बिहार में हेडमास्टर और हेड टीचरों की बहाली

Patna; बिहार में नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर अब हेडमास्टर और हेड टीचरों की बहाली करेगी. सूत्रों के हवाले के अनुसार, लगभग 50 हजार की संख्या में वैकेंसी निकलेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अधिकारियों  आदेश भी दे दिया है.

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों के  रोस्टर मांगे गए हैं. संभावना है कि 10 मार्च तक ही बहाली के लिए विज्ञापन जारी होगा. बताया जा रहा है कि आचार संहिता से पहले बहाली प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य है. हाई और प्लस 2 स्कूल में हेड मास्टर के 6 हजार पदों पर बहाली की संभावना है. वहीं, प्राइमरी में हेड टीचर के लिए 40 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकलेगी.

हाई स्कूल और प्लस 2 में सरकारी और निजी स्कूल के शिक्षक भी  अप्लाय कर सकेंगे. रोस्टर तैयार होते ही बीपीएससी को भेजी  वैकेंसी भेजी जाएगी. शिक्षक बहाली के साथ हेडमास्टर और हेड टीचर की भी बहाली होगी. बताया जा रहा है कि अप्रैल में परीक्षा  लेने का लक्ष्य रखा गया है.

0Shares

बीपीएससी टीचर के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश

पटना;  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर बहाली परीक्षा के तहत सफल हुए शिक्षक जो राज्य के अलग अलग स्कूल में अपना योगदान दें रहे हैं उनको लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग के एसीएस के तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि जो अभ्यर्थी प्रथम चरण (TRE-1) में टीचर के पद पर चयनित होकर स्कूल में बच्चे को पढ़ा रहे हैं और उनका सलेक्शन दूसरे चरण में भी हुआ है। ऐसे टीचरों का त्यागपत्र मंजूर होने के बाद ही दूसरे चरण के तहत ज्वॉइनिंग कराएं।

शिक्षा विभाग की तरफ से बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी हुआ है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को पत्र लिखा है

आपको बताते चलें कि, TRE-2 के तहत वैसे अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है जो पहले चरण में सफल होकर स्कूलों में सेवा दे रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 25 हजार है। गृह जिला के नजदीक या फिर गृह जिला में आने को लेकर पहले चरण की नियुक्ति को छोड़कर दूसरे चरण में योगदान दे रहे हैं। बिहार में पहले चरण में एक लाख 10 हजार और सेकेंड फेज में 96 हजार शिक्षकों का चयन हुआ था।

0Shares

विद्यालय की चाहरदीवारी का विधायक ने किया उद्घाटन

Chhapra: तेंनुआ पंचायत के अंतर्गत महतों मुसहेरी गांव के कन्या मध्य विद्यालय में नव निर्मित चहारदीवारी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. सीएन गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता हमेसा से रही है। इस विद्यालय के निरीक्षण का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था।स्थानीय आमजनो ने विद्यालय भवन में चहारदीवारी नहीं होने को लेकर उसके निर्माण की पहल की थी।उनकी इस सोच पर अमल करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक डा. सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कल तक विद्यालय के क्लास रूम तक जानवर और आसामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते थे।

चहारदीवारी निर्माण एवं उसमें गेट लग जाने से विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित हो गया। स्थानीय आमजनों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा की जो ये कहते है वो बिल्कुल पुरा करते है.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

डीएम ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, वीक्षक पर कार्यवाई का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया.

डीएम ने खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय, सिल्हौरी से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में तथा उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक द्वारा विक्षकों के बीच कार्य का बंटवारा सही ढंग से नहीं करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक एवम् केंद्राधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया.

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये.

