Patna/Chhapra: सारण जिला के जलालपुर अंचल में डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु राज्य मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।

 निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति

इसके लिए सारण जिलान्तर्गत अंचल जलालपुर के मौजा-बंगरा, थाना सं०-151/2 के खाता सं०-107, खेसरा सं०-426, रकबा-11-04-5 (बीघा-कट्ठा धूर) एवं खाता सं०-104, खेसरा सं०-427, रकबा-9-16-11 कुल प्रस्तावित रकबा 21 बीघा 16 धूर (15.5 एकड़) गैरमजरूआ मालिक परती कदीम शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के स्वामित्व की भूमि डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति मंत्री परिषद ने दी है।

 

0Shares

 

Chhapra: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने सारण के मांझी विधानसभा अंतर्गत जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए। लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने सारण की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा-दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा.

प्रशांत किशोर ने सारण के मांझी में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद मांझी के या सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर में शनिवार की रात एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पटना जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक सूरज सिंह, पिता-स्व० रामनरेश सिंह, साकिन बसडिला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण का निवासी बताया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि दिनांक-23.08.25 को रात्रि में करीब 09:00 बजे मुफ्फसिल एवं जलालपुर थाना को अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई कि दोनों थाना के सीमावर्ती इलाके में सूरज सिंह, पिता-स्व० रामनरेश सिंह, साकिन बसडिला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गोली लगने की घटना हुई है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल एवं जलालपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घायल को तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हे पी.एम.सी.एच. पटना रेफर किया गया। इलाज हेतु पटना ले जाने के क्रम में सूरज सिंह की मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

सारण पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मृतक पूर्व से हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 04 केस में आरोपित रहा है और हाल में ही जेल से बाहर निकला था. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तरीके से बताया है की मृतक ने खुद ही गोली मार ली है. घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक ग्रामीण सड़के करोड़ो की लागत से शीघ्र बनेंगी,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं.

उन्होंने कहा कि सैकड़ो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.जिसमे जलालपुर, लहलादपुर, इसुआपुर, एकमा प्रखंड में 49 सडके बनेगी। जिसकी कुल लंबाई 56 किलोमीटर है, जिसमें 40 करोड़ 89 लाख 814 रुपए सर्च किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पैकेज से ग्रामीण सड़कों की समस्याओं का निदान होगा. वही कहा कि लोकसभा क्षेत्र के बसंतपुर,गोरियाकोठी, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर तथा महाराजगंज में 40 सड़कों का निर्माण जिसकी लंबाई 47 किलोमीटर है पर 37 करोड़ 37लाख रुपये खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि पचास से अधिक करोड़ की लागत से मसरख में दो ब्रिज पानापुर में दो ब्रिज तरैया में पांच ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वही मसरख पानापुर तथा तरैया प्रखंडों में 288 किलोमीटर सडक के निर्माण मे 323 करोड रुपए और 39 लाख रुपए खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर में 14 लहलादपुर में 8, ईश्वापुर में 12 एकमा मे 7जलालपुर में आठ सडके बन रही है.

जलालपुर प्रखंड में देवरिया बाजार से धोबी टोला होते हुए जलालपुर बसडिला पथ तक,धेनुकी से देवरिया तक‌, बसडीला एन एच 85 से काली मंदिर बसडिला सहित आठ सडके शामिल है.

उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आप यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के संकल्प के साथ चलने वाले मुख्यमंत्री हैं. आप एनडीए के नेता है। आप ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई है,आपके अलावा आज तक दूसरा कोई मुख्यमंत्री सड़कों के निर्माण में इस तरह से कोई रुचि नहीं दिखाई थी.उन्होने कहा कि पहले मुख्य सडके थी ही नही.एनडीए की सरकार बनने के पूर्व छपरा से कोपा गोपालगंज, छपरा से मोहम्मदपुर,बसडिला से जलालपुर नगरासहित सभी सडको का खस्ताहाल था.

सभी सडके गड्ढे मे तब्दील थी. आज सभी जगह चकाचक सडको पर लोग आवागमन कर रहे हैं.एकमा डूमाईगढ तक सड़क 40 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है इस सडक के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि एकमा से सहाजितपुर होते हुए मसरख तक 90 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है.उन्होंने बताया कि इन सडको के बन जाने पर स्थितियां सुविधाजनक हो जाएगी। इससे व्यवसाय की सुविधा बढ़ेगी. पैकेट का बोझ भी कम होगा। इससे लोगों के समय की बचत भी होगी.यात्रा में सुविधा होगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा को बधाई दी और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के प्रति आपकी अलग से दृष्टि है,बिहार में विकास कैसे हो आप लगातार लगे हुए हैं.

बिहार की समस्याओं के निदान के लिए आप बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं. आपके नेतृत्व में बिहार विकसित बिहार की तरफ अग्रसर हुआ है. आपने कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया है. इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं व अभिनंदन करता हूं.

मौके पर भाजपा राज्य परिषद् सदस्य हेमनारायण सिंह, सीपीएस ग्रुप चेयरमैन हरेंद्र सिंह, भाजपा नेता गुड्डू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी (प)दीपू चतुर्वेदी, पंकज सिंह, विजय सिंह मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के गैंगरेप एवं हत्या की घटना हुई है।  इस हैवानियत की सूचना के बाद डीआईजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना कारित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार एवं 3 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।

घटना के संबंध में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एनबीई बताया कि दिनांक-24.05.25 को जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत भटकेसरी गाँव के चिमनी भट्टा के पास एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना कारित कर उनकी हत्या कर दी गयी है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा की जा रही है। इस संबंध में मृत बच्ची के परिजन के फर्दबयान के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-98/25 दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना कारित करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार एवं 3 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। एसपी ने कहा कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

वरीय पदाधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत एक मार्च 2025 को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हुए हत्या कांड का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना में असरफ, पिता-सकरीद एवं फारूक, पिता-ईदमोहम्मद, दोनो साकिन-कवलपुरा, थाना-मशरक, जिला-सारण की हत्या कर शव को मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया था।

SIT ने अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार राउत, राहुल उर्फ मोम और जितेन्द्र राउत तीनो सा० मंझवलिया थाना-बनियापुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

क्या था घटना का कारण?

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि घटना का कारण यह था कि दिनांक-28.02.25 की रात्रि करीब 10:00 बजे मृतक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिस पर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो मृतको को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, पाँच मोबाइल बरामद किया है।

0Shares

Chhapra: सारण के जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के बाद शव बरामद किया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।  मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख पिता ईद मोहम्मद और अशरफ पिता सकरीद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।

इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है।

एसपी सारण और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुँच रहे हैं. जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराई जाएगी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-16.12.24 को जलालपुर थाना गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछ-ताछ किया गया।

पूछ-ताछ के दौरान मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत किया गया एवं इस संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। जाँच एवं प्राप्त आसूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है।

इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-279/24 दिनांक-16.12.2024 धारा 318(4)/338/336(3)/317 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त धुमन कुमार गिरी, पिता- स्वामीनाथ गिरी, साकिन- रूसी गमहरिया, थाना जलालपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

इसे भी पढ़ें: नगर थाना क्षेत्र से देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

0Shares

सम्मान सम्मान समारोह मे पुरस्कार पाकर गदगद हुए प्रतिभागी

जलालपुरः योगी बाबा क्विज क्लब के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के प्रतिभागी पुरस्कार पाकर गदगद हो गए. कोपा स्थित गणेश विवाह भवन में रविवार को योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के विजयी प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कक्षा सातवी आठवी वर्ग के प्रथम पुरस्कार विजेता सोनी कुमारी नवी दसवी के अनुष्का कुमारी व स्नातक वर्ग सतीश कुमार सहित 150 युवा प्रतिभागियोको पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में पांच शिक्षको सर्वश्री दिलीप कुमार सिंह,प्राचार्य शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर,संजय कुमार सिंह खेल शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसरख, मिथिलेश सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनौता परसा, ज्ञानेश्वर पांडे उ उच्च विद्यालय बरुआ रघुनाथपुर सीवान,अंजनी कुमार उ म वि भीतभेरवां गोपालगंज को प्रमंडलीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. वही डोरीगंज निवासी व गंगा बचाओ अभियान के श्री राम तिवारी को कुंभज ऋषि सम्मान,सुश्री राजश्री तथा राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा को पं महेन्द्र मिश्र कला सम्मान से सम्मानित किया गया.सांसद सिग्रीवाल व बजरंग दल के राहुल मेहता को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांसद सिग्रीवाल ने योगी बाबा क्विज क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण युवाओ मे प्रतियोगी भावना बन रही है.आज क्विज क्लब के रजत जयन्ती कार्यक्रम पर प्रमंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा के सैकड़ो प्रतिभागी युवाओ को सम्मानित किया जा रहा है. क्विज क्लब से तैयारी कर सैकड़ो युवा नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं.यह अद्वितीय है. उन्होने इसे राज्यस्तरीय बनाने की कामना की.

कार्यक्रम में मीडिया के दो दर्जन पत्रकारों, छायाकारो व 20 शिक्षको को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम मे रामजानकी संगीत महाविद्यालय के कलाकारो ने पं विनोद मिश्र,चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे स्वागत गीत,भजन व पं महेन्द्र मिश्र के पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया.

इसके पहले खेल शिक्षक संजय सिंह, मनोज सिंह, विनय मिश्रा, शिक्षक नेत सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

संचालन अखिलेश्वर पांडेय व सुजीत दूबे ने किया. बताते चले कि सितम्बर मे सारण प्रमंडल के सारण, सिवान, गोपालगंज के बीस प्रखंडो मे प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की ग ई थी. जिसमे नौ हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लिए थे.

सम्मान समारोह के मौके पर पटना के मोटिवेशनल गुरु विनय कुमार मिश्रा, कोपा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह,हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह,मंकेश्वर सिंह,भाजपा के जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय,राजद नेता सुधांशु रंजन,शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह,राजेश तिवारी, डा राजेश पांडेय, आकाश तिवारी, धीरज तिवारी, मनोकामना सिंह, राकेश कुमार सिंह,मनोज सिंह,सुरभीत दत्त, संतोष बंटी धर्मेंद्र तिवारी, रामकुमार सिंह मणीन्द्र पांडेय, सिद्धेश्वर सिंह,इंसाफ अली, डा कमलेश्वर पांडेय, हीतेश सिंह,अखिलेश्वर सिंह गीतेश गुंजन जयकिशोर सिंह प्रिंस यादव बंटी गुप्ता प्रियेश तिवारी, अविनाश तिवारी चंदन तिवारी गुडिया तिवारी कविता तिवारी राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। 

छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया। 

पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। 

उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया।  इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |

गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत माझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड के अनवल स्कूल के प्रांगण में लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा। आरक्षण के नाम पर विरोधियों के द्वारा नौटंकी की जा रही है। भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने को कहा। 

उन्होंने सभी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए 25 तारीख को क्रम संख्या 2 पर मतदान करने के लिए आग्रह किया। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग मिलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है। इस चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करना है। 

सभा में मंत्री लेसी सिंह, सुधीर सिंह, धूमल सिंह, सलीम परवेज, गौतम सिंह, ज्ञानचंद मांझी, बैजनाथ सिंह विकल, कामेश्वर सिंह मुन्ना लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, वीरेंद्र ओझा, राजग नेता हेमनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू चौधरी, उमेश तिवारी, मकेश्वर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, राजेश त्यागी, रमेश कुशवाहा, राजेश्वर कुंवर, रितेश सिंह आदि उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर बाजार, हरपुर, छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत बनाने के लिए 25 तारीख को अपने घर से निकलकर मत देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगला 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ जीर्णोद्वार, भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना,  भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तैदी के साथ दुश्मन के नाके चना चबाने काम, देश का जो विकास हुआ  उसमें महाराजगंज का विकास हुआ। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। मोदी सरकार ने संविधान को सम्मान दिया है।  मोदी की गारंटी, अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी, हर घर में नल जल पहुंचाना, हर गरीबों के सिर के ऊपर पक्की छत की गारंटी। 

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह, टुनटुन पटेल, नरसिंह सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, परमात्मा सिंह, मणि भूषण दुबे, उत्तम कुमार  समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

0Shares