छपरा: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के तहत सूबे के सभी विद्यालयों में स्वच्छता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. इसकी जिम्मेवारी विद्यालय में गठित बाल संसद के सदस्यों को दी गयी है.
भारत सरकार के पत्र के आलोक में बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता एव पेयजल प्रबंधन के लिए विद्यार्थी राजदूत बनाया गया है. जो विद्यालय के सभी बच्चों को शुद्ध पानी, विद्यालय की साफ सफाई, पानी की निकासी और पानी की बर्बादी रोकने का काम करेंगे. इसके अलावे विद्यालय के सभी कक्षों की सफाई, शौचालय की सफाई, खेल के मैदान, एमडीएम कक्ष की सफाई के साथ जगह जगह पर कूड़ादान की व्यवस्था करने के साथ साथ हाथ धुलाई के लिए नल के पास साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
इसके आलावे विद्यालय में यह भी सुनिश्चित करना बाल संसद की जिम्मेवारी की सभी बच्चे शौचालय का प्रयोग करे उन्हें प्रयोग में कोई बाधा उत्पन्न न हो. स्वच्छता अभियान की सफलता और जागरूकता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता कराने पम्पलेट लेखन कार्य कराने की भी जिम्मेवारी दी गयी है.