Chhapra: जीवन में आगे बढ़ने लिए अनुशासन जरूरी है। अनुशासित बच्चे ही सफल होते हैं। आप स्वयं भाग्य के निर्माता हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। यह बातें शनिवार को शहर के एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित अवार्ड सेरिमनी कार्यक्रम में हथुआ महाराजा मृगेंद्र प्रताप शाही ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इंपीरियल स्कूल का अतीत व वर्तमान हमेशा से गौरवशाली रहा है। छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे संस्थान के साथ-साथ सारण को भी गौरवान्वित होने का अवसर मिलेगा। महाराजा ने विद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए प्राचार्य नीरज कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह सफलता का अभियान जारी रहे।

प्राचार्य ने महाराजा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही स्कूल ने एकेडमिक क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल किया है। स्कूल के 14 बच्चों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड क्विज में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक छात्र एक छात्र का इंटरनेशनल रैंक 10 प्राप्त हुआ है। दो विद्यार्थियों ने आईआईटी में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है और सीबीएसई की परीक्षा में 22 बच्चों ने 90 फीसदी से से अधिक अंक प्राप्त किया है। दसवीं की परीक्षा में स्नेहा कुमारी ने 98.02 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम की है। विद्यालय की सफलता का पूरा श्रेय महाराजा को देते हुए प्राचार्य ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही यह सब कुछ संभव हुआ है।

अवॉर्ड सेरेमनी में आयुष कुमार सोनी, रौनक श्रीवास्तव, अयुष कुमार, अरूप कुमार, आदित्य राय पाराशर, सनी उज्जैन, साकेत, अनुराग कुमार, दृष्टि कुमारी, अपराजित अभी, आर्यन राज, रोहन कुमार, अदिति गुप्ता, दीक्षा कुमारी व सकिब को महाराजा ने पुरस्कृत व उत्साहवर्धन किया ।महाराजा के हाथों पुरस्कृत होने पर बाद छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था।

धन्यवाद ज्ञापन बालमुकुंद मिश्रा ने किया ।इससे पहले विद्यालय परिसर में महाराजा के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं, प्राचार्य व शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों के एक समूह ने सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर शहर में रहने वाले प्रत्येक मतदाता के पास सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

नियोजित शिक्षकों ने अपील की कि इस बार की लड़ाई आर-पार की लड़ाई है, अगर इस बार नियोजित शिक्षक एकजुट नहीं हुए तो ऐसा मौका बार-बार भविष्य में नहीं आने वाला है। नियोजित शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से बताया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में कुल मतदाता 249 है. जिसमें 210 मतदाता नियोजित शिक्षक है और यह सभी नियोजित मतदाता सुजीत कुमार के पैनल के समर्थित उम्मीदवार को अपना मतदान निश्चित रूप से करे. क्योंकि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व में नियमित शिक्षकों का जो कार्यकाल रहा निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों के हक हुकूक की लड़ाई नहीं लड़ी गई.  आने वाला समय अगर नियोजित शिक्षक खुद आगे आकर लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें अपनी मांगों का उचित मंच प्राप्त नहीं होगा और वह अपनी लड़ाई मजबूती से सरकार के पास नहीं लड़ सकते हैं. इसलिए तमाम मतदाताओं से अपील की गई कि अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर हम सभी एकजुट हो और अपनी चट्टानी एकता दिखाते हुए सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अपनी सहभागिता लेते हुए एक मिसाल कायम करें. पूरे बिहार को यह संदेश दे कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों का है और आने वाला भविष्य नियोजित शिक्षकों का है.

इस अवसर पर सुजीत कुमार, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, मनोज यादव, ज्योति भूषण सिंह, डॉ रामेंद्र प्रसाद ,रविंद्र यादव, जितेंद्र राम, प्रेम प्रकाश कुमार, धनंजय तिवारी, आशुतोष मिश्रा, पंकज कुमार, रौशन कर्ण, अनिल कुमार आदि शिक्षक संपर्क अभियान में उपस्थित थे.

0Shares

इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली 1059 अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं को मिलेंगे 15 हजार

छपरा: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) से वर्ष -2022 इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक मुस्लिम के छात्राओं को 15000 रुपया प्रति छात्रा की दर से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के तहत भुगतान किया जाएगा.

वर्ष 2022 में जिला में इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 1059 छात्राओं की सूची विभाग से प्राप्त हुई है. इस संबंध में भुगतान हेतु आवंटन भी प्राप्त हो गया है राशि का अंतरण सी एफ एम एस के माध्यम से छात्राओं के आधार संबंध बैंक खाता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण छपरा के द्वारा किया जाएगा.

इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को आदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सूची में सलंग्न संबंधित विद्यालयों/ महाविद्यालयों को छात्राओं की सूची के अनुसार आधार कार्ड, अंक-पत्र, प्रवेश- पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, आधार संबंध पासबुक की सत्यापित छाया प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में एक पक्ष के अंदर जमा करने का निर्देश दें. ताकि ससमय राशि का भुगतान किया जा सके.

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन असम कैडर के आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने अपने जीवन काल मे 100 से अधिक इनकाउंटर अवार्ड तथा प्रेसिडेंट गैलेंट्री तथा मुख्यमंत्री अवार्ड जैसी बेमिशाल उपलब्धि हासिल की है।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने मुख्य अतिथि को बुके और शॉल देकर अभिवादित किया। इस समारोह के अंतर्गत विद्यालय के तमाम प्रतिभाशाली बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदर्शन किया।

विद्यालयी बच्चो ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्वागत गान के साथ किया ततपश्चात सांस्कृतिक नृत्य, कविताएँ, देश गान इत्यादि गाकर बच्चों ने उपस्थित दर्शकगणो को प्रभावित किया।

कार्यक्रम के मध्य में उन तमाम बच्चों को मैडल, प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो इत्यादि से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें उत्साहवर्धित किया गया, जो पिछले सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए थे तथा रंगोली, दीप सज्जा इत्यादि प्रतियोगिता के प्रतिभागी थे। इसके अतिरिक्त विगत दिनों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों ;श्रेया 98.2%, लूशी कुमारी 94.4%, युवराज सिंह 92.2%, प्रिंस यादव 90.8%, प्रांजल 90.6%, अभिजीत राज 90.6%, प्रिंस कुमार 90.5%, सतीश गुप्ता 90.3%, नीतीश गुंजन 90.2%, दिव्या कुमारी 90.1% को भी मुख्य अतिथि द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज ने रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पहले भी घोषणा की थी और आज भी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की जिला टॉपर श्रेया कुमारी की +2 की पढ़ाई का समुचित खर्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा। इन उत्तीर्ण 10 बच्चों में 4 बच्चे विद्यालय के छात्रावास के ही रहे हैं।

वी० आई० पी० क्रिकेट एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने इस खुशी के मौके पर तमाम बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभ काल से ही अपने लक्ष्य का ध्यान रखना चाहिए तथा उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई करनी चाहिए, क्योकि ऐसा करने से बच्चे 95 फीसदी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी बच्चों के माता-पिता तथा शिक्षक को भी उनकी रुचि एवं इच्छा का विशेष ध्यान रखते हुए उनके मार्ग प्रशस्त करने होंगे, सभी के भीतर आगे बढ़ने की, कुछ कर दिखाने की चाह है, बस थोड़ा उचित मार्गदर्शन मिल जाने पर ये अपनी जागृति को उजागर कर सकते हैं।

इस उत्साह भरे माहौल में बच्चों की अनोखी प्रस्तुति देख विद्यालय के निदेशक ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। इस विद्यालय का निर्माण वर्ष 2016 में मेरे पिताजी रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने इसी उद्देश्य से करवाया था कि हर क्षेत्र के बच्चे चाहे वे किसी भी समुदाय, जाति, धर्म या वर्ग से हो, वे अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामंकित कर अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम के संचालन के उदघोषक विद्यालय के वरीय गणित शिक्षक संतोष कार्की रहे तथा उनके साथ-साथ कार्यक्रम के प्रत्येक भाग में अंग्रेजी शिक्षिका अनुराधा मैडम, रोहित मिश्रा, शिखा सिंह समेत सभी अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0Shares

छपरा: विद्या भारती विद्यालय , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर में बुधवार को रोटरी क्लब द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंचल गिरी ( कक्षा दशम ब),द्वितीय स्थान निकिता (कक्षा नवम ब ), तृतीय स्थान खुशबू कुमारी ( कक्षा अष्टम ब) एवम् रितिका (कक्षा षष्ट ब )ने प्राप्त की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हम रोटेरियन के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज उत्थान का कार्य करते हैं। इसके परिपेक्ष में हम लोग इस विद्यालय के बहनों में कलात्मक एवं सक्रियता को विकसित करने को बढ़ावा देने देने की दृष्टि से यह कार्यक्रम आयोजित किया ।

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष दास ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह प्रतियोगिता धार्मिक एवं कला के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ।उन्होंने मेहंदी के गुणों और इस प्रतियोगिता के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलात्मक दृष्टि से बहनों को विकसित करना है।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में रोटेरियन अर्चना रस्तोगी एवं इनरव्हिल के पूर्व अध्यक्षा शैला जैन थी।

0Shares

पटना (एजेंसी): बिहार के मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज और कटिहार के कुछ सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को होने का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि किशनगंज के 37 और कटिहार जिले के 21 सरकारी विद्यालय रविवार की जगह शुक्रवार को बंद रहते हैं।

सरकार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा करने पर जांच के आदेश दिए हैं। किशनगंज-कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री चौधरी का कहना है कि रिपोर्ट आने पर समुचित कार्रवाई होगी। स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

0Shares

सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान सप्ताह का आयोजन

Chhapra: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर के आलोक में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया. 25 जुलाई से 2 अगस्त 22 तक चलने वाले कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया.

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के व्याख्यानमाला एवं विज्ञान क्रियाकलाप एवम् समाज के विज्ञान विद्वत जनों का मार्गदर्शन पूरे सप्ताह मिलते रहेंगे. विज्ञान सप्ताह के प्रथम दिवस पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास एवं हेमकांत झा द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवनी एवं विज्ञान में उनका योगदान पर प्रकाश डाला गया.

विद्यालय के छात्र विवेक कुमार एवं छात्रा शांभवी द्वारा प्रफुल्ल चंद्र राय के द्वारा विज्ञान में योगदान को बताया. वही रामा रश्मि ने अपने क्रियाकलाप द्वारा सिद्ध किया कि कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति में ज्वलन प्रक्रिया संभव नहीं हो सकता.

0Shares

स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने को लेकर मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों के साथ की बैठक

इसुआपुर: सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था का निर्माण हो और जनता का इन विद्यालयों के प्रति विश्वास जगे इसके लिए मुखिया ने शिक्षकों के साथ पहल की है.

प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन में मुखिया अजय राय की अध्यक्षता पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी मध्य एवम प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवम शिक्षको के साथ विशेष बैठक किया गया.

बैठक में मुखिया अजय राय ने पूर्व में किए गये विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति नही होने पर खेद जताया. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति के लिए पहल करने पर जोर देने की बात कही गई जिसपर शिक्षकों ने भी इस विषय पर अभिभावक को जागरूक करने का प्रस्ताव रखा.

मुखिया ने इस बाबत बताया कि लंबे अर्शे से धीरे धीरे अभिभावकों का भरोसा और विश्वास सरकारी विद्यालयों से उठता जा रहा है. ऐसे में पुनः उन्हें इन विद्यालयों के तरफ रुख करने के लिए दुगनी मेहनत के साथ पठन पाठन, शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अनुशासन पर जोर देते हुए अभिभावकों का भरोसा और विश्वास जीतने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि जब हम बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनायेगे तो लोग पुनः इन विद्यालयों के तरफ जरूर रुख करेंगे.

बैठक में सभी लोगो ने संकल्प लिया कि वह व्यवस्था में सुधार के लिए हरसंभव पहल करेंगे. मौके पर पंचायत सचिव मिश्री लाल राय सहित सभी शिक्षक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: एच आर इम्पीरिल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक के साथ सफलता हासिल की है। विद्यालय की छात्रा स्नेहा कुमारी ने दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे सारण में सर्वाधिक अंक हासिल कर न कि विद्यालय का बल्कि पूरे सारण जिला का नाम रौशन किया है।

छात्रा को सामाजिक विज्ञान में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। सफलता के अवसर पर प्राचार्य नीरज कुमार ने छात्रा को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कुल 149 छात्र इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। 12 छात्रों का प्राप्तांक 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच रहा तथा 22 छात्रों ने 80 से 85 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये है।

छात्रो की सफलता के अवसर पर प्राचार्य ने सभी मेधावी छात्रो को भी पुरस्कृत किया।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है । परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के छात्र – छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सफल छात्रों को बधाई के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया है ।

सफल छात्रों में 94% अंक लाकर सचिन कुमार, पिता अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 93.8,%अंक लाकर परिधि रिद्धि , गोपाल पिता गोपाल जी प्रसाद द्वितीय स्थान और 92% अंक प्राप्त कर राज ,पिता राजीव कुमार राजू ने तृतीय स्थान पर हैं। विद्यालय में कुल 111 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

वहीं 90% से ऊपर 9 छात्र -छात्राएं अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के सचिव सुधांशु शर्मा ने अपने विद्यालय के छात्रों को सफल होने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस सफलता पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय देते हुए छात्रों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के छपरा के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक  संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की नियमित छात्रा श्रेया कुमारी, ग्राम- समहोता, थाना- कोपा ने दसवी बोर्ड परीक्षा में 98.2% अंक के साथ उतीर्णता हासिल कर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल कायम कर दिया है।

शुक्रवार की शाम जैसे ही परीक्षा परिणाम की सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही समस्त विद्यालय जश्न में तब्दील हो गया। उतीर्ण छात्रा श्रेया विद्यालय के प्रारंभिक उद्घाटन सत्र में विद्यालय में तीसरी कक्षा में नामांकन ली थी तथा उसी समय से एकाग्र होकर नियमित रूप से अध्ययन कर रही थी, जहाँ उसे डे-बोर्डिंग की सुविधायें भी प्रदान की जा रही थी।

श्रेया विद्यालय से जुड़े हर एक छोटे-बड़े प्रतियोगिता में नियमित रूप से बढ़-चढ़ कर योगदान देती थी। उसने परिश्रम के आगे कभी हार नही मानी और आज इसी का परिणाम है कि वह जिला स्तर पर उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित कर रही है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के टॉप टेन विद्यार्थी ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय की खुशियों में चार चांद लगा दिया है। श्रेया के साथ-साथ लूसी कुमारी, युवराज कुमार, प्रिंस कुमार, प्रांजल और अभिजीत राज ने भी 94.4%, 92.2%, 90.8%, 90.6%, 90.6% अंक के साथ उतीर्णता हासिल किया है।

इस खुशी के मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह विद्यालय निदेशक डॉ० राहुल राज ने श्रेया कुमारी और अन्य सभी उतीर्ण विद्यार्थी को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

श्रेया ने इस मुकाम को हासिल कर पूरे जिले में अपने विद्यालय सहित शिक्षकों और अभिभावकों का भी नाम रौशन किया है। 

0Shares

Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

इस विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा  दुर्गेश कुमार सिंह ने 96 प्रतिशतअंक हासिल कर 12 वीं में विद्यालय का टॉपर का खिताब अपने नाम किया।उसे गणित में 100,केमेस्ट्री में 99, कमर्शियल आर्ट में 98 फीसदी अंक मिला है। आदित्य कुमार को 94.02, नवनीत परासर को 93.02,आशीष कुमार व गुड़िया कुमारी को 93.06,पीयूष कुमार,अनुष्का गोस्वामी को 93.04,सचिन कुमार को 92.04 फीसदी
अंक हासिल हुआ है। 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। वहीं दसवीं की परीक्षा में ऋषभ कुमार चौबे ने 96.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बना।

शुभिका सुमन को 95.4, सनी कुमार को 94.6, वर्षा गुप्ता को 93,अभिषेक कुमार श्रीवास्तव- 94,कुमार संस्कार 93,अम्रुता वी .एस. 92. 6 फीसदी अंक लायी है।

30 छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैंl सफल छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में बेहतर पढ़ाई के कारण ही परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने का मौका मिला है। रिजल्ट निकलने पर विद्यालय मैं पहुंचे बच्चों ने खुशी जताई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता का भी इजहार किय। स्कूल के सचिव पीबी सिंह व प्राचार्य डीके सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

0Shares