एचआर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

एचआर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

Chhapra: जीवन में आगे बढ़ने लिए अनुशासन जरूरी है। अनुशासित बच्चे ही सफल होते हैं। आप स्वयं भाग्य के निर्माता हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। यह बातें शनिवार को शहर के एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित अवार्ड सेरिमनी कार्यक्रम में हथुआ महाराजा मृगेंद्र प्रताप शाही ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इंपीरियल स्कूल का अतीत व वर्तमान हमेशा से गौरवशाली रहा है। छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे संस्थान के साथ-साथ सारण को भी गौरवान्वित होने का अवसर मिलेगा। महाराजा ने विद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए प्राचार्य नीरज कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह सफलता का अभियान जारी रहे।

प्राचार्य ने महाराजा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही स्कूल ने एकेडमिक क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल किया है। स्कूल के 14 बच्चों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड क्विज में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक छात्र एक छात्र का इंटरनेशनल रैंक 10 प्राप्त हुआ है। दो विद्यार्थियों ने आईआईटी में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है और सीबीएसई की परीक्षा में 22 बच्चों ने 90 फीसदी से से अधिक अंक प्राप्त किया है। दसवीं की परीक्षा में स्नेहा कुमारी ने 98.02 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम की है। विद्यालय की सफलता का पूरा श्रेय महाराजा को देते हुए प्राचार्य ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही यह सब कुछ संभव हुआ है।

अवॉर्ड सेरेमनी में आयुष कुमार सोनी, रौनक श्रीवास्तव, अयुष कुमार, अरूप कुमार, आदित्य राय पाराशर, सनी उज्जैन, साकेत, अनुराग कुमार, दृष्टि कुमारी, अपराजित अभी, आर्यन राज, रोहन कुमार, अदिति गुप्ता, दीक्षा कुमारी व सकिब को महाराजा ने पुरस्कृत व उत्साहवर्धन किया ।महाराजा के हाथों पुरस्कृत होने पर बाद छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था।

धन्यवाद ज्ञापन बालमुकुंद मिश्रा ने किया ।इससे पहले विद्यालय परिसर में महाराजा के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं, प्राचार्य व शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें