Jalalpur:. जिले के बेहतरीन खेल मैदानों में शुमार होने वाला जलालपुर का खेल स्टेडियम आजकल बदहाल है. स्टेडियम में अब सिर्फ  कचरे का ढेर फैला है. इससे यहां  खेल प्रशिक्षण ले रहे स्थानीय व बाहरी  खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बहुचर्चित फुटबाल क्लब  दुर्गा स्पोटिंग के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि जलालपुर हाई स्कूल  का यह खेल मैदान पूरे बिहार में चर्चित है. इसकी  भव्यता और विशालता खिलाड़ियों को भाती है. इन दिनों इसमें बहुत सारा कचरा मैदान में फैला होने से सुबह शाम फुटबॉल व अन्य खेलों  का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना है.

उन्होंने बताया कि जलालपुर बाजार का सारा कचरा दुकानदार इसी खेल मैदान में फेंक दे रहे हैं. वहीं  हमेशा गेट खुला रहने से इसमें आवारा पशु घूमते रहते हैं और गंदगी फैलाते  हैं. वही खेल परिसर में असामाजिक तत्व व नशाखोर  भी इधर-उधर घूमते रहते हैं.  इससे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों खास कर महिला खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम की खूबसूरती के कारण ही यहां राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मोईनुल हक कप  का एक मैच भी राज्य सरकार ने कराया था. वहीं कुछ दिन पहले ही पंजाब एफसी ने यहां खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का भी आयोजन किया था और बहुत सारे खिलाड़ी उसमे  यहां से चयनित होकर पंजाब एफसी के लिए प्रशिक्षण लेने के  लिए गए है. लेकिन खेल मैदान में इतनी गंदगी है कि यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.चारों तरफ कचरे का अंबार फैला हुआ है. खिलाड़ी ही यथा सम्भव इसको साफ करते हैं. खिलाड़ियों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि वे इस खेल मैदान की ओर ध्यान दें,जिससे  यहां की गंदगी दूर हो सके.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी देवेंद्र पांडेय के पुत्र 55 वर्षीय माधव पांडेय तथा उनकी पत्नी मुन्नी पांडेय शामिल है. वही एक अन्य मृतक शीतलपुर बरेजा निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार सोनी बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने नयका बाजार के पास अपनी बाइक से छपरा जा रहे पति पत्नी माधव पांडेय तथा मुन्नी पांडेय को जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर गये तथा गम्भीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद भागने के क्रम में नयका बाजार के आगे छपरा से बाइक से दाउदपुर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को भी धक्का मार दिया जिसमें एक विवेक कुमार सोनी की मृत्यु हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 25 वर्षीय राधेश्याम बताया गया है.

दुर्घटना में घायल तीनों की मौत इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक सड़क पर बोलेरो छोड़कर फरार हो गया. रिविलगंज पुलिस ने आकर बोलेरो को अपने कब्जे में लिया.

0Shares

Jalalpur: कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम में विषैले सांप के काटने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक मनोज भारती का पुत्र शिवम कुमार (7) बताया गया है.

अब गर्भवती महिलाएं भी ले सकती हैं कोविड का टीका

शिवम अपने तीन भाई बहनो मे सबसे छोटा था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शिवम सोमवार की देर रात्रि घर में सोया था कि अचानक विषैले करैत ने उसे डस लिया. बच्चे द्वारा इसकी जानकारी अपनी मां को दी गई. बच्चे की खराब होती स्थिति को देखकर परिजन उसे आनन-फानन मे जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात को उपस्थित लोगो के साथ सुना.

प्रधानमंत्री की मन की बात को सराहाते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गांव के लोगों की कोरोना काल में एक दूसरे को किए गए सहयोग की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों ने कोरोन्टाईन सेन्टर बनाए, किसी को भूखा नहीं रहने दिया और शहरो तक दूध, सब्जी पहुंचाते रहे, यह रिसर्च का विषय बनेगा.

सांसद ने प्रधानमंत्री जी की बातों के बारे मे उपस्थित लोगो से कहा कि उन्होंने कहा है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे और टीका लगवायें. यही कार्य कोरोना से जान गंवाने वालो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री जी की बातो को दुहराते हुए कहा कि कोरोना की बीमारी बहुरूपिए वाली है. अपना रंग बदल बदल कर पहुँच जाती है. इससे सावधान रहना है. बाद मे आयोजित जनता दरबार मे उपस्थित कई लोगो की समस्याओ का त्वरित निष्पादन किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, मनोज पांडेय, विजय कुमार सिंह शंकर यादव, नीलेश सिंह, गुड्डू चौधरी, पंकज सिंह सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत और उनकी सोच ही वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार की नींव है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के मंगोलापुर मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कही.

वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि राष्ट्रीयता के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा. वे कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे. वही तत्कालीन केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. लेकिन उनको राष्ट्रीयता के नाम पर यह सब मंजूर नहीं था. वे कहते थे कि एक ही देश में दो प्रधान को नहीं मानूंगा. इसके लिए जो भी त्याग करना होगा कर लूंगा. एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं रहेगा.

उन्होने कहा कि पहले कश्मीर जाने के लिए वीजा लगता था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि मैं कश्मीर जाऊंगा और वीजा नहीं लूंगा उनके साथ उस समय के युवा नेता अटल बिहारी वाजपेई भी गए थे. उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तबीयत खराब होने पर उन्हें इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन लगने के बाद ठीक होने के बजाय उनकी मृत्यु हो गई.| वे शहीद हो गए. देश आंदोलित हो गया. तत्कालीन केंद्र सरकार को बाध्य होकर वहां जाने के लिए वीजा हटाना पड़ा. लेकिन सरकार ने वहां 370 धारा लगा दिया. वहां विशेष प्रावधान की व्यवस्था कर दी. लेकिन उनकी शहादत, उनकी सोच केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने अक्षरश: देश में कैसे लागू होगा काम कर रही है.

नरेंद्र मोदी को मौका मिला तो एक ही झटके में 370 धारा तथा 35a को हटा दिया. पहले नारा लगाते थे कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. ऐसा दूसरे राज्यों के लिए हम नहीं कहते थे. क्योंकि कश्मीर में विशेष विधान लागू कर दिया गया था. जहां पर हम बस नहीं सकते थे. वहां काला कानून बना दिया गया था. उन्होंने कहा कि देश प्रगति की ओर है. इसके नींव मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय की शहादत है. भारतीय जनता पार्टी यहां तक पहुंची है. इसके पीछे त्याग, तपस्या और बलिदान है.

बाद में उन्होंने विद्यालय परिसर मे नीम का पेड़ लगाया. स्थानीय लोगों की मांग पर विद्यालय में कंप्यूटर भवन तथा कंप्यूटर लगाने की बात कही. जिससे विद्यालय के बच्चे व स्थानीय युवक और युवतियां कंप्यूटर की शिक्षा पूरी तरह ले सकें. संचालन मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद कुमार सिग्रीवाल, कार्यकारिणी सदस्य उमेश तिवारी, वरिष्ठ नेता रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, जयप्रकाश तिवारी, विजय कुमार साह, अविनाश तिवारी, चन्द्रशेखर पांडेय, राजेश कुमार तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र के तीन लोगों को प्रधानमंत्री चिकित्सीय सहायता की राशि प्राप्त हुई है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बकरिदन खातून पति अफजल अली, छित्रवलिया, सारण को ₹129100, गीता देवी, पति संजीव तिवारी, ग्राम पकरी, पोस्ट मशरक जिला सारण को ₹129100 तथा दिलीप साह पिता दीनानाथ साह ग्राम मानोपाली पोस्ट सहाजितपुर जिला सारण को ₹150000 की राशि निर्गत की गई है. लाभुक मरीजों के परिजनों ने इसके लिए सांसद के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है.

टीकाकरण: लोगों में बढ़ी जागरूकता, गांवों में केंद्रों पर पहुंचे रहें लोग

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के गांवों में कोविड टीकाकरण को ले लोगों में रुचि बढ़ी है. लोग काफी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. यह लोगों की जागरूकता को दिखाता है. इसके के लिए प्रखंड प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया है. लोगो को जागरूक करने के लिए शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका तथा सेविकाओ ने अहम भूमिका निभाई है.

अब टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 से 44 उम्र वाले लाभार्थियों का भी होगा टीकाकरण

बुधवार को देवरिया पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही तथा म वि टरवा पोझिया के केंद्रों पर टीका लेने वाले लोगों की भीड़ शाम तक लगी रही. जिन लोगों ने खासकर महिलाएं जिन्होंने अपना स्लॉट बुक नहीं कराया था के लिए भी तत्काल व्यवस्था की गई थी. आधार कार्ड ले जाने पर वहां पर तैनात कर्मी उनका स्लॉट बुक कर उन्हें टीका दे रहे थे. इससे लोगों को परेशानी नहीं हो रही थी. देवरिया ग्राम में खेत में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि टीका लेने जा रही हूं. पूछने पर कि आपको डर नहीं लगता है तो उसने बताया कि कोरोना से बचे के बा त सुई लेवहीं के पड़ी.

माइक्रोप्लान के अनुसार सभी बूथों पर 18-44 उम्र वाले लाभार्थियों का होगा टीकाकरण: डीएम

मौके पर अनुसरण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर की टीम भी पहुंची थी. शिक्षा विभाग के भी पदाधिकारी बीईओ राजेन्द्र राम, समन्वयक मनीष कुमार अनुश्रवण कर रहे थे. |मौके पर एएनएम अनिशा पटेल ईए नेहा कुमारी, प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह, बीएलओ संतोष यादव, बीएलओ शिव कुमार पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सोमवार को पूर्वाहन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डा रत्ना शरण ने किया. दो दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सिरफिरे द्वारा की गई तोड़फोड़ के सम्बन्ध मे जानकारी ली. इस बाबत उन्होंने गार्ड की जमकर क्लास लगाई. बाद में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन से बात की तथा विभिन्न फाइलों की जांच की. उन्होंने कई रोगियों से भी बात की तथा उनकी समस्याओं को सुना. यह पूछने पर कि यहां पर मशीनें हैं लेकिन चलाने वाले लोग नहीं हैं, पर उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ कमियां है. यहां स्थायी चिकित्सा प्रभारी तथा चिकित्सकों की कमी है.

उन्होंने कहा कि ऊपर मे कोई बैठेगा तभी तो नीचे कंट्रोल होगा. यह हमसबो की कमी है. सभी समस्याओ का शीघ्र समाधान किया जाऐगा. कई रोगियों ने उनसे मिलकर बताया कि वे कई दिनों से आ रहे हैं, एक्सरे नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इस बाबत एक्सरे टेक्नीशियन से बुलाकर पूछताछ की. जिसपर एक्स-रे टेकनीशियन ने कहा कि दीवार मरम्मती के कारण एक्सरे मशीन में करेंट आ रहा है. इस कारण एक्सरे नहीं किया जा रहा है. बाद मे उन्होने लापरवाह कर्मियों को चेताते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहें, सही से कार्य करें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रभुनाथ सिंह सहित सभी चिकित्सक व कर्मी भी थे.

0Shares

जलालपुर: कोपा बसडिला मुख्य मार्ग पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बसडीला मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही दो युवक बाइक से उतर गए और एक बाइक लेकर आगे बढ़ गया. जांच के दौरान युवक द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया. पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने पर युवक ने बाइक को चोरी का बताया. युवक ने बताया कि वह बाइक को बिक्री के लिए ले जा रहा था. इस दौरान उसके 2 साथी भी थे बाइक कोठिया में बेची जानी थी.

पुलिस ने गिरफ्तार हसुलाही देवरिया गांव निवासी विश्वजीत कुमार के बयान पर भाग निकले दोनों युवकों को भी नामजद किया है. पुलिस ने मामला करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कुमना पंचायत के मानसर स्थित प्राथमिक विद्यालय मानसर के मतदान केंद्र संख्या 182 पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया.

उन्होंने मौके पर कहा कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित है. इसको लेकर ही कोरोना से बचा जा सकता है. बाद में उन्होंने कई घरो मे जाकर 45+ वाले लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाया.

बीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.सभी टीका जरुर लें. इसका एकमात्र इलाज टीकाकरण ही है. मौके पर हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार प्रशांत दूबे, बीएलओ कामेश्वर पंडित, गीता कुमारी, सन्नी कुमार सैनी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के अनवल संकुल के अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएसपी, मोटर साइकिल लूट एवं वाहन चोरी के एक दर्जन कांडों का उद्भेदन, पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट एवं चोरी के 9 वाहन बरामद.

इस कार्य में अबतक की उपलब्धियों के लिए संकुल संसाधन केंद्र अनवल मे विद्यालय प्रधानों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षकों ने अब तक की किए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया की.

इसे भी पढ़ें: कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए 9 जून से सारण के सभी गांवों में महाअभियान, चौपाल लगाकर लोगों को किया जायेगा जागरूक

अध्यक्षता करते हुए समन्वयक मनीष कुमार व बीआरपी इंसाफ अली ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके के लिए सभी शिक्षक कार्य करें. जो लोग अब तक वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें लेने के लिए प्रेरित किया जाय. वैक्सीनेशन से होने वाले लाभों को उनको बताया जाए. कोरोना का एकमात्र इलाज वैक्सीनेशन ही है.

उन्होंने कहा कि कई लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए वे वैक्सीन अब तक नहीं लिए हैं. ऐसे लोगों के बीच जागरूकता जरूर फैलाई जाए और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए राजी कराया जाए.

मौके पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा, सत्यनारायण साह, मंसूर आलम, हरिचरण राम, मिंटू प्रसाद, सुरेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजू राम, राजू भारती, परशुराम सिंह भी उपस्थित थे. वहीं शिक्षक डा राजेश कुमार यादव के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के शिक्षकों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए बलडीहा ग्राम मे45+के ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई तथा कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया तथा उन्हे वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय प्रधान उमेश यादव, परशुराम यादव, अंजू सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने जलालपुर स्थित आवास पर कही. वे विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे
युवाओ को भेंट दे रहे थे.

मौके पर उन्होंने कहा कि मानव का प्रकृति से अटूट सम्बन्ध है. अत:हमसब का कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें. मोदी सरकार ने इस दिशा में अनेक प्रयासों से समाज में जागृति लाने का अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि आईए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर अपना योगदान दें.

मौके पर प्रमोद सीग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, नीलेश सिंह, पंकज सिंह, विनोद मिश्र, अमृताशु भूषण मिश्र, मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह भी थे.

 

A valid URL was not provided.

0Shares