छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया. शुक्रवार से चल रहे इस कार्यशाला के कुल 8 सत्रों में विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषय जैसे लोकसंगीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, निबंध लेखन के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के महत्व को बताया गया. विद्यार्थियों ने समापन सत्र में सभी विधाओं का प्रदर्शन किया.

समापन सत्र के मुख्य अतिथि जेपीयू के पूर्व कुलसचिव विजय प्रताप कुमार ने कहा कि दो दिनों में विद्यार्थियों को जिस प्रकार भारतीय संस्कृति से अवगत कराया गया उसके प्रस्तुतीकरण से यह साबित होता है कि कार्यशाला सफल रही है. कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ अमियनाथ चटर्जी, सलोना प्रसाद श्रीवास्तव, लावण्य कीर्ति सिंह, उदय नारायण सिंह एवं प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के 550 विद्यार्थियों को ‘ भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान के लिए विभिन्न विषयों के माध्यम से अवगत कराया गया.

समापन सत्र में डॉ. सुधा बाला, सुरेश प्रसाद सिंह , रामनरेश मिश्र तथा विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

छपरा: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने राजेंद्र कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया.

इस अभियान के तहत नये सदस्य बनाये गये. SFI के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सदयता अभियान जे.पी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से की गयी है. अभियान के पहले दिन लगभग 50 छात्रों को SFI का सदस्य बनाया गया.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में ‘भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उसके संरक्षण में विद्या मंदिर के अहम् योगदान की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी.IMG_20160722_111157

IMG_20160722_111157 saraswati

शिक्षाविद् अमियनाथ चटर्जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय संस्कृति के सार्थक पहलुओं को युवाओं तक पहुँचाने की बात कहते हुए, आधुनिकता के इस दौर में संस्कृति के संवर्धन पर जोर दिया. वरीय पत्रकार कृष्णकांत ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय कार्यशाला छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की सम्पन्नता को बताने और उसे अपनाने का अच्छा माध्यम होगा.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला भारतीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है जबकि विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित है. इस अवसर पर उन्होंने आगंतुक अतिथियों को सम्मान स्वरुप ‘पौधा’ भेंट कर एक नई परम्परा की शुरुआत की.

इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रो. सुधा बाला, सुरेश कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी समेत विद्या मंदिर के सभी आचार्य एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही.

संभाग निरीक्षक ललन कुमार झा के प्रयोजन में 600 विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे ‘भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.fb

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने एक प्रेस-वार्ता के माध्यम से बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी को सौंपना तथा संस्कृति के प्रतीकों आदि के मूल्य के महत्व को जीवंत बनाये रखना है.

इस दो दिवसीय कार्यशाला में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 600 विद्यार्थियों के साथ 12 विषय प्रमुख तथा 3 अधिकारीगण भाग लेंगे. 21 जुलाई से इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारम्भ होगा.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय के समंजन कर्मी इन दिनों भारी वित्तीय अनियमितता का दंश झेल रहे हैं. समंजन कर्मी वित्तीय अनियमितता एवं नियमित वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों का धरना पिछले 22 जून से जारी है. 

हड़ताल पर बैठे समंजन कर्मी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सामंजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के सन्दर्भ में जेपीयू के कुलसचिव ने दिनांक 27.05.2016 को पत्रांक 7701(R) के अंतर्गत महाविद्यालय को आतंरिक श्रोतों के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश जारी किया. जिसके अनुसार महाविद्यालय में नामांकन पत्र के बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि भी RTGS के जरिये उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित हो सके. धरना पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप है कि कुलसचिव के निर्देश के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य समंजन कर्मियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जो घोर वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. कर्मचारियों का कहना है कि सभी नियमों को धत्ता बताते हुए कटऑफ डेट 11.12.1990 के बाद विभिन्न प्राचार्यों द्वारा नियुक्त कर्मियों को आतंरिक श्रोतों से भुगतान किया जा रहा और पूर्व के कर्मियों को नियमित भुगतान नहीं दिया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि स्नातक नामांकन फॉर्म के बिक्री से महाविद्यालय को प्रतिवर्ष कुल 24 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त होती है और स्नातकोत्तर नामांकन फॉर्म के बिक्री से प्रतिवर्ष कुल 16.50 लाख रूपए प्राप्त होते हैं. जबकि प्रतिवर्ष तृतीय और चतुर्थवर्ग समंजन कर्मीयों के वेतन भुगतान में कुल खर्च 24 लाख 48 हजार का है जो प्राप्त राशि से काफी कम है. अगर महाविद्यालय चाहे तो आसानी से सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो सकता है.

समंजन कर्मीयों की मांग है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने के व्यवस्था करे अन्यथा समंजन कर्मी सामूहिक आत्मदाह का भी निर्णय ले सकते हैं.

इस खबर पर हमने राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.   

0Shares

भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

विगत 2, 3 और 9 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर देख सकते है.

यहाँ क्लिक कर देखे रिजल्ट
https://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment. html

मुख्य परीक्षा (चरण-II) चुनिंदा केंद्रों पर 31 जुलाई को आयोजित की गयी है. मुख्य परीक्षा के लिये योग्य पाये गए उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 21 जुलाई से डाउनलोड कर सकते है.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में पशुपालन मंत्री अवधेश नारायण सिंह और शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने लगभग 3000 बच्चों को समानित किया.  सम्मान समारोह में CGPA 10 एवं +2 में अच्छे अंक प्राप्त किये बच्चों को सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: शहर में 26 केन्द्रों पर रविवार को हुए सिविल कोर्ट में लिपिक पद हेतु स्क्रीनिग जाँच परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा पूर्वाहन 11 बजे से 1 बजे तक चली.

26 केन्द्रों पर चली इस परीक्षा में करीब 17200 परीक्षार्थी शामिल हुए. माननीय उच्च न्यायलय के देख-रेख में सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये गये थे. सभी केन्द्रों पर बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी. जिला पदाधिकारी दीपक आनंद और आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. उक्त जानकरी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares

छपरा: गुरु जी की गुणवत्ता जांच की परीक्षा OMR Sheet पर होगी.

परीक्षा  मे OMR Sheet कार्बन युक्त होगा, जिसके कार्बन कौपी ओएमआर परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकते है. इससे ना सिर्फ शिक्षक अपने दिए गये उत्तर का मिलान कर सकते हैं, साथ ही साथ परिषद को पुनः मूल्यांकन से भी निजात मिलेगी.

19 जुलाई को होने वाली दक्षता परीक्षा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. सोमवार 11 जुलाई से 13 जूलाई तक दक्षता  परीक्षा का प्रवेश पत्र  जिला मुख्यालय से वितरण किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ गुरु जी को OMR Sheet का नमूना पत्र भी दिया जाएगा. जिससे कि शिक्षक रौल नंबर, कोड सहित उत्तर देने की प्रक्रिया से पूर्व में अवगत हो सके.

दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिबाधित एवं हड्डी रोगी शिक्षकों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परिषद् द्वारा परीक्षार्थियों को OMR Sheet पर ओवराईटिग नहीं करने की सलाह दी गई है. जिससे कि कम्प्यूटर को OMR Sheet जांच करने में परेशानी ना हो. बताते चलें कि कम्प्यूटर OMR Sheet पर की गई ओवराईटिग को नहीं जांच पाता है.

सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों की दक्षता जांच को लेकर योगदान के तीन वर्ष पश्चात् यह परीक्षा आयोजित की जाती है. पूर्व में आयोजित दो परीक्षाओं में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का प्रयोग किया गया था. लेकिन इस बार यह परीक्षा OMR Sheet के जरिए ली जा रही है.

0Shares

छपरा: बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

इस बाबत शिक्षा विभाग की साक्षरता शाखा को पत्र भेजकर यह दिशा निर्देश जारी किया गया है. जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को भेजे गए पत्र के अनुसार बिना किसी ठोस कारण के टोला सेवक, तालिमि मरकज़ और केआरपी के मानदेय एवं यात्रा भत्ता के भुगतान में देरी ना करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र में कहा गया है कि अनुपस्थिति विवरणी तथा अनुश्रवन प्रपत्र के आधार पर प्रतिमाह नियमित तौर पर ससमय मानदेय भुगतान किया जाए. किसी भी आरोप की जल्द से जल्द की जाए तथा तथ्य हीन आरोपों पर ध्यान ना देकर भुगतान किया जाए. पैसो की अनुपलब्धता पर राज्य कार्यालय से अविलम्ब मांग करें.

मानदेय भुगतान में देरी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला मुख्यालय तक के पदाधिकारी पर बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने पर कार्रवाई की जा सकती है.

0Shares

अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए अक्सर चिंतित रहते है. बच्चों के अच्छे विश्वविद्यालयों में दाखिले को लेकर चिंता सताती है. उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए सही विश्वविद्यालयों की तलाश रहती है. ऐसे में इस बात को भी देखने-परखने की जरूरत पड़ती है कि बच्चे कही किसी फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला ना ले लें.

जानकारी के अभाव में कई बार अभिभावक और छात्र भटक जाते है और फर्जी संस्थानों के चंगुल में फंस जाते है. संस्थान में नामांकन के बाद सिवाय पछतावा के कुछ नहीं बचता.

ऐसी बैटन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट पर 22 फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम जारी किए हैं. UGC के द्वारा नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि UGC Act के सेक्शन 23 के तहत ऐसे संस्थानों को विश्वविद्यालय का टैग इस्तेमाल करने की मनाही है.

आइये देखते है इन 22 विश्वविद्यालय जिन्हें UGC ने फर्जी करार दिया है.

1. मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार)

2. वार्ष्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय , वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

3. कॉमर्शियल विश्वविद्यालय लिमिटेड, दरियागंज (नई दिल्ली)

4. यूनाइटेड नेशन्स विश्वविद्यालय, दिल्ली

5. वोकेशनल विश्वविद्यालय, दिल्ली

6. एडीआर – सेंट्रिक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय, राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली

7. इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

8. बड़गावी सरकार, वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक बेलगाम, कर्नाटक

9. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी , केरल

10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

11. डी.डी.बी.संस्कृत विश्वविद्यालय, पुतुर, तमिलनाडू ugc 1

ugc 2

 

12. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

13. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

14. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (महिला विश्वविद्यालय) इलाहाबाद

15. गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद

16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर

17. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा (यूपी)

19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ (यूपी)

20. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा (यूपी)

21. गुरुकुल विश्वविद्यालय, मथुरा (यूपी)

22. नबभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला 

UGC ने  नोटिफिकेशन जारी कर इन संस्थानों को फर्जी-जाली विश्वविद्यालय घोषित कर दिया गया है और इन्हें डिग्री बांटने का अधिकार नहीं है. 

 

0Shares

छपरा: बिहार में पिछले दो वर्षों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हमेशा सुर्खियों में रहा है. पिछले वर्ष नकल के मामले में और इस बार टॅापर घोटाले में चौतरफा विपक्ष के निशाने पर रही.

बोर्ड के आलाधिकारी की संलिप्तता उजागर होने के बाद से ही सरकार बेहतर स्थिति बनाने के लिये संकल्पित है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. अब बोर्ड द्वारा प्रमंडल स्तर पर परीक्षा भवन का निर्माण करने की योजना बनाई गई है. जहां प्रमंडल के अधीन जिले की सभी कार्य संपन्न किया जाएगा.

परीक्षा भवन चार मंजिला बनेगा और इस भवन को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा. इसके साथ ही वेबकास्टिंग की सुविधाओं के साथ साथ यह पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. प्रमंडल क्षेत्र के छात्र संबंधी सभी कार्य यहां से संपादित किये जायेंगे. इस कार्यालय में बोर्ड द्वारा पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे जिनके द्वारा परीक्षा के सभी कार्यों को किया जाएगा.

0Shares