Chhapra: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला संयोजक रवि पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस बार अभाविप ने जिले में 11,000 छात्र-छात्राओं को संग़ठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
पहले दिन शहर के जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान 234 छात्र, 159 छात्रा एवं 12 शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर मुख्य रूप से जगदम महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित सिंह, छात्र संघ महासचिव अपराजिता सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विभाग संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार वहीं रामजयपाल महाविद्यालय में विभाग प्रमुख सह सीनेटर अखिलेश माँझी, छात्र संघ महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, बब्लू कुमार एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विवि छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष शालू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.