, संजू प्रसाद, संजू सिंह, हरिचरण राम, मो अलाउद्दीन, शत्रुघ्न कुमार साह, सुभाष राम सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जल्द स्थापित होगी ई लाइब्रेरी: प्रणव कुमार

Jalalpur: युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुसहरी में ई लाइब्रेरी शीघ्र स्थापित की जाएगी, इसके माध्यम से स्थानीय व आस पड़ोस के युवा अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुगमता से कर सकेंगे. उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कही. वे अपने पैतृक गांव मुसेहरी में अपने पिताजी स्व महेश्वर प्रसाद की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में ऑफलाइन मे प्रतियोगी पुस्तकें भी रहेंगी. वही ई लाइब्रेरी के माध्यम से मैं और मेरे सहयोगी मित्र जो प्रशासनिक सेवा में हैं वे ऑनलाइन क्लास लेकर युवाओं को प्रोत्साहित भी करेंगे. इसके लिए उनसे स्थानीय युवाओं ने इस बावत मांग की. युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी जिज्ञासु हैं. आपके जिज्ञासा और प्रतिभा को देखते हुए मुसेहरी में महेश्वर प्रसाद मेमोरियल लाइब्रेरी शीघ्र स्थापित की जाएगी. इसके पहले उन्होंने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी में महेश्वर प्रसाद स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया.

बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रतिभा को पहचान कर किसी मंच पर पुरस्कृत किया जाता है तो बच्चों का उत्साह दुगुना हो जाता है. उत्साह और प्रोत्साहन के अभाव में और उचित पहचान के अभाव में बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. उनकी प्रतिभा आगे नहीं निकल पाती है. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.उन्होंने कहा किआबादी के 85%प्रतिशत बच्चे सरकारी विद्यालयों मे पढते हैं और उन्हें बेहतरी करने का कार्य भी हम सभी का है.

 

उन्होंने बताया कि महेश्वर प्रसाद स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा और सम्होता पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से वर्ग 5 तथा 8 के दो-दो उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

 

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की.

डी ईओ अजय कुमार सिंह ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. कार्यकम का संचालन रंजन श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जहानाबाद के जेलर अवनीश कुमार, कुशीनगर उत्तर प्रदेश में चकबंदी पदाधिकारी आलोक कुमार शिक्षक नेता दिनेश सिंह, डीएम साहब की माताजी इंदु श्रीवास्तव, बी ई ओ राजेन्द्र राम, शिक्षक नेता सुनील तिवारी,शिक्षक नेता डा राजेश कुमार यादव, उप प्रमुख संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक राम लायक सिंह ,रघुनाथ यादव, पवन श्रीवास्तव, नवीन कुमार श्रीवास्तव मनु कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, पेय जल झारखंड सरकार आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव,आनंद श्रीवास्तव, रामबाबू यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ,सुरेन्द्र राम पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान दिलीप सिंह डा धनंजय पांडेय, प्रवीण कुमार, रामजी तिवारी विद्यार्थी, बसन्त कुमार प्रसाद, मुकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

उपभोक्ताओं के जागरूकता हेतु ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन

जलालपुर :जलालपुर मिश्रवलिया स्थित ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा रविवार को प्रखंड के अशोकनगर स्थित पंचायत भवन में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए एजेंसी के प्रोपराईटर इंजीनियर ललित कुमार सिंह ने बताया कि गैस खत्म होने पर भारत गैस एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर बिना राशि खर्च किए गैस बुकिंग करा सकते हैं.इसके लिए 1800 224 344 व्हाट्सएप नंबर बताते हुए कहा कि इस नंबर पर उपभोक्ता आसानी से गैस रिफिलिंग के लिए अपना बुकिंग करा सकते हैं.

उन्होने ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी .उन्होंने उपभोक्ताओं को सुरक्षित तरीके से एलपीजी गैस का उपयोग करने की भी बात समझाई और कहा कि किसी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत गैस एजेंसी को इस आशय की सूचना दें. मौके पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया विनोद कुमार सिंह, अनिल सिंह,भोला पंडित ,पांडेय बाबा, विनोद सिंह सहित 100 उपभोक्ता उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर : पूर्वी धुन के महान शिल्पी पंडित महेंद्र मिश्र की 137 वी जयंती 16 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूबे और राष्ट्र के नामचीन कलाकार भाग लेंगे.

जिला प्रशासन एवं स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जारी की गई.

जारी की गई सूची में दिवाकाल के लिए अजय मिश्रा, अरुण कुमार अलबेला, शिल्पी कुमारी, मनन गिरी, चंदन सिंह मिंटू, लोकनाथ पूरी, सोनम मिश्रा, दिलीप पंडित, सर्वजीत यादव अनुज, सुयश, महेश प्रसाद साह स्वर्णकार, डी एन राठौर, कुमारी अल्पना, धनंजय कुमार मिश्र, धनसेठ महतो, प्रियंका कुमारी तथा धर्म नाथ यादव व्यास शामिल है.

वही संध्याकाल में मुख्य कार्यक्रम में शिरकत देने के लिए पहुंचने वाले मुख्य प्रतिष्ठित कलाकारों में पंडित विनोद कुमार मिश्र, आलोक पांडेय, सरिता साज, अनिल गुप्ता तथा अनु दूबे शामिल हैं.

दिवा कालीन कार्यक्रम का आयोजन 10:00 से 4:00 बजे तक वही संध्याकालीन कार्यक्रम का आयोजन 5:00 बजे से आयोजित है.

इसके अलावे प्रखंड सभागार में महेंद्र मिश्र के जीवन पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई विद्वत जन शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.

कार्यक्रम स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू के नेतृत्व में स्मारक समिति के सदस्यों जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, समाजसेवी विवेकानंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र राय, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुशवाहा, समाजसेवी राजेश राय, जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद तूफानी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, समाजसेवी विजय कुमार यादव भी शामिल थे.

0Shares