Chhapra: छात्र राजद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र राजद पूर्ण रूप से तैयार है.

सारण प्रमंडल में बैठक कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के छात्र विरोधी नीतियों को छात्रों से अवगत कराने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रकिया पर हर दम निगाह लगाये बैठेगा ताकि चुनाव के नियमों मे कोताही ना बरती जाए. यदि ऐसा होता है तो आंदोलन करने के लिए छात्र राजद बाध्य होगा. उन्होंने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए छात्रों को परेशानी न हो इसलिए चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की.

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बलवन्त कुमार सिंह, पी.सी.विज्ञान कालेज अध्यक्ष अमर बाबा, रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र कालेज अध्यक्ष अमन आर्या, जगलाल चौधरी कालेज अध्यक्ष दीपक कुमार, संयोजक मनीष यादव अंकित सिंह रोमी, विशाल सिंह राठौड़, नदीम अहमद, सिद्धांत शास्त्री, सुमित सिंह, अविनाश गोलु, रोहित सिंह सुनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्र राजद नेता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संघों की सक्रियता बढ़ गई है. चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के बाद सभी छात्र संघों ने छात्रों की गोलबंदी शुरू कर दी है.

छात्र हित में किए गए कार्यों की बदौलत संघ अपनी मजबूत स्थिति को बता रहा है. लेकिन सभी छात्र संघों की स्थिति अंदर से एक समान दिख रही है. छात्र संघों के बीच सबसे बड़ी समस्या छात्रों से संपर्क करने की है. आगामी 6 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा लगभग सभी महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली है. ऐसे में महाविद्यालयों में आयोजित परीक्षा के दौरान प्रवेश करना वर्जित होगा.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सारण प्रमंडल के सभी महाविद्यालयों में छात्र नामांकन, पंजीयन प्रपत्र भरने, परीक्षा प्रवेश पत्र लेने एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के दौरान हीं दिखते हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर संगठन के सदस्यों द्वारा छात्र मतदाताओं से संपर्क करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है.

छात्र उपस्थिति विहिन महाविद्यालयों में छात्र संपर्क अभियान चलाना और अपने संगठन के प्रति छात्रों छात्राओं को प्रेरित करना छात्र संगठनों के लिए सिर्फ मुश्किल साबित हो रहा है. इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्रों संघों में अपने अपने प्रत्याशी खड़ा होने को लेकर बड़े राजनीतिक पार्टियों की तरह राजनीति शुरु हो चुकी है.

चुनाव को लेकर तय मानकों के अनुसार प्रत्याशी भले ही कोई बने लेकिन जाति आधारित राजनीति विचारधारा ने छात्र संघों के अंदर अपना घर बना लिया है.

जिसके कारण छात्र संघों में बिखराव की स्थिति चुनाव से पूर्व ही दिखने लगी है. संगठन में बिखराव की सुगबुगाहट ने कई बातों को हवा दे दी है, चर्चाएं गर्म है. बावजूद इसके भले ही यह छात्र संघ का चुनाव हो लेकिन राजनीति के सुरमा इससे बड़े चुनाव की तर्ज पर ले रहे है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के बाद छात्र संघो की सक्रियता बढ़ गयी है. छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषणा पर विश्व विद्यालय के प्रति आभार प्रकट हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कुलपति से सभी छात्र संघो की बैठक बुलाने की मांग की है.

स्थानीय मंजर रिजवी भवन में आयोजित बैठक में AISF के जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव के पूर्व सभी छात्र संघ के प्रतिनिधियों की बैठक आवश्यक रूप से होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आगामी 3 फरवरी तक सभी संगठनों की बैठक आयोजित कर परिनियम समिति और चुनाव प्रणाली की विस्तृत जानकारी नही देता है तो संगठन आंदोलन करेगा.

बैठक में अमित नयन, आनंद मोहन सिंह, मुकुल बैठा, सोनू यादव, पप्पू कुमार आदि कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शिक्षा में सुधार को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई के सदस्यों द्वारा मानव कतार लगाया गया. शहर के गांधी चौक स्थित गांधी स्मारक पर माल्यार्पण कर सैकड़ों लोगों के समूह ने शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

इस दौरान सैकड़ो छात्र व युवाओं ने शहरी इलाकों में एक किलोमीटर तक कतार को लगाते हुए “शिक्षा में सुधार करेंगे और करके रहेंगे” जैसे नारे लगाए.

इस मौके पर छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने शिक्षा सुधार मानव कतार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था की जरूरी है.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पार्टी से ऊपर उठकर शिक्षा सुधार मुहिम में साथ दें. पढ़ाई-लिखाई हर एक नागरिक के उत्थान के सर्वश्रेष्ठ ज़रिया है.

वही इस मौके पर नगर अध्यक्ष छात्र इकाई रालोसपा ने भी बी सेमिनरी से जयप्रकाश महिला महाविद्यालय तक शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह के निर्देशानुसार छात्र युवा के पंचायत स्तरीय सदस्यों ने सैकड़ो पंचायत के मुख्य विद्यालयों के सामने शिक्षा सुधार मानव कतार कर लोगों को शिक्षा में सुधार के प्रति संकल्पित किया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने अपने कार्यकर्तों के साथ ज़िला मुख्यालय में विद्यालय के सामने शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिन्हा एवं डॉ बी के सिंह का अभिनन्दन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया.

समारोह दोनों शिक्षकों के अवकाश ग्रहण प्राप्त करने के पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर दोनों शिक्षकों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण डॉ उदय शंकर ओझा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमार मोती ने किया.

0Shares

Chhapra(Surabhit Dutt): नैनों तकनीक के बदौलत हरेक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया हैं. चिकित्सा, कृषि, उद्योग तथा दैनिक उपयोग के वस्तुओं में आज नैनों तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा हैं. इस तकनीक के माध्यम से बड़े से डेटा को एक माइक्रोचिप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

दैनिक उपयोग में पेन ड्राइव इसका एक उदाहरण है. पूर्व के समय में एक छोटी से फ्लॉपी जिसमे 140 एमबी का ही स्टोरेज हुआ करता था. जबकि आज इस तकनीक के बदौलत टेरा बाइट से भी अधिक स्टोरेज की क्षमता विकसित की जा चुकी हैं. वही मोबाईल फोन के स्क्रीन जो आम तौर पर टूट जाते है उसे विकसित करते हुए कई मोबाईल कंपनियों ने मोबाईल स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए फ्लेक्सएब्ल स्क्रीन बनाने का प्रेक्षण शुरू कर दिए हैं. वही चिकित्सा के क्षेत्र में नैनो तकनीक वरदान साबित हो रहा है.

आज इस तकनीक के माध्यम से कई ऐसे उपकरण उपयोग में लाये जा रहे है. जिससे कई गंभीर बीमारियों का ईलाज संभव हो सके हैं. इस तकनीक पर किये गए शोध पर अब तक कई वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार मिल चुका हैं. उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए बीएचयू के नैनो तकनीक के विशेषज्ञ डॉ अंचल श्रीवास्तव ने कही.

 

विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह के संयोजकत्व में आयोजित एडवांस एप्लीकेशन ऑफ नैनो तकनीक विषयक इस सेमीनार का उद्घाटन डॉ हरिकेश सिंह ने किया. सेमिनार को बीएचयू के प्रो रंजन श्रीवास्तव, आर्य भट्ट पटना विवि के राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. सेमिनार में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, कुलसचिव डॉ सैयद राजा, NSS समन्वयक डॉ हरिश्चन्द, प्रो अनिल कुमार, डॉ तपस्वी सिंह, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ अच्युतानंद सिंह, डॉ ए ठाकुर, डॉ वी वत्स, डॉ एस के वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ बैकुंठ पांडेय सहित शोध छात्र व विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.  

विडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2018 को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर के द्वारा निर्देश दिया गया है, उसे हर हाल में लागू किया जायेगा तथा परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सारण को होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. 

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी 

उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट निदेश दिया कि हर हाल में एक बेंच पर दो छात्र ही परीक्षा देंगे. जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्र के अंदर टेन्ट लगाकर परीक्षा करायी जायेगी. लेकिन इसमें इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की कमी न महसूस हो. जिलाधिकारी ने बताया कि उतर पुस्तिकाओं की बार-कोडिंग करायी जायेगी. सभी केन्द्राधीक्षकों को 31 जनवरी तक अपना-अपना ई-मेल आईडी आयोग को भेजने एवं 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच सभी वीक्षकों का प्रशिक्षण कार्य हर हाल मे पूरा करने का निदेश प्राप्त हुआ है. 

सभी केन्द्रों पर होगी वीडियोग्राफी 

सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थी होने की स्थिति में दो विडियोग्राफर रखा जायेगा. परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. परीक्षा केन्द्र में छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की पूर्ण मनाही रहेगी. 

महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्रों पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थी वाइटनर का प्रयोग नहीं करेंगे. वाईटर का प्रयोग करने की स्थिति में परीक्षाफल लंबित हो जायेगा. सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रश्न पुस्तिका का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित कर लेंगे.

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ब्लू व्हेल चैंलेंज गेम तथा इसके सदृश्य अन्य इंटरनेट गेम के दुष्प्रभावों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के संबंध में मुख्य सचिव से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है. जो मुख्य रूप से बच्चों को जागरूक करने तथा अभिभावकांे के द्वारा बच्चों पर नजर रखने से संबंधित है. 

इंटरनेट पर ब्लू व्हेल चैंलेंज गेम तथा इसके सदृश्य अन्य कई आॅन-लाईन गेम आसानी से उपलब्ध हैं, जो बच्चों के लिए अत्यंत ही खतरनाक हैं. वैसे बच्चें जो अन्र्तमुखी हंै अथवा तनावग्रस्त रहते हैं, उनके इस गेम के प्रलोभन में फंसने की संभावना रहती है. इस गेम में अनेक पड़ाव होते है, जिसके अंतिम चरण मंे गेम खेलने वाले को आत्म हत्या करने तक कहा जाता है. इस गेम में फंस कर कई बच्चों ने आत्म हत्या तक कर ली है.  यह आवश्यक है कि बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों तथा विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को इस प्रकार के आॅन-लाईन गेम के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया जाय, ताकि इस प्रकार के गेम के एडमिनस्ट्रेटर के उकसावे में आकर बच्चें कोई ऐसा कार्य न कर बैठें, जो उनके तथा समाज के हित में न हो. 

विद्यालयों मंे सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण के निर्माण तथा छात्रों को वैसे सभी कार्यों जो उनके सहपाठियों तथा समाज के लिए हानिकारक हो, को करने से रोका जाना एवं छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित एवं प्रभावकारी उपयोग हेतु शिक्षित किया जाना आवश्यक है. कम्प्यूटर में पैरेन्टल काॅन्ट्रोल, फिल्र्टस तथा एन्टी-वायरस इंस्टाॅल होना चाहिए. स्कूल बसों में जो मोबाईल फोन उपयोग किये जाते है, उसमें इंटरनेट की सुविधा न हो, इसके अतिरिक्त छात्रों को इस संबंध में जागरूक किया जाय कि वे अपने निजी जानकारी जैसे- पता, टेलीफोन नं0 अथवा फोटो इंटरनेट पर शेयर न करें.

विद्यालय परिसर एवं स्कूल बसों में इंटरनेट युक्त स्मार्ट फोन, लैपटाॅप, टैबलेट आदि का उपयोग विद्यालय प्रशासन की पूर्वानुमति के बिना नही किया जाय. इस हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा सतत् अनुश्रवण किया जाय.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा सोमवार को हो गयी. जिसके साथ ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विगत दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया.

कुलपति की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्राचार्य, संकाय अध्यक्ष व विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें राजभवन के निर्देशानुसार चुनाव की तिथि की घोषणा देर शाम को हुई.

‌कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 7 फरवरी को मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा साथ ही निस्तारण किया जायेगा. जिसके बाद 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

11 फरवरी को नामांकन व 12 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 14 फरवरी को नामांकन से नाम वापसी एवम वैध उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. मतदान 19 फरवरी को सभी महाविद्यालयों एवम संकायों में कराए जाएंगे. मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी.

 CT Exclusive:  छात्र संघ चुनाव पर क्या कहा कुलपति ने, यहाँ देखे 


छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के कई छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था. छात्र संगठन राजभवन के निदेशों के अनुसार चुनाव की तिथि की घोषणा करने की मांग कर रहे थे. तिथि की घोषणा के साथ ही सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुट गए है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई के तत्वावधान में चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक तथा साहेबगंज आदि जगहों पर जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पाल्स पोलियो की दवा पिलाई.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो डॉ हरीश चंद्र यादव ने अभियान में शामिल होकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया एवं सभी लोगों से अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.

एनएसएस स्वयंसेवकों ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 190 बच्चे को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई गयी. सभी स्वयंसेवकों ने चौक पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले सभी बच्चे को रोककर पोलियो की दवा पिलाई एवं पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया.

अभियान में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, किशन कुमार, शमशाद, अरविंद कुमार, गजेंद्र कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, इंजीनियर कुमार, कुमारी अनिषा, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: छात्रों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत छात्र संगठन अपने अपने स्तर से विभिन्न माधयमों से अपनी आवाज़ बुलंद करते है. इस बार सारण प्रमंडल के सभी प्रमुख छात्र संगठनों को छपरा टुडे डॉट कॉम ने एक मंच पर लाने का प्रयास किया. हमारे इस प्रयास में छात्र संगठनों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा कर हमारा साथ दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम ने इन छात्र संगठनों के नेताओं से कई सवाल किये. उनकी परेशानियों को भी जाना. विश्वविद्यालय के रवैये को उनकी नजर से समझा और अपने पाठकों/दर्शकों तक पहुँचाया. इस कार्यक्रम में दौरान सभी छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और छपरा टुडे डॉट कॉम के इस प्रयास की सराहना भी की.

यहाँ देखिये पूरा कार्यक्रम

0Shares

Chhapra:शहर के स्कूलों में गणतन्त्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई तरह के खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने झंडातोलन किया. संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह गरखा स्थित स्कूल के शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साह ही साथ वात्सल्य में निदेशक सीमा सिंह ने राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर सलामी दी. वहीं होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने, सीपीएस में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगन में झंडातोलन किया. इस तरह शहर के अन्य विद्यालयों मे भी झण्डातोलन के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए .

इस अवसर पर इम्पीरिअल पब्लिक स्कूल में जुनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बीच खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

0Shares