Ekma: नगर पंचायत के वाड नम्बर 4 में मुख्यालय स्थित डाक घर परिसर में 24 सितम्बर को पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है. एकमा सहित आसपास के लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए दूसरी जगह नही जाना पडेगा.

बताते चलें कि स्थानीय मुख्य डाकघर के प्रांगण में 24 सितंबर को पासपोर्ट कार्यालय के उदघाटन की तिथि सुनिश्चित कि गई है. जिसके निरीक्षण को लेकर एकमा पहुंचे विदेश मंत्रालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन. के. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस का पोस्ट खोला जा रहा है.

इस के पहले महाराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिह सिग्रिवाल द्वारा कार्यालय का शिलान्यास हुआ था. जिसके सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. गुरुवार को पासर्पोट कार्यालय को मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई है. जिसके लिए तैयारी जोरो पर है.

आर के सिह ने बताया कि क्षेत्र सहित देश के किसी जगह पर निवास कर रहे नागरीकों को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट अप्लाई कर सकते है. उन्हें अब पटना जाने की जरूरत नहीं पडेगी. अब यहां के नागरिकों को विदेश जाना और आसान हो गया है. इसके लिए 21 तरह के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. जिनमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र, आदि शामिल है.

इस मौके पर पोस्ट मास्टर तारकेशवर साह, सीनियर सुपरिटेंडेंट सुबोध कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, सांसद प्रतिनिधि पंकज सिंह, चैतेन्दर नाथ सिंह, रामा रंजन सिंह, राजीव कुमार सिह उफँ मंटू सिह, प्रभात कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Ekma: एकमा थाना क्षेत्र के आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के खेदन साह की पत्नी मुन्नी देवी ठगी का शिकार हो गयी. ठगों ने सरकारी योजना का लाभ दिलवाने की चिकनी बातें कर महिला से आभूषण लेकर फरार हो गये.

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के खेदन साह के दरवाजे पर पहुंचे और सरकारी योजनाओं के तहत शौचालय बनाने के लिए बारह हजार रूपये नकद तत्काल देने का भरोसा दिया.

तत्पश्चात उच्चकों ने फोटो खिंचने के मुन्नी देवी को हाथ मुह साबुन से साफ करने और शरीर पर से गहने को उतार कर फोटो खिंचने की बात कही. वहीं मुन्नी देवी का पुत्र राशन व आधार कार्ड की छाया प्रति कराने के लिए आमड़ाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप चला गया.

इसी बीच मौका पाकर उच्चकों ने नाटकीय ढ़ंग से मुन्नी देवी का आभूषण चोरी कर लिया.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने दाउदपुर के थानाध्यक्ष उमेश पांडेय को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दैनिकी लंबित रखने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाना के हाजत में बिना सूचना और प्रविष्टि के एक युवक को रखा गया था. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही का धोतक है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गौए व्यक्ति के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एवं सअनि उमाचंद शर्मा की भूमिका के संबंध में जांच कर अंचल पुलिस निरीक्षण से प्रतिवेदन मांगा गया है.

0Shares

Ekma: थानाक्षेत्र के हाई स्कूल के समीप बाइक की चोरी कर रहे दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस संबंध थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि हाई स्कूल के समीप से बाइक की चोरी कर रहे दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चोर एकमा थाना क्षेत्र के राजू प्रसाद एवं जितेंद्र प्रसाद बताए जाते है.

जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान इन चोरों की क्षेत्र के कई स्थानों से बाइक की चोरी घटना को अंजाम दिया गया था.

0Shares

छपरा (सारण): विधायक श्रीकांत यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचार कराने आये लोगों की समस्याएं सुनी और निदान कराने का भरोसा दिया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विधायक से कोरोना काल में अस्पताल में उत्पन्न समस्याओं रूबरू कराया. विधायक श्रीकांत यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार व प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अवधेश यादव, अहमद अली, जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, बिजय यादव, जाकिर हुसैन, राकेश रवि, जितेन्द्र सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

0Shares

Ekma : एकमा थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में खेलने के दौरान करंट लगने से राजेश यादव के पुत्र विद्यापति यादव की मौत हो गई.

बताया जाता है कि विद्यापति यादव अन्य बच्चों के साथ अपने पड़ोसी के दलान में खेल रहा था. इसी दौरान विद्यापति यादव के हाथ से बिजली के खुले तार का स्पर्श हो गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

इस घटना के बाद गांव मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विधायक श्रीकांत यादव ,अवधेश यादव व कामरेड अरूण कुमार ने राजेश यादव के पुत्र विद्यापति के असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एकमा के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलेवरी पॉइंट से हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 4 लाख 51 हजार रुपये के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पैंट, शर्ट, 1 बाइक, हेलमेट एवं 2 मोबाइल को भी बरामद किया है.

API key not valid. Please pass a valid API key.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट में विगत 3 मई को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को लेकर एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस लूट कांड में 17 लाख 56 हजार 299 रुपये लूट की एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इस मामले में जांच शुरू की गई. प्रथम दृष्टया ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट के कार्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज को बारीकी से जांच की गई. जिसके आधार पर अभिषेक कुमार नामक एक अपराधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस की गहन जांच छानबीन के बाद सिवान जिले के पचरुखी के गम्हरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार से पूछताछ की गई. जिसमें अभिषेक ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया.

दिघवारा: उत्कर्ष फाइनेन्स लूटकांड का उद्भेदन, बैंक चपरासी ने किया था लाइनर का काम

अभिषेक ने बताया कि घटना के समय वह खुद मौजूद था. साथ ही उसके साथ डिलीवरी प्वाइंट के मैनेजर सूजन कुमार, दिघवारा निवासी कृष्णा सिंह एवं एक स्थानीय लड़के द्वारा कार्यालय से पैसे की निकासी की गई. जिसके बाद एकमा थाना क्षेत्र के मुइलीगाछी में सभी ने इकट्ठा होकर पैसों का बंटवारा किया. अभिषेक ने बताया की उसे 40000 मिले थे. पुलिस ने अभिषेक के 40000 रुपये की बरामदगी की साथ ही उसके पास से लूट कांड में संलिप्त पैंट, शर्ट को भी बरामद किया गया. अभिषेक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एकमा चट्टी निवासी सूरज कुमार, दिघवारा चकनूर निवासी कृष्णा सिंह एवं दिघवारा के मीरपुर मूआल निवासी उमेश महतो को गिरफ्तार किया. साथ में पुलिस ने सूरज कुमार के पास से 3 लाख 60 हजार रुपये जिसमें मैनेजर सूजन कुमार की भी हिस्सेदारी थी, वही कृष्णा सिंह के पास से 11000 एवं उमेश महतो के पास से 40 हजार रुपये लूट की रकम को बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड डिलीवरी प्वाइंट का मैनेजर सूजन कुमार एवं कर्मी सूरज कुमार है. सुनियोजित तरीके से इस लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया और वास्तविक लूट की रकम से 11 लाख रुपए अधिक लूट की रकम दिखाकर एफ आई आर दर्ज कराई गई. जिससे कि राशि का गबन किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल उमेश महतो एक कुख्यात अपराधी है जो कई लूट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं अन्य गिरफ्तार अपराधियों की जांच चल रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

-परिजनों में छाया मातम, जांच में जुटी पुलिस 
Chhapra: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरा एटा गांव के समीप अज्ञात ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत गुरुवार की शाम को हो गयी। वह सिवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया गांव निवासी बलिराम गिरि के पुत्र विशाल कुमार गिरि 18 वर्ष था।बाइक से वह रसूलपुर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय के समीप अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने युवक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को दी और अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। रसूलपुर थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार में मौके पर पहुंचकर सड़क से शव को हटवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। युवक परिवार का होनहार लड़का था और उसके माता-पिता को उससे काफी उम्मीदें थी । उसकी मौत से परिवार के अलावा गांव के लोग काफी मर्माहत हैं।
0Shares

Ekma: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी में हुए एक विवाद में एक युवक को गोली लगी है. गोली लगने से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया. घायल युवक अजय कुमार बताया जाता है जो एकमा चट्टी का निवासी है. घटना के बाद जहां लोग सहमे है वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के कारणों का स्पष्ट पता नही चल सका है. बावजूद स्थानीय लोगो का कहना है कि कुछ युवकों में आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद यह घटना हुई.

उधर दो दिन पूर्व ही एकमा में व्यवसायी को गोली मार घायल किया गया था, दो दिन बाद पुनः गोली चलने की इस घटना से लोग सकते में हैं.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से नई दिल्ली में मुलाकात की. सांसद ने इस दौरान सारण जिला के एकमा और सिवान जिला के भगवानपुर हाट में एक-एक ट्रामा सेंटर खोलने का अनुरोध किया.

सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि एकमा और भगवानपुर हाट से क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग 331 और 531 गुजरती है. जिसपर हर तरह के वाहन चलते है. ऐसे में किसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों का इलाज नजदीक के क्षेत्रों में नही हो पाता है जिससे समय पर अस्पताल नही पहुंचने से घायल की जान भी चली जाती है. ऐसे में सारण जिले के एकमा और सिवान जिले के भगवानपुर हाट में एक-एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की अनुशंसा उन्होंने की है.

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बातें कही है.

 

0Shares

Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

0Shares