जलालपुर में परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

जलालपुर में परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर पोखरा पर अक्षय तृतीया, मंगलवार की सुबह भव्य व ऐतिहासिक परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि व शिला पूजन विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय व अन्य ने किया.

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि मंदिर समाज का होता है. किसी जाति विशेष का नहीं होता है. जलालपुर में बनने वाला मंदिर भव्य व ऐतिहासिक होगा. इसमें सभी व्यक्तियों से उनकी क्षमता के अनुसार चंदा लिया जाएगा. उन्होने बताया कि नक्शा बनाने की जिम्मेवारी मुझे दी गई है जिसे मैं स्वीकार करता हूं.

उन्होंने बताया कि मेरा सहयोग किसी काम में कमजोर नहीं होगा. उन्होंने यह दोहराया कि हम सब मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे. इसमें सभी का सहयोग रहेगा.

मौके पर बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि परशुराम किसी खास जाति के नहीं है. बल्कि कि वे पूरे सनातन संस्कृति के हैं. समाज को एकत्रित करना ही सनातन संस्कृति का मूल भाव है. उन्होने बताया कि जो जोड़ दे वह धर्म है, जो तोड़ दे वह अधर्म. जो अपने भूखे रहकर दूसरों को खिला देता है वह सनातन संस्कृति है. उन्होने कहा कि बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सभी से चंदा लें, किसी जाति विशेष से नहीं.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश तिवारी ने बोलते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को सबसे कमजोर अर्बन नक्सलियों ने किया है. उन्होंने दोहराया कि सभी मिलजुल कर रहे और सभी मिलजुल कर मंदिर का निर्माण करें. जेपी सेनानी ललन देव तिवारी ने विशुनपुरा पंचायत की ओर से एक लाख एक रूपये मंदिर निर्माण मे देने की बात कही. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष पं हरेराम शास्त्री ने 101 बोरे सिमेंट व अन्य निर्माण सामग्री भेंट देने की घोषणा की.

मौके पर सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित नंदकिशोर तिवारी, प्रो राजेश्वर कुंवर, पूर्व मुखिया राजेश मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, गुड्डू चौधरी, आयोजक राजन तिवारी, मिंटू तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, पं उमेश तिवारी, मनिंद्र पांडेय, राजू कुमार तिवारी, प्रिंस कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, संतोष कुमार, दिग्विजय पांडेय,पंडित अनिल मिश्र ने भी अपने विचार रखे. संचालन उमेश तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन ददन तिवारी ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें