Chhapra: शनिवार को भेल्दी रेवा रोड स्थित RSM ITI के 60 छात्रों को गुजरात की प्राइवेट कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी गयी. आरएसएम आईटीआई के निदेशक किशोर कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को नरोडिया पाटिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आईटीआई के छात्रों के लिए जॉब कैंपस लगाया गया. जिसमें 60 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया.

इन छात्रों ने RSM आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, फीटर सहित अन्य कोर्सों में डिप्लोमा किया था. गुजरात की कम्पनी में नौकरी मिलने के बाद सभी छात्र खुश दिखे. साथ ही निदेशक किशोर कुमार महतो ने छात्रों को नौकरी मिलने के बाद बधाई दी.

0Shares

Patna: बिहार में आईएएस और BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को परफेक्शन आईएएस कोचिंग संस्थान आर्थिक छूट दे रहा है . इस संस्थान में नामांकन कराने वाले छात्रों को अब कोचिंग फी में राहत दी जा रही है.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रथम 25 छात्रों को संस्थान के पटना सेंटर में नामांकन कराने पर फी में 25% की छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा व टेस्ट सीरीज के लिए कुल चार्ज ₹25000 था, लेकिन इसे कम करके 15000 कर दिया गया है.

वही यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, टेस्ट सीरीज आउट स्टडी मटेरियल का कुल चार्ज 60 हज़ार था, इसे घटाकर 50 हज़ार कर दिया गया है. वहीं ऑप्शनल सब्जेक्ट का चार्ज 15000 था उसे भी घटाकर 10000 कर दिया गया है.

 

0Shares

Patna: यदि आप IAS, BPSC व अन्य PCS की परीक्षाओं की तैयारी का इरादा बना रहे हैं. तो फिर आपको बिहार से बाहर जाकर तैयारी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शुक्रवार को पटना में इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ‘PERFECTION IAS’ कोचिंग संस्थान का उदघाट्न किया जायेगा.

संस्थान के निदेशक चन्दन प्रिये ने बताया कि बिहार के वैसे छात्र जो IAS की तैयारी करना चाहते हैं. उनके लिए अब इन परीक्षाओं की तैयारी करने का आसानी से अवसर प्राप्त होगा.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि उनके यहां पीटी और मेंस क्वालिफिएड फैकल्टीज है.जो छात्रों के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटना के बोरिंग कनाल रोड के समीप इस संस्थान का उदघाट्न होगा.

आपको बता दें कि ‘PERFECTION IAS’ के हाजीपुर स्थित ब्रांच की सफलता के बाद पटना में नई शाखा खोली जा रही है. साथ ही पहले इस संस्थान से कई छात्र BPSC व अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं

 

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग की बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक विधालयों में बेहतर स्थिति निर्माण करें एवं पठ्न-पाठ्न मे रुचि लेकर बच्चों के बेहतरी के लिए कार्य करें.
परीक्षा के समय नकल रोकने से हीं कार्य नहीं चलेगा बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए पाठ्यक्रम को पूर्ण करायें. सभी शिक्षक समय से पूर्व विधालय आयें. प्रधानाध्यापक उपस्थिति पंजी देखें और आकस्मिक अवकाश में अगर कोई है तो उसे दर्ज करें.

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सप्ताह में दो दिन क्षेत्र मे रहकर विद्यालय की जाँच करें एवं आवश्यक सुझाव दें. उन्होंने कहा कि जो संसाधन उपलब्ध है उसका अधिकतम उपयोग किया जाए. जिलाधिकारी ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिन विद्यालयों में बेहतर स्थिति एवं उचित माहौल देखा उसके बारे में उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से चर्चा की.

विद्यालय में साफ-सफाई, चारहदिवारी निर्माण एवं वृक्षारोपन के संबंध में आवश्यक निदेश दिया और कहा कि वृक्षों के देखभाल की जिम्मेवारी बच्चों को दें. जिससे उनकी भी रुचि बढ़ेगी.

उन्नयन बांका की तरह यहाँ भी इस माह पॉच विद्यालयों में यह व्यवस्था आरंभ की जाए एवं सितम्बर माह के अंत तक इसको पचास विद्यालयों में विस्तारित की जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को स्कूल से जोड़े. उनके अभिभावक से मिले. विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक की जाए.

जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए इन्डिकेटर तैयार करें और जो शिक्षक उसपर खरा उतरते है उन्हें प्रत्येक माह संकुल की बैठक मे सम्मानित किया जाए. शिक्षक दिवस पर भी इसी आधार पर शिक्षकों को सम्मानित करने की बात कहीं गयी.

जिलाधिकारी ने तैयार किये जाने वाले इन्डिकेटर के बारे में विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सभी लोग चाहे अधिकारी हो, कर्मचारी हो, या शिक्षक हो अपने कार्यो को समय पर संपादित करें, व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डी.पी.ओ सर्वशिक्षा एवं स्थापना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय के हालात में काफी सुधार हुए हैं. विश्विद्यालय फिर से वापस पटरी पर लौट रहा है. 

उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद सत्र नियमित कराना और जो भी परीक्षाएं लंबित थी. उसके लिए प्रयास करना उनकी पहली प्राथमिकताएं थी. चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ ने
सत्र नियमित कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ लगातार बैठक की. इसके साथ ही साथ राज्य सरकार पर दबाव बनाया.

इसका परिणाम यह हुआ कि लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही है. छात्रों के भविष्य पर जो तलवार लटकी थी. फिलहाल अब हटती हुई नज़र आ रही है. स्नातक और PG की लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही. इसके लिए उन्होंने कुलपति हरिकेश सिंह का धन्यवाद दिया.

चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ का प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहा है. छात्रों की समस्याएं भी सुलझाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेजो में सुविधाओं की कमी थी. जिसको उन्होंने दूर करने का प्रयास किया. साथ ही साथ छात्रों की समस्याओं को कुलपति से अवगत कर कई समस्याएं दूर करायीं है.

इसके अलावे छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय में खेलकूद की एक्टिविटी भी कराई जाएगी. इसके लिए छात्रों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हाल ही में किक बॉक्सिंग के लिए विश्वविद्यालय से कुछ खिलाड़ी पटियाला गए थे. अब खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छात्रों की हर समस्याओं के लिए छात्र संघ हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

Watch Video Here:

 

 

0Shares

Chhapra: विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस बार अभाविप ने जिले में 11,000 छात्र-छात्राओं को संग़ठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज ने छात्रों को संगठन के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान 44 छात्र, 4 छात्रा एवं 2 शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार, कॉलेज मंत्री आशीष पाण्डेय, कॉलेज उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार, खेल प्रभारी अमृत कुमार, आलोक गुप्ता, अमृता कुमारी, रानी कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के शारदा क्लासेस के दो छात्रों ने आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित स्कूल स्तर की परीक्षा में बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. शारदा क्लासेस के छात्र सजल श्रीवास्तव और आशुतोष कुमार शर्मा ने बिहार में पहला स्थान प्राप्त करके छपरा का नाम रौशन कियाहै. वही इन दोनों ने पूरे भारत मे 47 वां रैंक हासिल किया है.

यह भी पढ़े

जेईई मेंस 2018 में छपरा के शारदा क्लासेज से 10 छात्रों ने मारी बाजी

NASA जाने का मिलेगा मौका

अगले लेवल की परीक्षा के लिए अब ये छात्र IIT गुवाहाटी जाएंगे. वहां सफलता प्राप्त करने के बाद इन्हें अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा के लैब में भेजा जायेगा.

गौरतलब है कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित इस टेक्नेथलॉन परीक्षा को स्कूल स्तर पर देश भर में आयोजित किया जाता है यह परीक्षा छपरा में भी आयोजित की गई थी. जिसमें शारदा क्लासेस के सजल और आशुतोष ने टीम बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बदौलत उन्हें बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वही देश स्तर पर इन दोनों ने 47 वां स्थान प्राप्त किया है.

छात्रों के इस सफलता पर शारदा क्लासेस के निदेशक सिद्धार्थ सिंह और वसुमित्र सिंह ने उन्हें शुभकानाएं दी.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन स्कूल में तीन दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव 8 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक आयोजित किया गया.

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें साल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए. जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा लाए गए पौधों को विद्यालय परिसर में लगाना पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है.

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण और पेड़ों को बचाने के लिए ‘पेड़ों की कहानी इनकी जुबानी’ और ‘पर्यावरण की पुकार’ जैसे नाटक प्रस्तुत करके पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक एस के सेन गुप्ता ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के बीच जागरूकता के संदेश दिये.

कार्यक्रम का संचालन 7वीं की छात्रा माहिनूर और वंशिका ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आशीष कुमार ने दिया.

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य अजित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

 

0Shares

Chhapra: राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अब प्रार्थना सभा का आयोजन लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जाएगा. जिससे ना सिर्फ विद्यालय में प्रार्थना सभा को लेकर वातावरण का निर्माण होगा साथ ही साथ आसपास के बच्चों को भी इसके प्रति जागरुक बनाते हुए प्रार्थना सभा में शामिल होने का इच्छा जगेगी.

गुरुवार को प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा पत्र जारी करते हुए राज के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के आयोजन में लाउडस्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का पत्र जारी किया गया है.

जारी पत्र में 10 अगस्त तक विद्यालय में लाउडस्पीकर खरीदने तथा पूर्व में खरीदे गए लाउडस्पीकर की मरम्मती कर इसे प्रयोग में लाने को कहा गया है. जिससे कि प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे जागरुक होकर चेतना सत्र में भाग ले.

पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्यालय प्रधान विद्यालय विकास मद से लाउडस्पीकर की खरीदारी का खर्चा वहन करेंगे. उनका कहना है कि वर्ष 2018-19 के लिए विद्यालय में राशि भेजी जाएगी.

विद्यालय मद में दी जाने वाली राशि

नामांकित 1 से 15 छात्रों के बीच 12500

16 से 100 छात्रों के बीच 25000

100 से 250 छात्रों के बीच 50,000

251 से 1000 छात्रों के बीच 75,000

तथा 1000 से अधिक के छात्रों के बीच 1 लाख

की राशि विद्यालय विकास मद में दी जाती है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला संयोजक रवि पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस बार अभाविप ने जिले में 11,000 छात्र-छात्राओं को संग़ठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

पहले दिन शहर के जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान 234 छात्र, 159 छात्रा एवं 12 शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर मुख्य रूप से जगदम महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित सिंह, छात्र संघ महासचिव अपराजिता सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विभाग संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार वहीं रामजयपाल महाविद्यालय में विभाग प्रमुख सह सीनेटर अखिलेश माँझी, छात्र संघ महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, बब्लू कुमार एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विवि छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष शालू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Patna: सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में नामांकन के लिए सेकंड काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. इसके तहत 9 अगस्त तक छात्रों को रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है.

इसके लिए बीसीईसीई ने एक अधिसूचना जारी की है.जिसमें कहा गया है कि वैसे छात्र जो 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच पहले काउंसिलिंग के लिए अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग नहीं किया है, वे 9 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं.

इसके अलावे वैसे छात्र जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन पाठ्यक्रम का विकल्प में बदलाव करने चाहते है तो वे भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा बीसईसीई ने कहा है कि जिन छात्रों ने पहले चरण की काउंसिलिंग में गलती से इकोनोमिकली बैकवर्ड कैटेगरी में हां भर दिया है, वे भी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगइन कर उसे सुधार सकते हैं.

0Shares

Chhapra: लंबित वेतन भुगतान नही होने पर राजेन्द्र कॉलेज के कर्मचारियों ने 8 अगस्त को धरना पर बैठने का निर्णय किया है. कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य को पत्र लिखकर कहा है कि जून में ही आवेदन दिया गया था लेकिन उस पर कोई कदम नही उठाया गया.

कर्मचारियों का कहना है कि हमसे काम लिया जा रहा है लेकिन पैसा भुगतान नही किया जा रहा है. यह मानवता का सरासर उलंघन है. कर्मचारी बाध्य होकर आगामी 8 अगस्त को अभी प्रशासनिक कक्ष के मुख्य द्वारा पर धरना देंगे.

0Shares