स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने किया जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने किया जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

जलालपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सोमवार को पूर्वाहन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डा रत्ना शरण ने किया. दो दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सिरफिरे द्वारा की गई तोड़फोड़ के सम्बन्ध मे जानकारी ली. इस बाबत उन्होंने गार्ड की जमकर क्लास लगाई. बाद में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन से बात की तथा विभिन्न फाइलों की जांच की. उन्होंने कई रोगियों से भी बात की तथा उनकी समस्याओं को सुना. यह पूछने पर कि यहां पर मशीनें हैं लेकिन चलाने वाले लोग नहीं हैं, पर उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ कमियां है. यहां स्थायी चिकित्सा प्रभारी तथा चिकित्सकों की कमी है.

उन्होंने कहा कि ऊपर मे कोई बैठेगा तभी तो नीचे कंट्रोल होगा. यह हमसबो की कमी है. सभी समस्याओ का शीघ्र समाधान किया जाऐगा. कई रोगियों ने उनसे मिलकर बताया कि वे कई दिनों से आ रहे हैं, एक्सरे नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इस बाबत एक्सरे टेक्नीशियन से बुलाकर पूछताछ की. जिसपर एक्स-रे टेकनीशियन ने कहा कि दीवार मरम्मती के कारण एक्सरे मशीन में करेंट आ रहा है. इस कारण एक्सरे नहीं किया जा रहा है. बाद मे उन्होने लापरवाह कर्मियों को चेताते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहें, सही से कार्य करें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रभुनाथ सिंह सहित सभी चिकित्सक व कर्मी भी थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें