शोध के लिए अपार संभावनाओं से भरा है नैनो तकनीक क्षेत्र : डॉ अंचल श्रीवास्तव

शोध के लिए अपार संभावनाओं से भरा है नैनो तकनीक क्षेत्र : डॉ अंचल श्रीवास्तव

Chhapra(Surabhit Dutt): नैनों तकनीक के बदौलत हरेक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया हैं. चिकित्सा, कृषि, उद्योग तथा दैनिक उपयोग के वस्तुओं में आज नैनों तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा हैं. इस तकनीक के माध्यम से बड़े से डेटा को एक माइक्रोचिप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

दैनिक उपयोग में पेन ड्राइव इसका एक उदाहरण है. पूर्व के समय में एक छोटी से फ्लॉपी जिसमे 140 एमबी का ही स्टोरेज हुआ करता था. जबकि आज इस तकनीक के बदौलत टेरा बाइट से भी अधिक स्टोरेज की क्षमता विकसित की जा चुकी हैं. वही मोबाईल फोन के स्क्रीन जो आम तौर पर टूट जाते है उसे विकसित करते हुए कई मोबाईल कंपनियों ने मोबाईल स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए फ्लेक्सएब्ल स्क्रीन बनाने का प्रेक्षण शुरू कर दिए हैं. वही चिकित्सा के क्षेत्र में नैनो तकनीक वरदान साबित हो रहा है.

आज इस तकनीक के माध्यम से कई ऐसे उपकरण उपयोग में लाये जा रहे है. जिससे कई गंभीर बीमारियों का ईलाज संभव हो सके हैं. इस तकनीक पर किये गए शोध पर अब तक कई वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार मिल चुका हैं. उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए बीएचयू के नैनो तकनीक के विशेषज्ञ डॉ अंचल श्रीवास्तव ने कही.

 

विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह के संयोजकत्व में आयोजित एडवांस एप्लीकेशन ऑफ नैनो तकनीक विषयक इस सेमीनार का उद्घाटन डॉ हरिकेश सिंह ने किया. सेमिनार को बीएचयू के प्रो रंजन श्रीवास्तव, आर्य भट्ट पटना विवि के राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. सेमिनार में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, कुलसचिव डॉ सैयद राजा, NSS समन्वयक डॉ हरिश्चन्द, प्रो अनिल कुमार, डॉ तपस्वी सिंह, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ अच्युतानंद सिंह, डॉ ए ठाकुर, डॉ वी वत्स, डॉ एस के वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ बैकुंठ पांडेय सहित शोध छात्र व विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें