छपरा: जय प्रकाश विवि द्वारा आयोजित होने वाली  स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित छात्रों को विवि ने एक मौका देते हुए पुनः परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित की है.

स्नातक प्रथम खंड के छात्र 250 रूपये विलम्ब शुल्क देकर आगामी 2 अगस्त को परीक्षा प्रपत्र भर सकते है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर स्नातक प्रथम खंड (2014-2015) के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विस्तार की जानकारी दी है.

पत्र में परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि 2 अगस्त को महाविद्यालय में छात्र तथा महाविद्यालयों द्वारा 3 अगस्त को विवि परिसर में 250 रुपया प्रति छात्र विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरा जा सकता है.

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के तहत सूबे के सभी विद्यालयों में स्वच्छता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. इसकी जिम्मेवारी विद्यालय में गठित बाल संसद के सदस्यों को दी गयी है.

भारत सरकार के पत्र के आलोक में बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता एव पेयजल प्रबंधन के लिए विद्यार्थी राजदूत बनाया गया है. जो विद्यालय के सभी बच्चों को शुद्ध पानी, विद्यालय की साफ सफाई, पानी की निकासी और पानी की बर्बादी रोकने का काम करेंगे. इसके अलावे विद्यालय के सभी कक्षों की सफाई, शौचालय की सफाई, खेल के मैदान, एमडीएम कक्ष की सफाई के साथ जगह जगह पर कूड़ादान की व्यवस्था करने के साथ साथ हाथ धुलाई के लिए नल के पास साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गयी है.

इसके आलावे विद्यालय में यह भी सुनिश्चित करना बाल संसद की जिम्मेवारी की सभी बच्चे शौचालय का प्रयोग करे उन्हें प्रयोग में कोई बाधा उत्पन्न न हो. स्वच्छता अभियान की सफलता और जागरूकता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता कराने पम्पलेट लेखन कार्य कराने की भी जिम्मेवारी दी गयी है.

0Shares

छपरा: राजेन्द्र कॉलेज में संचालित बीबीए का नया को-ऑर्डिनेटर प्रो (डॉ) गजेन्द्र कुमार को बनाया गया है. प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया है.

आपको बता दें कि फिलहाल इस विभाग के को-ऑर्डिनेटर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) सुरेन्द्र मिश्रा थे जो 30 जुलाई को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे है. जिसे लेकर प्रो. गजेन्द्र कुमार को प्रभार दिया गया है.

0Shares

छपरा: ‘भारतीय राजनीति में व्यक्तिगत जनगणना की भूमिका’ विषयक तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन स्थानीय रामजयपाल महाविद्यालय में किया गया.

सेमिनार का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करते हुए प्रो रामाश्रय सिन्हा ने वर्त्तमान की राजनीति और आजादी के बाद की राजनीति के अंतर को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था जातीय समीकरण पर आधारित हो चुकी है. पंचायत से लेकर जिला, राज्य यहाँ तक की राष्ट्रीय स्तर पर भी जातिगत आधारित राजनीति अपना प्रभाव कायम कर रही है.

वही प्रो. लाल बाबू यादव ने विषय वस्तु से छात्रों को अवगत करते हुए व्यक्तिगत जनगणना के महत्व और कुप्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावे प्रो. एच के वर्मा, डॉ. पूनम कुमारी, प्रो. विपिन बिहारी ने भी अपने विचार रखे.

आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार के प्रथम दिन छात्रों की उपस्थिति भले ही कम दिखी लेकिन शिक्षको में उत्साह देखा गया. छपरा के अलावे सिवान और गोपालगंज के भी राजनीति विज्ञान से जुड़े शिक्षको ने भी सेमिनार में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिदार्थ शंकर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया.

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय स्तरीय अभ्यास वर्ग में छपरा, सीवान और गोपालगंज के छात्र भाग ले रहे है.

अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए परिषद के सह प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल दूबे कहा कि हमारे छात्र देश के वर्तमान नागरिक है और इनके योगदान से ही अपना देश एक समर्थ व वैभवशाली राष्ट्र के रूप में विश्व क्षितिज पर छाने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि देश के विकास में आने वाले सभी झंझावातों से निपटने मे छात्र सक्षम हो इसलिए छात्रों को प्रशिक्षित करने का कार्य विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया जा रहा है.

कार्यक्रम का संचालक आशुतोष कुमार रितेश ने किया. इस मौके पर रविरंजन श्रीवास्तव, लक्ष्मी कुमारी, राजन तिवारी, त्रिभुवन सिंह, गोपाल राज, मनोज गुप्ता, प्रदीप यादव, रंजन गुप्ता, ओमनाथ सोनी, रिंकू सिंह, कौशिक सिंह, आकाश कुमार, आकाश मोदी, विनय कुमार सिन्हा, राहुल चौरसिया, रोहित सिंह परमार सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया. शुक्रवार से चल रहे इस कार्यशाला के कुल 8 सत्रों में विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषय जैसे लोकसंगीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, निबंध लेखन के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के महत्व को बताया गया. विद्यार्थियों ने समापन सत्र में सभी विधाओं का प्रदर्शन किया.

समापन सत्र के मुख्य अतिथि जेपीयू के पूर्व कुलसचिव विजय प्रताप कुमार ने कहा कि दो दिनों में विद्यार्थियों को जिस प्रकार भारतीय संस्कृति से अवगत कराया गया उसके प्रस्तुतीकरण से यह साबित होता है कि कार्यशाला सफल रही है. कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ अमियनाथ चटर्जी, सलोना प्रसाद श्रीवास्तव, लावण्य कीर्ति सिंह, उदय नारायण सिंह एवं प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के 550 विद्यार्थियों को ‘ भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान के लिए विभिन्न विषयों के माध्यम से अवगत कराया गया.

समापन सत्र में डॉ. सुधा बाला, सुरेश प्रसाद सिंह , रामनरेश मिश्र तथा विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

छपरा: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने राजेंद्र कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया.

इस अभियान के तहत नये सदस्य बनाये गये. SFI के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सदयता अभियान जे.पी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से की गयी है. अभियान के पहले दिन लगभग 50 छात्रों को SFI का सदस्य बनाया गया.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में ‘भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उसके संरक्षण में विद्या मंदिर के अहम् योगदान की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी.IMG_20160722_111157

IMG_20160722_111157 saraswati

शिक्षाविद् अमियनाथ चटर्जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय संस्कृति के सार्थक पहलुओं को युवाओं तक पहुँचाने की बात कहते हुए, आधुनिकता के इस दौर में संस्कृति के संवर्धन पर जोर दिया. वरीय पत्रकार कृष्णकांत ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय कार्यशाला छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की सम्पन्नता को बताने और उसे अपनाने का अच्छा माध्यम होगा.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला भारतीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है जबकि विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित है. इस अवसर पर उन्होंने आगंतुक अतिथियों को सम्मान स्वरुप ‘पौधा’ भेंट कर एक नई परम्परा की शुरुआत की.

इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रो. सुधा बाला, सुरेश कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी समेत विद्या मंदिर के सभी आचार्य एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही.

संभाग निरीक्षक ललन कुमार झा के प्रयोजन में 600 विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे ‘भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.fb

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने एक प्रेस-वार्ता के माध्यम से बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी को सौंपना तथा संस्कृति के प्रतीकों आदि के मूल्य के महत्व को जीवंत बनाये रखना है.

इस दो दिवसीय कार्यशाला में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 600 विद्यार्थियों के साथ 12 विषय प्रमुख तथा 3 अधिकारीगण भाग लेंगे. 21 जुलाई से इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारम्भ होगा.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय के समंजन कर्मी इन दिनों भारी वित्तीय अनियमितता का दंश झेल रहे हैं. समंजन कर्मी वित्तीय अनियमितता एवं नियमित वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों का धरना पिछले 22 जून से जारी है. 

हड़ताल पर बैठे समंजन कर्मी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सामंजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के सन्दर्भ में जेपीयू के कुलसचिव ने दिनांक 27.05.2016 को पत्रांक 7701(R) के अंतर्गत महाविद्यालय को आतंरिक श्रोतों के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश जारी किया. जिसके अनुसार महाविद्यालय में नामांकन पत्र के बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि भी RTGS के जरिये उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित हो सके. धरना पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप है कि कुलसचिव के निर्देश के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य समंजन कर्मियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जो घोर वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. कर्मचारियों का कहना है कि सभी नियमों को धत्ता बताते हुए कटऑफ डेट 11.12.1990 के बाद विभिन्न प्राचार्यों द्वारा नियुक्त कर्मियों को आतंरिक श्रोतों से भुगतान किया जा रहा और पूर्व के कर्मियों को नियमित भुगतान नहीं दिया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि स्नातक नामांकन फॉर्म के बिक्री से महाविद्यालय को प्रतिवर्ष कुल 24 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त होती है और स्नातकोत्तर नामांकन फॉर्म के बिक्री से प्रतिवर्ष कुल 16.50 लाख रूपए प्राप्त होते हैं. जबकि प्रतिवर्ष तृतीय और चतुर्थवर्ग समंजन कर्मीयों के वेतन भुगतान में कुल खर्च 24 लाख 48 हजार का है जो प्राप्त राशि से काफी कम है. अगर महाविद्यालय चाहे तो आसानी से सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो सकता है.

समंजन कर्मीयों की मांग है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने के व्यवस्था करे अन्यथा समंजन कर्मी सामूहिक आत्मदाह का भी निर्णय ले सकते हैं.

इस खबर पर हमने राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.   

0Shares

भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

विगत 2, 3 और 9 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर देख सकते है.

यहाँ क्लिक कर देखे रिजल्ट
https://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment. html

मुख्य परीक्षा (चरण-II) चुनिंदा केंद्रों पर 31 जुलाई को आयोजित की गयी है. मुख्य परीक्षा के लिये योग्य पाये गए उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 21 जुलाई से डाउनलोड कर सकते है.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में पशुपालन मंत्री अवधेश नारायण सिंह और शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने लगभग 3000 बच्चों को समानित किया.  सम्मान समारोह में CGPA 10 एवं +2 में अच्छे अंक प्राप्त किये बच्चों को सम्मानित किया गया.

0Shares