सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट एवं उनके सहयोगी अजूबा नट को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित था और  फरार चल रहा था।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक- 27.05.2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एस०टी०एफ० टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त उक्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई के उपरांत  अजय नट, उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०- बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण और अजूबा नट, पिता-बसंत नट, सा० – सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला – बलिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल  जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया।

इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक-28.05.2023 धारा-399 / 402/467/468/420/414 भा0द0वि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों अपराधकर्मी हत्या / लूट / डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11 / 15, धारा-395 भा0द0वि० । 2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21, धारा-394 भा0द0वि० ।

3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20, धारा-392 भा0द0वि० ।

4. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० ।

5. एकमा थाना कांड संख्या-183 / 19, धारा-392 भा0द0वि० ।

6. एकमा थाना कांड संख्या – 37 / 21 धारा-392 भा०द०वि० । 7. दाउदपुर थाना कांड संख्या – 09/21, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356 / 511 भा०द०वि० । 10. दुरौधा थाना (सिवान), कांड संख्या – 158 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु०अ०नि० संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, एस0टी0 एफ0 टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें