Chhapra/Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली के परिसर में स्थित पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर किसी ने शव को लटका दिया है इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
मृत युवक राजापट्टी के डूमरसन का बताया जाता है. जो अपने ससुराल इसुआपुर आया था. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
छपरा- मशरक मुख्य मार्ग पर सड़क से सटे प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली में पेड़ से लटके शव की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह उजाला होने के बाद आसपास बने लाइन होटल पर गाड़ियां लगाकर लोग शौचालय जा रहे थे. सुबह सुबह पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर लोग घबरा गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्कूल में पेड़ से शव लटकने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे लोगों की भीड़ जुट गई.
जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव के अवलोकन के पश्चात उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमे आत्महत्या की बाते सामने आई है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया, डुमरसन का रामबाबू राम बताया जाता है. जो इसुआपुर में ससुराल आया था.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल में बीती रात पत्नी और उसके घर वालो से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मृतक ने ऐसा कदम उठाने की बातें कही जा रही है. हालाकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच के लिए पुलिस मृतक के ससुराल दरवां गांव में पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
-
पुराने दिनों के मनोरंजन का साधन बायस्कोप, क्या आपने देखा है?
-
गणतंत्र दिवस: बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
-
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 | छपरा | Chhapra Today
-
गणतंत्र दिवस 2023 | आकर्षक झांकियां | Chhapra Today
-
राजेंद्र महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
-
सरस्वती वंदना | सत्येंद्र दूरदर्शी | Saraswati Vandana | Satyendra Doordarshi | Bhojpuri भोजपुरी
-
गणतंत्र दिवस 2023 | ध्वजारोहण | Chhapra Today
-
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन
-
गणतंत्र दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान
-
छपरा में फिल्म पठान के विरोध में उतरे हिंदुत्ववादी संगठन, विरोध के बाद पुनः शुरू हुआ शो