0Shares

बीपीएससी से तीसरे चरण की शिक्षक बहाली TRE 3 की तिथि निर्धारित

Patna: राज्य में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर शिक्षको की बहाली होगी। बिहार में शिक्षक बहाली के तीसरे चरण को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक बहाली के लिए ली जाने वाले तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है हालांकि यह भी कहा है कि इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। तीसरे चरण के लिए मार्च में जबकि चौथे चरण के लिए अगस्त में बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा।

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया है कि बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के लिए परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग और एससी एसटी वेलफेयर दोनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अतुल प्रसाद ने बताया है कि विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं होगा। मल्टीपल रिजल्ट देने की आयोग की बाध्यता है। किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली होगी। फेज तीन की बची सीटों को फेज चार में जोड़ा जाएगा। बहाली में डोमिसाइल लागू करने का निर्णय सरकार का होगा। उन्होंने कहा कि फेज तीन में प्रश्न पत्र का लेबल हाई होगा। कटऑफ का निर्धारण आयोग नहीं परीक्षार्थी करते हैं। आयोग निगेटिव मार्किंग करने को तैयार नहीं है।

0Shares

Chhapra:  English Department together organized a one-day seminar on ‘vision of Developed India’. The seminar discussed the relevance of India’s prosperity and prosperity, sharing new perspectives towards prosperity. Scholars, educators, and students gathered to delve into insightful discussions on various aspects shaping the educational landscape.

Some research students of English department presented their research papers which included Md. Raiyan Ali, Ashutosh Atul, Mohita Sharma, Pammi Kumari, Kudrat Ali, Neha Gaurav, Dheeraj Kumar Pandey, Shruti Rupam, Nabi Ahmed, Tara Kumari, Nisha Singh, Anmita Mishra, Qadir Hussain, Kajal Kumari, Prem Kumar, Krishika Mungia, Shahzad Alam and Anant Shivan were included.

Keynote speaker Gajendra Kumar said, “This seminar will provide a platform to share new and emerging principles among the students, which can lead to a positive step towards a strong and secure future of India.”

Professor Kumar Moti Sir, Chairman of the Seminar and Head of the Department of English, said, “In the context of the vision of India, organizing a one day seminar is an important step which can contribute significantly towards the main direction of development and prosperity of the nation. The event has been organized not only at the national level but also at the international level, creating an environment of positive and expert dialogue among experts, academicians, and political leaders.”

As the seminar concluded, participants left with a renewed sense of purpose and a commitment to implementing the insights gained into their academic and professional endeavors, further propelling the journey towards a brighter and more developed India.

 

 

0Shares

शिक्षको ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली की प्रतियाँ जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

मशरक: मशरक प्रखंड मुख्यालय के प्रांगन मे बिहार शिक्षक एकता मंच (प्रदेश) द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा की बाध्यता के विरोध में और बिना परीक्षा लिये बिना राज्यकर्मी का दर्जा देने के समर्थन में सोमवार 05 फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा गठन कमिटी के अनुशंसा पत्र को जलाकर विरोध जताया गया.

सरकार से मांग की गई कि बिना परीक्षा लिए और ऐक्षिक स्थानांतरण का नियम तय की जाय. प्रति जलाने के कार्यक्रन मे मौके पर शामिल धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जय प्रकास सिंह, बबलू सिंह, सुरेश सिंह, प्रवीण गोश्वामी, शिवनारायन ठाकुर, ज्ञानचन यादव, प्रभात त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, दिलीप सिंह, योगेंदर बैठा, सुरेंदर सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, हरेन्दर शर्मा, सखीचंद राम, अरबिंद सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित होकर नियम में संसोधन के लिए आवाज़ बुलंद किया.

0Shares

इंटरमिडिएट परीक्षा के दूसरे दिन फिर एक शिक्षक पर गिरी गाज

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से आज शुक्रवार को बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

इस दौरान लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

वहीं उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

0Shares

पेंटिंग प्रतियोगिता में शम्मा, रिया व आराधना अव्वल

इसुआपुर: विश्व आद्र भूमि दिवस के मौके पर सारण वन प्रमंडल छपरा के अंतर्गत मशरक वन प्रक्षेत्र द्वारा प्रखंड के यूएमएस आतानगर में शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं के प्रदर्शन बेहतर रहे।

प्रतियोगिता में वर्ग 7 की शम्मा प्रवीण को प्रथम, वर्ग 8 की रिया कुमारी को द्वितीय तथा वर्ग 6 की अराधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं वर्ग 6 की शलोनी, वर्ग 8 की नरगिस व खुशी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों तथा स्कूल के सभी बच्चों को वन विभाग के पदाधिकारियों ने पेंसिल, रबर, कटर,कलर पेन व टॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के आयोजक वन परिसर पदाधिकारी मढ़ौरा मदन कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी इसुआपुर भानु रजक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विश्व आद्र भूमि दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह दिवस 2 फरवरी 1977 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर सहायक शिक्षक उपदेव राम, धीरज कुमार मांझी, कुमारी अनामिका, शुभ्रा शालिनी, श्वेता शालिनी, मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य थे।

0Shares

सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र, छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है. शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं. इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.

उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है.

युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.

सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली, शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह, वीरेंद्र ओझा, शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

जेपीएम में “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का हुआ आयोजन

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में IQAC के तत्वाधान में गठित कमेटी “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू कुमारी सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दीप प्रज्वलन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ शबाना परवीन मालिक थी। जिन्होंने कार्य स्थल पर उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इन्होंने अपनी व्याख्यान में PoSH एक्ट एवं यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2013 पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर आंचल सिंह ने भी छात्रों को यौन उत्पीड़न को समझने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंह, डॉ सुप्रिया पाठक, डॉ रिंकी, डॉ अमरेंद्र, नम्रता, मुग्ध पांडे, डॉ विनीता सिंह, डॉ अलीना, डॉ चंचल, डॉ चंदन, डॉ. पूनम, डॉ मनीषा सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान पीजी विभाग की छात्रा शिवानी कुमारी ने किया अर्चना कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं कार्यक्रम के अंत में कुमारी अर्चना पीजी विभाग गृह विज्ञान की छात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 13019/13020 हावड़ा- काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव सोमवार 29 जनवरी 2024 से प्रति दिन अगली सूचना तक कोपा सम्होता स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर सोमवार को कोपा सम्होता स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 13019 हावड़ा – काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को कोपासम्होता स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कोपा सम्होता के जनता तथा रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा यहाँ पर उपस्थित जनता को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देता हूँ।

उन्होंने कहा की हावड़ा -काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को सारण जिले के कोपा सम्होता स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा की कोपा सम्होता स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कोपासम्होता स्टेशन पर ठहराव हो जाने पर इस स्टेशन पर जो वर्तमान में जो सुविधा मिल रही है अब इस स्टेशन पर आने वाले दिनों में रेल यात्रिओं के लिए और सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में का भी विकास हुआ जैसे उत्तम खाना, ट्रेनों में मुफ्त बाई फाई तथा सी सी टी बी कैमरा उपलब्ध कराया गया तथा विभिन्न मार्गो पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाई गई। साथ ही साथ माल गाड़ियों की गति भी बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरे औऱ रेल प्रशासन के सहयोग से एकमा स्टेशनों पर 100 मीटर ऊंचे झंडे को कम समय में खड़ा कर दिया है और एकमा स्टेशन के परिसर में 75 वी गणतंत्र दिवस मनाया ।

उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विश्व गुरु और अमृत भारत बनने जा रहा है। जो रेल के क्षेत्र में यात्रियों को ट्रेनों में उत्तम से उत्तम व्यवस्थ उपलब्ध करा रही है।उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील भी की कोपा सम्होता स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। उन्होंने बताया कि कोपा सम्होता के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 13019/13020 हावड़ा – काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले कोपासम्होता रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है। इसी क्रम में आज 29 जनवरी 2024 से कोपासम्होता स्टेशन पर गाड़ी सं० 13019 हावड़ा -काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गाड़ी 13:40 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 13 :42 बजे काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस कोपा सम्होता स्टेशन पर 16:33 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:35 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। कोपासम्होता स्टेशन पर आज बाघ एक्सप्रेस का ठहराव हुआ है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। इससे पहले इस स्टेशन पर सिर्फ अनारक्षित सवारी गाड़ी का ही ठहराव हुआ करता था। अब इस स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से

वर्तमान समय मे जो भी सुविधा उपलब्ध है जो आने वाले दिनों में रेल यात्रियों के लिए और भी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस गाड़ी के ठहराव से कोपा सम्होता समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर, लखनऊ तथा काठगोदाम, बरौनी, आसनसोल, तथा हावड़ा तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा, सिवान, सीवान, सोनपुर, हाजीपुर जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं कोपासम्होता रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्र, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

0Shares