Chhapra: गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वही एक अन्य को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ा था जिसकी पिटाई के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

सारण एसपी धूरत सायली ने गड़खा थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोतीराजपुर में पूर्व की विवाद को लेकर नरेंद्र सिंह और संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा नित्यानंद सिंह जख्मी है. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

इस मामले में पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के उपेंद्र भारती उर्फ बुलेट बाबा, राजनाथ शाह, रोहित कुमार और विजय महतो को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य अपराधी परशुराम राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था जिसकी पिटाई के कारण इलाके के क्रम में मौत हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में मोतीराजपुर गांव का शौकत अली फरार है जिसका मृतक संजय सिंह से पूर्व में विवाद चल रहा था.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने एक होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया एवं पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञात हो कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी गरखा के छठ घाट पर लगाई गई थी. पुलिस लाइन से गरखा छठ घाट होमगार्ड का जवान जा रहा था. छठ घाट पर आने के दौरान अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गरखा विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए गरखा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

119 – गरखा विधानसभा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय
2. पुजा कुमारी — निर्दलीय
3. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
4. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी
5. अमन चौधरी — जनता राज विकास पार्टी
6. संतोष माँझी — प्राउटिस्ट सर्व समाज
7. मुनेश्वर चौधरी — जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
8.शिव प्रसाद माँझी — निर्दलीय

9. वरूण कुमार दास — पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
10. सबिता देवी — बहुजन समाज पार्टी
11. विगन माँझी — निर्दलीय

0Shares

Garkha: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी सह गड़खा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ. चरण दास ने गड़खा के केवानी गांव में खेती व मजदूरी करने वाले ग्रामीणों से संवाद किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने माला पहनाकर पूरे गर्मजोसी के साथ उनका स्वागत किया. मौके पर चरण दास ने भी सभी ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया.

ग्रामीणों से जनसंवाद करते डॉ. दास ने कहा कि सरकार ने देश में 22,000 हाट को संगठित खुदरा कृषि मंडियों में विकसित करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही आलू, प्याज़ और टमाटर की खेती करने वाले किसानों को फायदा देने के लिए सरकार ने इन ग्रामीण हाटों को ऑपरेशन ग्रीन से जोड़ने जा रही है. फल और सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं. ऑपरेशन ग्रीन आलू, प्याज़ और टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी योजना है. अभी तक सरकार धान और गेहूं की खरीद खास तौर पर करती थी, लेकिन ऑपरेशन ग्रीन की वजह से अब इन फसलों को भी निर्धारित एमएसपी पर सरकार खरीदेगी. ग्रामीण खुदरा बाज़ार बनने से किसान अब टमाटर जैसी जल्द खराब होने वाली फसलें भी गाँव की बाज़ारों में मंडी भाव पर बेच सकेंगे. इन फसलों को मंडी में ले जाने के लिए किसान को ट्रांसपोर्ट का भाड़ा भी देने पड़ता है। देश में उगाई जाने वाली सब्जियों में सबसे अधिक खेती आलू, प्याज और टमाटर की होती है। केंद्र सरकार के इस फैसले से सभी किसानों का उद्धार होगा.

इस मौके पर मनोज पांडेय, रामरीत राम, मनीष कुमार, दशरथ राम, मनोहर दास, हीरा मांझी, चंदेश्वर राम, शंभु पासवान, राम सरिखन राम, विश्वास सिंह, रामायण राम, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, हीरा राम, मेघनाथ राम, ब्रजेश कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर के समीप सोमवार को ट्रक के कुचलने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मिठेपुर गाँव निवासी राजेश्वर राय 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राय बताया जाता है. मृतक मुख्य सड़क के बगल में दुध लेकर डेयरी फार्म पर गया था और वहा से वापस हुआ तभी गरखा से मानपुर की ओर जा रही ट्रक ने युवक को ठोकर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ठोकर मारकर भाग रहे चालक को लोगों ने पीछाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस घटना से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप शव को सड़क पर रख सड़क जाम करते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने के साथ साथ सरकारी मुआवज़े की माँग करने लगे. सूचना पर अचंलाधिकारी मो इस्माइल और गरखा, भेल्दी, खैरा थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास करने लगे. साथ ही पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि के अन्तर्गत रुपये देने की बाते कही. इस बात पर सड़क जाम कर रहे लोग संतुष्ट नही हुए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की माँग करने के साथ उचित मुआवज़े की माँग करने लगे.

इसी बीच आक्रोशित लोग ईट पत्थर चलाने लगे और वहा खड़ी प्रशासन को खदेड़ दिया. पत्थरबाजी में अचंलाधिकारी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी जाती है.

सभी घायलों को ईलाज के लिए गरखा पीएचसी में भर्ती किया गया.  मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

0Shares

Chhapra: शिक्षा जीवन का आधार है, मनुष्य जीवन में अर्जित शिक्षा समाज के लिए विकास एवं बदलाव में अहम भूमिका निभाती है. समाज के साथ-साथ स्वयं के उत्थान में भी यह महत्वपूर्ण योगदान देती है. जिससे क्षेत्र, समुदाय एवं राज्य का नाम गौरवान्वित होता है.

देखिये खास मुलाकात 

5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस पर सारण की धरती एक बार पुनः गौरवान्वित होगी, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक को “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020” से नवाजा जाएगा. राष्ट्रीय पटल पर प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की धरती सारण का नाम एक बार पुनः रौशन होगा.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए बिहार के सारण से चयनित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत करते हुए अपने शिक्षण के अनुभवों को साझा किया. गड़खा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसमारा के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर पाठक का कहना है कि समयनिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठता को अगर जीवन का आधार मान लिया जाए तो किसी भी ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है.

अपने शिक्षण अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में अपने पहले पदस्थापन विद्यालय सोनपुर के मध्य विद्यालय गंगाजल के तत्कालीन प्रधान शिक्षक की मृत्युपरांत विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी मिली.

प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी तथा तत्कालीन विद्यालय की दयनीय स्थिति देखकर उनमें कुछ करने की ललक पैदा हुई. विद्यालय की तस्वीर कैसे बदले इसके लिए प्रयास शुरू हुआ, स्थानीय ग्रामीणों से विद्यालय व्यवस्था में बदलाव की बातचीत हुई, ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल की, व्यवस्था में बदलाव शुरू देख अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंचा, विद्यालय की तस्वीर बदल गई.

इसी दौरान 2003 में ही “हाउ टू टीच” प्रोग्राम के लिए मास्टर ट्रेनर चयनित किया गया, कारवां आगे बढ़ा 2005 के बाद 2007 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाया गया, बालिका शिक्षा के लिए जेंडर कोऑर्डिनेटर बनाया गया, विद्यालय प्रधान शिक्षक के पद पर रहते हुए सभी दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करता रहा.

बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस
श्री पाठक ने बताया कि बालिका शिक्षा पर उनका विशेष फोकस रहा है. दलित, पिछड़े बच्चियों को सफल बनाना, उन्हें आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ उन्होंने उत्प्रेरण केंद्र, उत्थान केंद्र जैसे सरकारी कार्यक्रमों को लगन से किया. जिसके कारण संपूर्ण बिहार में सारण के उत्प्रेरण केंद्र को मॉडल उत्प्रेरण केंद्र चयनित किया गया.

चंदे की राशि से कराया शौचालय निर्माण, 1 वर्ष में बदली विद्यालय की तस्वीर

अखिलेश्वर पाठक ने बताया कि विशेष स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत उन्हें उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरोना का दायित्व सौंपा गया. वर्ष 2012 से संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीरौना में सिर्फ नामांकन और फॉर्म भरने की प्रक्रिया ही सक्रिय थी. छात्र छात्राओं के लिए ना शौचालय था और ना ही अन्य सुविधा. छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संकल्प लिया कि बिना विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराए विद्यालय नहीं आऊंगा. विद्यालय में शौचालय का निर्माण कैसे हो इसके लिए उन्होंने मंथन किया. पूरे गांव में संपर्क कर लोगों के समक्ष समस्याओं को रखा शौचालय शौचालय निर्माण के लिए गांव में घूमकर लोगों से चंदा एकत्रित कर 98 हजार 176 रुपये की राशि जमा की.

लोगों से मिलकर करीब 1 एकड़ की भूमि विद्यालय के नाम से करवाई जिसके बाद विद्यालय में शौचालय चहारदीवारी का निर्माण चंदे के रुपए, सरकारी राशि तथा खुद के वेतन से कराया. जिसका फल था कि उन्नयन केंद्र के संचालन के लिए जिले के चयनित 5 विद्यालयों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीरौना भी शामिल था. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा अखिलेश्वर पाठक को सम्मानित भी किया गया.

वर्ष 2019 में मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के बने प्रधानाध्यापक
श्री पाठक ने बताया कि वर्ष 2019 के माह जुलाई में उनकी पोस्टिंग बतौर प्रधान अध्यापक के रूप में मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा में हुई. विद्यालय के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन का भी दायित्व श्री पाठक को प्राप्त हुआ. विद्यालय की स्थिति को देखकर पुनः बदलाव के लिए श्री पाठक ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रयास शुरू किया. छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय के चारों ओर बांस की चचरी से चाहरदीवारी का निर्माण कराया. ग्रामीणों से विद्यालय की तस्वीर बदलने के लिए बातचीत की, विद्यालय के विकास को देखते हुए ग्रामीणों ने भी सहायता की.

प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से बदल गया विद्यालय दृश्य
श्री पाठक का कहना है कि विद्यालय की तस्वीर बदलने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला, प्रयास करने से ही कार्य संपादित होता है इस ऊर्जा के साथ विकास कार्यों में 98% ग्रामीणों ने उनका सहयोग दिया. विद्यालय में मूल चूल परिवर्तन किया गया. कोरोना काल में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा Quraintine सेंटर के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बनी चचरी की चाहरदीवारी देख और विद्यालय के भूमि को देखते हुए मनरेगा के तहत बाउंड्री वॉल निर्माण का निर्देश दिया गया. वर्तमान समय में अंतिम चरण में है.

बिहार का एकलौता विद्यालय जहां बच्चों के लिए बना है एमडीएम भोजनालय
श्री पाठक ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा बिहार का इकलौता विद्यालय है जहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए भोजनालय की व्यवस्था है, पीने के लिए आर ओ फिल्टर लगा है, साथ ही साथ भोजनालय में 40 नल पॉइंट लगाए गए हैं जिससे कि पेयजल आपूर्ति होती है. बच्चे इस भोजनालय में आराम से बैठकर मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ लेते हैं.

सीसीटीवी की निगरानी में है संपूर्ण विद्यालय

मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जाती है. सीसीटीवी से ही छात्र-छात्राओं पर लगातार निगरानी और उनकी सुरक्षा का जायजा लिया जाता है.

डिजिटल इंडिया के तहत प्रोजेक्टर से होती है पढ़ाई
श्री पाठक ने बताया कि विद्यालय में बेहतर शिक्षण के लिए वह स्वयं सभी शिक्षकों के साथ लगे रहते हैं. उनके प्रयास से स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से एक आधुनिक प्रोजेक्टर मिला है. जिससे वर्गों का संचालन डिजिटल रूप में किया जाता है. विद्यालय के बच्चे इस प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्ग 1 से 12 तक की पढ़ाई कर सकते हैं. बच्चों में ज्ञान के विकास को लेकर इस प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाई जाती है. ज्ञानवर्धक फिल्मों से वह काफी कुछ सीखते हैं.

छात्रों की बनती है बायोमेट्रिक हाजिरी, कंप्यूटर की होती है पढ़ाई
विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है. जिससे छात्र समय के पाबंद बने. साथ ही साथ सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.

प्रधान शिक्षक को बेहतर कार्यों के लिए किया जाता रहा है सम्मानित
सामाजिक सहयोग से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के विकास तथा विद्यालय में परिवर्तन की अभूतपूर्व कार्यों के लिए राज्य से जिला स्तर तक अखिलेश्वर पाठक को कई बार सम्मानित किया जा चुका है. जिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारी द्वारा श्री पाठक के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी 15 अगस्त, 26 जनवरी, मानव श्रृंखला सहित अन्य प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा रहा है.

आगामी 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के चयन के लिए छपरा टुडे अखिलेश्वर पाठक को अग्रिम शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

0Shares

Garkha: कोविड -19 के बावजूद छपरा में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया. शहर के तमाम सरकारी कार्यालयों, निजी स्कूलों व संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया. इसी बीच सारण के गरखा स्थित संत जोसेफ अकादमी में अलग ही नज़ारा देखने को मिला.

स्कूल प्रशासन ने बाढ़ के पानी के बीच तिरंगा फहराया गया. दरअसल जिले में आई बाढ़ के कारण संत जोसेफ एकेडमी के कैंपस में भी पूरी तरह से पानी भर गया है. जिसके बाद 15 अगस्त के मौके पर निदेशक ने पानी में ही तिरंगा फहराने का निर्णय लिया. जिसके बाद यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि बांध टूट जाने से काफी दिनों से बाढ़ का पानी स्कूल में जमा हो गया है और पूरा स्कूल कैंपस बाढ़ के पानी में डूब गया है. आज बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. इसके अलावा सारण में कई और जगहों से ऐसी तस्वीरें आयीं जहां लोग बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराते हुए नज़र आए.

0Shares

Garkha: सारण के गरखा में आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आये 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को दिन में हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गरखा में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.

मिली  जानकारी के अनुसार गरखा के महमदा व आसपास के क्षेत्रो में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी. इस दौरान खेत में काम कर रहा किसान व  3 राहगीर इसकी चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

मृतकों में अवतार नगर थाना निवासी 45 साल के रामायण साह शामिल हैं. रामायण महमदा स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज बादलों के तेज गर्जन के साथ  बिजली गिरी और वो उसके चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

वहीं तीन अन्य मृतकों में महमदा के बखानी टोला निवासी 65 साल के ठाकुर राय, 45 साल की सरोजा देवी और 7 साल का बच्चा रवि कुमार हैं. आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद गाँव में मातम पसर गया है.Sha

0Shares