Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में आपसी रंजिश में चाकू मार/कर 3 सगे भाइयों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर अन्य तीन भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति और हत्या का आरोपित सगे भाई हैं। जमीनी विवाद में चाकू से वार कर घटना को दिया गया है.

जिसमें हीरा महतो के तीन पुत्र स्वामीनाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो की हत्या हो गई. हत्या का आरोपित मृतकों का सगा भी है।  

 

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

 

0Shares

Chhapra: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 12.34 बजे पहुंचकर 12.36 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को दिनांक-30.05.2023 से एकमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । इस गाड़ी के एकमा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 30.05.2023 को 12:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट एवं उनके सहयोगी अजूबा नट को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित था और  फरार चल रहा था।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक- 27.05.2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एस०टी०एफ० टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त उक्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई के उपरांत  अजय नट, उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०- बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण और अजूबा नट, पिता-बसंत नट, सा० – सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला – बलिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल  जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया।

इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक-28.05.2023 धारा-399 / 402/467/468/420/414 भा0द0वि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों अपराधकर्मी हत्या / लूट / डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11 / 15, धारा-395 भा0द0वि० । 2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21, धारा-394 भा0द0वि० ।

3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20, धारा-392 भा0द0वि० ।

4. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० ।

5. एकमा थाना कांड संख्या-183 / 19, धारा-392 भा0द0वि० ।

6. एकमा थाना कांड संख्या – 37 / 21 धारा-392 भा०द०वि० । 7. दाउदपुर थाना कांड संख्या – 09/21, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356 / 511 भा०द०वि० । 10. दुरौधा थाना (सिवान), कांड संख्या – 158 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु०अ०नि० संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, एस0टी0 एफ0 टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

बाबा साहब और गांधी जी ने आपको राजा बनाया और आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना कर छोड़ दिया है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते है जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो.

जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और अंबेड़कर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं. जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं, कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा भात खिलाकर वोट ले लेता है और जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप 5 वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं.

0Shares

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

0Shares

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

45 वर्षो बाद घर में बेटी ने जन्म लिया, गाजे बाजे और पालकी में बिठाकर बेटी को घर ले गए लोग

Chhapra: जिले के एकमा प्रखंड में गाजे बाजे के साथ धूम धाम से पालकी में बैठाकर परिवार के लोगों ने अस्पताल से अपनी नवजात बेटी को घर ले जाने की कहानी चर्चा का विषय बन गई है. घरवालों के द्वारा बेटी के जन्म के पश्चात ऐसा कार्य सराहना का विषय बना हुआ है. वही परिवार में खुशी को कोई ठिकाना नहीं है आखिर हो भी क्यों नही क्योंकि परिवार में 45 वर्ष के लंबे इंतेजार के बाद बेटी ने जन्म लिया है. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तब से वह अपनी नवजात बेटी का हर दिन रोचक और नई जोश और उत्सव के साथ बिता रहे है.

एकमा के हंसराजपुर गोपाली टोले के रहने वाले किराना व्‍यवसायी के पुत्र धीरज गुप्‍ता की पुत्री का जन्‍म सावन की पहली सोमवारी पर हुआ. एक निजी क्‍लीनिक में धीरज की पत्‍नी ने परी जैसी बेटी को जन्‍म दिया तो परिवार में लगा जैसे महादेव का बड़ा आशीर्वाद मिल गया. वहां से 21 जुलाई को ब‍िटिया रानी को घर लाने की तैयारी शुरू हुई.

घर में करीब 45 वर्षों बाद बेटी का जन्‍म हुआ है इसलिए इस लक्ष्‍मी का आगमन भी तो खास होना था.बच्‍ची के पिता ने सजी-धजी पालकी मंगवाई. अस्‍पताल में पालकी पहुंचा तो लोग चौंक गए. पालकी में माता-पिता अपनी बच्‍ची को लेकर बैठे तो लोग हैरान रह गए. सबने खुशी में तालियां बजाईं. जिस समय यह सब हो रहा था उस समय भी आसमान से फुहारें पड़ रही थी.

बताया जा रहा है कि धीरज गुप्‍ता चार भाई हैं. उनकी बहन नहीं हैं. चार भाई में पांच बेटे हैं. धीरज को तीन वर्ष का एक बेटा है. ऐसे में जब पुत्री का जन्‍म हुआ तो खुशी स्‍वाभाविक भी थी.

यह सब देख रहे लोगों का कहना था कि इस परिवार ने बड़ा खास संदेश दिया है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश इस परिवार ने दिया है. इसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा स्टेशन पर गोरखपुर से आजारा जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन ( डिरेल हो गए) रेल पटरी से उतर गये है जिसके फलस्वरूप डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय दुर्घटना निवारक टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। डउन लाइन पर डिरेल्ड मालगाड़ी के वैगनो के हटाने के लिए छपरा से SPART दुर्घटना राहत यान एकमा पहुँच गयी है। इसके साथ ही सोनपुर से 140 टन भार वहन क्षमता की क्रेन भी लाइन क्लीयर कराने के लिये एकमा पहुँच रही है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिया गया है।

ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर बाधित है तथा अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त दुर्घटना के कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन एवं शार्ट टर्मीनेशन निम्न प्रकार किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तन
गाड़ी सं 13020 डाउन को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 15270 डाउन को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- पनियहवा के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 12522 डाउन को परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाया जा रहा है।

शार्ट टर्मीनेशन
गाड़ी सं 11059 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को छपरा केस्थान पर सीवान में शार्ट टर्मिनेट किया गया।

 

0Shares

एकमा: परसा के पंचायत प्रतिनिधियों पर हमला, मिसफ़ायर होने से बाल बाल बचे

Ekma: एकमा में अपराधियों ने दो पंचायत प्रतिनिधियों को अपना निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया, हालांकि इस घटना में मिस फायर होने की वजह से दोनों मुखिया प्रतिनिधि बाल बाल बच गए. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परसा दक्षिणी की मुखिया काजल तिवारी के प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी एवं परसा पूर्वी के मुखिया उमरावती कुंवर के प्रतिनिधि विनोद पटेल ने बताया कि शुक्रवार को वह एकमा प्रखंड कार्यालय में अपने पंचायत के विकास कार्यों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से बैठक के लिए गए थे.

बैठक के उपरांत वह एकमा से परसा वापस आ रहे थे, इसी बीच हुसेपुर मोड़ के समीप पूर्व से खड़े अपराधी ने उन पर गोली चला दी. लेकिन मिस फायर होने की वजह से दोनों प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए. जिसके बाद अपराधी फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि वह पूर्व से सड़क पर गमछा से मुंह लपेटकर खड़ा था हमने सोचा कि वह लिफ्ट मांगने के लिए खड़ा है. गाड़ी धीरे करने के साथ ही वह कुछ दूर आगे बढ़ा और फायरिंग करने लगा.

उधर मौके पर सूचना पाकर एकमा थाना पुलिस लाली प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की.

वही पंचायत प्रतिनिधियों पर इस तरह की घटना को लेकर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों में रोष दिखा. सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

0Shares

Ekma: एकमा प्रखण्ड के मुकुन्दपुर- रीठ गांव के बगीचे में अचानक एक हाथी ने अपना आपा खो दिया. इस दौरान हाथी का पैर बांधने के क्रम में हाथी ने महावत के पुत्र मुन्ना मियां को अपने सूढ़ से उठाकर फेंक दिया. साथ ही हाथी को नियंत्रित करने गये परसागढ़ हथिया टोला गांव निवासी महावत सहवान मियां को हाथी ने कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही सहबान मियां की मौत हो गई.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सहवान मियां सिवान जिले के अमलोरी सरसर गांव की हाथी का महावत था. वह हाथी को लेकर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परसागढ़ हथिया टोला अपने गांव आया हुआ था. गुरूवार को सुबह में वह अपने पुत्र के साथ हाथी को लेकर मुकुन्दपुर- रीठ गांव के बगीचे में पेड़ से हाथी के लिए चारा काटने के लिए आया हुआ था. जहां हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी भड़ककर मुन्ना मियां को अपने सूढ़ से उठाकर फेंक दिया. भड़के हाथी को नियंत्रित करने गये महावत को हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

इस घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. आसपास के लोगों ने तत्काल निजी वाहन से महावत के पुत्र को उपचार के लिए लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया गया.

उधर घटना के बाद महावत का पूरा परिवार गमगीन है. भगेलू मियां के पुत्र सहवान मियां हाथी के महावत का कार्य कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. घटना के बाद सहवान मियां की पत्नी झूनी व पुत्र मुन्ना, इंदल, रसूल और पुत्री रूबी समेत अन्य परिजनों के चीत्कार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

0Shares

Patna: बिहार में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों के विस्तार के अगले चरण में विदेश मंत्रालय ने साऱण जिले के एकमा के मुख्य डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इस सेवा केंद्र का शुभारंभ विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री राजकुमार सिंह 24 सितंबर को अपराहन 03 बजे करेंगें.  मौके पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद उपस्थित रहेंगे.

शुरूआत में एकमा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र कैंप मोड में काम करेगा. बाद में यह पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने लगेगा. इस सेवा केंद्र में नये और पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विस्तृत जानकारी के लिए www.passportindia.gov.in पर जाया जा सकता है. आवेदक ऑनलाइन अप्यांटमेंट लेकर अपने नियत समय पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जा सकते हैं. साथ ही उन्हें आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और सभी संबंधित दस्तावेजों को स्वअभिप्रमाणित फोटो कॉपी लेकर जमा करने के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड पर एकमा- चैनवा स्टेशन के महेन्द्रनाथ हाॅल्ट के समीप चड़वां गांव में ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं घायल हो गई.

बताया जाता है कि चड़वां गांव की महिलाएं प्रत्येक दिन की तरह सुबह में नित्यकर्म के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी. इसी दौरान अप और डाउन रेल लाइन पर अचानक दोनों तरफ ट्रेन आ गई. ट्रेन को दोनों तरफ से आते देखकर नित्यकर्म करने गई महिलाएं सुरक्षित बचने के लिए इधर उधर भागने लगी. इसी भागमभाग में ट्रेन के चपेट में आने से चड़वां गांव के लक्ष्मण यादव की पत्नी पूनम देवी की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई.

बताया जाता है कि महिलाओं के द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोगों ने तत्काल पहुंचकर मृत महिला को उनके परिजनों को सौंप कर घायल महिलाओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिलाओं को निजी अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा घर भेज दिया गया.

बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. उधर गांव के लोगों का आरोप है कि हर घर में शौचालय का निर्माण प्रखंड स्तर से कराया गया होता तो ऐसी दुखद घटना नहीं होती. प्रशासन स्वच्छता अभियान के प्रति लापरवाह है.

0Shares