जलालपुर: अंकित तिवारी ने कामन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा में ऑल इंडिया 33वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
जलालपुर :प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान मनोज तिवारी व पुष्पा देवी के पुत्र अंकित तिवारी ने सीमैट 2022 की परीक्षा में अखिल भारतीय रैंकिंग में 33वां स्थान लाकर जलालपुर व सारण को गौरवान्वित किया है.
अंकित भाजपा के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य उमेश तिवारी का भतीजा है. अंकित की पढ़ाई लिखाई सारण जिले में हुई है. उसने मैट्रिक की परीक्षा 2014 में जलालपुर हाई स्कूल से उत्तीर्ण की है, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में जलालपुर हाई स्कूल से ही उत्तीर्ण किया है तथा 2020 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की.
अंकित के शानदार उपलब्धि पर सांसद सिग्रीवाल ने बधाई दी है. उन्होने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि प्रतिभा के धनी अंकित देश का नाम रौशन करेंगे. बधाई देने वालों में सोनू तिवारी, धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, प्रमोद सिग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, राजेश्वर कुंवर, रविन्द्र कुमार सिंह ,मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया राजेश मिश्र, देवेंद्र मिश्र, पवन तिवारी,अरिसूदन तिवारी, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र साधू, राधेश्याम गुप्ता, सरोज सिंह, मुकंद्र सिंह, नीलेश सिंह, पंकज सिंह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल है.