सम्मान समारोह मे पुरस्कार पाकर गदगद हुए प्रतिभागी

सम्मान समारोह मे पुरस्कार पाकर गदगद हुए प्रतिभागी

सम्मान सम्मान समारोह मे पुरस्कार पाकर गदगद हुए प्रतिभागी

जलालपुरः योगी बाबा क्विज क्लब के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के प्रतिभागी पुरस्कार पाकर गदगद हो गए. कोपा स्थित गणेश विवाह भवन में रविवार को योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के विजयी प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कक्षा सातवी आठवी वर्ग के प्रथम पुरस्कार विजेता सोनी कुमारी नवी दसवी के अनुष्का कुमारी व स्नातक वर्ग सतीश कुमार सहित 150 युवा प्रतिभागियोको पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में पांच शिक्षको सर्वश्री दिलीप कुमार सिंह,प्राचार्य शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर,संजय कुमार सिंह खेल शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसरख, मिथिलेश सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनौता परसा, ज्ञानेश्वर पांडे उ उच्च विद्यालय बरुआ रघुनाथपुर सीवान,अंजनी कुमार उ म वि भीतभेरवां गोपालगंज को प्रमंडलीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. वही डोरीगंज निवासी व गंगा बचाओ अभियान के श्री राम तिवारी को कुंभज ऋषि सम्मान,सुश्री राजश्री तथा राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा को पं महेन्द्र मिश्र कला सम्मान से सम्मानित किया गया.सांसद सिग्रीवाल व बजरंग दल के राहुल मेहता को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांसद सिग्रीवाल ने योगी बाबा क्विज क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण युवाओ मे प्रतियोगी भावना बन रही है.आज क्विज क्लब के रजत जयन्ती कार्यक्रम पर प्रमंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा के सैकड़ो प्रतिभागी युवाओ को सम्मानित किया जा रहा है. क्विज क्लब से तैयारी कर सैकड़ो युवा नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं.यह अद्वितीय है. उन्होने इसे राज्यस्तरीय बनाने की कामना की.

कार्यक्रम में मीडिया के दो दर्जन पत्रकारों, छायाकारो व 20 शिक्षको को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम मे रामजानकी संगीत महाविद्यालय के कलाकारो ने पं विनोद मिश्र,चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे स्वागत गीत,भजन व पं महेन्द्र मिश्र के पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया.

इसके पहले खेल शिक्षक संजय सिंह, मनोज सिंह, विनय मिश्रा, शिक्षक नेत सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

संचालन अखिलेश्वर पांडेय व सुजीत दूबे ने किया. बताते चले कि सितम्बर मे सारण प्रमंडल के सारण, सिवान, गोपालगंज के बीस प्रखंडो मे प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की ग ई थी. जिसमे नौ हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लिए थे.

सम्मान समारोह के मौके पर पटना के मोटिवेशनल गुरु विनय कुमार मिश्रा, कोपा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह,हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह,मंकेश्वर सिंह,भाजपा के जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय,राजद नेता सुधांशु रंजन,शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह,राजेश तिवारी, डा राजेश पांडेय, आकाश तिवारी, धीरज तिवारी, मनोकामना सिंह, राकेश कुमार सिंह,मनोज सिंह,सुरभीत दत्त, संतोष बंटी धर्मेंद्र तिवारी, रामकुमार सिंह मणीन्द्र पांडेय, सिद्धेश्वर सिंह,इंसाफ अली, डा कमलेश्वर पांडेय, हीतेश सिंह,अखिलेश्वर सिंह गीतेश गुंजन जयकिशोर सिंह प्रिंस यादव बंटी गुप्ता प्रियेश तिवारी, अविनाश तिवारी चंदन तिवारी गुडिया तिवारी कविता तिवारी राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें