जमीनी विवाद को लेकर सिसवा गांव में चली गोली पिता-पुत्र घायल

इसुआपुर : थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमे दो लोगों को गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए. जिसमें अरुण सिंह पिता शीतल सिंह तथा उनके पुत्र अंशु कुमार शामिल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्ष आपस में टकरा गए. तू तू मय मय के बाद गोली चलने तक की नौबत आ गई. जिसमें एक पक्ष के अरुण सिंह तथा उनके पुत्र अंशु कुमार घायल हो गए. जिन्हें इसुआपुर सीएचसी में लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.

सीएचसी के चिकित्सक मोहित राज ने चिकित्सा के पश्चात बेहतर इलाज हेतु दोनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. पूछे जाने पर उन्होंने बताया एक्स-रे के बाद ही वह बता सकते हैं की घाव कैसे लगी है.

इस बाबत इसुआपुर के थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी.

0Shares

इसुआपुर में तीन दीवार को काटकर स्वर्ण दुकान में चोरी की वारदात

इसुआपुर: थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एसएच 90 के किनारे मथुरा प्रसाद एंड संस ज्वेलर्स में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम देने के मामला प्रकाश में आया है.

घटना बीती रात की है. जहां चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध मारकर तीन दीवार को काटते हुए दुकान के तिजोरी तक पहुंच गए तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस बीच बाजार में चौकीदारी कर रहे चौकीदार या प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

चोर दुकान में घुसकर चोरी करते रहे और प्रशासन सोता रहा. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को जब इस बात का पता चला. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद ने इसकी सूचना थाने को दी. चोरी की इस घटना से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है.

दुकानदारों का कहना है कि अगर इसी तरह चोरी होती रही तब तो फिर कोई दुकानदार दुकानदारी नहीं कर पाएगा. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद में चोरी की घटना के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

0Shares

खाद वितरण को लेकर इसुआपुर में किसानों ने मचाया बवाल, रोड जाम कर आवागमन किया ठप्प

इसुआपुर: सरकारी अनुदान से मिलने वाले उर्वरक यूरिया को लेकर इसुआपुर प्रखंड के किसानों ने भारी बवाल मचाया. खाद वितरक हिंदुस्तान बीज भंडार के सामने एसएच 90 को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया.

लोगों का कहना था कि खाद्य होते हुए भी वितरक खाद का वितरण नहीं कर रहे हैं. वहीं खाद्य वितरण मेराज अहमद का कहना है की सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी हुई है. यह समस्या पूरे बिहार स्तर पर हुआ है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही सर्वर ठीक हो जाएगा यूरिया का वितरण कर दिया जाएगा. इस बीच सड़क जाम करने वाले किसानों को इसुआपुर के अंचल अधिकारी पुष्कल कुमार, एमओ प्रभारी नीरज गुप्ता, थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने समझा-बुझाकर शांत कराया तथा आवागमन बहाल हुआ.

हालांकि विभाग द्वारा दोपहर बाद सर्वर ठीक कर दिया गया है लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा वितरण पर रोक लगाई गई है. खाद का वितरण बुधवार से किया जाएगा. जिसके लिए पहले ही लाभुको के 503 आधार कार्ड जमा कर लिया गया है.

वही दुकानदार का कहना है कि महज़ 450 खाद का आवंटन है, कम से कम लाभुक के अनुसार 5000 बोरी खाद की आवश्यकता जाहिर की. जिसपर अंचल पदाधिकारी ने खाद की आपूर्ति का आश्वासन दिया.

प्रदर्शन करने वालों में मुनीलाल राय, नवल किशोर कुमार, राम बहादुर राय, चंद्रमा राय, संजय राय, धनु लाल राय, अर्जुन कुमार, गुड्डू यादव, जावेद अख्तर, रविंद्र शर्मा, प्रमोद राय, रोहन राय सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.

0Shares

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

मृतकों में

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)

2 हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3 रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4 अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5 संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला, इसुआपुर थाना )

6 कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )

7 अजय गिरी, पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक थाना

8 मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, मशरक

9 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त, मशरक थाना

10 जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह, बेन छपरा, मशरक

शामिल है. इसके अलावे अमनौर और मढ़ौरा में भी संदिग्धावस्था में मौत की घटना सामने आ रही है.

उधर मशरक में इस घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा मशरक महमदपुर और मलमलिया शीतलपुर रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों एवम मृतक के परिजनों ने मशरक थाना के समीप शव रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई.

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीडीसी, एसडीओ मढ़ौरा, एसडीपीओ मढ़ौरा, सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मशरक और इसुआपुर के डोईला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डीएम एवं एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ को क्षेत्र में लगातार बने रहने और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

जहरीली शराब से सारण में फिर हुई मौतें!

Chhapra: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद लगातार शराब पीने से लोगों के मौत की खबरें सामने आ रहीं हैं. ताजा मामले में जिले के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कई लोगों के मौत की खबरें हैं.

मृतकों में कुणाल कुमार सिंह, (35) पुत्र जद्दू सिंह, जद्दू मोड़, मशरक. रामजी साह पिता गोपाल साह, जद्दू मोड़ मशरक, मनोज कुमार सिंह पिता वकील सिंह, डोईला, इसुआपुर, अमित रंजन पुत्र वीरेंद्र कुमार, बिचेंद्र राय पिता नरसिंह राय, डोईला, हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरक, संजय सिंह पुत्र वकील सिंह, डोइला शामिल हैं.

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है.

0Shares

चोरी की 5 मोटरसाइकिल, टीवी इनवर्टर बैटरी के साथ सात गिरफ्तार

इसुआपुर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमे तीन नाबालिग भी बच्चें भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल के साथ टीवी और इन्वर्टर भी बरामद किया है.

गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा तथा प्यारेपुर गांवों के सादिक अली, एनामुल अली, नुमान अहमद, राजा बाबू बताए जाते है वही इनमे तीन नाबालिग सदस्य भी शामिल है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एक दूसरे की निशानदेही पर एक एक कर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमे चोरी के 5 मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, एक इनवर्टर तथा एक इनवर्टर बैटरी भी बरामद किया गया.

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चोरी की घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. डीएसपी ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया.

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, पुअनि सवर्ण सुप्रिया, अलख देव प्रसाद, उपेंद्र राय व पुलिस बल शामिल थे.

0Shares

मुखिया ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, झाड़ू उठाकर करने लगे सफाई

Isuapur: पंचायत को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने के उद्देश्य को लेकर मुखिया ने खुद हाथों में झाड़ू उठा सफाई का बीड़ा उठाया है. जिससे की स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में सामाजिक चेतना जागृत हो. जागरूक होकर जनता अपने घर से लेकर पंचायत तक स्वच्छता में आगे बढ़े.

इसी परिकल्पना को लेकर सोमवार को डटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय द्वारा खुद हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुखिया द्वारा स्थानीय भगवानपुर और प्यारेपुर के विद्यालयों में साफ सफाई की गई तथा छात्रों, शिक्षकों को भी विद्यालय के साथ साथ अपने घर गांव को साफ सुथरा रखने का पाठ पढ़ाया गया.

श्री राय ने कहा कि पंचायत के विद्यालयों से इसकी शुरुआत की गई है, इसके बाद छठघाट और फिर पंचायत के सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए वार्ड और पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की बैठक कर उन्हे जागरूक भी किया जाएगा. जिससे कि स्वच्छता और स्वास्थ्य में पंचायत बेहतर साबित हो सकें.

इस अभियान में जानकदेव यादव, रोहित कुमार सिंह, मनीष सिंह, कालीदास, धनंजय कुमार, पुर्णवासी यादव, अजमत अली, दीपक कुमार, शंभू शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: मुड़वा बजार पर बना 50 फीट का रावण, आज होगा पुतला दहन

छपरा : इसुआपुर के मुरवा बजार पर बुधवार को रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा. जिसमें प्रखंड के अलग-अलग गाँव के लोग शामिल होंगे. वही शाम 7 बजे रावण का पुतला दहन होगा.

कोरोना के कारण पिछले दो सालों से गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था. कमेटी के अध्यक्ष संतोष यादव उर्फ भोला ने कहा कि इसुआपुर में इस साल रावण का पुतला 50 फीट का बना है. इस बार गया के कुशल कलाकारों ने पुतला का निर्माण किया है.

0Shares

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

इसुआपुर : छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग पर पुरसौली यात्री शेड के समीप छपरा से मसरख की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के मोहनलाल ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र हरे कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है.

मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल आए थे. जहां से घर लौटने के क्रम में वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. ज़हां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसुआपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का रो रो के हाल बुरा है.

0Shares

Chhapra/Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली के परिसर में स्थित पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर किसी ने शव को लटका दिया है इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

मृत युवक राजापट्टी के डूमरसन का बताया जाता है. जो अपने ससुराल इसुआपुर आया था. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

छपरा- मशरक मुख्य मार्ग पर सड़क से सटे प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली में पेड़ से लटके शव की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह उजाला होने के बाद आसपास बने लाइन होटल पर गाड़ियां लगाकर लोग शौचालय जा रहे थे. सुबह सुबह पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर लोग घबरा गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्कूल में पेड़ से शव लटकने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे लोगों की भीड़ जुट गई.

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव के अवलोकन के पश्चात उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमे आत्महत्या की बाते सामने आई है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया, डुमरसन का रामबाबू राम बताया जाता है. जो इसुआपुर में ससुराल आया था.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल में बीती रात पत्नी और उसके घर वालो से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मृतक ने ऐसा कदम उठाने की बातें कही जा रही है. हालाकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच के लिए पुलिस मृतक के ससुराल दरवां गांव में पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

0Shares

पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व मंत्री रामदास राय, पूर्व मंत्री की स्थापित होगी प्रतिमा

इसुआपुर: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन पर पूर्व मंत्री रामदास राय के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर मुखिया सह राजद जिला महासचिव अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मंत्री रामदास राय तरैया के गांधी थे. उनके संघर्ष की गाथाएं आज की पीढ़ी को सीख देने का काम करती है. ऐसे में पूरे तरैया विधानसभा में उस महान व्यक्तित्व की एक भी प्रतिमा की स्थापना नही हो सकी है. विधानसभा क्षेत्र वासियो की मांग को ध्यान में रखते हुए तरैया के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री स्व रामदास राय के प्रतिमा की स्थापना डटरा पुरसौली पंचायत भवन के प्रांगण में किया जाएगा.

पूर्व मंत्री स्व.रामदास राय के निजी सहायक रह चुके राजद नेता रामयोध्या राय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में विधानसभा में मेरे पंचायत में पूर्व मंत्री की प्रतिमा की स्थापना का निर्णय सराहनीय है.

भूमि दाता शंकर राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि मेरे भूमि में ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा स्थापित होगी. इस निर्णय से क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है.

0Shares

इसुआपुर: महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्वक संपन्न, फूहड़ गीतों पर अर्धनग्न नर्तकियों ने रातभर परोसी अश्लीलता

इसुआपुर: भादो मास के अमावस्या की रात इसुआपुर बाजार में 5 स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ महावीरी झंडा मेले की शुरुआत हुई. मेले में इसुआपुर, अचीतपुर, पुरसौली, आतानगर और विशुनपुरा गांव के बने मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों और लाइसेंस धारियों ने किया. पगड़ी की रस्म के साथ अतिथियों के सम्मान के साथ झंडा मेला प्रारंभ हुआ. प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से महावीरी झंडा आखाड़ा के साथ पहुंचा. जहां हाथी, घोड़ा गाजे बाजे के साथ जुलूस पहुंचा.

मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए दुकानें सजी थी. कोरोना काल के दो वर्ष बाद लगे इस महावीरी झंडा मेले को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह था. मुख्य बाजार क्षेत्र में बच्चों के लिए झूले लगे थे जहां बच्चों ने इसका लुफ्त उठाया. नाव, लिफिटिंग, बाइक, कार और स्काई व्हील पर बच्चों ने जमकर मस्ती की. वही महिलाओं ने भी मेले में जमकर खरीददारी की. बच्चों के खिलौने और दैनिक जरूरत के दर्जनों दुकानें सजी थी. इसके अलावे जलेबी, चाट, फुचका, आइस्क्रीम, चौमिंग और दर्जनों मीट चावल की दुकानें लगी थी. पूरी रात चले इस मेले में खाने पीने के सामानों की खूब बिक्री हुई.

उद्घाटन के बाद स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गीत संगीत में मेले में घूम रहे लोगों ने गोते लगाए. रात के बढ़ने के साथ ही मंचों पर भोजपुरी गीत बजने लगे. जिसके बाद फुहड़ता के साथ नर्तकियों का अर्धनग्न डांस शुरू हुआ. आधी रात के बाद यह धीरे धीरे यह मेला अश्लीलता की हदों को पार करने लगा. भोजपुरी के फूहड़ और द्विअर्थी गीत पूरी रात मेला घूमने वाले लोगों के लिए अश्लीलता पड़ोसी गई. वही सुरक्षा और विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.

मेले में विधि व्यस्था को लेकर मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ द्वारा बाजार में बने कंट्रोल रूम में कैंप किया जा रहा था. वही मशरख, भेल्दी, छपरा, मढ़ौरा, अमनौर सहित कई आसपास के थानों की पुलिस और पदाधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. पूरी रात मेले में हर वर्ग के लोगों की धमा चौकड़ी मची रही जिसमे महिलाएं भी शामिल थी. शनिवार की अहले सुबह तक सभी मंचों पर ऑर्केस्ट्रा प्रारंभ था. लोगों ने दो वर्षो बाद लगे इस मेले का भरपूर आनंद उठाया.

0Shares